Advertisement
10 Lines on Gmail in Hindi

जीमेल के बारे में जानकारी 10 लाइन और वाक्य

नमस्ते, 10Lines.co में आज हम जीमेल पर 10 वाक्य अर्थात “in English, 10 Lines on Gmail in Hindi” के विषय के ऊपर चर्चा करने जा रहे है, तो लेख को पूरा अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और जीमेल आईडी क्या है, जीमेल क्या काम आता है?, ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है, ईमेल के मालिक कौन है? इत्यादि की जानकारी प्राप्त करें और सभी के साथ साझा करें।

10 Lines on Gmail in Hindi

इंटरनेट की इस दुनिया में google एक राजा है जिसके कई सारे प्रोडक्ट एवं सेवाएं है। जीमेल भी गूगल की एक मुफ्त सेवा है, जिसका करोड़ों लोगों द्वारा दैनिक रूप से इस्तेमाल होता है। इन दिनों टेक्नोलॉजी के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण छात्रों से इंटरनेट सेवाओं से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। कई बार छात्रों को Gmail के विषय पर लिखने के लिए कहा जाता है, जीमेल के विषय पर यह 10 पंक्तियां आपको एक अच्छा लेख लिखने में मदद कर सकती है।


(SET 1) » 10 Interesting Facts About Gmail in Hindi

  1. 👉 जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक मुफ्त सेवा है।
  2. 👉 साल 2019 के आंकड़ों के अनुसार 1.5 बिलियन से भी ज्यादा लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं।
  3. 👉 गूगल की इस सेवा को ब्राउज़र और एप्लीकेशन दोनों ही माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  4. 👉 जीमेल साल 2004 में लांच किया गया था। जीमेल अपने हर यूजर को निश्चित गीगा बाइट (15 GB) स्टोरेज देता है।
  5. 👉 जीमेल उपयोगकर्ताओं को email के साथ डिजिटल हस्ताक्षर करने का भी मौका देता है।
  6. 👉 जीमेल उपयोगकर्ता एक बारी में अधिकतम 25 एमबी की फाइल साइज वाली ईमेल आसानी से सेंड कर सकते है।
  7. 👉 डेस्कटॉप उपयोगकर्ता gmail में मनमुताबिक थीम सेट करके इंटरफेस को आकर्षक बना सकते है।
  8. 👉 जीमेल में ई-मेल को Scan करने का अपना एक अलग फीचर होता है जिसे यूज़ करके वह पता लगाते हैं कि कौन-सा ईमेल सही है और कौन सा Spam.
  9. 👉 जीमेल का उपयोग करके आज अधिकांश लोग Email Marketing करते हैं।
  10. 👉 जीमेल का इंटरफेस दूसरे वेब मेल सिस्टम से अलग हैं।

(SET 2) » Gmail Essay Writing in Hindi 10 Lines

  1. 👉 जीमेल का उपयोग पेशेवर द्वारा औपचारिक ई-मेल लिखने के लिए किया जाता है।
  2. 👉 जीमेल पर भेजे जाने वाले फोटो की क्वालिटी ‌कम नहीं होती है।
  3. 👉 याहू और माइक्रोसॉफ्ट की तरह जीमेल अपने यूजर्स को स्टोरेज की सुविधा देने के बदले किसी भी तरह का शुल्क चार्ज नहीं करता है।
  4. 👉 दुनिया में सबसे बड़े ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर gmail का सर्वाधिक उपयोग होता है।
  5. 👉 जीमेल में भेजे जाने वाले इमेल बहुत ही सुरक्षित होते हैं और ज्यादातर ऑफिस के कामों में जीमेल का यूज किया जाता है।
  6. 👉 जीमेल गूगल के वर्क स्पेस का बड़ा हिस्सा है।
  7. 👉 जीमेल का उपयोग करने के लिए हर किसी को एक Google Account बनाना पड़ता है।
  8. 👉 जीमेल के जरिए लोग पर्सनल और बिजनेस दोनों के लिए जीमेल अकाउंट बना सकते हैं।
  9. 👉 जीमेल में भेजे गए मैसेज का रिप्लाई आसानी से किया जा सकता है क्योंकि जीमेल में क्विक और ऑटो रिप्लाई के भी विकल्प मिलते हैं।
  10. 👉 जीमेल में कई सारे शॉर्टकट्स होते हैं जिसकी वजह से ईमेल का यूज करना आसान होता है।

जीमेल क्या है जीमेल की पूरी जानकारी

जीमेल ‌गूगल के द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक बहुत ही पॉपुलर फ्री वेब बेस्ड ईमेल सर्विस है। जीमेल को दुनिया भर में लोग अपनी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करते हैं। गूगल ने अपनी यह सर्विस साल 2004 में लांच की थी और इस समय गूगल ने जीमेल को यूज करने के लिए स्टोरेज की लिमिट 1GB दी थी। लेकिन अब वर्तमान समय में जीमेल का यूज करने वाले यूजर्स को करीब 15GB तक का स्टोरेज दिया जाता है।

जीमेल का उपयोग करके मैसेज को आसानी से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर या फिर एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजा जा सकता है, साथ ही आसानी से किसी भी मैसेज को सर्च भी किया जा सकता है। क्योंकि गूगल सर्च का यह फीचर जीमेल में भी देखने को मिलता है। सिर्फ कुछ कीवर्ड लिखकर यूजर आसानी से सालों पुराने मैसेज को ढूंढ सकता है।

साल 2006 में इंस्टेंट मैसेजिंग सुविधा को बढ़ाने के लिए जीमेल को मॉडिफाई करके उसमें यह फीचर जोड़ा गया लेकिन फिर साल 2015 से इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। जीमेल गूगल के वर्क स्पेस में भी सम्मिलित है। आसान शब्दों में कहा जाए तो जीमेल भी दूसरे ईमेल भेजने वाले सर्विस प्रोवाइडर के जैसा ही है। इसमें भी दूसरों को ईमेल भेज सकते है और उनके द्वारा भेजे गए ईमेल को रिसीव कर सकते हैं साथ ही साथ आप इसमें ईमेल को ब्लॉक और स्पैम ईमेल का पता भी लगा सकते हैं।


Gmail Features in Hindi

जब आप जीमेल का उपयोग करते है तब आपको निम्नलिखित फीचर जीमेल में दिखाई देते हैं:-

Spam filtering

जीमेल में यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है जिसके अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति आपको गलत या फिर स्पैम ईमेल करता है तो वह ईमेल बजाए आप को दिखाने के गूगल खुद ही spam email box में डाल देता है।

Conversation View

ऐसा नहीं है कि जीमेल में आपको सिर्फ औपचारिक ईमेल लिखने की ही परमिशन है। आप जीमेल का उपयोग करके अपने दोस्तों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। जीमेल में क्विक रिस्पांस (QUICK RESPONSE) का विकल्प मौजूद है। जीमेल के इस विकल्प को यूज करके आसानी से बातचीत की जा सकता है।

grammarly

Meet

जीमेल का यह फीचर बिल्कुल व्हाट्सएप के वीडियो कॉल जैसा है। इस फीचर का यूज करके लोग आसानी से वीडियो कॉल पर बात कर सकते है और ऑनलाइन sessions कर सकते है।


What is Gmail interface in Hindi

जीमेल का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है कोई भी यूजर जीमेल का यूज आसानी से कर सकता है। जीमेल को ओपन करते ही सबसे ऊपर प्राइमरी इनबॉक्स का विकल्प दिखाई देता है उसमें सभी तरह के मैसेज मौजूद रहते हैं। उसके बाद starred message में वह सभी मैसेज होते हैं जिन्हें आप स्टार करके रखते हैं। इतना ही नहीं जीमेल में मैसेज को archive करने का भी फीचर होता है और आप चाहे तो किसी भी ईमेल को डिलीट भी कर सकते हैं।


Gmail Se Email Kaise Bhejte Hai

  • जीमेल पर किसी व्यक्ति को ईमेल भेजने के लिए आपको बाएं (left) तरफ नीचे की और दिखाई देने वाले + compose के बटन पर क्लिक करना पड़ता है।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते है वैसे आपके सामने एक पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपको To के सामने दिए गए स्थान पर उस व्यक्ति का ईमेल आईडी डालनी होती है जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं।
  • और फिर नीचे दिए गए खाली जगह पर आपको अपना मैसेज लिखना होता है। मैसेज लिखने के बाद जैसे ही आप सेंड के बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका ईमेल उस व्यक्ति के पास चला जाता है जिसका जीमेल आईडी आप देते हैं।

Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी और इसके फायदे

जीमेल अकाउंट होने के एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे हैं। अगर आप जीमेल पर अपना अकाउंट बना लेते है तो उसके बाद आप गूगल की किसी भी सर्विस का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। गूगल की हर सर्विस का उपयोग करने के लिए गूगल में एक जीमेल आईडी बनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इस आईडी के बिना ना तो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर को चलाया जा सकता है और ना ही यूट्यूब या अन्य किसी एप्लीकेशन को। जीमेल में अकाउंट बनाने के बाद आप आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं।


जीमेल के नुकसान

जहां जीमेल में अकाउंट बनाने के बहुत सारे फायदे हैं तो वहीं जीमेल में आईडी होने के कुछ नुकसान भी होते हैं और उन सभी नुकसान की जानकारी नीचे दी गई है-

  • जीमेल गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक फ्री सर्विस होने के कारण गूगल के द्वारा दिए जाने वाले प्रोडक्ट्स और सर्विस की जानकारी भी ना चाहते हुए भी यूजर्स को मिलती है।
  • जीमेल आईडी पर अकाउंट बनाने के बाद भी जीमेल की दूसरी सेवा जैसे गूगल मैप्स, गूगल ड्राइव, गूगल कैलेंडर जैसी चीजों को यूज करने में थोड़ी परेशानी होती है।
  • गूगल द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस वेब मेल सर्विस में यूजर्स को अपने मैसेज अलग से सेफ रखने के लिए किसी भी तरह की फोल्डर नहीं मिलती यहां केवल लोगों को लेबल्स मिलती है वह अपने मैसेजेस में मात्र लेबल्स लगा सकते हैं।
  • एक बार किसी मार्केटिंग कंपनी/बिजनेसमैन के पास यदि आपका जीमेल आईडी पहुंच जाता है तो उसके बाद वह आपके आईडी पर बार-बार ईमेल मार्केटिंग के जरिए ईमेल भेजता है।
  • जीमेल में जो सर्च करने की सुविधा प्रदान की गई है उसकी भी एक लिमिटेशन है। जीमेल में ज्यादा लंबे मैसेज को सर्च नहीं किया  जा सकता है।

जीमेल का प्रीमियम वर्जन

वैसे तो ज्यादातर लोग जीमेल के फ्री वर्जन का ही उपयोग करते हैं क्योंकि फ्री वर्जन में ही लोगों को गूगल के द्वारा 15GB storage मिल जाता है लेकिन जिन लोगों को इससे अधिक स्टोरेज की जरूरत होती है वह जीमेल के प्रीमियम वर्जन को लेते हैं जिसके अंतर्गत लोगों को जीमेल की सेवाओं का उपयोग करने के लिए हर महीने $5 देने पड़ते है और इस प्रीमियम वर्जन के अंतर्गत 30GB का स्टोरेज मिलता है। लेकिन अगर कोई 1TB स्टोरेज चाहता है तो उसे $10 देने पड़ते हैं।

Conclusion

तो साथियों Gmail पर लिखी गई इन 10 पंक्तियों (10 Lines on Gmail in Hindi) का अध्ययन करने के बाद आपको भली भांति जीमेल की उपयोगिता और इससे जुड़ी जानकारी मिल चुकी होगी। यह लेख आपको पसंद आया हो तो इस उपयोगी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अवश्य सांझा करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *