Advertisement
Eid Mubarak Wishes in Hindi

ईद मुबारक 2021 बधाई संदेश और इमेज

ईद के इस मुबारकबाद मौके पर आज मैं आप सभी भाई और बहनों के साथ Eid Mubarak Wishes in Hindi भाषा में साझा करने जा रहा हूँ। यहां पर जितनी भी Eid Wishes है इनको आप अपने परिवार के साथ या मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो। ईद मुसलमानों का एक पवित्र त्यौहार है, ये त्यौहार साल में 2 बार मनाया जाता है और यह 2 प्रकार के होते हैं।

  1. ईद-उल-फ़ित्र
  2. ईद-उल-अजहा

अगर आपको इसके विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप उल-फितर और उल-अजहा ईद की कहानी पर क्लिक करें। आज इस लेख में, मैं आपके साथ ईद स्टेटस, और ईद शायरी शेयर करने जा रहा हूँ।

Happy Eid Mubarak Wishes in Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ईद का त्योहार बहुत ही करीब है, यकीनन ही आप सभी अपने सगे संबंधियों के साथ ईद की बधाइयां सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करेंगे और उसके लिए आप एक बेहतर संदेश देने वाले ईद मुबारक स्टेटस के खोज में होंगे।

जैसा कि आप और हम हम सभी बहुत ही अच्छे से जान रहे है कि पिछले वर्ष से इस कोरोना जैसे महामारी ने पूरे विश्व को हिला के रख दिया है, पूरे विश्व में लाखों लोगों ने इस महामारी के कारण ही अपनी जान भी गवाई है। मेरी आपको यह सलाह रहेगी कि अपने सेहत और अपने परिवारजनों की सेहत को मध्य नजर रखते हुए आप आने वाले 14 मई 2021 को जब ईद मनाने जाएंगे तो सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें, यह आपके लिए और हमारी बेहतरी के लिए ही बनाए गए हैं।

कहने को तो भारत एक ऐसा देश है जहाँ सभी धर्म के व्यक्ति रहते हैं और विभिन्न त्योहार हमारे देश में बहुत ही उल्लास के साथ मनाए जाते हैं। प्रत्येक त्योहार को मनाने के पीछे कुछ ना कुछ कारण होता है ठीक उसी तरह ईद को भी मनाने का कारण है। आइए आगे बढ़ते हुए मैं आपको बताना चाहूँगा कि आखिर ईद कब मनाई जाती है?

ईद का त्यौहार कब मनाया जाता है?

हजरत मुहम्मद ने बताया था कि उत्सव अर्थात त्योहार मनाने के लिए कुरान शरीफ में पहले से ही 2 सबसे पवित्र दिन बताए हैं, ठीक उसी तरह से जैसे हिन्दू धर्म में त्योहार तिथि के अनुसार निर्धारित हैं। उन्ही दो दिन को ईद-उल-फितर और ईद-उल-जुहा कहा गया था और इस प्रकार ईद मनाने की परंपरा अस्तित्व में आई थी।

ईद उल फितर कब है?

आपने ऊपर जाना कि एक वर्ष में दो बार ईद मनाई जाती है और दोनों ईद को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2021) को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। प्रत्येक धर्म का अपना कैलेंडर होता है जिसमें उनके त्योहार किस तिथि को है यह लिखा होता है, मुस्लिम धर्म के कैलेंडर को हिजरी कैलेंडर बोलते है और उसके अनुसार दसवें महीने यानी शव्वाल के पहले दिन ये त्योहार दुनिया भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

ईद-उल-फितर एक महीने के रमज़ान के उपवास के बाद मनाया जाता है, इस्लामी कैलेंडर में ये महीना चांद देखने के साथ शुरू होता है और रमज़ान के महीने का अंत होता है। वहीं दूसरी ओर ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन हजरत मुहम्मद मक्का शहर से मदीना के लिए निकले थे और उसी के खुशी में ईद-उल-फितर को मीठी ईद के रूप में मनाया जाता है। दोस्तों, यदि हम इंग्लिश कैलेंडर से देखें तो यह ईद का त्योहार मई या जून के महीने में अधिकतर मनाया जाता है। आगे बढ़ते हैं और अब हम जानते है कि ईद क्यों मनाई जाती है क्या कारण है?

grammarly

ईद का इतिहास क्या है?

माना जाता है कि हजरत अली ने बद्र की लड़ाई में जीत प्राप्ति की थी और उस जीत की खुशी में सब का मुंह मीठा करवाया गया था, तभी से इस दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रुप में मनाया जाने लगा था। काज़ी डॉ सैय्यद उरूज अहमद ने बताया, urdu islamic calendar के अनुसार हिजरी संवत 2 यानी 624 ईस्वी में पहली बार (करीब 1400 साल पहले) ईद-उल-फितर मनाया गया था।

इंसान होने के नाते हमारा यह फर्ज बनता है कि यदि हम किसी भी व्यक्ति की मदद करने में सक्षम हैं तो हमें उनकी मदद ज़रूर करना चाहिए, बजाए के उनका उपहास किया जाये। ठीक उसी तरह से मदद का पैगाम देता है ये ईद का त्योहार।

यदि मैं अपनी मन की बात आपके साथ व्यक्त करूँ तो दोस्तों ना ही सिर्फ ईद का त्योहार बल्कि सभी त्योहार आपको सब को साथ लेकर चलने का, एक दूसरे के साथ मिल जुल के रहने का संदेश देते है। ईद के अवसर पर हर मुसलमान चाहे वो आर्थिक रुप से कैसा भी हो, सभी एक साथ नमाज पढ़ते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हुए ईद की मुबारक बाद देते हैं। ईद के शुभ अवसर पर हर मुसलमान को धन, भोजन और कपड़े के रूप में कुछ न कुछ जिस चीज के लिए भी वो सक्षम हो उसे दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

कुरान जो कि बहुत ही प्रमुख किताब है उसमें ज़कात (यानी दान को हर मुसलमान का फर्ज) अल-फ़ित्र को अनिवार्य बताया गया है।

मुस्लिम धर्म के व्यक्ति अपनी संपत्ति को पवित्र करने के रूप में अपनी कमाई में से की गई बचत का एक हिस्सा गरीब या जरूरतमंदों को दान के रूप में देते हैं। परंपरागत रूप से देखे तो इसे रमजान के अंत में और ईद की नमाज पर जाने से पहले दिया जाता है। जैसा कि मैंने आपको बताया कि ईद के अवसर पर सभी मुसलमान नमाज पढ़ने जाते हैं और एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारक बाद देते हैं, आइए अब हम जानते हैं कि परंपरा के अनुसार ईद कैसे मनाया जाता है?

ईद कैसे मनाई जाती है?

एक दिन में मुसलमान 5 बार नवाज़ पढ़ता है और ईद की शुरुआत दिन की पहली नवाज़ के साथ होती है, जिसे उनकी भाषा में सलात अल-फज्र कहा जाता है। त्योहार होने के कारण लोग नए कपड़ों में सजकर ईदगाह या एक बड़े खुले स्थान पर ईद की नमाज़ अदा करने के लिए एकत्रित होते हैं। मस्जिद में नमाज पढ़ने सिर्फ आदमी ही जा सकते हैं इसलिए वो मस्जिद में जा कर नवाज पढ़ते हैं और घर की औरत पकवान बनाने में मसरूफ़ हो जाती हैं। जब आदमी नवाज पढ़ कर घर लौटते हैं तो पूरा परिवार कुछ मीठा (खास तौर पर सेवई) खाते है।


ईद मुबारक बधाई संदेश 2021

नोट: यहां पर जितनी भी Eid Mubarak Wishes 2021 में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ, इनको आप कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और इस लेख में कमेंट करके सभी भाई और बहनों को ईद की मुबारकबाद दे…!! अल्लाह आपकी सारी इच्छा पूरी करेंगे। आइये, अब हम अपने इस लेख को पढ़ना शुरू करते है और अपने परिवार वालों के लिए ईद की शुभकामनाएं संदेश डाउनलोड करना शुरू करते हैं।


Happy Eid Mubarak 2021 Wishes Quotes in Hindi

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और आपकी इबादत कबूल करें।

Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक...

Eid Mubarak Shayari in Urdu 2021

समुंद्र को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्यौहार मुबारक :)

Eid Mubarak Shayari in Hindi

सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
|| मुबारक हो ईद ||

Eid Mubarak Hindi Shayari 2021

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और मेहेकता रहे फूलो का चमन ईद के एक दिन
|| ईद मुबारक ||

Eid Mubarak Shayari in Hindi 2 Lines

छुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाये वोह आपको
|| ईद की मुबारकबाद ||

Eid Mubarak Quotes Hindi

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है
मुबारक हो चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं...

Eid Mubarak Quotes in Hindi

दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
|| ईद मुबारक ||

Eid Mubarak Message in Hindi

गुलशन को कर रही मो'अत्तर हवा-इ-ईद
आता नहीं कुछ नज़र कुछ बी सिवाए ईद
मेरी तरफ से ईद मुबारक हो आप को
बस मेरे पास है यही तोहफा बारा-इ-ईद...

Eid Status in Hindi 2021

आगाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है,
जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते,
अल्लाह की तरफ़ से इनाम ईद है...

ईद मुबारक संदेश 2021

मुझे उम्मीद है कि ऊपर जितनी भी Eid Mubarak Wishes Quotes है आपको पसंद आये होंगे। अगर आपको कोट्स पसंद आये तो इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और कमेंट करके दूसरों को बधाई अवश्य दे.!


Ramadan Mubarak Shayari Wishes Quotes Whatsapp Status

वेसे तो नहीं मिलते, चलो कर लें बहाना,
सीने से लग के मेरे और कहो ईद मुबारक...

रमजान मुबारक स्टेटस

तुझे याद करते है तो ईद मनालेते है,
हम ने अपने लिए तेह'वार अलग रखा है..!!

10 Lines on Eid in Hindi

देखा ईद का चाँद तोह मांगी यह दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समाज के..!

Very Sad Emotional Eid Wishes Two-line Poetry

गरीब "माँ" अपने बच्चों लो बड़े प्यार से यू'न मरती है,
फिर बना लें गे नये कपडे यह "ईद" तो हर साल आती है..

ईद मुबारक स्टेटस

उन बच्चो की ईद न जाने केसी होगी
जिन की जन्नत नंगे पाओं फिरती है...

ईद मुबारक शायरी इमेज

बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताओ ईद पे तो मिलने आओ गे ना...

Happy Eid Mubarak Quotes in Hindi

ना हाथ दिया, ना गले मिले, ना कुछ बात हुई,
अब तुम ही बताओ ऐय साजन ये क़यामत हुई के ईद हुई...

Eid Mubarak SMS Hindi for GF / BF

यूँ तेरी चाहतें संभाली हैं,
जेसे eidi हो मेरे बचपन की...

Hindi Eid Mubarak Messages

ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.

Popular Eid Mubarak Wishes in Hindi Font

जो खो गये हम से अंधेर रातों में,
उसी को ढून्ढ के लाओ के ईद आई है...

Eid Ul Fitr / Eid Al Fitr Shayari Messages in Hindi
ईद का त्यौहार आया है
खुशियाँ अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो...
फिर से ईद का त्यौहार आया है
|| ईद मुबारक ||

Eid Shayari Hindi
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारो और खुशियों की फिजा छाई है,
कह रहा है हर कोई ये बात,
हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात
|| Eid Mubarak 2021 ||

Eid Mubarak SMS Hindi Shayari
फूलों को बहार मुबारक
किसानो को खल्याँ मुबारक
परिंदों को उड़ान मुबारक
चाँद को सितारे मुबारक
आपको ईद मुबारक :)

Eid Mubarak SMS in Hindi
इस ईद में हमारे मन में ख्याल आया,
आपको नज़राना कौन सा देना है?
दुआओं का और शुब कामनाओं का, गुलदस्ता बनाया,
वही फूलों के साथ भेजा है!

Eid Msg in Hindi
सब मुसलमानों को ईद मुबारक
जिनको नहीं है हम याद उन्हें ईद मुबारक
अच्छे से अरमान जो कर गए आबाद उन्हें ईद मुबारक..!!!

Eid Mubarak Wishes in Hindi
खुशियों से भरी फूलों से ढकी खुस्बूँ में बसी,
रंगों से साजी, तारों में छुपी
सपनो में ढाली
और शबनम से धूलि
छुपके से चाँद की रौशनी छु जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो (जैज़ और अच्छी चीज़ें) मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको
|| ईद मुबारक ||

लेख के अंत में मैं आपसे एक बार फिर से कहना चाहूँगा कि इस महामारी के समय में चीजे काफी ज्यादा अस्त व्यस्त हो गई है इसलिए मैं आपको कहना चाहूँगा कि इस वर्ष की ईद आप अपने परिवार के साथ घर पर रह कर ही मनाए, यदि खुदा ने चाहा तो अगली ईद बेहद ही आलीशान तरीके से मनाई जाएगी। मेरी ओर से आपको ईद मुबारक। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

मुझे उम्मीद है कि यहां पर जितने भी Eid Mubarak Wishes, Quotes and Shayari है आपको पसंद आये होंगे और इन सभी विशेस को अपने परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करोगे। अगर आपके पास ईद के ऊपर शायरी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हो आपकी शायरी को हम अपने इस आर्टिकल में ऐड करेंगे। आप सभी दोस्तों को हिमांशु ग्रेवाल की और से ईद की ढेरों शुभकामनाएं।

Eid Mubarak Wishes in Hindi | Eid 2021

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *