Advertisement
Fathers day Poems in Hindi from Kids

Inspirational Poem on Father in Hindi 2021

यहाँ आपको Fathers Day Poems in Hindi का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलेगा, इसके अलावा पिता दिवस कब है, पिता पर शायरी, 10 Lines on Father in Hindi इत्यादि जैसी जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

इसमें कोई कहने की बात नही है कि मम्मी पापा हमसे कितना प्यार करते है, वो हमारे लिए कितना कुछ करते है, हमारी सभी ख्वाहिश को पूरा करते है, अगर हम खाना ना खाये तो वो भी खाना नही खाते।

तो क्या आप भी अपनी मम्मी पापा से उतना ही प्यार करते हो जितना वो आपसे करते है?

इसमें कोई कहने की बात नही है कि आप भी अपने मोम डैड से उतना ही प्यार करते हो जितना वो आपसे करते है पर अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे ज्यादातर पापा से ज्यादा माँ से जुड़े हुए होते है, उनसे अपनी इच्छा जाहिर करते है और माँ के साथ ही सोते है, पर क्या आप जानते हो जब आप अपना सारा प्यार माँ की तरफ जताते हो तो आपके पापा को कैसा लगता होगा?

अगर आपको नही पता की उनको कैसा लगता है तो आज मैं आपको एक ऐसी हिन्दी पोएम बताने जा रहा हूँ जिसमें खुद एक पिता ने अपनी फीलिंग शेयर करी है। तो आईये पिता पर कविता पढ़ना शुरू करते हैं।

Short Fathers Day Poems in Hindi From Kids

नोट: यह जो Happy Father’s Day Hindi Poem मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ, अगर आपको पसंद आये तो इस Hindi Poems को आप फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करें।

आप अपने पापा से कितना प्यार करते है हमको कमेंट करके भी बता सकते है और अपनी फीलिंग हमारे और हमारे सभी विजिटर के साथ शेयर कर सकते है. I love you dad.

मेरे पापा पर कविता

माँ को गले लगाते हो, कुछ पल मेरे भी पास रहो!
'पापा याद बहुत आते हो' कुछ ऐसा भी मुझे कहो!
मैंने भी मन में जज्बातों के तूफान समेटे हैं,
जाहिर नही किया, न सोचो पापा के दिल में प्यार न हो!

थी मेरी ये जिम्मेदारी घर में कोई मायूस न हो,
मैं सारी तकलीफें झेलूँ और तुम सब महफूज रहो,
सारी खुशियाँ तुम्हें दे सकूँ, इस कोशिश में लगा रहा,
मेरे बचपन में थी जो कमियाँ, वो तुमको महसूस न हो!

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन में भाव छुपे हो लांखो, आँखों से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल में प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

भूली नही मुझे है अब तक, तुतलाती मिठी बोली,
पल-पल बढ़ते हर पल में, जो यादों की मिश्री घोली,
कन्धों पे वो बैठा के जलता रावण देख के खुश होना,
होली और दिवाली पर तुम बच्चो की अल्हड टोली!

माँ से हाथ-खर्च मांगना, मुझको देख सहज जाना,
और जो डांटू जरा कभी, तो भाव नयन में थम जाना,
बढ़ते कदम लडकपन को कुछ मेरे मन की आशंका,
पर विशवास तुम्हारा देख मन का दूर वहम जाना!

कॉलेज के अंतिम उत्सव में मेरा शामिल न हो पाना,
ट्रेन हुई आँखों से ओझल, पर हाथ देर तक फहराना,
दूर गये तुम अब, तो इन यादों से दिल बहलाता हूँ,
तारीखें ही देखता हूँ बस, कब होगा अब घर आना!

अब के जब तुम घर आओगे, प्यार मेरा दिखलाऊंगा,
माँ की तरह ही ममतामयी हूँ, तुमको ये बतलाऊंगा,
आकर फिर तुम चले गये, बस बात वही दो-चार हुई,
पिता का पद कुछ ऐसा ही हैं फिर खुद को समझाऊंगा,
फिर खुद को समझाऊंगा, फिर खुद को समझाऊंगा.....

Poem on Fathers Day in Hindi

जो अपने बच्चो को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड भाग करता है…

वो पिता ही होता है!

उधार लाकर डोनेशन भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के
हाथ पैर भी पड़ता है,

वो पिता ही होता हैं ।।

हर कोलेज में साथ साथ
घूमता है, बच्चे के रहने के
लिए वो Hostel ढुँढता है…
खुद तो फटे कपडे भी पहन लेता है
पर बच्चों के लिए नयी जीन्स
टी-शर्ट लाता है,

वो पिता ही होता है ।।

खुद खटारा फोन लेकर चलता है
बच्चे के लिए स्मार्टफोन लाता है…
बच्चे की एक आवाज सुनने के
लिए,उसके फोन में रिचार्ज करता है,

वो पिता ही होता है ।।

बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़ होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, “आपको कुछ
पता भी है?” यह सुन कर
बहुत रोता है,

अरे वो पिता ही होता हैं ।।

बेटी की विदाई पर दिल की गहराइयों से रोता है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़ कर कहता है,

वो पिता ही होता है ।।

पिता दिवस कब है?

इस वर्ष 2021 में 20 जून के दिन पिता दिवस “फादर्स डे” के रूप में मनाया जाएगा।

पिता दिवस क्यों मनाया जाता है?

भारत समेत विश्व के अनेक देशों में पिता के सम्मान में पिता को समर्पित किये जाने वाले इस दिन Father’s Day के रूप में मनाया जाता है।

घर के बाहरी कार्यो में अधिक व्यस्त होने की वजह से पिता को अक्सर घर में बच्चों के साथ समय बिताने का कम ही मौका मिलता है। परंतु पितृ दिवस का यह दिन पिता के लिए अपने बच्चों के साथ खुलकर वक्त बिताने, पिता और बच्चों में हुई नोंकझोंक को दूर करने तथा अपना सुख दुःख को एक दूसरे के साथ सांझा करने का यह दिन होता हैं।

grammarly

पिता दिवस क्यों मनाया जाता है?

दरअसल पितृ दिवस मनाने की यह परंपरा काफी पुरानी है। पिता दिवस मनाने की शुरूआत एक अमेरिकी महिला Sonora Smart Dodd ने की थी, उनके द्वारा पितृ दिवस को मनाने के पीछे का कारण बेहद दुखद था। बचपन में बेहद कम उम्र में सोनोरा की मां की मृत्यु हो गई।

अब इस दु:ख की घड़ी में उनके पिता ने उन्हें मां और पिता दोनों का प्यार दिया और उनका लालन-पालन किया। सोनोरा जब बड़ी हुई तो ख्याल आया कि क्यों ना एक दिन पिता को समर्पित किया जाए और सोनोरा ने 5 जून को पहली बार अमेरिका में इस दिन को फादर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया।

5 जून को सोनोरा के पिता का जन्मदिन था इसीलिए उन्होंने यह दिन Father’s Day के रूप में मनाया।

जब उनके आसपास लोगों को इस दिन को मनाने की लेकर जानकारी मिली तो उसी दिन से अमेरिका में फादर्स डे मनाया जाने लगा और धीरे-धीरे अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों के अलावा विभिन्न देशों में भी Fathers Day को पिता के प्रति उनके बच्चों द्वारा स्नेह दर्शाने के लिए मनाया जाता है।

Father’s Day Kaise Celebrate Kare

  • 👉 हालांकि इस दिन को मनाने का कोई प्रचलित तरीका नहीं है।
  • 👉 इस दिन कोई अपने पिता के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं उन्हें प्रेम से गले लगाते हैं।
  • 👉 अपने पिता को उनके द्वारा हमारे लिए किए गए संघर्ष त्याग बलिदान के लिए धन्यवाद करते हैं।
  • 👉 कई बच्चे अपने पिता को इस दिन प्यारा तोहफा भी देते है और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं कि हम भी उन्हें बुढ़ापे में इसी तरह खुश रख सके जैसे उन्होंने अब तक हमें रखा है।

यहां हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनसे आप पितृ दिवस को और अधिक खुशहाल बना सकते हैं।

How to celebrate Father’s Day at home

याद है कब आपने अपने पिता के साथ आराम से बैठकर बातचीत की थी? यदि नहीं तो एक बार फिर से इस पितृ दिवस में उनसे बातचीत करें और उनकी परेशानियां दुख को समझने की कोशिश करें और उन्हें समझाने में उनकी मदद करें। यह सबसे अच्छा कार्य पितृ दिवस में कर सकते हैं।


पिता के लिए अपने हाथ से स्वादिष्ट पकवान बनाकर आप उनके प्रति अपना स्नेह व्यक्त कर सकते हैं।


आप अपने पिता के दैनिक कार्यों को पूरा करने में उनकी मदद कर सकते हैं फिर चाहे वह निजी कार्य हो या फिर उनका कामकाजी कार्य इससे उन्हें यह महसूस होगा कि आप उनके परिश्रम की कद्र एवं उन्हें समझते हैं।


आप अपने पिता के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं एवं उनके साथ बचपन की तरह कुछ खेल जैसे कैरम, लूडो इत्यादि खेल खेलकर थोड़ा बचपना ला सकते हैं।


Happy Fathers Day Quotes in Hindi

एक पिता बच्चे के लिए न सिर्फ जिम्मेदार पिता बल्कि उसके सच्चे दोस्त एवं प्रेरक होते हैं यहां एक पिता को उनके बच्चों के द्वारा लिखी गई कुछ लाइन समर्पित हैं।

पिता दिवस पर कुछ लाइनें

कुछ लोगों को Real heroes में भरोसा नहीं होता,
शायद अब तक वे मेरे पिता से नहीं मिले!


मेरे पिता ने मुझे विश्व का सबसे बेहतर तोहफा दिया है वह है उनका "मुझ पर भरोसा करना"

परिवार के चेहरे पर जो मुस्कान बसती है, पिता ही हैं, उसके पीछे का कारण जिनमें सब की जान बसती है।

बगैर उसके ना एक पल भी गवारा है
पिता ही साथी, पिता ही सहारा है…


हर दु:ख दर्द को जो मुस्कुराकर झेल जाता है जनाब बच्चों पर आ जाए मुसीबत तो पिता अपनी जान पर खेल जाता है।

सब कुछ हार कर भी जो बच्चों के सामने मुस्कुराया है,
किस मिट्टी का बना होता है वह पिता
यह आज तक कोई ना समझ पाया है।


मुझे छांव में रख कर खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है इस धरती में फरिश्ता एक पिता के रूप में॥

Essay on Father in Hindi for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

My Father Essay in English 10 Lines for Class 1 to 8th

10 Lines on My Father in English

आज मेने आपके साथ fathers day poems in hindi font में शेयर करी है और मुझे उम्मीद है की आपको यह पोएम पसन्द आई होगी.

आपको Fathers day inspirational poems केसी लगी हमको कमेंट के माध्यम से जरुर बताए और इस पोएम को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें. अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद! 🙂

Similar Posts

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *