Advertisement
ऑनलाइन अपना आधार कार्ड अपडेट कैसे करे

ऑनलाइन अपना आधार कार्ड अपडेट कैसे करे [ नाम, पता, मोबाइल नंबर ]

यदि आपको अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना है तो इस लेख को आप अंत तक ध्यान से पढ़े, क्यूंकी आज के इस लेख में हम आधार कार्ड अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे.

आधार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है जिसको कि विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने “दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम” के रूप में वर्णित भी किया है.

भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है को ही आधार कार्ड कहा जाता है|

इस पर 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसका आपको याद रखना बहुत ही जरूरी है क्यूंकी इससे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी होता है.

उस 12 अंक की संख्या से भारत के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण लगाया जा सकता है.

तो अब आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा कि आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज़ है जिसका हर भारतीय व्यक्ति के पास होना बहुत ही आवश्यक है.

» ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना है कैसे करें ?

» गूगल पे क्या है डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए

» RozDhan App क्या है रोजधन एप डाउनलोड करके उससे रोजाना पैसे कैसे कमाए

grammarly

आधार कार्ड कैसे बनाये ?

यदि आपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो मैं आपको बता दूँ कि इसको बनवाने की प्रक्रिया क्या है?

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजो का होना आवश्यक है, तो चलिये सबसे पहले वो जानते हैं.

आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. बर्थ सर्टिफिकेट और यदि आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो आपके पास आपके 10 वी कक्षा की मार्कशीट होना आवश्यक है, ताकि आपके जन्म तिथि का कोई प्रूफ हो.
  2. एड्रैस प्रूफ (बिजली बिल)
  3. पास पोर्ट साइज़ फोटो

दोस्तों जब भी आप आधार कार्ड बनवाने का सोचे तो इन दस्तावेजो को पहले इकट्ठा कर लें और उसकी फोटोकॉपी जरूर करा लें.

अब इसके बाद आप आधार कार्ड बनवाने के लिए कहा जाएंगे?

यदि मैं आज की बात करू तो आपके निवास स्थान के आस पास कई आधार सेवा केंद्र खुल चुके हैं| यदि है तो अच्छी बात है और यदि आस – पास नहीं है तो आप पता लगाइए कि आपके लोकेशन में सबसे पास कौन सा आधार सेवा केंद्र है.

उसके बाद आपको जिस-जिस का आधार कार्ड बनवाना है – अपना, भाई बहन, माता-पिता, पत्नी, पति, बच्चे या आपके परिवार का कोई भी और सदस्य उसको और उसके दस्तावेज़ (ओरिजिनल और फोटोकॉपी) दोनों को ले कर उस सेवा केंद्र में जाएँ.

वहाँ आपको बताना है कि आपको आधार कार्ड बनवाना है| फिर वो आपसे आपके दस्तावेज़ माँगेगा और पहले चेक करेगा कि कोई दिक्कत तो नहीं है.

वो जब आपके दस्तावेज़ वेरिफ़ाई कर लेगा उसके बाद आप उससे पूछे कि आधार बनवाने के कितने पैसे लेगा?

वैसे जितना मुझे पता है कि अब काफी जगह 250-300 रुपया लिए जाने लगे हैं एक आधार कार्ड को बनाने का, बाकी आपके लोकेशन का मैं कुछ बोल नहीं सकता.

फिर वो या तो खूद ही या फिर आपको बोलेगा कि आप फॉर्म भरिए, जिसमे आपको आपकी डीटेल भरनी होती है| जैसे कि –

  1. आपका नाम
  2. पिता का नाम
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आइडी
  5. एड्रैस

आप उस फॉर्म को ध्यान से भरिएगा क्यूंकी यदि कुछ मिस्टेक हुई तो फिर आपको उसके लिए अलग से कई चक्कर लगाने पड़ सकते हैं और करेक्शन का चार्ज देना होगा वो अलग.

अब जब फॉर्म भर जाएगा उसके बाद वो आपके फिंगर प्रिंट, पुपिल मार्क लेगा और फिर आपकी फोटो को क्लिक करके ऑनलाइन सब कुछ जमा कर देगा.

आखिर में वो आपको एक स्लिप देगा जिसको आपको संभाल के रखना है| खास कर तब तक जब तक आपका आधार आपको मिल ना जाये, बाकी यदि आप हमेशा उसको संभाल के रखेंगे तो बहुत ही अच्छा होगा.

उस स्लिप में आपकी डीटेल होगी तो इसलिए आप एक बार उस स्लिप को ध्यान पूर्वक पढ़ कर चेक कर लें की सब कुछ सही है ना?

अब आपको 10 दिन का इंतज़ार करना है क्यूंकी उसके बाद आपको आपका आधार मिल जाएगा| इसके भी दो तरीके है-

  • भारतीय डाक द्वारा
  • यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड कर के

दोस्तो वैसे तो डाक से आधार कार्ड आपके दिये गए एड्रैस पर पहुच जाता है पर यदि ना पहुचे तो आप ऑनलाइन भी इसको निकलवा सकते हैं.

उसके लिए आप उस स्लिप को दुकान में ले के जाये जो आपको दुकानदार ने आधार कार्ड बनाने के बाद दी थी|

ई-आधार और डाक के द्वारा पाया गया दोनों ही आधार कार्ड समान रूप से हर जगह मान्य हैं|

अब जब आपका आधार कार्ड आपको मिल गया है और वहाँ पर आपको कुछ गलत प्रिंट हुआ दिखे तो आप क्या करेंगे?

आधार कार्ड पर पाई गई किन – किन गलतियों को आप सही करा सकते हैं?

लैपटॉप और मोबाइल से नई मूवी डाउनलोड कैसे करें ?

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें – नाम, पता, मोबाइल नंबर और जन्म तारीख

#1. अपने या आपके पिता के नाम में यदि कोई गलती है तो आप अपने सर्टिफिकेट दिखा कर सही करवा सकते हैं|

यदि आधार कार्ड बनवाने से पहले आप कूवारी थी तो अब आप अपने शादी के सर्टिफिकेट को दिखा कर भी आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं|

जहाँ आपके नाम के साथ अब पिता के जगह पति का नाम भी अपडेट होगा|

#2. DOB यदि गलत प्रिंट हो गया है तो तब भी आप अपने सर्टिफिकेट दिखा के उसको ठीक करवा सकते हैं|

टिप्स » मान लीजिये कि वैसे तो आपका एड्रैस ठीक है लेकिन एक दो शब्द की गलती है तो आप उसको ठीक नहीं भी कराएंगे तो वो चलेगा बस वहाँ पिन कोड बिलकुल सही होना चाहिए.

#3. यदि आधार कार्ड बनवाते समय आपके जो मोबाइल नंबर उसके साथ दिया था अब वो नंबर आपके पास नहीं है अर्थात आपका नंबर चेंज हो गया है तो तब भी आपको आधार कार्ड अपडेट करना होगा.

#4. आप अपनी फोटो भी अपडेट करा सकते हैं, क्यूंकी समय – समय पर चेहरे में भी बहुत बदलाव आ जाता है.

आधार कार्ड अपडेट करने के भी दो तरीके हैं:-

  1. ऑनलाइन
  2. ऑफलाइन

चलिये सबसे पहले जानते हैं आधार कार्ड अपडेट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया|

Online Aadhar Card Update Kaise Kare – आधार कार्ड अपडेट कैसे करें ?

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपके पास कंप्यूटर और Internet Connection का होना बहुत जरूरी है| (आप यह काम स्मार्टफोन से भी कर सकते है|)

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने पर आप आसानी से घर बैठे ही अपना Aadhar Card Correction कर सकते है.

How To Do Update Change Correction in Aadhar Card Online in Hindi

#1. How to Change Address in Aadhar Card Online in Hindi

सबसे पहले आपको UIDAI update portal की वेबसाइट ओपन करनी हैं.

#2.

फिर आपको Aadhar Number दर्ज करना है और साथ में ही आपको captcha code भी दर्ज करना है और Send OTP पर क्लिक करना है.

How To Do Update Change Correction Address in Aadhar Card Online in Hindi

#3.

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये 6 अंको का OTP आएगा जिसको आपको नए ओपन हुए विंडो में दर्ज करना है और login पर क्लिक करना है.

#4.

अब अगले स्टेप में पूछा जाएगा कि आपको कौन कौन सी डिटेल अपडेट करनी है, तो आपको जो भी डिटेल अपडेट करनी है उनके सामने टिक कर दे और submit पर क्लीक करे.

#5.

अब आपको आपकी correct details को दर्ज करना है और Submit Update Request पर क्लिक करे.

#6.

फिर अगले स्क्रीन पर आपको अपडेट की हुई डिटेल फिर से चेक करने को कहा जाएगा.

आप इस डिटेल को दोबारा चेक कर ले और I confirm के सामने टिक कर दे और proceed पर क्लिक करे.

जानकारी दोबारा दर्ज करने के लिए modify पर क्लीक करे.

#7. अब new screen पर आपको valid document update करने को कहा जायेगा, यहाँ पर अपने computer में save किये गए document के scan copy को ब्राउज करे और अपलोड कर दे.

#8. Document upload होने के बाद confirm पर क्लिक करे.

#9. अगले स्क्रीन पर आपको BPO service provider का चयन करने के लिए पूछा जाएगा, यहा पर karvy-KDMS option को चुन लें और submit पर क्लिक कर दें.

#10. अगले स्क्रीन पर आपको Aadhar card Update Request Number (URN) मिलेगा| उसको आप कही पर अपने कंप्यूटर में कॉपी कर के सेव कर लें या फिर कही और लिख कर रख लें.

आप यहा URN form print या download करके भी कर सकते है.

तो दोस्तो ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के आपके सारे स्टेप अब पूरे हो गए है|

इसी प्रकार आप अपना Aadhar card update कर सकते है और Aadhar card correction online घर बैठे कर सकते है|

यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया करने में सक्षम नहीं हैं तो आप Offline Aadhaar Card Correction/Update भी कर सकते हैं, तो चलिये अब इसकी प्रक्रिया को जान लेते हैं.

Offline Aadhaar Card Update Kaise Kare in Hindi – अपना आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका

Offline Aadhar Card Update करने के भी 2 तरीके है, मैं यहाँ आपके साथ दोनों तरीके शेयर करने जा रहा हूँ| आपको जो भी आसान लगे आप वो कर सकते हैं:-

  1. Aadhar update center के जरिये
  2. By post Aadhar update form UIDAI

चलिये सबसे पहले हम जानते हैं कि आधार कार्ड सेंटर के जरिये आप आधार कार्ड कैसे ठीक करा सकते हैं?

अपने नजदीक Aadhar update center में जाए| वहाँ जाते समय साथ में registered mobile number और valid documents की original और Photo copy (Xerox) साथ में ले जाये.

टिप्स » अगर आपको new mobile number register करना है तो पुराना और नया दोनों नंबर साथ ले जाए.

वहाँ पर आपके बताने के बाद आपके Aadhar details correct कर दिया जायेगा और आपको URN number दे दिया जाएगा.

Update center में आपको aadhar card correction की Rs.25 या उससे ज्यादा Charges भी अदा करनी पड़ सकती हैं.

चलिये अब दूसरा तरीका – By Post के जरिये अपना Aadhar Card Update करने की प्रक्रिया को भी जान लेते हैं.

By Post Aadhar Card Update Kaise Kare – पोस्ट के जरिये आधार कार्ड अपडेट करे

सबसे पहले आप Aadhar update form को अपने computer / phone से डाउनलोड करे और इसके प्रिंट की कॉपी निकलवा ले.

फिर आप उस फॉर्म को अपने हाथ से सही-सही भर दे, और Form के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट की सत्यप्रत (true copy) को अटैच कर दें|

फिर उस फॉर्म को एनवेलोप में बंद कर के UIDAI के Postal Address पर By Post भेज दे|

Aadhar update postal address नीचे दिया गए है.

UIDAI, Post Box No. 99, Banjara Hills, Hyderabad-500034, India

कुछ ही दिन में आपका aadhar card correction पूरा हो जाएगा, और फिर आप उसको ऑनलाइन निकलवा सकते हैं|

दोस्तो यह थी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने की, आशा है आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा|

यदि अब भी आपको कोई डाउट है तो कमेंट के माध्यम से आप उसको क्लियर कर सकते हैं| और इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है.

इन्हें भी पढ़े ⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *