Advertisement
बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे

सुंदर कैसे दिखे – खूबसूरत दिखने के लिए करें ये 12 काम !

बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे ? अगर आपकी भी यही समस्या है तो लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े.

सुंदर दिखना हर महिला का सपना होता है और जाहिर सी बात है सुंदर सभी दिखना चाहते है फिर  चाहे वह कोई भी हो|

लड़किया सुंदर दिखने के लिए ना जाने क्या क्या करती है कितने तरह के कॉस्मेटिक का उपयोग करती है और फिर भी त्वचा वैसी नहीं निखर पाती जैसी आप चाहते है क्यूंकि कॉस्मेटिक त्वचा को कुछ समय के लिए तो चमकदार बना देते है लेकिन बाद में त्वचा और रूखी सूखी सी हो जाती है|

इसिलए मै आज आपके लिए सुंदर दिखने के लिए घरेलू नुस्खे लेकर लाया हूँ जिसे अपना कर आप जल्द की खूबसूरत और स्मार्ट दिखने लगेंगे तो चलिए खूबसूरती के घरेलू उपाय पढ़ना शुरू करते है.

सबसे सुंदर कैसे दिखे टिप्स हिंदी में

(1).

बाजार से ताज़ी गाजर लाकर गाजर को कस लीजिये और उसमे दूध मिलाकर पेस्ट त्यार कर लीजिये और इस पेस्ट को पंद्रह मिनट तक अपने फेस पर लगाए रखे| इसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो ले|

गाजर में कैरोटीन पाया जाता है जो त्वचा को निखार देने का कार्य करता है| अगर आप रोज कच्ची गाजर खाते है तो यह भी आपके लिए बहुत फायदे मंद है यह आपको और सुंदर करेगी.

(2).

grammarly

चंदन पाउडर में कुछ बूँद निम्बू का रस और थोड़ा सा टमाटर का रस मिलाकर इसका पेस्ट बना ले| चंदन लगाने से फेस पर कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है.

अगर आपको एलर्जी वगैरह है तब भी आप चंदन लगा सकते है| इससे त्वचा को ठंड मिलती है और पिम्पल्स जड़ से हट जाते है| चंदन का पेस्ट आप पूरे शरीर पर भी अपना सकते है इससे जल्दी ही आपका फेस निखरने लगेगा.

(3). जब लड़कियों की शादी होने वाली होती है तब उन्हें उबटन लगाया जाता है जिससे की उनकी त्वचा पर निखार आ जाए|

उबटन बनाने के लिए काली सरसों को दूध में उबाल ले और फिर थोड़ा पीस कर रोज हाथ, पैर और चेहरे पर लगाए इससे तेजी से आपकी स्किन निखरनी शुरू हो जायेगी.

इस उबटन को आप हफ्ते भर में एक बार पुरे शरीर पर या फेस और हाथ पैर पर लगा सकते है इससे जल्दी ही असर शुरू होने लगेगा.

(4). अक्सर चेहरे पर पिम्पल्स होने के बाद निशान रह जाते है इसके लिए घर में ही प्रयोग होने वाला टूथपेस्ट आप चेहरे पर लगा सकते है और इसे लगाने के बाद ताजे पानी से अपने फेस को धो ले|

इससे पिम्पल्स तो जड़ से ख़त्म हो ही जायेंगे साथ ही त्वचा में भी निखार आ जायेगा.

(5). बादाम का तेल बाजार में मिल ही जाता है या फिर आप बादाम का तेल घर पर भी बना सकते है और इसमें शहद मिलाकर कुछ समय तक फेस पर मसाज करे और मसाज करने के बाद चेहरे को अच्छे से धो ले इससे चेहरे की डेड स्किन बिल्कुल खत्म हो जाएगी और फेस चमकदार हो जायेगा.

(6). एलोवेरा एक सस्ती और चमकदार औषधि है| एलोवेरा आपको कही भी उपलब्ध हो जायेगा|

एलोवेरा के जेल से रोज फेस की मसाज करे इससे आपकी स्किन चमकदार हो जाएगी और आप रोज रात को भी एलोवेरा अपने फेस पर लगाकर सो सकते है|

पूरी रात एलोवेरा आपके फेस पर रहेगा तो यह आपकी स्किन को ग्लो ट्रीटमेंट जैसे ही असर करेगा.

(7). एक कटोरी में थोड़ी सी चीनी और थोड़ा सा कॉफी पाउडर और दो चम्मच सूजी मिला ले| अब इसमें नारियल का तेल मिलाकर इसे अच्छे से मिला ले अब आपके घर पर ही स्क्रब त्यार हो गया है.

आप इसे फेस पर जैसे स्क्रब करते है इस प्रकार मसाज करे और फिर फेस धो ले| इस स्क्रब से आपकी स्किन चमकदार होती चली जाएगी.

(8). रोज रात को गुलाब जल में निम्बू मिलाकर फेस की मसाज करके छोड़ दे और सुबह उठकर अपने फेस को धो ले इससे आपकी स्किन साफ हो जायेगी और जहां भी आपके फेस पर दाग धब्बे हो वहा निम्बू का रस जरूर लगाए इससे दाग धब्बे जड़ से खत्म हो जायेंगे|

निम्बू में चीनी मिलाकर स्क्रब की तरह भी आप इसे उपयोग कर सकते है.

(9). दही ठंडी होती है आप अपनी स्किन को निखारने के लिए रोज दही से मसाज कर सकते है| आप इसे पुरे शरीर पर लगा सकते है इससे आपकी त्वचा निखरती चली जाएगी.

दही में कैल्शियम और प्रोटीन होता है जो की आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छी है| दही में लैक्टोज भी पाया है| अगर आपको अच्छा परिणाम चाहिए तो आप इसे लगातार लगाए.

(10). आपको खुद को सुंदर दिखाने के लिए योग भी करना होगा इससे आपकी त्वचा तो निखरेगी ही साथ ही आप पूरी तरह फिट भी रहेंगे जो की सुंदर दिखने के लिए बहुत जरूरी है|

सिर्फ फेस से सुंदर बन कर तो काम नहीं चलता न इसिलए अपना पूर्ण रूप से ध्यान रखो| आप रोज सुबह नियमित रूप से योग अभ्यास करे ताकि आप स्वस्थ भी रहे.

(11). रोज कम से कम दस से पंद्रह गिलास पानी जरूर पिए| पानी की कमी शरीर को कमजोर बना देती है लेकिन अगर आपके शरीर में पानी सही मात्रा में जा रहा है तो आपकी त्वचा इस तरिके से चकमने लगेगी सब आपकी ही और देखेंगे.

पानी जितना अधिक आप पि सकते है| पानी पिए और इसका असर आपको खुद पर जल्दी ही देखने को मिलेगा.

(12). टमाटर के रस को रोज अपने फेस पर लगाए इससे आपकी स्किन जल्दी ही अच्छी दिखने लगेगी|

आप टमाटर के रस में निम्बू भी मिला सकते है और फिर इसे फेस और हाथ पैर पर लगाए| रोज रात को ऐसा करे और सुबह को ताजे पानी से धो ले या नहा ले| यह बहुत अटूट नुस्खा है| टमाटर का रस स्किन को चमकदार बना देता है.

सुंदर कैसे दिखे उस विषय में मैंने आपको बहुत से घरेलू उपाय बताये है आप इन्हें आजमा कर जरूर देखे और अपना एक्सपीरियंस हमसे कमेंट के द्वारा शेयर करे.

आप बाजार से कितने महंगे प्रोडक्ट खरीदते है जिनका कोई भी असर नहीं होता है और हमारी रोज मर्रा की जिंदगी भी ऐसी हो गयी है की हम खुद पर ध्यान नहीं देते और बस काम में ही व्यस्त रहते है|

समय कम होने की वजह से अपना ध्यान रखना भूल जाते है लेकिन खुद का ध्यान रखना भी तो जरूरी है तो आप सुंदर दिखने के तरीके को जरूर अपनाये और अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर भी जरूर करे.

जरुर पढ़े ⇓

Similar Posts

One Comment

  1. सर आपने खूबसूरत दिखने के लिए बहुत ही अच्छा आर्टिकल Share किया है। एसे ही आर्टिकल लिखते रहो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *