Advertisement
WhatsApp डाउनलोड करें अपने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन में

WhatsApp डाउनलोड करें एंड्रॉयड और आईओएस में [लेटेस्ट वर्शन]

क्या आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है और क्या आप व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं?

यदि हाँ…

तो आप बिलकुल सही जगह पर है। क्योंकि इस लेख में, मैं आपको इसकी पूरी प्रक्रिया समझाऊँगा कि कैसे WhatsApp डाउनलोड करें और व्हाट्सएप को फोन में इंस्टॉल कैसे करें ?

आज के समय में एक से बढ़ के एक सोशल मीडिया उपलब्ध है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे विश्व में WhatsApp ही एक ऐसा सोशल नेटवर्क है जिसे सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं और इस्तेमाल भी करते हैं.

मैसेज सेंड करने के लिए यह सबसे ज्यादा पॉपुलर एप (मोबाइल एप्लीकेशन) है।

व्हाट्सएप्प को जनवरी 2009 को लांच किया गया था। लगभग 5 अरब से ज्यादा लोग WhatsApp Application Download कर चुके है.

लेकिन दोस्तों, मुझे यकीन है कि भारत में अभी भी काफी सारे लोग ऐसे भी है जिनको यह नही पता होगा कि व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करना है ?

WhatsApp Download Karna Hai Kaise Kare in Hindi

वैसे तो हम जब भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो WhatsApp उसमे पहले से ही इनस्टॉल होता है। बस हमे उसमे अकाउंट बनाना होता है.

लेकिन यदि किसी कारण जैसे गलती से डिलीट हो गया हो या फिर फोन फॉर्मेट हो गया हो तो अब आपके फोन में व्हाट्सएप्प नहीं होगा।

grammarly

तो उसके लिए अब आप इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े WhatsApp Download and Install Kaise Kare की प्रक्रिया को समझ कर दुबारा से व्हाट्सएप्प चला सकते हैं.

एक बात मैं आपको और बताना चाहता हूँ, जिससे शायद अभी आप अनविज्ञ हो और वो यह है कि व्हाट्सएप्प की सर्विस अब बिलकुल मुफ्त हो गई है.

जैसे पहले हुआ करता था कि पहले एक साल तक व्हाट्सएप्प पूरी तरह फ्री रहती थी और इसके बाद हर साल एक डॉलर सब्सक्रिप्शन फीस देनी होती थी.

लेकिन अभी WhatsApp ने अपने ब्लॉग के माध्यम से, औपचारिक तौर पर घोषणा की कि अब व्हाट्सएप पर साल भर के इस्तेमाल के बाद लगने वाली सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लगाई जाएगी.

तो आईये शुरू करते है और व्हाट्सएप डाउनलोड करने का तरीका जानने के बाद अपने दोस्तों और परिवारजनों को फ्री में मेसेज सेंड करते है.

व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल करने के स्टेप बताने से पहले मैं आपको यह बता दू की WhatsApp ने अब अपने एप्प को सिर्फ फोन में ही नही बल्कि Computer में भी Allow कर दिया है.

इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास PC, Laptop है तो आप अपना व्हाट्सएप्प कंप्यूटर पर भी चला सकते है.

अगर आपको अपना व्हाट्सएप्प कंप्यूटर में भी चलाना है तो कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये वाला लेख पढ़ सकते हो.

इसे भी पढ़े : एप्प अपडेट कैसे करे एंड्राइड मोबाइल में

WhatsApp डाउनलोड करें – WhatsApp Kaise Download Kare

तो आइये शुरू करते है और उन स्टेप को और जानते हैं जिनसे आप WhatsApp Messenger को अपने Android Smartphone में इनस्टॉल कर सकते है.

तो दोस्तों WhatsApp डाउनलोड करें उसके लिए आपका जो पहला स्टेप है वो इस प्रकार है:-

Play Store से व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करे – WhatsApp Download Karna Hai

स्टेप 1. अब मै आपको WhatsApp डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा जो इस प्रकार है.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को पकड़े और google play store पर जाये और उसके बाद सर्च बॉक्स में Whatsapp Messenger टाइप करिये और व्हाट्सएप्प के एप्प पर क्लिक करिए.

नही तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके भी व्हाट्सएप्प डाउनलोड वाले पेज पर पहुच जाओगे.

  1. एंड्राइड फोन वाले यहाँ क्लिक करें|
  2. आईओएस आईफोन वाले यहाँ क्लिक करें|

स्टेप 2.

जब आप व्हाट्सएप्प के एप्प पर क्लिक करते हो तो वहा आपको INSTALL बटन लिखा हुआ दिखेगा| तो आप उस बटन पर क्लिक करिए|

Whatsapp Messenger Download and Install in Hindi

स्टेप 3. फिर उसके बाद आपके सामने एक मेसेज ओपन होगा| तो आप ACCEPT पर क्लिक करके कंटिन्यू कीजिये.

Whatsapp Download and Install Kaise Kare in Hindi

स्टेप 4.

जब आप accept वाले बटन पर क्लिक करते हो तो आपका whatsapp messenger download पर लग चूका होगा तो उसको आप पूरा डाउनलोड होने दे.

यह पूरे तरीके से आपके इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करता है कि व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इनस्टॉल होने में कितना समय लगता है, वैसे ज्यादातर 1-2 मिनट का ही वक्त व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल करने में लगता है.

WhatsApp की वेबसाइट से व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करे

WhatsApp डाउनलोड करें : व्हाट्सएप्प की वेबसाइट पर जाकर भी आप व्हाट्सएप्प मैसेंजर आसानी से डाउनलोड कर सकते हो|

यह जो स्टेप अब मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ यह पहले वाले स्टेप से आसान है, लेकिन जिन लोगो ने अभी-अभी new smartphone लिया है वो लोग इस स्टेप में थोड़ा कंफ्यूज हो सकते है।

क्योंकि इस स्टेप में हमे व्हाट्सएप्प की फाइल डाउनलोड करनी होती है और उस फाइल को अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करना होता है.

पर आप परेशान मत होइये नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये और व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल कीजिये.

अगर आपको स्टेप फॉलो करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो आप कमेंट के माध्यम से अपनी समस्या दूर कर सकते है.

स्टेप 1.

सबसे पहले नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप्प डाउनलोड करे.

स्टेप 2.

जब आप लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने हरे कलर के बॉक्स में Download Now लिखा हुआ दिखेगा तो आप उस पर क्लिक करके व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करे. (उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखे)

व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करे

जैसे ही आप Download Now पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके फ़ोन में WhatsApp.apk डाउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

स्टेप 3.

जैसे ही आपके फ़ोन में व्हट्सएप्प डाउनलोड फाइल पूरी तरह से डाउनलोड हो जाएगी वैसे ही आपको File manager में जाकर उस फाइल को ओपन करना होगा.

स्टेप 4.

जब आप फाइल को ओपन करोगे तो आपके सामने Install करके लिखा हुआ दिखेगा, तो आप इनस्टॉल पर क्लिक करे.

अब आपको कुछ नही करना, आपके फ़ोन में व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इनस्टॉल हो चूका है, अब आपको उसको ओपन करना है.

अब आपका मैसेंजर पूरी तरीके से डाउनलोड हो चूका है| अब मै आपको बताऊंगा की मोबाइल से व्हाट्सएप पर आईडी कैसे बनाएं.

How To Create WhatsApp Account in Hindi

अब हमारा WhatsApp Download हो चुका है। अब किसी से यह मत बोलना की WhatsApp डाउनलोड करें क्योंकि मैंने आपको बहुत अच्छे से समझा दिया है.

अब मैं आपको व्हाट्सएप्प पर अकाउंट बनाना बताऊंगा तो आईये शुरू करते है.

WhatsApp Par ID Kaise Banaye in Hindi

स्टेप 1.

जब आप whatsapp download कर लेते हो तो आपके स्मार्टफोन में whatsapp install हो चुका होता है। तो आप व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन को ओपन करो.

Whatsapp Par ID Kaise Banaye in Hindi

स्टेप 2.

जब आप पहली बार एप्प को ओपन करते हो तो व्हाट्सएप्प की टर्म्स ऑफ़ सर्विस का पेज आयेगा| तो आप Agree and Continue  वाले बटन पर क्लिक करो|

व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है कैसे करें

स्टेप 3.

फिर उसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपसे व्हाट्सएप्प आपका नंबर डालने को बोलेगा आपका whatsApp account verify करने के लिए| तो आप अपना मोबाइल नंबर डालिए और next वाले बटन पर क्लिक करिए|

WhatsApp kya hai or kaise use hota hai

नोट » जो नंबर आप डालोगे वो चालू होना चाहिए क्यूंकि व्हाट्सएप्प आपके नंबर पर एक कोड सेंड करेगा आपका नंबर वेरीफाई करने के लिए.

स्टेप 4. जब आप अपना नंबर सबमिट करते हो तो आपके फोन पर एक कोड (OTP) आयेगा| तो आप उस कोड को लिखे| जब आप कोड को लिखोगे तो आपका अकाउंट अपने आप Verify हो जाएगा और नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा.

Verify WhatsApp Account in hindi

स्टेप 5.

अब next page पर आपको अपना नाम डालना है तो आप अपना नाम डाले जैसे: Himanshu Grewal और Next बटन पर क्लिक करें.

whatsapp par profile picture kaise lagaye

स्टेप 6.

अब आपको कुछ नही करना अब आपका whatsapp account पूरी तरीके से बन चूका है| अब आपको अपने दोस्तों को message send करके यह बताना है कि आप व्हाट्सएप्प दुबारा से चलाना शुरू कर चुके हैं.

यदि आप व्हाट्सएप्प को 2-3 या उससे ज्यादा वर्ष से इस्तेमाल कर रहे हैं तो यकीनन ही आपने नोटिस किया होगा कि आए दिन आपको इसको अपडेट करने का नोटिफिकेशन आ जाता है.

आज कल फ्री वाईफाई की सुविधा और ज्यादा मात्रा में इंटरनेट होने के कारण हम WhatsApp Update तो कर देते हैं लेकिन हमे यह नहीं पता चल पता है कि इसमे क्या नया फिचर आया है.

WhatsApp New Features in Hindi – व्हाट्सएप्प के नए फीचर

व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करें यह तो हमने जान लिया अब हम इसके न्यू फीचर के विषय में भी जान लेते है.

अभी मैं आपको व्हाट्सएप्प के कुछ नए फिचर से रूबरू करा देता हूँ, ताकि आप भी उन फिचर का इस्तेमाल कर व्हाट्सअप को और अच्छे से इस्तेमाल कर सके| तो चलिये शुरू करते हैं.

#WhatsApp Latest News

WhatsApp User के लिए नई खुशखबरी है क्योंकि व्हाट्सएप ने अपने Android और iOS User के लिए फिर से एक नए अपडेट लाया है।

इनमें से कुछ अपडेट व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाएँ लाते हैं जबकि कुछ केवल Beta में उपलब्ध होते हैं। अर्थात कुछ खास फर्क आपको महसूस नहीं होता सिर्फ स्पेस बढ़ता हैं.

व्हाट्सएप उपयोगकर्ता नई सुविधाओं का अनुभव करने के लिए अपने Smartphone के Google Play Store में जाकर App को अपडेट कर सकते हैं.

एंड्रॉइड यूजर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने के लिए अब ज्यादा प्राइवेसी लगा सकते हैं, क्योंकि अब उपयोगकर्ता अंत में App पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के सक्षम हैं.

दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूँ कि व्हाट्सएप को अब फोन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग करके लॉक / अनलॉक किया जा सकता है.

  • नोट – भले ही फिंगरप्रिंट लॉक सक्षम हो चुका है, लेकिन व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अभी भी वॉयस और वीडियो कॉल का जवाब बिना फिंगरप्रिंट के दे पाएंगे.

जिन लोगो के फोन में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन है वो सभी लोग इस सुविधा को सक्षम कर सकते हैं, चलिये अब मैं आपको इसके स्टेप बता देता हूँ –

How To Enable Fingerprint Lock in WhatsApp in Android Phone

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपको अपने फिंगरप्रिंट के साथ व्हाट्सएप को प्रमाणित करना होगा कि यह आपका स्मार्टफोन आपका ही है

उसके बाद आपको whatsapp का setting menu खोलने की आवश्यकता है फिर खाता (Account) > गोपनीयता (Privacy) > और अंत में Fingerprint Lock चुनें.

अब Fingerprint Lock को सक्षम करने के लिए बटन पर टैप करें और अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके अपनी पहचान सत्यापित (varify) करें.

‘स्वचालित (Verification) के बाद आपके सामने 3 विकल्प (तुरंत या तो 1 मिनट या 30 मिनट बाद चुनें) आएंगे जिनमें से आपको कोई एक चुनना होगा.

इस प्रक्रिया के उपरांत आप जब भी व्हाट्सएप खोलें तो आपको अपने फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होगी.

How To Set Fingerprint Lock For WhatsApp in iPhone

अब हम iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए new whatsapp features पर चलते हैं, दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूँ कि अब नेटफ्लिक्स ट्रेलर PiP मोड पर भी उपलब्ध हैं|

व्हाट्सएप यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड के माध्यम से एप के भीतर वीडियो देखने की अनुमति देता है.

नए फीचर से आईफोन यूजर्स नेटफ्लिक्स ट्रेलर को सीधे App से इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स को अब Netflix Notification देखने के लिए WhatsApp छोड़ने की जरूरत नहीं है।

यह सुविधा हालांकि अभी तक केवल iPhones के लिए WhatsApp पर उपलब्ध है.

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाट्सएप डार्क मोड (WhatsApp dark mode) धीरे-धीरे हर नए अपडेट के साथ आकार ले रहा है और अपने users के किए बेहतर साबित हो रहा है.

Top 5 WhatsApp Hidden Features in Hindi

1. WhatsApp Update ‘Delete For Everyone’ Feature

हर किसी लाइफ में कभी न कभी ऐसी स्थिति आ जाती हैं, जहां हम गलत व्यक्ति को मेसेज भेज देते है और फिर उनको सॉरी बोलो और एक्सप्लनेशन दो.

ऐसी परिस्थिति में आपको व्हाट्सएप के इस नए फीचर से मदद मिलेगी क्यूंकी इस फीचर का उपयोग करके आप अपने भेजे गए मेसेज को डिलीट कर सकते हैं और यह रिसिवर के व्हाट्सएप से भी डिलीट हो जाएगा.

2. मैसेज सिलेक्ट और उसका रिप्लाई

कई बार चैट करते वक्त हम एक दूसरे से प्रश्न करते हैं और बातों-बातों में मेसेज का रिप्लाइ आगे या पीछे हो जाता है जिसकी वजह सेकन्फ्यूजन बहुत होती है.

अब आप उस मेसेज को सिलेक्ट कर के उसका रिप्लाइ कर सकते हैं, जिससे कन्फ्यूजन होने के चान्स बिलकुल कम हो जाता है.

3. अपने फेवरेट चैट के लिए एक होमस्क्रीन शॉर्टकट बनाएं

क्‍या आप लगातार कुछ फ्रेंड्स के साथ चैट करते हैं? यदि हां, तो आप इन फ्रेंड्स या ग्रुप के लिए अपने एंड्रॉइड होमस्क्रीन पर एक शॉर्टकट आइकन बना सकते हैं.

इसके बाद इस आइकन पर टैप करके आप सीधे चैट पर जा सकते हैं| यदि आप इसकी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें.

  • व्हाट्सएप्प में जिस कन्वर्सेशन का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं| उसपर लंबे समय तक प्रेस करें.
  • ऑप्शन कि एक लिस्‍ट दिखाई देगी, यहां Add Conversation Shortcut को चुनें.
  • अब इस कॉन्टैक्ट का प्रोफाइल पिक्चर फोन के होमस्‍क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसपर टैप कर आप सीधे इनके साथ चैट कर सकते हैं.

यदि आपको कोई डाउट है या प्रक्रिया समझ में नहीं आई तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

4. मैसेज को अनरीड मार्क करें

अगर आप किसी मैसेज को गलती से रीड कर लेते हैं और उसका आपको रिप्‍लाइ करने का मन नहीं है, तो आप उसे अनरीड मार्क कर दें और फिर उस मैसेज का बाद में रिप्‍लाइ कर दें जब आपका मन करें.

5. अपने कॉन्टैक्ट को अपना लोकेशन भेजें

व्हाट्सएप्प से अब आप अपने किसी भी कॉन्टैक्ट को आप अभी जहां हैं उसका लोकेशन भेज सकते है और आपके करंट लोकेशन का एड्रेस बताने के होने वाले कन्फ्यूजन को दूर कर सकते हैं.

इसके अलावा और भी कई नए फिचर व्हाट्सअप पर आते रहते हैं, यदी कोई ऐसा फिचर है जिसे लेकर आपको कन्फ्यूजन है तो आप कमेंट करके अपना डाउट क्लियर कर सकते हैं.

Interesting Facts about Whatsapp in Hindi – व्हाट्सएप्प के बारे में कुछ रोचक तथ्य
वेबसाइट : whatsapp.com
कब लांच हुआ : जनवरी, 2009
संस्थापक : Jan Koum and Brian Acton
मुख्यालय :
Menlo Park, California, United States
CEO : Chris Daniels
Parent Company : Facebook
एप्प :
आईओएस, एंड्राइड, विंडोज, मैक ओएस एक्स
WhatsApp History in Hindi – व्हाट्सएप्प का इतिहास
  1. सन् 2009 में व्हाट्सएप्प को लांच किया गया|
  2. सन् 2010 में व्हाट्सएप्प ने अपना पहला एंड्राइड एप्प लांचकिया|
  3. सन् 2013 में व्हाट्सएप्प ने अपने एप्प में voice messaging को ऐड किया|
  4. सन् 2014 में व्हाट्सएप्प को 16 बिलियन डॉलर में फेसबुक कंपनी ने खरीद लिया|
  5. सन् 2016 में व्हाट्सएप्प ने अपनी $1 subscription fee हो हटाके इसको पूरी तरीके से फ्री कर दिया|
  6. सन् 2016 में व्हाट्सएप्प कंपनी ने इसको डेस्कटॉप पर भी लांच कर दिया|

आपके लिए ⇓

अब यह लेख यही पर खत्म हुआ और मुझे पूरा यकीन है की अब आपको सारी जानकारी मिल चुकी है, आप चाहे तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर उन्हे भी व्हाट्सएप्प के नए फीचर के बारे में बता सकते हो.

तो अभी अपना WhatsApp डाउनलोड करें और इन सभी फीचर का लाभ उठाये.

Similar Posts

28 Comments

    1. जब आप whatsapp पर किसी को मेसेज टाइप करते हो तो मेसेज बॉक्स के बगल में आपको माइक दिखेगा उसपर क्लिक करके आप कुछ भी बोल सकते हो और अपना मेसेज voice के जरिये सेंड कर सकते हो.

  1. Mere network me issue hI aa nahi raha hai i am in roaming to msg 12 ghante aur ab to 24 houra le baas hi aayega yaar metwork me problem hai to me kua karu otne timè delày kyu kar diya

  2. mere what’s up ko chalu karte hi waps band ho jata hai ye problem bar bar ho rahi hai kya karu??

    1. आप एक बात का ध्यान रखे की जब आप कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प चला रहे हो उस समय आपके फ़ोन में नेट ओन होना चाहिए| अगर नेट ओन नही होगा तो व्हाट्सएप्प नही चलेगा|

  3. थैंक्यू साहब बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने व्हाट्सएप न्यू वर्जन के बारे में thanks for sharing………. सर एक बात बताइए अपनी वेबसाइट पर सोशल मीडिया बटन कैसे लगाएं प्लीज सर जल्दी रिप्लाई दीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *