Advertisement
BanglarBhumi

How To Register in BanglarBhumi (West Bengal) Portal

banglarbhumi.gov.in | West Bengal Banglarbhumi | Land Record Khatian | Banglarbhumi Portal Registration | Search Banglarbhumi Online Land Record Details | How to register in Banglarbhumi

तमिलनाडु, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तरह ही अब पश्चिम बंगाल में भी राज्य के निवासियों की भूमि का ऑनलाइन ब्योरा चेक करने के लिए Ministry of Land Records of the West Bengal State द्वारा एक नई वेबसाइट लांच की गई है। जहां से सभी लोग आसानी से वर्ष 2020-21 में Online West Bengal Land Record Check कर पाएंगे।

तो यदि आप भी पश्चिम बंगाल में अपना Banglarbhumi Land Record Check करना चाहते है। तो यह लेख आपके लिए ही तैयार किया गया है। इस आर्टिकल में आपको एक Beginner के तौर पर Banglarbhumi Land Record क्या है? Online Banglarbhumi Portal Registration Process की प्रक्रिया क्या है? कैसे आप Mutation Application Fill कर सकते हैं? साथ ही इस पोर्टल से संबंधित पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली हैं।

दरअसल इस ऑनलाइन पोर्टल से राज्य के करोड़ों निवासियों को काफी राहत मिली है जिससे वे अब कहीं से भी कभी भी अपने ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड चेक कर पाएंगे। तो आइए आर्टिकल की शुरुआत करते है और सबसे पहले हम जानते है बांग्ला भूमि योजना के बारे में।

West Bengal Banglarbhumi 2020

सरकार द्वारा जारी की गई इस नई वेबसाइट के बाद अब राज्य के लोग जिन्हें पहले ऑनलाइन डॉक्यूमेंट चेक करने में दिक्कतें आ रही थी। अब उसका सामना नहीं करना पड़ेगा। इस नई वेबसाइट में जो पिछली वेबसाइट के साथ जो error & bugs थे उन्हें फिक्स करने की कोशिश की गई है ताकि बंगाल निवासी अपनी भूमि को ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए चेक कर पाएं।

इस बांग्ला भूमि ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आप अपनी भूमि से संबंधित और भी कई जानकारियां जैसे Mutation तथा अन्य जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे और साथ ही आवश्यकता पड़ने पर आप कभी भी डाक्यूमेंट्स को प्रिंट भी कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जान लेते है कि कौन-कौन सी सुविधाएं इस पोर्टल के जरिए दी जा रही हैं।

Banglarbhumi Land Record Information in Hindi

नाम BanglarBhumi
लॉन्च किसने की पश्चिम बंगाल राज्य के सरकारी अधिकारी द्वारा
लाभार्थी पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी
उद्देश्य भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण करना
सरकारी वेबसाइट http://www.banglarbhumi.gov.in/

banglarbhumi.gov.in Portal पर दी जाने वाली सुविधाएं

  • » सिटीजन-सेंट्रिक सेवाएं
  • » मानचित्र और अभिलेखों का डिजिटलीकरण
  • » तैयारी, अद्यतन और रखरखाव
  • » थिका टेनेंसी (Thika Tenancy)
  • » किराया नियंत्रक
  • » प्रशिक्षण (ARTI और LMTC)
  • » भूमि का वितरण
  • » ISU का प्रबंधन
  • » भारत-बांग्लादेश सीमा का सीमांकन करना
  • » राज्य भूमि उपयोग बोर्ड (state land use board)

तो साथियों Online Banglarbhumi 2020 Land Record Check करना अब बड़ा ही आसान हो चुका है। बंगाल में आप इस पोर्टल के जरिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ले पाएंगे। लेकिन यदि आपने अब तक बांग्ला भूमि पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी हासिल नहीं की थी और अब आप इस पोर्टल के बारे में जानने के बाद इसकी सुविधाएं लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

How To Register in Banglarbhumi 2020 Portal

आप खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए कुछ सिंपल Steps को follow करना होगा और आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में इन स्टेप के जरिए खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं।

grammarly

banglarbhumi.gov.in Portal Registration Process (2020)

👉 सबसे पहले बंगाल निवासी बंगलर भूमि ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

http://banglarbhumi.gov.in

👉 वेबसाइट पर आने के बाद आपको sign in बटन देखने को मिलेगा। आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

👉 अब खुद को रजिस्टर करने के लिए एक sign up form आपके सामने आएगा। इस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारियों को Fill कर देना।

Steps of Banglarbhumi Signup Form in banglarbhumi.gov.in

👉 आपको यहां पर निम्नलिखित जानकारियां इस फॉर्म में डालनी होगी।

  • Name
  • Address
  • Father’s name
  • District
  • Municipality
  • Mother’s name
  • Email ID
  • Phone number etc

👉 इन जानकारियों को डालने के बाद अब आपको पासवर्ड सेट करना है, जिससे आप Login कर पाएंगे। और फिर captcha code डालना होगा।

👉 उसके बाद आपके द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। इस OTP को आपको इस पेज में एंटर करना होगा।

👉 OTP टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें और इस प्रकार आप सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे।

तो साथियों यहां बताए स्टेप को यदि आप ध्यानपूर्वक फॉलो करेंगे तो आप आसानी से इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे। अब रजिस्टर करने के बाद इस पोर्टल की सुविधाओं का लाभ आप पोर्टल में Sigh in करने के बाद कर पाएंगे।

How do i login into Banglarbhumi (citizens)

  1. आप पश्चिम बंगाल के नागरिक है और खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवा चुके है तो sign in करने के लिए सबसे पहले Banglarbhumi official website (banglarbhumi.gov.in) पर जाना होगा।
  2. Banglarbhumi website पर आने के बाद होम पेज में Citizen Services Tab पर क्लिक करना होगा।
  3. आपके सामने कई ऑप्शन जाएंगे इनमें से citizen ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपके सामने sign in पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको username और password देना है।
  5. उसके बाद नीचे दिए गए captcha code को fill करना है।
  6. अंत में login बटन पर क्लिक करते ही आप सफलतापूर्वक इस पोर्टल पर Login हो जाएंगे।

Process To Login In Banglarbhumi (Departmental Users)

यदि आप एक डिपार्टमेंटल यूजर है तो आप इस तरह Banglarbhumi Portal पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप गूगल पर Banglarbhumi search टाइप करें या फिर यहां पर क्लिक करके डायरेक्ट इसकी वेबसाइट पर आ जाएं।
https://banglarbhumi.gov.in/BanglarBhumi/Home.action
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको citizen service नामक tab पर क्लिक करना है।
  • सिटीजन सर्विस पर क्लिक करते ही एक नया page आपके सामने खुलेगा। इस पेज में डिपार्टमेंटल यूजर्स के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद यहां पर आपको username और password enter करना है, फिर नीचे दिए गए captcha code को देखकर बॉक्स में type करिए।
  • फिर उसके बाद login बटन पर क्लिक करते ही आप departmental user के तौर पर लॉगिन हो जाएंगे।

इसी प्रकार यदि आप citizen के तौर पर इस पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते है तो आपको citizen service के ऑप्शन को सिलेक्ट कर citizen ऑप्शन का चयन करना है। उसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर captcha code डालने के बाद login करते ही आप citizen के तौर पर लॉगिन हो जाएंगे।


www.banglarbhumi.gov.in How to check online land records West Bengal | Banglarbhumi Land Record Check करने की प्रक्रिया

अब हम जानेंगे West Bengal Banglarbhumi Portal के माध्यम से अपने लैंड रिकॉर्ड को किस तरीके से चेक किया जाता है।

👉 इसके लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।

West-Bengal-Land-Record

Know your property

👉 Homepage पर आपको know your property ऑप्शन मिलेगा। अपने लैंड रिकॉर्ड को चेक करने के लिए इस पर क्लिक करें।

👉 अब यहां इन डिटेल्स को सेलेक्ट करें।

  • District Name
  • Block
  • Mouza

West-Bengal-Land-Record-Know-Your-Property

👉 Select करने के बाद अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे अपने भूमि के ब्यौरा को चेक करने के लिए।

  • Plot
  • Khatian

👉 इन डिटेल्स को डालने के बाद captcha code को भरे।

How To Register in Banglarbhumi

👉 अब View पर क्लिक कर दें।

👉 कुछ ही देर में आपकी भूमि से संबंधित जानकारी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।

How to check Banglarbhumi ROR Request Details in banglarbhumi.gov.in

यदि आप ROR Document के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको bengal e-district website पर विजिट करना होगा। वहां पर जाकर आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप west bengal e district website पर विजिट करें।
  • वेबसाइट पर आते ही यहां आपको Citizen Registration बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
https://edistrict.wb.gov.in/PACE/citizenRegistration.html

edistrict.wb.gov.in

  • अब यहां आपको जो जानकारी पूछी जा रही है उन्हें भरे और उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

how to register e district west bengal

  • ⇒ अब उसके बाद आपके द्वारा sign up के दौरान जो मोबाइल नंबर लिखा था उस पर एक ओटीपी (otp) भेजा जाएगा।
  • ⇒ इस ओटीपी को एंटर करने के साथ-साथ आपके ईमेल आईडी पर भी confirmation mail send किया जाता है तो आप अपनी ईमेल आईडी ओपन करके Activation लिंक पर क्लिक करें और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • ⇒ फिर उसके बाद इस पोर्टल पर आकर अपने username और password को डालकर sign in करें
  • ⇒ Sign in करने के बाद जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स है उन्हें ऑनलाइन अपलोड करें। उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Application number के साथ acknowledgement slip देखने को मिल जाएगी।
  • ⇒ अब आपकी प्रोसेस को वेरीफाई किया जाएगा और डॉक्यूमेंट यदि सारे सही होते हैं तो संबंधित अधिकारी द्वारा आपको ROR certificate दे दिए जाएगा।

Banglarbhumi Mutation Application Status Check Kaise Kare

यदि आप ROR Document Application Status Check करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • » सबसे पहले West Bengal e-District website पर जाएं।
  • » वेबसाइट के homepage में दिए गए Inspection Report बटन पर क्लिक करें।
  • » उसके बाद जो पेज लोड होगा, इसमें अपना application identification number डालें।
  • » उसके बाद Search Document बटन पर क्लिक करें।
  • » बस इतना करते ही 2 मिनट से भी कम समय में आपके सामने आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

How to check Land and Plot information in West Bengal via Query Number

यदि आप अपनी खुद की जमीन व प्लॉट के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो Banglarbhumi Portal में आप यह भी कर सकते हैं।

  • 👉 इसके लिए आपको सबसे पहले Banglarbhumi Website पर जाना होगा।
  • 👉 Homepage में आपके सामने कई ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से Query Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 👉 अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Query Number, Query Year, Captcha code डिटेल डालनी होगी।
  • 👉 अंत में show button पर बस जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके प्लॉट की जानकारी आपको स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।

How To Fill Mutation Form in West Bengal

अब हम जानेंगे कि किस तरीके से आप Banglarbhumi site के माध्यम से म्यूटेशन एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं।

  • तो सबसे पहले आप Banglarbhumi वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर विजिट करें।
  • अब home page पेज में उपलब्ध Online Application टैब पर क्लिक करें।
  • आपके समक्ष कई सारे लिंक अब इस पेज में देखने को मिलेंगे तो आप mutation application पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको निम्नलिखित डिटेल यहां पर डालनी होगी।
  • Particulars of the Applicant, Particulars of Transferer, List of Enclosures
  • यह जानकारी जैसे ही आप इस वेब पेज में एंटर करते है। आपको फिर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे
  • फिर आप Submit बटन पर क्लिक करें और आपके सामने reference number show हो जाएगा।

अपने Banglarbhumi Mutation Status को कैसे चेक करें?

  1. Banglarbhumi की ऑफिशियल वेबसाइट पर आएं।
  2. Citizen service टैब पर क्लिक कीजिए।
  3. एक नया पेज सामने होगा जिसमें Mutation Status नामक ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  4. जैसे ही आप Mutation Status पर क्लिक करते है तो दो ऑप्शन आपके सामने आएंगे। Case wise search, Deed wise search.
  5. अब आप जिस भी ऑप्शन को सेलेक्ट करते है उसके बाद आपको District Name, Block Mouza फिर अंत में Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Mutation Status आ जाएगा।
How To Check Land Classification in West Bengal
  • 👉 सबसे पहले Banglarbhumi Website पर जाएं।
  • 👉 फिर Homepage में दिए गए Citizen Services tab को सेलेक्ट करें।
  • 👉 फिर आपके सामने ऑप्शन आएगा Land Classification का इस पर भी क्लिक कर दें।
  • 👉 अब यहां अपने Land से संबंधित जानकारियों को डालें। जैसे District, Block, Mouza.
  • 👉 उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें आपके सामने संबंधित जानकारी आ जाएगी।
How to fill online application for Land Conversion in West Bengal

👉 यदि आप भूमि रूपांतरण के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. इसके लिए आपको Banglarbhumi की वेबसाइट के होम पेज पर online application टैब पर क्लिक करना होगा।
  2. आपके सामने कई विकल्प एक लिस्ट आ जाएगी। जिनमें से आपको Land Conversion के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  3. अब नए web page में सभी जरूरी जानकारियों को एंटर करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  4. आपके द्वारा डाली गई जानकारियों के अनुसार नए पेज में एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दिख जाएगा, भविष्य के लिए आप इस रेफरेंस नंबर को सुरक्षित रखें।
Fees Payment Service in banglarbhumi.gov.in Website | How To Pay Fee at Banglarbhumi 2020

जैसा कि हम अब तक जान चुके है कि Banglarbhumi वेबसाइट में आपको अपनी भूमि से संबंधित विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जा रही है। तो किसी भी सेवा के लिए यदि आपको यहां fee pay करना है तो आपको निम्न चरण का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले Banglarbhumi वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के homepage में आपको online Application tab मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब dropdown-menu ओपन होगी इसमें आपको fee payment ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस option को select करते है। एक फॉर्म आपके सामने आयेगा, इनमें से आपको सही ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा
  1. Conversion
  2. Mutation
  3. Certified Copy
  4. Plot Information
  5. Plot Map
  • उसके बाद आप एप्लीकेशन नंबर डालें और नीचे captcha code को fill करें।
  • उसके बाद next tab पर क्लिक करें और अब आपको एक payment gateway पर Re-direct किया जाएगा जहां से आप securely payment कर सकते हैं।
  • पेमेंट गेटवे पर आने के बाद यहां आप पेमेंट मेथड का चयन करें।
  • पेमेंट डीटेल्स डालने के बाद जैसे ही आप पेमेंट करते है और सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन हो जाता है तो आपको कन्फर्मेशन मैसेज स्क्रीन पर देखने को मिल जाता है।
Banglarbhumi.gov.in Application / Receipt Reprint or Download

👉 यदि आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को Reprint करवाना चाहते है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार हैं।

  • सबसे पहले आप Banglarbhumi official website पर आएं।
  • Homepage में दिए online application टैब पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन जाएंगे इनमें से Reprint Application/Receipt क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने 5 ऑप्शन आएंगे। आप जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और captcha code आपको डालना होगा।
  • उसके बाद next tab पर क्लिक करें।
  • आपके सामने संबंधित जानकारी स्क्रीन पर होगी और जैसे ही print ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, उसके बाद फिर से आप reprint कर पाएंगे।
Mouza Map Availability Details
  • Mouza Map Availability Check करने के लिए आपको Banglarbhumi वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद Mouza Information ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद Mouza Map Availability Detail पर क्लिक कर दें।

Mouza-Information

  • फिर एक न्यू पेज लोड होगा उस पेज में आपको अपने district, block की जानकारियां डालनी है।
  • Continue बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने information display हो जाएगी। यदि सामने कोई रिजल्ट नहीं देखने को मिलता तो no record found ऑप्शन मिलेगा।
Filing Grievance Application under Public Grievance at banglarbhumi.gov.in

👉 साथियों उपरोक्त सुविधाओं के साथ-साथ यदि आपको किसी तरह की परेशानी है तो आप इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन कंप्लेंट भी कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्न कदम उठाने होंगे।

  • शिकायत दर्ज करने की ऑफिशियल वेबसाइट Banglarbhumi पर जाएं।
  • Public Grievance ऑप्शन पर क्लिक करें।
http://banglarbhumi.gov.in/BanglarBhumi/QuerySearchAction.action

West-Bengal-Land-Record13-768x346

  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो नई window load होगी जिसमें “Grievance Application” button पर आपको क्लिक करना होगा।

West-Bengal-Land-Record

  • आपके सामने Grievance Applicatio show हो जाएगा। यहां सभी details को ध्यानपूर्वक भरें।
  • उसके बाद आप यहां captcha कोड डालें और नीचे submit पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी।

Checking BanglarBhumi Grievance Status

  • एक बार जब आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर लेते हैं तो अपने कंप्लेंट का स्टेटस जानने के लिए आपको Banglarbhumi
    ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा।
  • होम पेज पर आपको Public Grievance ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
http://banglarbhumi.gov.in/BanglarBhumi/QuerySearchAction.action

Checking BanglarBhumi Grievance Status

  • एक नया पेज ओपन होगा इनमें से Grievance Status/Description पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब यहां आपको UPN और कैप्चा कोड को डालना होगा। फिर जैसे ही आप show बटन पर क्लिक करते हैं संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी।

तो साथियों आज के इस लेख में आपने BanglarBhumi 2021 के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है, लेख के संबंध में कोई सवाल है तो कमेंट में बताएं साथ ही जानकारी उपयोगी लगी है तो इसे शेयर भी करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *