Advertisement
Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
|

बच्चों के लिए देश भक्ति गीत देश स्कूल में गाने के लिए

आप लोगों को जैसे की मेने देश भक्ति स्पीच दी थी ऐसे ही आपके स्कूल और कॉलेज में देश भक्ति गीत (Desh Bhakti Song) भी गाए जाते होंगे। आप लोगों को अगर गाना गाने का शोक है तो आपको हिंदी देशभक्ति गीत भी अवश्य गाना चाहिए। इससे स्कूल टीचर्स की नज़र में आपकी इज्जत और बढ़ेगी।

अगर हम स्कूल में फिल्मी गाने गाते है तो टीचर्स साफ़ मना कर देते है लेकिन अगर देश भक्ति गीत गाये तो सभी ध्यान से सुनते है और शाबाशी देते है। इसिलए आज मैं आप सभी के लिए कुछ देश भक्ति गीत लिखित में लेकर आया हूँ। ये देशभक्ति के गीत दिल को छू जाने वाले गीत है। आप सभी को यह हिंदी देश भक्ति गीत अवश्य पसंद आयेगी। तो चलिए शुरू करते है:-

Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi

हर साल जब हमारे देश में 15 अगस्त का दिन आता है तो इस दिन पूरे देश में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है और हो भी क्यों ना क्योंकि यहीं वह अनमोल और पावन दिन है जिस दिन हजारों लोगों के बलिदान के कारण हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। अर्थात इसी दिन हमारा देश एक स्वतंत्र देश के तौर पर इस दुनिया में जाना जाने लगा था और तब से ही लगातार हमारा भारत देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। 15 अगस्त और 26 जनवरी यह 2 दिन हर भारतवासी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

देश भक्ति गीत लिखित 2022

देशभक्ति गीत लिरिक्स डाउनलोड हिंदी में

आज मैं आपके साथ कुछ देशभक्ति गीत की लिस्ट शेयर करने जा रहा हूँ। तो हमारा सबसे पहला Desh Bhakti Song है ‘ये जो देस है तेरा !‘ तो आइये गीत पढ़ना शुरू करते हैं।

Desh Bhakti Geet List in Hindi

  1. ये जो देस है तेरा
  2. कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं
  3. जब जीरो दिया मेरे भारत ने
  4. भारत हमको जान से प्यारा है
  5. मेरे देश की धरती सोना उगले
  6. ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का
  7. ए मेरे प्यारे वतन
  8. माँ तुझे सलाम
  9. दुल्हन चली
  10. मेरा रंग दे बसन्ती चोला
  11. हिन्दुस्तानी
  12. संदेशे आते हैं
  13. नन्हा मुन्ना राही हूँ
  14. देश रंगीला

Desh Bhakti Geet in Hindi

Ye Jo Des Hai Tera Song Lyrics in Hindi

[ ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा..
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता ] 2

मिट्टी की है जो खुशबू , तू कैसे भुलायेगा
तू चाहे कही जाए, तू लौट के आएगा
नई-नई राहों में, दबी-दबी आहों में
खोए-खोए दिल से तेरे, कोई ये कहेगा
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा..
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता

हम्म.. हम्म..

तुझ से ज़िन्दगी, है ये कह रही
सब तो पा लिया, अब है क्या कमी
पर दूर तू है अपने घर से
आ लौट चल तू अब दीवाने
जहाँ कोई तो तुझे अपना मानें
आवाज़ दे तुजे बुलाने, वही देस
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा..
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता

हम्म.. हम्म..

ये पल है वही, जिस में है छुपी
कोई एक सदी, सारी ज़िन्दगी
तू ना पूछ रास्ते में काहे
आये हैं इस तरह दो राहें
तू ही तो है राह जो सुझाए
तू ही तो है अब जो ये बताये
चाहे तो किस दिशा में जाए वही देस
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा..
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता
हम्म.. हम्म..

Kandhon Se Milte Hain Kandhe Lyrics in Hindi

Desh Bhakti Songs List in Hindi

[ कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं ] x 2

अब तो हमें आगे बढ़ते है रहना
अब तो हमें साथी है बस इतना ही कहना
अब तो हमें आगे बढ़ते है रहना
अब तो हमें साथी है बस इतना ही कहना
अब जो भी हो शोला बन के पत्थर है पिघलाना
अब जो भी हो बादल बन के पर्बत पर है छाना

[ कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं ] x 2

निकले हैं मैदाँ में हम जां हथेली पर लेकर
अब देखो दम लेंगे हम जा के अपनी मंज़िल पर
खतरों से हँसके खेलना इतनी तो हम में हिम्मत है
मोड़े कलाई मौत की इतनी तो हम में ताक़त है
हम सरहदों के वास्ते लोहे की एक दीवार हैं
हम दुश्मनों के वास्ते होशियार हैं, तैयार हैं

अब जो भी हो शोला बन के पत्थर है पिघलाना
अब जो भी हो बादल बन के पर्बत पर है छाना
कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं

जोश दिल में जगाते चलो जीत के गीत गाते चलो
जोश दिल में जगाते चलो जीत के गीत गाते चलो
जीत की जो तस्वीर बनाने हम निकले हैं
अपने लहू से हमे को उसमे रंग भरना है
साथी मैंने अपने दिल में अब ये ठान लिया है
या तो अब करना है, या तो अब मरना है

चाहे अंगारे बरसे की बिजली गिरे
तू अकेला नहीं होगा यारा मेरे
कोई मुश्किल या हो कोई मोर्चा

साथ हर मोड़ पे होंगे साथी तेरे
अब जो भी हो शोला बन के पत्थर है पिघलाना
अब जो भी हो बादल बन के पर्बत पर है छाना
कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं

एक चेहरा अक्सर मुझे याद आता है
इस दिल को चुपके चुपके वो तड़पाता है
जब घर से कोई भी खत आया है
कागज़ को मैंने भीगा भीगा पाया है
पलको पे यादों के कुछ दीप जैसे जलते है
कुछ सपनें ऐसे है जो साथ साथ चलते हैं
कोई सपना ना टूटे कोई वादा ना टूटे
तुम चाहो जिसे दिल से वो तुमसे ना रूठे

अब जो भी हो शोला बन के पत्थर है पिघलाना
अब जो भी हो बादल बन के पर्बत पर है छाना
कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं

चलता है जो ये कारवां, गूंजी सी है ये वादियाँ
है ये जमीं, ये आसमा है, ये हवा, है ये समा
हर रस्ते ने, हर वादी ने, हर पर्बत ने सदा दी है
हम जीतेंगे, हम जीतेंगे, हम जीतेंगे, हर बाज़ी

[ कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं ] x 4

Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi

Jab Zero Diya Mere Bharat Ne Lyrics in Hindi

grammarly
जब जीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आयी
तारो की भाषा भारत ने, दुनिया को पहले सिखलाई
देता ना दशमल भारत तो, यू चांद पे जाना मुश्किल था
धाराती और चांद दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहा पहाले आयी, पहले जन्मी है जहापे कला
अपना भारत वो भारत है, जिस के पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा, यू आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढे, बढ़ता ही रहे और फूले फले

है परीत जहा की रीत सदा, मै गीत वहा के गाता हू
भारत का रहने वाला हू, भारत की बात सुनाता हू

काले गोरे का भेद नही, हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हम को, हमे प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया, मै बात वही दोहराता हू
भारत का रहने वाला हू, भारत की बात सुनाता हू

जीते हो किसी ने देश तो क्या, हम ने तो दिलो को जीता है
जहा राम अभी तक है नर मे, नारी मे अभी तक सीता है
कितने पावन है लोग जहा, मै नीट नीट शीश जूकाता हू
भारत का रहने वाला हू, भारत की बात सुनाता हू

इतनी ममता नदियो को भी, जहा माता कह के बुलाते है
इतना आदर इंसान तो क्या, पत्थर भी पूजे जाते है
उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मै इतराता हू
भारत का रहने वाला हू, भारत की बात सुनाता हूँ

देश भक्ति गीत लिरिक्स हिंदी में

भारत हमको जान से प्यारा है लिरिक्स इन हिंदी

भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है

सदियों से भारत भूमी दुनियाँ की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है
भारत हमको जान से प्यारा हैं
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा हैं

उजड़े नहीं अपना चमन
टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई
बर्बाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ, मस्जिद यहाँ
हिंदू यहाँ, मुस्लिम यहाँ
मिलते रहे हम प्यार से
जागो……

हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है

जन्मभूमी हैं हमारी शान से कहेंगे हम
सब ही तो भाई भाई प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है

आसाम से गुजरात तक
बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाती कई -धुन एक हैं,
भाषा कई -सूर एक है
कश्मीर से मद्रास तक
कह दो सभी हम एक है
आवाज़ दो हम एक है
जागो…

Desh Bhakti Geet in Hindi Written

मेरे देश की धरती सोना उगले सांग लिरिक्स | Mere Desh Ki Dharti Lyrics in Hindi

'मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती...

बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं
ग़म कोस दूर हो जाता है खुशियों के कंवल मुस्काते हैं

सुनके रहट की आवाज़ें यूं लगे कहीं शहनाई बजे
आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती...

जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अंगड़ाइयाँ लेती है
क्यूं ना पूजे इस माटी को जो जीवन का सुख देती है

इस धरती पे जिसने जनम लिया, उसने ही पाया प्यार तेरा
यहां अपना पराया कोई नहीं है सब पे है मां उपकार तेरा

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती...

ये बाग़ है गौतम नानक का खिलते हैं चमन के फूल यहां
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक, ऐसे हैं अमन के फूल यहां

रंग हरा हरी सिंह नलवे से रंग लाल है लाल बहादुर से
रंग बना बसंती भगत सिंह रंग अमन का वीर जवाहर से

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती...

Desh Bhakti Song in Hindi Written

Yeh Desh Hai Veer Jawano Ka Lyrics in Hindi

ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का
ओ …
ओ … अति वीरों की
ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारों … होय!!
इस देश का यारों क्या कहना
ये देश है दुनिया का गहना

ओ… ओ…
यहाँ चौड़ी छाती वीरों की
यहाँ भोली शक्लें हीरों की
यहाँ गाते हैं राँझे … होय!!
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में
मस्ती में झूमें बस्ती में

ओ… ओ…
पेड़ों में बहारें झूलों की
राहों में कतारें फूलों की
यहाँ हँसता है सावन … होय!!
यहाँ हँसता है सावन बालों में
खिलती हैं कलियाँ गालों में

ओ… ओ…
कहीं दंगल शोख जवानों के
कहीं कर्तब तीर कमानों के
यहाँ नित नित मेले … होय!!
यहाँ नित नित मेले सजते हैं
नित ढोल और ताशे बजते हैं

ओ… ओ…
दिलबर के लिये दिलदार हैं हम
दुश्मन के लिये तलवार हैं हम
मैदां में अगर हम … होय!!
मैदां में अगर हम दट जाएं
मुश्किल है के पीछे हट जाएं...

देशभक्ति गीत:  Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi 

ए मेरे प्यारे वतन गाना

ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन

तुझपे दिल कुर्बान, तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान

माँ का दिल बन के कभी सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको, उतना तड़पाता है तू
तुझपे दिल कुर्बान...

तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस ज़ुबां को जिसपे आए तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी, सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल कुर्बान...

छोड़ कर तेरी गली को दूर आ पहुंचे हैं हम
है मगर ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की कसम
जिस जगह पैदा हुए थे, उस जगह ही निकले दम
तुझपे दिल कुर्बान..

देश भक्ति गीत PDF Download

Maa Tujhe Salaam Lyrics in Hindi

माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम

बाँध कफ़न अपने सर
हम देखो वीर जवान चले ओह माँ ोह माँ
बाँध कफ़न अपने सर हम देखो वीर जवान चले
एक तिरंगे के पीछे यह सारा हिंदुस्तान चले
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम

न तक़रीर से न तक्रार सा फ़तेह मिलती है तो सिर्फ यलगार से
तो बोलो नाराये तकबीर अल्लाह ‘ओ’ अकबर
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे
जान हथेली पर रख कर हम अपना सीना तान चले ओह माँ ोह माँ
जान हथेली पर रख कर हम अपना सीना तान चले
हस्ते हस्ते बहरत माँ हम तुझ पे हो क़ुर्बान चले
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम

वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे
बहरत माँ के वीर नहीं काम बन के हम तूफ़ान चले ओह माँ ोह माँ
बहरत माँ के वीर नहीं काम बन के हम तूफ़ान चले
एक तिरंगे के पीछे यह सारा हिंदुस्तान चले
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे

रुकना कभी सीखा कहीं झुकना हमें आता नहीं
जब तक है जान जब तक है दम बढ़ते रहेंगे अपने कदम
हिम्मत है जो तो रोक ले धरती से हम डरते नहीं
अपना लहू कहता है यह हम वीर है मरते नहीं
फूँक डालो दुश्मनो को काट डालो इन सालों को
आज अपने खून से हम धोयेंगे तेरे चरण माँ तुझे प्रणाम
हर हर महादेव

देख शिवा पर मोहिनि है शुभ करमन कब हूँ न कराएं
देख शिवा पर मोहिनि है शुभ करमन कब हूँ न कराएं
नज़रों हसलरों जब जलिरों निछाये करलों अपनी जीत करो
जीत करों जीत करों जीत करों
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे
महा गुरूजी डा खाँसा
महा गुरु जी की फ़तेह.

Desh Bhakti Par Geet in Hindi

दुल्हन चली

दुल्हन चली, ओ पहन चली, तीन रंग की चोली
बाहों में लहराये गंगा जमुना, देख के दुनिया डोली
दुल्हन चली, ओ पहन चली ...

ताजमहल जैसी ताजा है सूरत
चलती फिरती अजंता की मूरत
मेल मिलाप की मेहंदी रचाये
बलिदानों की रंगोली 
दुल्हन चली ...

और चमकेगी अभी और निखरेगी 
चढ़ती उमरिया है और निखरेगी
अपनी आज़ादी की दुल्हनिया, ? के ऊपर होली
दुल्हन चली ...

मुख चमके ज्यों हिमालय की चोटी
हो ना पड़ोसी की नीयत खोटी
ओ घर वालों जरा इसको बचाना 
ये तो है बड़ी भोली
दुल्हन चली ...

देश प्रेम ही आज़ादी की दुल्हनिया का वर है
इस अलबेली दुल्हन का सिन्दूर सुहाग अमर है
माता है कस्तूरबा जैसी बाबुल गांधी जैसे
चाचा जिसके नेहरु शास्त्री डरें ना दुश्मन कैसे
डरें ना दुश्मन कैसे

जिसके लिये जवान बहा सकते हैं ख़ून की गंगा
आगे पीछे तीनों सेना ले के चलें तिरंगा
सेना चलती है ले के तिरंगा - २

हों कोई हम प्रान्त के वासी हों कोई भी भाषा-भाषी
सबसे पहले हैं भारतवासी - २

देश भक्ति गाना

मेरा रंग दे बसन्ती चोला

ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओये...
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओये...
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे बसंती चोला
विमल
दम निकले इस देश की ख़ातिर
बस इतना अरमान है
दम निकले इस देश की ख़ातिर
बस इतना अरमान है
एक बार इस राह पे मरना
सौ जन्मों के समान है
देख के वीरीन की क़र्बानी
देख के वीरीन की क़र्बानी अपना दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला ओये...
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओये...
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओये...
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे बसंती चोला
विमल
जिस चोले को पहन शियाजी खेले अपनी जान पे
जिस चोले को पहन शियाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकल पहन के निकल
हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला ओये...
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओये...
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओये...
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे बसंती चोला

Hindi Desh Bhakti Geet 2022

हिन्दुस्तानी

सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर ना हमपे डालो
सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर ना हमपे डालो

चाहे जितना जोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी

सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर ना हम पे डालो

चाहे जितना जोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी

हमने कहा है तुम भी कहो
हमने कहा है जो तुम भी कहो

आओ मिलजुल के बोले अब तो यारा
अपना जहां है सबसे प्यारा

आओ मिलजुल के बोले अब तो यारा
अपना जहां है सबसे प्यारा

हमने कहा जो तुम भी कहो ओ ओ..

जलते सरारे पानी के धारे हैं
हम काटे कटते नही

जो वादा करते हैं करके निभाते हैं
हम पीछे हटते नहीं

वक्त है उम्र है जोश है और जान है
ना झुके ना मिटे
देश तो अपनी शान है
हमने कहा है जो तुम भी कहो

सुनो गौर से दुनिया वालों 
बुरी नजर ना हम पर डालो

चाहे जितना जोर लगा लो 
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी

सबके दिलों को मोहब्बत से बांधे जो हम ऐसी जंजीर हैं

मुझे उड़ाने हैं ऊंचे इरादे
है हम कल की तस्वीरें हैं।

जो हमें प्यार दे हम उसे यार प्यार दे
दोस्ती के लिए जिंदगी अपनी वार दे

हमने कहा है जो तुम भी कहो

सुनो गौर से दुनिया वालों 
बुरी नजर ना हम पर डालो

चाहे जितना जोर लगा लो 
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी

देश भक्ति गीत स्कूल में गाने के लिए

संदेशे आते हैं

हो हो हो...

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

किसी दिलवाली ने
किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है
ये हमसे पूछा है
किसी की साँसों ने
किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने
किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने
किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने
मचलती शामों ने
अकेली रातों में
अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने
और पूछा है तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

मोहब्बत वालों ने
हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है
कि हमसे पूछा है
हमारे गाँवों ने
आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने
बरसते बादल ने
खेत खलियानों ने
हरे मैदानों ने
बसंती बेलों ने
झूमती बेलों ने
लचकते झूलों ने
दहकते फूलों ने
चटकती कलियों ने
और पूछा है गाँव की गलियों ने
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन गाँव सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

ओ ओ ओ...

कभी एक ममता की
प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है
साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के
खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का
वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में
वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में
वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से
मोहब्बत अंदर से
करे वो देवी माँ
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा
मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रेहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छू के तू
उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों
मेरी दिलरुबा
मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा
मैं वापस आऊंगा
घर अपने गाँव में
उसी की छांव में
कि माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से
किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा

Nanha Munna Rahi Hoon Desh Ka Sipahi Hu Desh Bhakti Song

नन्हा मुन्ना राही हूँ

नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद

रस्ते में चलूंगा न डर-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के
मंज़िल से पहले ना लूंगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम
दाहिने-बाए, दाहिने-बाए, थम
नन्हा मुन्ना राही ...

धूप में पसीना मैं बहाऊंगा जहाँ
हरे-हरे खेत लहरायेंगे वहाँ
धरती पे फ़ाके न पायेंगे जनम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम

नया है ज़माना मेरी नई है डगर
देश को बनाउंगा मशीनों का नगर
भारत किसी से रहेगा नहीं कम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम

बड़ा हो के देश का सहारा बनूंगा
दुनिया की आँखों का तारा बनूंगा
रखूँगा ऊँचा तिरंगा परचम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम

शांति की नगरी है मेरा ये वतन
सबको सिखाऊंगा मैं प्यार का चलन
दुनिया में गिरने न दूंगा कहीं बम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम

Hindi Desh Bhakti Gane

देश रंगीला

हो, हो, हो, हो
हो, हो, हो, हो

यहाँ हर कदम-कदम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली में रंगोली सात रंग
यहाँ हर कदम-कदम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली में रंगोली सात रंग
धानी पगड़ी पहरे मौसम हैं
नीली चादर ताने अंबर है
नदी सुनहरी, हरा समंदर, है रे सजीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला

वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम

सिंदूरी गालों वाला सूरज, जो करे ठिठोली
शर्मीले खेतों को ढक दे, चुनर पीली-पीली
घुंघट में रंग, पनघट में रंग, चम-चम चमकिला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला

हो, हो, हो, हो
अबीर गुलाल से चेहरे हैं यहाँ, मुस्कानों की टोली
रंग हँसी में, रंग खुशी में, रिश्ते जैसे 'होली'
बातों में रंग, यादों में रंग, रंग-रंग रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला

ए ढोला, हा
ए म्हारो ढोला र

इश्क का रंग यहाँ पर गहरा, चढ़ के कभी ना उतरे
सच्चे प्यार का ठेहरा सा रंग, छलके पर ना बिखरे
रंग अदा में, रंग हया में, है रसीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला

यहाँ हर कदम-कदम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली में रंगोली सात रंग
धानी पगड़ी पहरे मौसम हैं
नीली चादर ताने अंबर है
नदी सुनहरी, हरा समंदर है रे सजीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला

हो, रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला (रंगीलो म्हारो देश रे)
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला

15 अगस्त के देश भक्ति पर गीत लिखित

15 अगस्त पर दिल्ली के लाल किले में काफी भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमें सेना की परेड भी होती है। इसके अलावा देश के बड़े-बड़े नेता वहां पर इकट्ठा होते हैं। साथ ही एक सामान्य भारतीय भी 15 अगस्त के दिन भारत की आजादी के दिन को बड़े ही उत्साह के साथ मनाता है। इस दिन अधिकतर लोग देशभक्ति गाने पर डांस करना पसंद करते हैं। स्कूलों में भी इस दिन काफी भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है। नीचे आपको कुछ ऐसे देश भक्ति गाने के नाम दिए जा रहे है जिसे आप 15 अगस्त पर चला सकते है और भारत देश की आजादी के दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

1. है प्रीत जहाँ की रीत सदा देश भक्ति गीत

बता दे कि, अगर आप पुराने भारतीय देश भक्ति गीत सुनना पसंद करते है तो आपको यह गाना सुनना चाहिए। यह गाना पूरब और पश्चिम फिल्म का है, जिसमें अभिनय किया है महेंद्र कपूर ने।

Hai Preet Jahan Ki Reet Sada

2. हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए राष्ट्रीय गीत

यह गाना कर्मा पिक्चर का है जिसे आवाज दी है मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने, इसमें काम किया है दिलीप कुमार साहब ने।

Har Karam Apna Karenge Aye Watan Tere Liye

3. तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके मैं इतनी सी है दिल की आरजू

यह शानदार Desh Bhakti Song Kesari Film का है जिसमें काम किया है अक्षय कुमार ने और गायक बी प्राक ने इसमें अपनी आवाज दी है।

Teri Mitti Mein Mil Jawa Song


26 जनवरी पर गाए जाने वाले देश भक्ति गीत

जिस प्रकार 15 अगस्त को हमारे भारत देश में आजादी का दिवस मनाया जाता है उसी प्रकार 26 जनवरी के दिन हमारे भारत देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में काफी खुशी का माहौल होता है और इस दिन भी 15 अगस्त के दिन की तरह ही लाल किले पर भव्य परेड का आयोजन होता है। 15 अगस्त की भांति 26 जनवरी के दिन भी लोग अपने अपने तरीके से गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट करते है और इस दिन भी लोग देश भक्ति गाने पर फुल इंजॉय करते हैं। नीचे आपको 26 जनवरी के शुभ अवसर पर देशभक्ति गीत के नाम दिए जा रहे है जिन्हें आप प्ले कर सकते हैं।

1. संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं देश भक्ति गीत

यह दिल को छू लेने वाला देश भक्ति गाना फिल्म बॉर्डर का है जिसे आवाज दी है सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने और इसमें विभिन्न अभिनेताओं ने काम किया है।

Sandeshe Aate Hain Humein Tadpate Hain Ki Ghar Kab Aaoge

2. मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन

फिल्म दिलजले का यह भी बहुत ही प्यारा सा Best Hindi Desh Bhakti Geet है जिसमें काम किया है अजय देवगन ने और इस गाने को आवाज दी है कुमार सानु ने।

Mera Mulk Mera Desh Mera Ye Watan Song

3. वतन वालो वतन ना बेच देना देश भक्ति गीत

यह दिल को छू लेने वाला देश भक्ति गाना आपको मिलेगा फिल्म इंडियन में जिसे आवाज दी है रूप कुमार राठौड़ ने और इस गाने पर अभिनय किया है सनी देओल ने।

Watan Walo Watan Na Bech Dena Gana


Desh Bhakti Song Download Karna Hai Kaise Kare

देश भक्ति गीत डाउनलोड करने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं। वहां पर आपको पुराने से लेकर के नए तमाम प्रकार के देशभक्ति गाने डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे। आपको बस यूट्यूब पर जाना है और उसके सर्बॉ क्स में आपको अपने पसंदीदा देश भक्ति गीत का नाम लिखना है और सर्च करना है। उसके बाद आप ऑफलाइन देश भक्ति के गाने यूट्यूब से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपके पास किसी ऐसे देश भक्ति गाने के वीडियो का लिंक है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है तो आप Y2mate.com वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको एक खाली बॉक्स में बस उस गाने के लिंक को इंटर करना है और थोड़ी सी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी है। बस आपका पसंदीदा देश भक्ति गाना डाउनलोड हो जाएगा।

देशभक्ति गाने लोड करने के लिए आप चाहे तो downloadming.com, webmusic.in, musictadka.com, hungama.music, pendujatt.com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। यहां पर आपको लाखों देश भक्ति के गाने डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे।


Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi

आप चाहे देश भक्ति से संबंधित कविता हो या फिर देश भक्ति से संबंधित गाना हो, इसे सुनाने का मजा और सुनने का मजा तभी आता है जब इसकी सुर और ताल बिल्कुल सही हो। अगर आपको देश भक्ति गाना सुनाना है तो सबसे पहले आपको उस गाने को कम से कम इतनी बार सुनना चाहिए कि आपको वह गाना पूरी तरह से याद हो जाए और आपकी सुरताल उस गाने पर बैठ जाए। इसके बाद आप कुछ दिन तक प्रैक्टिस कर के यह देखे कि क्या वास्तव में आपको वैसा ही गाना गाने आने लगा है, जैसा कि गाना आप सुनते हैं। अगर आपको लगता है कि सब कुछ ठीक-ठाक है तो आपको देश भक्ति गाना सुनना चालू कर देना चाहिए। देशभक्ति गाने में मुख्य तौर पर आपकी सुरताल ही देखी जाती है। अगर यह अच्छी है तो निश्चित ही लोगों को आप का गाना पसंद आएगा।


निष्कर्ष

ये देश भक्ति गीत बहुत ही सुंदर और बहुत ही मनमोहक गीत है। आपको इसे गाने में भी बहुत अच्छा लगेगा। ये गीत आप अपने स्कूल, कॉलेज या कहीं भी गा सकते है। अगर आपको ये लेख पसंद आया तो इसे शेयर करें और कमेंट भी करें। “धन्यवाद”

– Desh Bhakti Song in Hindi | देश भक्ति गीत इन हिंदी 2022

Similar Posts

9 Comments

  1. Your blog is very useful for those how want to search for desh bhakti geet and other stuffs like Speeches in Hindi. Keep it up.

    1. all listed songs are old and old is gold. But recent patriotic songs like तेरी मिट्टी ★ Teri Mitti are also famous in youth.

  2. आपकी पोस्ट very good लोगों के लिए हेल्प करेगी। लेखक को बहुत-बहुत धन्यवाद Good information Jai Guru Dev

  3. School me program ho to ye aapke geet bahut kaam ke hai. Likin is baar corona ki vajah se sab bekar hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *