Advertisement
AffairsCloud

AffairsCloud (Current Affairs) For Competitive Exams 2020

वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पाना काफी मुश्किल हो चुका है। क्योंकि देश के युवाओं में सरकारी नौकरी के प्रति चाह बढ़ती ही जा रही है, जिस वजह से आज सरकारी नौकरी के सभी क्षेत्रों में Competition काफी बढ़ चुका है।

एक अच्छी पेंशन एवं retirement के बाद मिलने वाली सुविधाओं की वजह से सरकारी नौकरी पाना आज हर कोई चाहता है। क्या आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे तो फिर Current Affairs से जरूर परिचित होंगे।

इस लेख में हम आपके लिए AffairsCloud नामक करेंट अफेयर्स साइट  की जानकारी लेकर आए है जिसमें आपको विभिन्न सरकारी भर्तियों के करेंट अफेयर्स की तैयारी करवाई जाती है।

जैसे ही सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां आती हैं तो उस समय कई सारे छात्र उस भर्ती के Exam में आने वाले प्रश्नों के लिए confuse रहते हैं। लेकिन Affairscloud website में आपको भर्ती के परीक्षा की तैयारी करने के लिए Affairscloud.com सहायक साबित होती है क्योंकि विभिन्न परीक्षा की तैयारी हेतु Notes, GK Quiz इस साइट पर आते रहते हैं।

तो चलिए हम विस्तारपूर्वक जानते हैं कि Current Affairs Affairs Cloud क्या है?

AffairsCloud Current Affairs 2020

चाहे आप किसी भी कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हो फिर चाहे वह SSC, CGL हो या फिर SBI PO इत्यादि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद करना इस वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य है। क्योंकि इस वेबसाइट में छात्रों को दैनिक समय पर current Affairs  जानकारी मिल जाती है।

Affairscloud नियमित रूप से Current Affairs PDF, Test series के माध्यम से छात्रों को किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता करती है।

देश के Expert शिक्षकों द्वारा छात्रों को तैयारी करने में सहयोग किया जाता हैं। यही कारण है कि Affairscloud पिछले कई वर्षों से इंटरनेट पर छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है तथा लाखों छात्र इस वेबसाइट पर उपलब्ध Study Material पर भरोसा करते हैं।

grammarly

यदि आप पहली बार Affairscloud website के बारे में सुन रहे हैं तो फिर आपके लिए जानना जरूरी है कि इस वेबसाइट पर कौन-कौन सी सामग्री उपलब्ध किया जाता है। नीचे आपको इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है।

Study Material Provided by AffairsCloud

Affairs Cloud Current Affairs PDF

Affairscloud की इस CATEGORY के अंतर्गत Daily Current Affairs, Monthly Current Affairs PDF एवं Affairs Cloud in Hindi for Competitive Exams से संबंधित Magazines प्रकाशित की जाती है। इसलिए रोजाना बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं यहां से करेंट अफेयर्स की जानकारी हासिल करते हैं।

इसके अलावा Affairscloud Quiz सेक्शन में जाकर आप क्विज में हिस्सा लेकर की गई तैयारी का Test ले सकते हैं।

Daily Current Affairs by Affairs Cloud Quiz

इस साइट की एक बड़ी खूबी है कि यहां पर daily current affairs की जानकारी मिलती है। तो यदि आप समाचार पत्र में मौजूद दिन दुनिया की खबरें नहीं पढ़ पाते हैं तो यहां से आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

इस एकमात्र वेबसाइट के माध्यम से आपको Railway Group D, CGL, CHSL, RRB, NTPC, IAS, PCS, UP Police and SSC Exam की तैयारी हेतु करेंट अफेयर्स आपको PDF Format में मिल जाएंगे।

Monthly Current Affairs by Affairscloud

जी हां, ना सिर्फ आपको daily current affairs से आप अपडेट रह सकते हैं। बल्कि प्रतिमाह Affairscloud.com द्वारा मासिक करेंट अफेयर्स 2020 पीडीएफ पोस्ट की जाती है। जिसे सभी छात्र फ्री में डाउनलोड कर तैयारी कर सकते हैं। इसलिए Monthly Current Affairs को पढ़ना विशेषकर उन छात्रों के लिए लाभदायक है जो Daily Current Affairs को Miss कर देते हैं।

AffairsCloud Current Affairs Quiz 2020

यदि आप Affairscloud Current Affairs कि रोजाना तैयारी कर रहे हैं तो Daily Current Affairs Quiz के माध्यम से आप खुद का टेस्ट ले सकते हैं। और क्विज में दिए गए अपने जवाबों का विश्लेषण कर सकते हैं। इसलिए Competition Exam की तैयारी के लिए Affairs cloud Site में Quiz Students के लिए बेहद लाभदायक होते हैं।

दोस्तों Affairscloud Website Daily, Monthly  या फिर Weekly Current Affairs Quiz का अभ्यास करने के लिए एक उपयुक्त वेबसाइट है।

Current Affairs Hindi 2020

यदि आप हिंदी मीडियम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तथा हिंदी में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो फिर इस cloud affairs current affairs in hindi category के अंतर्गत आपको हिंदी में यही डाटा देखने को मिलेगा। आप हिंदी में भी Current Affairs PDF Download कर अध्ययन कर सकते हैं।

General Knowledge Hindi PDF

सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी आपको पीडीएफ फॉर्मेट में देखने को मिल जाएगी।

GK Question, General Knowledge PDF, General Awareness इत्यादि सामान्य ज्ञान से संबंधित यह सभी जानकारियां जो आपको competition तैयारी के लिए जरूरी है वह यहां देखने को मिल जाएंगी।

साथ ही आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी को PDF Format में डाउनलोड कर save कर सकते हैं। भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति इत्यादि अन्य विषयों के GK Questions के प्रैक्टिस सेट आपको अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगे।

Exams

IBPS Clerk Exam, IBPS PO Exam, SBI PO Exam, IBPS RRB Exam इत्यादि परीक्षाओं के पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर, तथा परीक्षा के सिलेबस, पैटर्न एवं Cut off list इत्यादि परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी आपको Affairscloud category में देखने को मिल जाती हैं।

अतः इस प्रकार Affairs cloud वेबसाइट करेंट अफेयर्स की जानकारी के लिए एक शानदार वेबसाइट है। यहां पर आपको भविष्य में होने वाले Exam की डेटशीट का पता भी इस Portal पर मिल जाता है।

इसलिए इस डिजिटल दुनिया में यदि आप competitive exam की तैयारी का भरपूर फायदा लेना चाहते हैं तो फिर Affairscloud आपके लिए बेस्ट साइट में से एक साबित हो सकती है।

Affairscloud वेबसाइट का उपयोग कैसे करें?

दोस्तों इस साइट का इस्तेमाल आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं! आपको सिर्फ गूगल पर Affairscloud टाइप करना है तथा इस वेबसाइट पर आने के बाद आप जिस भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं होम पेज से आप अपनी Query सर्च कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप एक मोबाइल यूजर हैं तो आप Affairscloud की वेबसाइट के साथ-साथ इसके ऑफिशियल मोबाइल App को भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

2020 latest current affairs in Affairscloud

यहां हम आपके समक्ष बीते दिन के Latest Current Affairs की झलक पेश कर रहे हैं।

  • अजय बिसारिया होंगे भारत के नए उच्चायुक्त

30 जनवरी 2019 को भारत सरकार द्वारा अजय बिसारिया को कनाडा में नए उच्चायुक्त होने की घोषणा की। बिसारिया वर्ष 1987 में बतौर IFS (Indian Foreign Service) अधिकारी काम कर चुके हैं। वर्तमान समय में वे भारत-पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

कनाडा के बारे में:

  1. राजधानी – ओटावा
  2. मुद्रा – कैनेडियन डॉलर
  3. प्रधानमंत्री – जस्टिन ट्रूडो।
  • आंध्र प्रदेश में केले के साथ भारत की प्रथम फल ट्रेन को मिली हरी झंडी

31 जनवरी 2020 आंध्र प्रदेश राज्य के लिए एक विशेष दिन रहा। इस दिन भारत की सर्वप्रथम फल ट्रेन को अनंतपुर जिले के ताड़ी पत्री रेलवे स्टेशन और आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिलों में जारी की गई।

यह ट्रेन लगभग 980 मीट्रिक टन केले का भार लेकर महाराष्ट्र के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह हो जाएगी। स्थानीय रूप से उगाएं गए इन केलों को ईरान के लिए निर्यात किया जा रहा है।

आंध्र प्रदेश के बारे में:

  1. राज्य पशु – ब्लैक बक।
  2. राज्य पक्षी – रोलर, रोज़- रिंगेड पैराकेट।
  3. राज्य वृक्ष – नीम।
  4. राज्य पुष्प – चमेली।
  5. नदियाँ – गोदावरी नदी, कृष्णा नदी, पेन्ना नदी, गुंडलकम्मा नदी आदि।

» केनरा बैंक के MD और CEO आरए शंकर नारायणन सेवानिवृत्त हुए।

» भारतीय मूल के तकनीकी विशेषज्ञ अरविंद कृष्ण IBM के CEO के रूप में चुने गए।

» सामाजिक कार्यकर्ता और नारीवादी लेखिका विद्या बाल जी का 83 साल की उम्र में हुआ निधन।

इसी तरह के अन्य लेटेस्ट करेंट अफेयर्स आपको Affairscloud वेबसाइट पर रोजाना मिलते हैं।

उम्मीद है अब आपको Affairscloud वेबसाइट से जुड़ी प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में मिली होगी। आपकी इस Current Affairs Site के विषय पर क्या राय है टिप्पणी में आप मुझे बता सकते हैं।

साथ ही अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *