Advertisement
BEST Mobiles Between 15000 to 20000 Rupees

20000 रुपये में सबसे बढ़िया और अच्छा मोबाइल कौन सा है?

– Best Mobiles Between 15000 to 20000 Rupees in India.

आज मार्किट SmartPhones से भरा हुआ है, आपको कई सारे कंपनी के फ़ोन उनके price range के अनुसार अलग अलग फीचर्स के साथ मिल जायेंगे! लेकिन अक्सर हम लोग फ़ोन खरीदने से पहले भ्रमित हो जाते हैं कि अपने बजट में कौन सा बेस्ट मोबाइल खरीदें?

हालांकि सबकी जरूरत और शौक अनुसार मोबाइल आपको मार्किट में मिल जायेंगे। यदि आप Gaming Lover हैं तो आपको बढ़िया Processor एवं RAM वाला मोबाइल लेना चाहिए।

दूसरी और यदि आप फोटोग्राफी के शौक़ीन है तो आपकी Choice एक कैमरा मोबाइल लेने की होगी। इसलिए इस पोस्ट में आप उन Top 10 Smartphones के बारे में जानेंगे जो ₹20,000 से कम कीमत में पूरे मार्किट में सबसे अच्छे है।

BEST Mobiles Between 15000 to 20000 Rupees

हमने इन सभी मोबाइल को उनके कैमरा, Ram, Screen तथा Performance के आधार पर सेलेक्ट किया है और यदि आप नया फ़ोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इन मोबाइल्स को एक बार चेक जरुर करें! तो चलिए जानते हैं।

1. Redmi 8 Pro Price in India (₹15,999)

Redmi Note 8 Pro

Android smartphones की दुनिया में Mi Brand काफी मशहूर है! इसलिए समय समय पर श्याओमी नये नये मोबाइल मार्किट में लांच कर धूम मचाता है! और Redmi 8pro एक ऐसा ही Best buying phone under 20000 की रेंज में हैं।

इस फ़ोन में आपको 6 GB Ram, 64 Megapixel Primary Camera मिलेगा जिसके साथ ही Triple camera जिसमें 8MP Ultra Wide sensor, 2MP Macro Lense और 2 MP Depth sensor है।

grammarly

इसके अलावा फ़ोन में Fast charging के साथ 4500 mAh Battery की lithium-polymer युक्त long life बैटरी दी गयी है, जो आसानी से 41 घंटे अर्थात लगभग दो दिन आराम से चल जायेगी।

Redmi 8 pro phone की खासियत है कि यह Alexa built feature के साथ आता है जिससे आप smart devices को दूर रहकर भी मोबाइल से control कर पाएंगे।

इस फ़ोन में मौजूद Helio G90T gaming processor आपके गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बना देता है। अतः 20 हज़ार की range में आपके लिए एक बेस्ट चॉइस साबित हो सकती है।

Redmi 8 Pro Specification and Price in India

Screen Size : 6.53″ (1080 X 2340)
Camera : 64 + 8 + 2 + 2
Front Camera : 20 MP
RAM : 6 GB
Battery : 4500 mAh
Operating System : Android
Soc : Mediatek Helio G90T (12nm)
Processor : Octa
Color Available : Blue, White, Green, Black

2. Realme X Price in India (17,999)

Realme X

Realme ने हाल ही में यह Full screen smartphone लांच किया है। इस समय यह मोबाइल two varients में उपलब्ध हैं।

4GB और 8GB Ram दोस्तों इस मोबाइल में 48 Megapixel के साथ AI Dual camera यूजर्स को काफी पसंद आया। साथ ही इसमें 6.53 Inch का Full HD Display दिया गया है, जिससे आपका बड़ी स्क्रीन पर Video watching experience शानदार होगा।

इसके अलावा फोन का Look Oneplus की तरह ही Premium feel देता है। इसलिए मार्केट में आते ही 20,000 के बजट में इस फोन को अब तक काफी सारे लोगों ने पसंद किया है। और अब आप भी इस स्टाइलिश फोन को अपना बना सकते हैं, इसके खास फीचर्स की बात करते हैं।

Realme X Specifications and Price in India

Operating System : Android Pie 9
Processor Core : Octa-Core
RAM : 8 GB
Storage : 128 GB
Screen Size : 16.59 cm (6.53 inch) Full HD + Display
Primary Camera : 48MP + 5MP
Front Camera : 16MP Front Camera
Battery : 3765 mAh Battery
Processor Type : Qualcomm Snapdragon 710 Octa Core 2.2 GHz AIE Processor
Features : In-display Fingerprint Sensor
Charger : VooC Flash Charge 3.0
Display : Super AMOLED Display

3. Samsung Galaxy M40 Price in India (₹16,999)

Samsung Galaxy M40

Triple rear camera phone के साथ Samsung का यह ब्रांड new smartphone 6 GB Ram के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Octa-core processor के साथ यह गेमिंग के लिए भी अच्छा डिवाइस है। Samsung ने इस मोबाइल को जून 2019 में लांच किया था।

Plastic body और gorilla glass के प्रोटेक्शन के साथ 6.3 inches की Full-Screen आपको इस मोबाइल में देखने को मिलेगी जिसका मतलब है कि आप आसानी high-definition की movies, videos का आनंद ले सकते हैं।

आइये इस मोबाइल के सभी खास फीचर्स की बात करते हैं-

Samsung Galaxy M40 Specification and Price in India

OS : Android 9.0 (Pie); One UI
Storage : 128 GB
Screen Size : 6.3″ (1080 x 2340 resolution)
Primary Camera : 32 + 8 + 5
Front Camera : 16 MP
RAM : 6 GB RAM
Battery : 3500 mAh (non-removal battery)
Soc : Snapdragon 675
Features : 4k Video Recording Support

4. MOTOROLA ONE Vision Price in India (₹14,999)

MOTOROLA ONE Vision

अब तक के सभी Moto smartphones से हटकर बेहतरीन डिजाइन के साथ मोटो ने इस smartphone को लांच किया है।

6.30 इंच साइज़ की वजह से फ़ोन को हाथ में carry करने में थोडा यह लम्बा होगा लेकिन इसका Main फायदा है कि आप videos तथा games को Full स्क्रीन का का आनंद लें पाएंगे।

इसके अलावा फ़ोन में 48 MP का प्राइमरी कैमरा Night Vision mode के साथ low light में शानदार फोटो क्लिक करने में आपकी मदद करेगा।

आपको इस फ़ोन के कैमरा में crisp & detailed photos क्लिक करने के लिए कई फीचर मिल जाते हैं।

फ़ोन में 3500 mAh की बैटरी दी गयी है जिससे दिन भर फ़ोन की बैटरी आसानी से चला पचलेगी और TurboPower charger की मदद से आप तेजी से फ़ोन को Full चार्ज भी कर पायेगे।

Motorola One Vision Specifications and Price in India

Screen Size : 6.3″ (1080 X 2520)
Storage : 128 GB
RAM : 4 GB
Primary Camera :  48 + 5
Front Camera : 25 MP
Battery : 3500 mAh
Operating System : Android
Processor : Exynos 9609
Accessories : Handset, Turbo Power Charger, USB Cable, Protective Cover
Item Weight : 458g
Colour : Sapphire Gradient
Battery Power Rating : 3500.00

5. Xiaomi Redmi Note 7 Pro Price in India (₹10,880)

Xiaomi Redmi Note 7 Pro

भारत में लांच होने के साथ ही यह बेहतरीन कैमरा फ़ोन के रूप में MI का यह मोबाइल काफी पोपुलर हुआ, इस समय यह smartphone नए Gradient color के साथ उपलब्ध होने के अलावा gaming performance के लिए भी शानदार है।

तो यदि आप अच्छा कैमरा फ़ोन, Best budget gaming phone under 20000 की तलाश में थे में MI का यह फ़ोन आपके लिए ही है।

इस फ़ोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं जिनमें IR blaster technology दी गयी है जिससे आप home appliances जैसे TV, AC, etc को अपने मोबाइल से ही नियंत्रण कर सकते हैं।

यह मोबाइल फ़ोन 4GB और 6GB में उपलब्ध है, आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी डिवाइस को खरीद सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro Specifications and Price in India

Screen Size : 6.3″ (1080 X 2340)
Primary Camera : 48 + 5
Secondary Camera : 13 MP
RAM : 4 GB
Battery : 4000 mAh Li-polymer Battery
Operating System : Android
Soc : Qualcomm SDM675 Snapdragon 675 (11 nm)
Processor : Octa

6. Nokia 8.1 Price in India (₹16,498)

Nokia 8.1

हाल ही में नोकिया ने इस शानदार स्मार्टफोन को बाजार में लांच किया, जो कि Slim, Lightweight होने के साथ-साथ Compact भी है।

फोन की performance काफी smooth है और heavy लांच किया, जो कि Slim, Lightweight होने के साथ-साथ Compact भी है।

फोन की performance काफी smooth है और heavy game खेलने के लिए नोकिया ने इस बेहतरीन स्मार्टफोन की पेशकश की है।

फोन में 4GB की Ram Qualcomm Snapdragon Processor के साथ आप 6.18 इंच की स्क्रीन पर आसानी से games, movies को Enjoy कर पाएंगे।

Android 9.0 Operating System के साथ इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर,  इत्यादि कई और भी सेंसर मिल जाते हैं। इसलिए अब तक यूजर्स भी इस फोन को अच्छा Review दे रहे हैं।

Nokia 8.1 Specifications and Price in India

Display : 6.18 Inch
Rear Camera : 12-megapixel (f/1.8, 1.4-micron) + 13-megapixel
Front Camera : 20-megapixel (0.9-micron)
RAM : 4 GB
Internal storage : 64 GB
Rear Auto focus : Yes
Operating System : Android 9.0 Pie
Processor : 2.2GHz octa-core
Processor Make : Qualcomm Snapdragon 710

7. Xiaomi Poco F1 Price in India (₹18,999)

Xiaomi Poco F1

यदि स्मार्टफोन में सुपर परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए ही बना है। क्योंकि 20,000 के Range में इसे Fast Smartphone कहा जाता है।

8 GB Ram तथा 256GB का इंटरनल स्टोरेज आपको इस मोबाइल पर देखने को मिलेगा। आपको बता दें poco f1 ने  इस model को पहली बार इस देश में लॉन्च किया है। यह मोबाइल Double Rear Camera के साथ आपको बेहतरीन Photos क्लिक करने में  मदद करेगा।

इसके अलावा मोबाइल में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है तथा Qualcomm Quick Charging की मदद से आप फोन को Quickly charge कर पाएंगे।

आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स को जो इस प्रकार है:

Xiaomi Poco F1 Specification and Price in India

Screen Size : 6.18 Inch
RAM : 8 GB
Internal storage : 256 GB
Processor : 2.8GHz octa-core
Processor Make : Qualcomm Snapdragon 845
Expandable Storage : Yes
Resolution : 1080 x 2246 pixels
Battery : 4000 mah
Fingerprint Sensor : Yes
Rear Camera : 12 MP Lens 1 | 20MP Lens 2
8. Oppo K3 Price in India (₹15,990)

OPPO K3

इस स्मार्टफोन के यदि हम फीचर्स और डिजाइन पर नजर डालें तो आपको यह Real Me X जैसा look देगा।

Corning Gorilla Galss 5 के साथ इस फोन में 6.5 Inch की फुल HD display दी गई है जिसमें in display फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। जिससे आप स्क्रीन को Touch करके भी मोबाइल को Unlock कर सकते हैं।

Overall इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस अच्छी है, जिसमें Games भी smoothly चलाये जा सकते हैं, और फोन Heat भी नहीं होता।

आइये इसके खास फ़ीचर्स जानते हैं।

Oppo K3 Specification and Price in India

Display : 6.50-inch, (1080×2340 pixels)
Processor : Qualcomm Snapdragon 710
Storage : 64 GB
RAM : 6 GB
Battery Capacity :
3765 mAh
Rear Camera : 16-megapixel + 2-megapixel
Front Camera : 16-megapixel
Operating system : Android 9 Pie
Accelerometer : Yes
Ambient light sensor : Yes
9. Realme XT Price in India (₹17,999)

Realme XT

64 megapixel quad camera के साथ realme का यह smartphone 20000 की रेंज में शानदार गैजेट है। दोस्तों हाल ही में लॉन्च किया गया यह मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेस्ट मोबाइल्स में से एक है।

इसके अलावा on screen fingerprint sensor 4,000 Mah की बैटरी तथा कई अन्य पावर फुल फीचर्स आपको Realme के इस स्मार्टफोन में मिल जाएंगे।

Full HD Resolution के साथ Corning glass की स्क्रीन आपको इस मोबाइल में देखने को मिलेगी। इसलिए फोन में Glass फिनिशिंग से Stylish look हो जाता है। साथ ही आपको काफी ज्यादा फीचर्स भी मिल जाते हैं।

Realme XT Specifications and Price in India

OS : Android v9.0 (Pie)
Processor : Qualcomm Snapdragon 712 Octa Core Processor
RAM : 6 GB
Internal Storage : 64 GB
Primary Camera : 64 + 8 + 2 + 2 MP Quad Rear Cameras
Front Camera : 16 MP
Battery : 4000 mAh battery with VOOC Charging v3.0
Display Size : 6.4 inches (16.26 cm)
Resolution : 1080 x 2340 pixels
Design : Waterdrop notch display
10. Oppo A9 2020 Price in India (₹18,490)

Oppo A9 2020

20,000 के प्राइस रेंज में आपको यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स तथा बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ मिल जाता है। मोबाइल के Rear में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया जिसका मतलब है कि आप सामने से ही मोबाइल को फिंगरप्रिंट सेंसर से Unlock कर पाएंगे।

इसके अलावा Quad camera 8GB RAM के साथ फोन में वे सभी फीचर्स मिल जाते है, जो वर्तमान में एक पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में होने चाहिए।

इसके अलावा फ़ोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जिसका मतलब है एक बार चार्ज करने के बाद आपका मोबाइल लंबे समय तक आपका साथ नहीं छोड़ेगा।

Oppo A9 2020 Specifications and Price in India

Screen Size : 6.5 inches
RAM :
8 GB RAM
Primary Camera : 48 MP
Front Camera : 8MP
Battery Power (In mAH) : 5000
Processor Brand : SM6125 Qualcomm Snapdragon 655
Operating System :
Android
Inbuilt Storage (in GB) : 128
Processor Speed :
2 GHz

तो आपको इस लिस्ट में कौन सा फोन सबसे अधिक पसंद आया और आप कौन सा फोन खरीदना चाहते हैं टिप्पणी बॉक्स में टिप्पणी करके जरूर बताएं।

इसके अलावा यदि आपको भी 20000 के बजट में बेस्ट मोबाइल लगे हैं तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। ताकि वे भी अपने लिए एक Best Mobile Under 20000 के बजट में ले सके।

  • Topic: BEST Mobiles Between 15000 to 20000 Rupees in India.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *