Advertisement
देशभक्ति शायरी
|

देशभक्ति शायरी, कविता और सुविचार

शीर्षक: देशभक्ति शायरी 2021: हमारे भारत देश में देश भक्तो की कोई कमी नही है| देखा जाये तो हर नागरिक इस देश का देश की सेवा के लिए तत्पर है.

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस भारत देश के राष्ट्रीय उत्सव है| इस दिन पुरे देश में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता है| इस दिन टीवी पर देश भक्ति फिल्में और गीत आते है| सभी राष्ट्रीय उत्सव के समय देश प्रेम की भावना रखते है और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाते है.

देश प्रेम की भावना हर देश के नागरिक में अपने देश के लिए जरूर होती है| भारत में अलग अलग धर्म के लोग रहते है जो अलग अलग तरीके के वस्त्र पहनते है, अलग अलग तरीके का भोजन करते है लेकिन फिर भी वे सभी लोग भारतीय कहलाते है.

चाहे कोई बिहारी हो या मदरासी हो या पंजाबी हो या बंगाली हो आखरी में आकर सब भारतीय ही है और यही हमारे देश के नागरिकों का देश प्रेम है की वे सभी लोग अपने आप को किसी जात बिरादरी से सम्बन्धित न होकर एक भारत देशवासी बताते है.

इस दिन स्कूल और कॉलेज में बच्चे संस्कृतिक में भाग लेते है| कोई बच्चा भगत सिंह बनता है तो कोई गांधी जी| सभी बच्चे किसी न किसी रूप को प्रदर्शित करते है और इस दिन को एक खास दिन बना देते है.

राष्ट्रीय उत्सव के समय बच्चे स्कूल और कॉलेज में देशभक्ति शायरी भी बोलते है| आज हम अपनी इस लेख में आप सब के लिए देश भक्ति शायरी, आजादी की शायरी, शहीदों की शायरी और राष्ट्रीय शायरी हिंदी में लेकर लाए है जिन्हे आप स्कूल और कॉलेज में भी बोल सकते है.

जरूर पढ़ें: Jana Gana Mana National Anthem

हिंदी देशभक्ति शायरी 2021

Motivational Desh Bhakti Quotes in Hindi

grammarly

Deshbhakti Shayari in Hindi 2021

नोट: यहाँ पर जितने भी देश भक्ति SMS और देशभक्ति स्टेटस है| अगर आपको पसंद आते है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले जिससे बाकी सभी लोगो के मन में भी देशभक्ति जागरूकता हो सके.

Patriotic Slogan Quotes in Hindi For Students

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा.

Heart Touching Slogan on Desh Bhakti in Hindi

मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

देशभक्ति नारे और कोट्स हिंदी में

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं, इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है तो हर कोई, कभी वतन को महबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई….

Best Indian Patriotic Slogans in Hindi

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं…!

26 जनवरी के नारे 2021

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…!

देश वतन शायरी

यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना, न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको, झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||

धरती माता शायरी

हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वप्न हो, जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो, और कोई ख्वाहिश नहीं है ज़िन्दगी में, जब कभी भी जन्मु तो भारत मेरा वतन हो||

भारत माता शायरी और कोट्स

अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन, इस पर जो आॅंख उठाएगा जिंदा दफना दिया जाएगा… मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन..

आजादी शायरी हिंदी में

देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है| भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है.

क्रांतिकारी और देशभक्ति नारे

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा.. मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा..!

आजादी की देशभक्ति शायरी

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की… तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे…||

शहीदों के लिए देश वतन शायरी

अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन, इस पर जो आख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन..

Desh Bhakti Poem in Hindi For School Students

किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं, किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं, धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों, पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं…

Desh Bhakti WhatsApp Status in Hindi

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, बंदन करो उन सैनिकों का, जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं…

लेटेस्ट टॉप देश भक्ति व्हाट्सप्प स्टेटस हिंदी में

ये बात हवाओ को भी बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की.. ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..!

Indian Army Attitude Status in Hindi

कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ..

इंडियन आर्मी देशभक्ति शायरी

मेरा “हिंदुस्तान” महान था, महान है और महान रहेगा, होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

Best Indian Army Status in Hindi For Army Brothers

चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं..

देश भक्ति पर छोटी कविता

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

देश भक्ति पर शायरी 2021 हिंदी में

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है|

Motivational Desh Bhakti Quotes in Hindi

Heart Touching Slogan on Desh Bhakti in Hindi Language

देश भक्ति कोट्स 2021

किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं, किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं, धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों, पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं..

Desh Bhakti Shayari Attitude

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की,,, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे..

Desh Bhakti Shayari | 2 Line

यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना, न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको, झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना..!

Desh Bhakti Shayari 2 Lines

करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी जिंदगी न मिले..

Desh Bhakti Lines in Hindi

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे||

Heart Touching Desh Bhakti Shayari

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ!


मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए| जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये..!


है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं..


चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं..


इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी विरागो को जलाए रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना || जय हिन्द जय भारत..


मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||


आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे, जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे…


देश भक्तो के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम.. कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे… भारतीय है हम…


अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, बंदन करो उन सैनिकों का, जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं..


वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है..


जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं| माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं| देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं|


आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे…!


ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए.. जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये ||


देशभक्ति गीत: Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi

Desh Bhakti Shayari in Hindi 2021

Desh Bhakti Shayari in Hindi Image Download

Desh Bhakti Status in Hindi For WhatsApp Download

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो..!

Kumar Vishwas Desh Bhakti Shayari in Hindi

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..!

Desh Bhakti Shayari Hindi Mein Likhi Hui

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है..!

Hindi Desh Bhakti Shayari 2021

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा…!

Desh Bhakti Hindi Shayari 2021

दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो..!

देशभक्ति शायरी कविता

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – “जय भारत, वन्दे मातरम”

Desh Bhakti Status in Hindi For WhatsApp

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….

देश भक्ति शायरी हिन्दी में

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….

Patriotic Status in Hindi For WhatsApp

कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
….अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो….

Best Patriotic Shayari in Hindi for Tiranga 

इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई..@

Desh Bhakti Two Line Shayari in Hindi

तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी..!

Watan Shayari in Hindi

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..

वतन शायरी इन हिंदी

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द…

Famous Hindi Quotes on Patriotism

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

Patriotic Quotes in Hindi by Indian Freedom Fighters

बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर।

Desh Bhakti Slogan in Hindi Font

कुछ हाथ से मेरे निकल गया,
वो पलक झपक के छिप गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपक के बदल गया।
जब रिश्ते राख में बदल गए,
इंसानियत का दिल दहल गया,
मैं पूछ पूछ के हार गया,
क्यूँ मेरा भारत बदल गया?

Bharat Mata Ki Shayari in Hindi

मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है,
कि चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है,
मैं अमन पसंद हूँ,
मेरे शहर में दंगा रहने दो,
लाल और हरे में मत बांटो,
मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।

Desh Bhakti Shayari in Hindi PDF Download

खुशनसीव हैं वो जो
वतन पे मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग
अमर हो जाते हैं,
करता हूँ तुम्हे सलाम
ऐ वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर सांस में बसना
तिरंगे का नसीव है।
जय हिन्द…!

Desh Bhakti Quotes In Hindi with Images

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।

Desh Bhakti Thoughts in Hindi

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।

Desh Bhakti Slogan in Hindi

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।

देशभक्ति शायरी हिंदी में

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।

Desh Bhakti Shayari in Hindi 2021

Desh Bhakti Shayari in Hindi Language

देशभक्ति शायरी | देशभक्ति पर शायरी
भारत माता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा……

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है..!

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा..!

ये दुनिया….एक दुल्हन
ये दुनिया….एक दुल्हन…दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर..!

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है|

कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!

इस वतन के रखवाले हैं हम
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाँहों में पाले हैं हम
वन्दे मातरम…

दोस्तो, कैसी लगी आपको ये देशभक्ति शायरी ?

आज का ये लेख खास कर उन लोगो के लिए है जो स्कूल और कॉलेज में देशभक्ति शायरी बोलते है|

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर पर शेयर जरूर करे और कमेंट करना बिलकुल न भूले|

|| धन्यवाद, भारत माता की जय ||

भारतीय गणतंत्र दिवस⇓

भारतीय स्वतंत्र दिवस⇓

Similar Posts

5 Comments

  1. बहुत अच्छी और प्रेरनादायक देशभक्ति शायरी, साझा करने के लिए धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *