Advertisement
कील मुहासों से बचने के उपाय और घरेलू नुस्खे

कील मुहासों से बचने के उपाय और घरेलू नुस्खे

आज कल हमारी त्वचा पर कील मुंहासे निकलना एक आम बात होती जा रही है जिससे अधिकतम सभी लोग काफी परेशान है फिर चाहे वो पुरुष हो या महिलाएं सभी कील मुहासों से बचने के उपाय चाहते है.

ये कील मुंहासे होना अब आम बात होती जा रही है| जिनके चेहरे पर मुंहासे होते है वो भी ये सोचते है की किसी तरह उनका चेहरा भी साफ सुथरा और चमकता हुआ चेहरा बने.

आज मै आपके लिए ऐसा ही विषय लेकर आया हूँ| आप घर पर ही कुछ आसान नुस्खों को अपना कर कील मुहांसों से छुटकारा पा सकते है तो चलिए शुरू करते है.

जरुर पढ़े ⇓

चेहरे पर कील मुंहासे होने के कारण

चेहरे पर कील मुंहासे होने के कारण

शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी कील मुंहासे होते है और अगर आपकी त्वचा में रोम छिद्र है तो भी आपकी त्वचा में कील मुंहासे हो सकते है.

तैलीय त्वचा होने के कारण भी कील मुंहासे जल्दी होते है| किशोर अवस्था या योन अवस्था में हार्मोन का सही ताल मेल ना होने से भी कील मुंहासे जल्दी हो जाते है.

अनुवांशिकता भी मुहांसों का बड़ा कारण हो सकता है| कई कारणों की वजह से आपको कील मुंहासे हो सकते है और आज कल प्रदूषण भी बहुत बढ़ गया है और साफ वातावरण ना मिलने के कारण भी कील मुंहासे हो जाते है लेकिन इनसे छुटकारा भी पाया जा सक्ता है.

grammarly

आइये जानते है की कील मुहांसों को हटाने के घरेलू उपाय जिसका इस्तेमाल करके आपकी त्वचा साफ और सुंदर दिखेगी.

कील मुहासों से बचने के उपाय

(1).

सबसे पहले तो आप अपने चेहरे पर गंदगी इक्क्ठी ना होने दे| चेहरे पर गंदगी से बचाव के लिए आप फेस वाश का प्रयोग करे जिससे की त्वचा में गंदगी इकट्ठा न हो.

(2).

कुलंजन यह आपको किसी भी पंसारी की दुकान पर मिल जायेगा| आप चाहे तो इसका तेल खुद भी बना सकते है लेकिन बाजार में इसका तेल मिल जायेगा| इसे आप अपने मुहांसों पर रोज लगाये इससे जल्दी ही मुंहासे ठीक हो जायेंगे.

(3).

पपीते का दूध को निकाल कर चेहरे पर लगाये| इससे जल्दी ही मुहांसों को आराम मिलना शुरू हो जायेगा.

(4).

जायफल को कच्चे दूध में मिला कर इसका लेप बना ले और रात को सोने के समय इस लेप को चेहरे पर लगा ले और सुबह उठकर हल्के गरम पानी से चेहरे को धो ले| इससे थोड़े ही दिन में मुंहासे बिलकुल ठीक हो जायेंगे.

(5).

थोड़े से अदरक के रस में धनिये का पानी मिलाकर चेहरे को धो ले| इसके बाद साफ और ठंडा पानी से चेहरे को धो ले आपके मुंहासे जल्दी ही ठीक होने शुरू हो जायेंगे.

(6).

काली मिर्च को गुलाब जल में मिलाकर पीस ले और सोने के समय चेहरे पर लगा ले और सुबह उठकर गरम पानी से धो ले इससे जल्दी ही चेहरे साफ होकर चमकने लगेगा.

(7).

उड़द और मसूर की बिना छिलके की दाल को सुबह दूध में भिगो दे| शाम को बारीक पीस कर उसमे निम्बू के रस की थोड़ी बुँदे डाल कर उसे मिला ले और फिर ये लेप चेहरे पर लगा ले| सुबह इसे गरम पानी से धो ले इससे आपके चेहरे के सभी दाग धब्बे जल्दी ही सही हो जायेंगे.

(8).

संतरे के बचे छिलको को सूखा ले और इन्हें अच्छे से पीस ले| पीस कर पाउडर बना कर इसे रोज चेहरे पर लगाये इससे त्वचा का निखार भी बढ़ जाएगा.

(9).

नीम के पत्तों की चाल को सुखा कर इसका पेस्ट बना ले और इसे रोज अपने चेहरे पर लगा ले| नीम की दण्डी को पानी के साथ चंदन की तरह घिस कर भी रोज आप चेहरे पर लगा सकते है इससे आपका चेहरा एक दम उठेगा और आपके चेहरे पर रोनक आ जाएगी.

(10).

टूथपेस्ट से हमेशा हम दात साफ करने के लिए प्रयोग करते है लेकिन उसे आप रोज रात को चेहरे पर अपने मुहांसों पर लगा ले इससे आपके चेहरे के मुंहासे ठण्डे हो जायेंगे और जल्दी ही साफ़ होने लगेंगे.

(11).

सेब का रस निकाल कर आप अपने चेरे पर हर जगह लगाये और इसे रात भर के लिए छोड दे यह एक मजेदार नुस्खा है यह जल्दी की आपकी स्किन को साफ कर चमका देगा.

(12).

तुलसी की कुछ पत्तियों को लेकर हल्के गरम पानी के साथ पीस ले और इसका पेस्ट बना ले| उसे लगातार रोज दस मिनट तक अपने चेहरे पर लगा कर रखे और फिर चेहरे को धो ले| इससे आपका चेहरा जल्दी ही साफ हो जायेगा.

(13).

एक किसी सूती कपड़े में बरफ के टुकड़े रख कर अपने मुहांसों पर रखे और कुछ दिन लगातार इस तरिके को अपनाये| इससे आपके मुंहासे ठण्डे पड़ जायेंगे और जल्दी ही जड से खत्म हो जायेंगे.

(14).

पेट की सफाई रखे इसीलिए अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिए इससे आपका चेहरा साफ रहेगा| अगर आपका पाचन तंत्र ठीक चल रहा है तो प्राकृतिक ही आपका चेहरा बिलकुल साफ रहेगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए इससे खून भी साफ रहता है.

(15).

पुदीने को पीस कर इसका पेस्ट बना ले और इसे अपने चेहरे पर रोज दस मिनट तक लगाये| इससे और फिर ताजे पानी से मुह को धो ले इससे आपका फेस जल्दी ही साफ होना शुरू हो जायेगा.

हमने आपको कील मुहासों से बचने के उपाय बताये है| कील मुंहासे का घरेलू उपाय अपनाकर आप एक साफ और चमकती हुई त्वचा पा सकते है.

आज कल कील मुहासे की दवा, क्रीम और मार्किट प्रोडक्ट का उपयोग करने की वजह से भी बहुत ज्यादा कील मुंहासे हो जाते है फिर इन्हें साफ कराने के लिए हम पार्लर जाते है, बहुत सारे पैसे फुक कर आते है जिसका कोई फायदा नही होता|

कील मुहासों से बचने के उपाय और घरेलू नुस्खे अपनाने से आपको यह फायदा होगा की आपकी स्किन तंदरुस्त बनती चली जाएगी और फिर अगर आप धुल मिट्टी से स्किन का ध्यान रखे तो प्राकृतिक आपकी सुंदरा बढ़ती ही रहेगी|

अगर आपको ये लेख पसंद आया तो उसे शेयर करे और कमेंट करना बिलकुल ना भूले|

इन्हें भी जरुर पढ़े ⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *