Advertisement
Used To Example in English-grammar

अंग्रेजी में Used To का इस्तेमाल कैसे करें और अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को बेटर कैसे बनाये

छात्रों अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हो तो आपको english speaking के साथ-साथ theory की भी पूरी नॉलेज होनी चाहिए| और आज के इस चैप्टर में हम सीखेंगे की, Used To ka use kaise kare?

अगर आप हिंदी (hindi) में इन वाक्य की पहचान जानना चाहते हो तो मै आपको बता दूं की वाक्य के आखिर में आपको – या करता था, या करती थी, या करते थे वाली बात ध्यान देनी है.

अगर आप चाहे तो इसे एक पेज पर लिख कर अपने स्टडी टेबल के पास दिवार पर चिपका भी सकते हैं, ताकि आपकी जब भी नज़र जाये आपको फार्मूला याद आ जाये.

और दोस्तों अगर आपको इंग्लिश स्पीकिंग का एक्सपर्ट बनना है तो सिर्फ थ्योरी ही नही बल्कि आपको basic tense की भी नॉलेज होनी चाहिए| आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके भी पढ़ सकते हो.

टेंस क्या है यह कितने प्रकार के होते है? (काल => समय)

तो चलिए अब हम आज सीखते हैं used to का इस्तेमाल कैसे करे?

इन चैप्टर को भी पढ़े⇓

How to use of Used To in English Grammar with Hindi Sentence

Used To sentences example in hindi

नोट: इन पॉइंट को आप एक पेपर पर लिख लो जिससे भविष्य में जब भी आपको यह पढ़ना हो तो आप पढ़ सको, नही तो आप HimanshuGrewal.com पर आकर भी पढ़ सकते हो|

grammarly
I.d. :- या करता था, या करती थी, या करते थे|
Structure:- Subject + used to + V1st + object.

Used To example sentences

मैं योगा किया करती थी|
I used to do yoga.
I did not used to do yoga.
Did I used to do yoga?
Why did I used to do yoga?

Used To sentences in hindi

तुम अच्छी बातें किया करते थे|
You used to do good things.

वह मेरे साथ पढ़ा करता था|
………………………………..

वह रोज़ उस बगीचे में खेला करता था|
……………………………………………

वह पहले मेरा सारा काम करता था|
…………………………………………

वह मेरे साथ खेला करता था|
………………………………..

वह मेरे साथ खाना खाया करता था|
…………………………………………

वह मेरा पडोसी होया करता था|
…………………………………….

अंग्रेजी सीखें – घर पर बैठे बैठे अंग्रेजी की प्रैक्टिस करें

चलिए अब समय आ गया है की English को Hindi sentences में कैसे सीखे| अब इसे practically कर के देखते हैं.

अब आप Hindi to English sentence को ध्यानपूर्वक दोबारा पढ़े और पिछले सारे meaning और used to अच्छे से अपने दिमाग में बिठा ले और फिर बोलना शुरू करे.

पिछले चैप्टर के वर्ड मीनिंग याद करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे|

आप अपनी शुरुआत  इस पिक्चर को देख के कर सकते है| (अंग्रेजी बोलना सीखे इस तस्वीर की मदद से)

Now Your Turn:-…………………………………………..

यदि आप उपर दिए गए लिंक पे जायेंगे और दिए गए पिक्चर पर अंग्रेजी बोलना शुरू करोगे तो उसके बाद आपका group discussion round शुरू होगा| जिससे आपको और अच्छे से समझ में आएगा और आप अच्छे से सिख और बोल भी पायेंगे|

आपको उस लिंक में एक टॉपिक दिया जाएगा जिसपे आपको बिना रुके बोलते जाना है| GD Topic के लिए आप यहाँ पर भी क्लिक कर सकते हो.

ग्रुप डिस्कशन में आपको english reading and speaking में काफी अच्छी तरह से सहायता मिलेगी और आप इससे जल्दी अंग्रेजी सिख भी जायेंगे.

अधिक GD Topic के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें|⇓

सबकी पसंद⇓ 🙂

बच्चो के लिए टंग ट्विस्टर 🙂

मेरा ये चैप्टर अब यहीं समाप्त होता है| आशा है की आपको ये चैप्टर अच्छा लगा होगा और अच्छे से समझ में भी आया होगा और अगर आपको इस चैप्टर में कोई भी समस्या आई हो या कुछ समझ में ना आया हो तो आप अपना प्रशन कमेंट बॉक्स में डाल दे.

आखरी में मैं आपसे यहीं कहना चाहूँगा की आप इस चैप्टर को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर करे… खुद भी पढ़े और ओरों को भी पढ़ायें|

Similar Posts

9 Comments

  1. किस-किस ने किस-किस को क्या-क्या दिया है कैसे बनेगा हिमांशु भाई मेरे को भी किसी ने पूछा है

  2. Sir meri lyrics ki website hai aur mai apni website ke liye guest post kaise karu. Please help
    Www. kaimlyrics.com

    1. बहुत सारी वेबसाइट गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करते है|

      आप उनकी साईट से रिलेटेड एक आर्टिकल लिखे और उनको मेल पर सेंड करदे|

  3. Sir Aapne kaha tha ki ya aana chayie but jo sentence Aapne diye h usme to ya nhi aaya h to used to kaise lagaye sir bataye please

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *