Advertisement
FB like kaise badhaye

फेसबुक प्रोफाइल / पिक्चर / स्टेटस पर Like Kaise Badhaye ? 7 बेस्ट तरीके

अगर आपके मन में भी यह प्रशन है कि दुनिया की सबसे बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक उसपर Like kaise badhaye ? जिससे लोगो के सामने आपकी एक अलग इमेज बने और लोग आपके बारे में बात करें तो आज आप एकदम सही जगह पर हो.

HimanshuGrewal.com आज आपके लिए 7 बेस्ट तरीके लैके आया है जिसको फॉलो करके आप भी अपनी फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ा पाओगे.

आपको अलग-अलग वेबसाइट पर FB like kaise badhaye उसके लिए बहुत सारे फेक तरीके मिल जायेंगे जैसे कि Fb liker software, Auto liker etc.

इससे आपकी इमेज पर लाइक तो आ जाएंगे पर आपके लाइक भी किसी भी फोटो पर चले जायेंगे फिर चाहे वो फोटो गंदी ही क्यों न हो.

पर इस आर्टिकल में आज में आपको सेफ तरीका बताऊंगा जिससे आपको रियल लाइक और कमेंट मिलेंगे. तो चलिए पढ़ना शुरू करते हैं.

इसको भी जरुर पढ़े => कुछ सेकंड में अनलिमिटेड लाइक कैसे पाये

फेसबुक पर like kaise badhaye ? 7 सरल उपाय

नोट:- यहाँ पर जो तरीका बताया जायेगा वो रियल और सेफ तरीका है आप इन तरीको को बिना डरे कर सकते हो आपकी फेसबुक ID को कोई हानी नही होगी.

नीचे दिए गये तरीको को पढ़ने के बाद अगर आपको लगे की यह आर्टिकल आपके काम आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अगर आपके पास लाइक बढ़ाने के उपाय है तो कमेंट के माध्यम से अपना तरीका हमारे साथ शेयर जरुर करें हम आपके आईडिया को अपने आर्टिकल में ऐड जरुर करेंगे.

grammarly

#1. फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर और कवर फ़ोटो

Himanshu Grewal Image

Facebook par Like kaise badhaye mobile se उसके लिए आपका जो पहला स्टेप है वो है आपकी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर और कवर फ़ोटो.

जितनी अच्छी आपकी फेसबुक प्रोफाइल होगी, उतना लोग आपको पहचानेंगे और आपको जानने कि कोशिश करेंगे.

तो फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको एक प्यारी और डैशिंग सी प्रोफाइल पिक और कवर फ़ोटो लगानी होगी.

फेसबुक पर बेस्ट प्रोफाइल और कवर फोटो क्यों लगानी चाहिये?

अगर आप फेसबुक पर अपनी रियल फ़ोटो और अच्छी फ़ोटो लगाते हो तो आपके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आने कि संभावना बड जाती है जिनको आप एक्सेप्ट करके अपने facebook friend increase कर सकते हो.

जितने ज्यादा आपके फेसबुक पर फ्रेंड बनेंगे उतना ज्यादा % आपके लाइक इनक्रीस होने में लगेंगे.

तो आप अपनी एक प्यारी/डैशिंग सी फ़ोटो अपलोड करो और अपने फ्रेंड इनक्रीस करने कि कोशिश करो.

#2. दिन में एक बार फेसबुक पर पोस्ट करे

How to Increase Likes on FB in Hindi

अब में आपको FB par Like badhane ka 2nd tarika बताने जा रहा हूँ.

इसमें आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल में रोज कुछ-न-कुछ और इंटरेस्टिंग अपडेट करना होता है.

अगर आप रोज कुछ-न-कुछ फेसबुक पर स्टेटस पब्लिश करते हो तो लोगों के फ़ीड में आपकी (प्रोफाइल/स्टेटस) बार-बार शो होते है जिसको अनदेखा करना लगभग असम्भव हो जाता है और वो धीरे-धीरे आपको जानना शुरू करने लगते है.

फिर जब भी आप कोई स्टेटस पब्लिश करोगे तो आपके दोस्तों की फ़ीड में आपका पोस्ट शो होगा जिससे वो आपके पोस्ट को लाइक करने के लिए इच्छुक होंगें.

  • नोट: अगर आप बार-बार स्टेटस अपलोड करते हो तो इससे बाकि लोगो में नेगेटिव इम्पैक्ट भी पड़ सकता है और वो आपको ब्लॉक या उनफ्रेंड भी कर सकते है, इसलिए आप दिन में 1 या 2 बार भी पोस्ट करें इससे ज्यादा बार न करें.

#3. पोस्ट में तस्वीरे और विडियो का उपयोग करे

How to Upload Images and Video on FB in Hindi

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको अपने फेसबुक दोस्तों के साथ रिलेशनशिप अच्छा बनाना होगा जिससे वे आपकी तस्वीरों को लिखे कर सके.

रिलेशनशिप अच्छा बनाने के लिए आपको रोज कुछ-न-कुछ अच्छा और इंटरेस्टिंग और यूनिक पब्लिश करना होगा.

क्योंकि दूसरो को जितना ज्यादा आपका पोस्ट इंटरेस्टिंग लगेगा उतने ज्यादा लोग आपके स्टेटस में रूचि लगायेंगे और वो आपके पोस्ट को लाइक और कमेंट करेंगे.

अगर आप चाहते हो कि लोग आपके स्टेटस में दिलचस्बी लगाये, तो उसके लिए आप अपने पोस्ट में तस्वीरे और विडियो का उपयोग जरुर करें.

अगर आप अपने फेसबुक स्टेटस में तस्वीर का उपयोग करते हो तो लोगो की नजर तस्वीर पर सबसे ज्यादा पढ़ती है और वो आपके स्टेटस को एक बार जरुर देखेंगे.

उसी तरह आप अपने स्टेटस में विडियो का भी प्रयोग कर सकते हो, Facebook par video upload करना भी एक दिलचस्प तरीका है लाइक बढ़ाने का, इसके लिए आपको बताना होगा कि आपकी विडियो किस विषय के उपर है उसके उपर एक छोटी-सी टिप्पड़ी करनी होगी.

टिप्पड़ी आपको इस तरह से करनी होगी जिसको पढ़कर लोग आपकी विडियो देखने के लिए उत्सुक हो जाये.

जैसे कि “यह वीडियो इतनी हास्यास्पद है कि मेरी नाक से दूध निकल गया” या “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह वीडियो असली है…यकीन करने के लिए देखी जानी चाहिए!

  • जब भी आप फेसबुक पर फोटो अपलोड करो तो अपने मित्रो को टैग जरुर करें क्योंकि टैग करने से आपकी तस्वीरे आपके दोस्तों के टाइमलाइ में शो होती है और उनके मित्र भी आपकी तस्वीर देख पाते है जिससे FB par like increase होने की संभावना बड जाती हैं.

#4. छोटा और अच्छा स्टेटस अपलोड करें

फेसबुक पर लिखे बढ़ाये

Facebook pe like kaise badhaye उसके लिए इस स्टेप को समझना बहुत जरूरी हैं.

फेसबुक पर किसी के पास भी इतना टाइम नही होता की वह आपके लम्बे-लम्बे स्टेटस को रीड करें. सभी को बहुत जल्दी है और वो बस एक बार आपके स्टेटस पर नजर मारेंगे और अपनी स्क्रीन को स्क्रॉल डाउन कर देंगे.

याद रखे, फेसबुक कोई ब्लॉग नही है जहा लोग लम्बे-लम्बे आर्टिकल पढ़ेंगे. वे फेसबुक पर मज़ेदार, दिलचस्प बातों पर छोटे, मनोरंजक या संक्षिप्त खबरें चाहते हैं. इसलिए लोगों को वह दें जो वे चाहते हैं.

  • जीस तरह ट्विटर में 140 character तक की लिमिट होती है, आप भी कोशिश करें कि कम-से-कम वर्ड में अपने विचार व्यक्त करें और अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग का लिंक भी लगा सकते हैं जिससे लोग उसके बारे में और अधिक जान सके.

#5. फेसबुक पर इंटरेस्टिंग सवाल पूछे

How to ask funny question on Facebook FB

फेसबुक पर Like Kaise Badhaye उसके लिए सवाल जवाब वाला तरीका लाइक पाने के लिए सबसे बेस्ट और दिलचस्प तरीका हैं.

इसमें आप अपने दोस्तों से कुछ भी पूछ सकते हो जैसे कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..,

इस तरह के सवाल पूछने पर लोग आपको जवाब जरुर देंगे. क्योंकि लोगो को अपने विचार प्रकट करने और दिलचस्प जवाब देने में अच्छा लगता हैं.

  • एक बात का ध्यान रखे की किसी से पर्सनल सवाल न पूछे जिससे उनको जवाब देने में प्रॉब्लम हो.

#6. दूसरो की फोटो और स्टेटस पर लाइक और कमेंट करे

Facebook Par like kaise badhaye in hindi

अगर आपको फेसबुक पर लाइक बढ़ाना है तो आपको फेसबुक दोस्तों के साथ अपना रिलेशनशिप अच्छा करना होगा तभी आपके लाइक बढेंगे.

उसके लिए सबसे आसन तरीका है की आप अपने दोस्तों कि फोटो लाइक करें और सिर्फ इतना ही नही लाइक के साथ आप उनकी फोटो पर अच्छा सा कमेंट करे, जिससे उनकी नजर में आप आ सको और जब अगली बार आप कुछ नया शेयर करोगे तो वो व्यक्ति आपकी फोटो को लाइक जरुर करेगा.

  • अगर आप किसी व्यक्ति से अनजान है जिसको आप बिलकुल भी नही जानते और उन्होंने अपनी प्रोफाइल में कुछ गलत शेयर करा है तो उनकी पिक लाइक मत करें. फेक प्रोफाइल वाले लोगो से बचे.

#7. समय देखकर पोस्ट करे

Time Table

फेसबुक पर टाइम का बहुत बड़ा रोल है कि ज्यादा लोग किस टाइम फेसबुक यूज़ करते है और किस टाइम नही.

सभी लोग बहुत व्यस्त है किसी के पास इतना समय नही है कि वो एक बार अपनी फेसबुक खोलके अच्छे से चेक कर सके. तो हमको उस टाइम पोस्ट पब्लिश करना चाहिए जिस समय लोग फ्री हो.

सर्वे के अनुसार दोपहर में जब लोगो का लंच ब्रेक होता है तो उस समय काफी व्यक्ति फ्री होते हैं, नही तो आप रात के समय अपना पोस्ट पब्लिश कर सकते हो क्योंकि रात में सब फ्री होते है और आराम से सब लोग फेसबुक यूज़ करते हैं.

फेसबुक से जुड़े आर्टिकल

Computer या Mobile se Facebook par Like Kaise Badhaye उसके लिए मैंने यहाँ आपके साथ 7 तरीके शेयर करें है जिसको फॉलो करके आप अपनी फोटो पर लाइक बड़ा सको.

अगर आपके पास लाइक बढ़ाने का अपना खुद का कोई experience है जिसको आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हो तो आप कमेंट के माध्यम से अपना तरीका हमारे साथ शेयर कर सकते हो, आपके टिप्स को हम अपने आर्टिकल में ऐड करेंगे.

लास्ट में जाते-जाते आपको यह आर्टिकल कैसे लगा हमको कमेंट करके जरुर बताए. अगर आपको यह तरीका अच्छा लगा तो इन तरीको को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें.

Similar Posts

11 Comments

  1. अच्छा विषय है पढकर कुछ अलग करने मे अच्छा रहेगा । धन्यवाद सर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *