Advertisement
GB WhatsApp डाउनलोड करना है कैसे करें
|

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड (GBWhatsApp Update) v19.50 April 2022 | Anti-Ban Free! » Latest Version

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें

GB WhatsApp 2022 Anti Ban Download in Hindi: इस लेख में हम चर्चा करेंगे: GB WhatsApp क्या है, GB WhatsApp के फायदे और नुकसान और GB WhatsApp डाउनलोड करने का तरीका।

GB WhatsApp डाउनलोड

नमस्कार दोस्तों, 10Lines.co में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। आज हम आपके लिए एक ऐसी एप्लीकेशन की जानकरी लेकर आये है जिसे पढ़ कर आपको कई फायदे होने की सम्भावना है। GB WhatsApp App के बारे में शायद आपने पहले कभी किसी से सुना हो या हो सकता है कि आप के आस पास कोई GB WhatsApp Messenger का प्रयोग करता हो। तो प्रिय दोस्तों जीबी व्हाट्सएप एप डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आप भी तैयार हो जाइये।

इसे भी पढ़े : कंप्यूटर और लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये ? बिना कोई एप्प डाउनलोड करें बिना

What is GBWhatsApp in Hindi

इस एप्प का पूरा नाम जीबी व्हाट्सएप्प है और ये बिलकुल आपके पहले वाले व्हाट्सएप्प की तरह नहीं है। इसमें कुछ फंक्शन पहले व्हाट्सएप्प की तरह है लेकिन GB WhatsApp App 2022 बदलाव के साथ हम लोगों के बीच आया है। हमें जीबी व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करके इसका स्वागत करना चाहिए।

GB WhatsApp Kya Hai?

GBWhatsApp एक एप्लीकेशन है जो बिलकुल व्हाट्सएप्प की तरह ही है परन्तु GB WhatsApp Pro 2022 में बहुत सारे फीचर ऐसे भी है जो आपको व्हाट्सएप्प में देखने को नहीं मिलते है। इतने सारे फीचर होने की वजह से ये साधारण व्हाट्सएप्प से काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। तो चलिए, अब हम आपको GB WhatsApp Download Karna Hai Kaise Kare वो बताते हैं, उसके बाद जीबी व्हाट्सएप्प के फायदे और नुकसान जान लेते है।

डाउनलोड जीबी व्हाट्सएप for Android 2022

GB Whatsapp Download Kaise Kare

GB Whatsapp Download Kaise Kare

How To Download GB WhatsApp in Hindi

जीबी व्हाट्सएप्प को इस्तेमाल करने से पहले ये जान लें की GBWhatsApp डाउनलोड कैसे होता है?

GB Whatsapp डाउनलोड कैसे करें?

जीबी व्हाट्सएप्प MOB को अभी तक तो PLAY STORE पर नहीं पाया गया है उसे गूगल क्रोम से सीधा पाया जा सकता है। GB WhatsApp Latest Version 19.50.2 है जो कि बिलकुल नया है। आपको पता तो होगा ही कि GB WhatsApp पहले वाले व्हाट्सएप्प का ही नया वर्जन है और मार्किट में नया है। GB WhatsApp के ज्यादा पोपुलर होने से GB WhatsApp बनाने वाले इसमें नए नए फीचर अपडेट करते रहते है जिसकी वजह से लोगों को यह एप्प अपडेट करना पड़ता रहता है। GB WhatsApp डाउनलोड करने के लिए आपको mediafire की वेबसाइट पर जाना है और आपके सामने एक अरेबिक भाषा में लिखा हुआ वॉलपेपर सामने आयेगा जिसके नीचे Download लिखा हुआ है। GB WhatsApp App Download करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।

GB WhatsApp Latest Updates 2022

App Name GBWhatsApp APK 2022
Android Version 4.3 and Above
Latest Version v19.50.2
Total Downloads 8,000,000+
App size 53MB
Root Required Not Root Required
Main Purpose Mod of WhatsApp with the Extra Features
Last Updated Today

Download GBWhatsapp APK Latest Version v19.50.2 [Updated] » 2022

GBWhatsapp एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसको लाखों लोग पसंद कर रहे है। दिन-प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसमें काफी सारे अपडेट भी आते रहते है अथवा इसमें पहले के मुकाबले और अधिक फीचर भी ऐड किये जाते है। जिसकी वजह से हमें बार बार GB Whatsapp Update 2022 करना पड़ता है।

grammarly

GBWhatsapp Anti Ban Download Link

GBWhatsapp Anti Ban Download Link

GB Whatsapp Apk for Android Latest Version Free Download (ACTIVE LINK)

⇓ All GB WhatsApp Version Series की जानकारी ⇓

GBWhatsapp 5.80 new updated version
GBWhatsapp 5.90 new updated version
GBWhatsapp 6.0 new updated version
GBWhatsapp 6.10 new updated version
GBWhatsapp 6.20 new updated version
GBWhatsapp 6.25 new updated version
GBWhatsapp 6.30 new updated version
GBWhatsapp 6.40 new updated version
GBWhatsapp 6.40.1 new updated version
GBWhatsapp 6.50 new updated version
GBWhatsapp 6.55 new updated version
GBWhatsapp 6.65 new updated version
GBWhatsapp 7.70 new updated version
Download Latest GBWhatsapp Apk For Android Version 7.99
GBWhatsApp APK Download (Official) v8.00 Latest Version
GBWhatsApp 9.35 APK Download for Android Latest 2022
GBWhatsApp v19.50.2 New Updated Version Free Download 2022 (UPDATE)

ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में GB WhatsApp डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। अब आपके डिवाइस में GB WhatsApp APK Pro Version Download हो रहा है, डाउनलोड होने के बाद उसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले और फिर जैसे जैसे स्टेप आपके सामने आये उसको भरे और फिर इस एप को चलाये। GB WhatsApp पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, जिस तरह आपने अपने व्हाट्सएप्प पर अकाउंट बनाया है उसी तरह GB व्हाट्सएप्प पर भी अकाउंट बनेगा। अगर आपको जानना है कि व्हाट्सएप्प पर अकाउंट कैसे बनाते है तो आप व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करें और व्हाट्सएप्प इनस्टॉल करने के बाद अकाउंट कैसे बनाये वाला लेख पढ़ सकते हो।


GB WhatsApp Update Kaise Kare

अगर आप भी जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें जानना चाहते हो तो इस स्टेप को फॉलो करें। जैसे की हमने बताया की इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी इसमें नए नए फीचर ऐड करती रहती है जिसकी वजह से हमे gb whatsapp new version update करना पड़ता है। GB Whatsapp Apk Update 2022 करने के वैसे तो बहुत से तरीके है, पर मैं यहां आपको तीन तरीकों के बारे में बताऊंगा, तो आपको जो तरीका अच्छा लगे आप अपनी इच्छानुसार वो तरीका अपना सकते हो और GBWhatsApp Update कर सकते हो।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

GB WhatsApp UPDATE

1. POP Notification

जिस तरह व्हाट्सएप्प में जब कोई नया अपडेट आता है तो आपको उस अपडेट का POP Notification मिलता है। तो अगर आपके डिवाइस में POP Notification आता है तो आप उस आप्शन पर क्लिक करके gbwhatsapp new version update कर सकते हो। इसके अलावा आप पूराने GBWhatsApp को डिलीट करके new version download कर सकते हो और उसे इनस्टॉल कर सकते हो।

2. Check Update

कभी कभी आपके whatsapp में ही अपडेट का आप्शन आ जाता है तो अगर आपको gb whatsapp messenger update करना है तो आप GB WhatsApp Setting को ओपन करें, वहां GB WhatsApp Update का आप्शन होगा, उसे चेक करें और फिर वहां से अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करें।

3. GBWebsite Update Kaise Kare

अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आप GBWhatsApp Update नहीं कर पा रहे है तो आप अपने मोबाइल से जीबी व्हाट्सएप्प uninstall करें, उसके बाद यहां क्लिक करके GB WhatsApp Latest Version Download करें और अपने डिवाइस में इनस्टॉल करें।

How To Use GB WhatsApp in Hindi | जीबी व्हाट्सएप का यूज कैसे करें?


GB WhatsApp डाउनलोड करना है कैसे करें? यह हमने जान लिया है। अब हम आपको इसके थोड़े बहुत फिचर के बारे में बता देते है। बढ़ते समय के साथ हमे कुछ ना कुछ नया चाहिए होता है, अर्थात सोशल मीडिया के एप्लिकेशन को आए दिन हमें अपडेट करना होता है क्योंकि उसमें नए फिचर डाले जाते हैं जिसको हम इस्तेमाल करना चाहते हैं और यही कारण है कि हमें उसे अपडेट करना पड़ता है। ठीक इसी तरह आए दिन जीबी व्हाट्सएप भी खुद को अपडेट करने के लिए आपको बोलता है क्योंकि इसमें भी एक से बढ़ के फिचर आपके लिए एड़ किए जाते हैं, चलिये जानते है कि 2022 में आए अपडेट में आपको जीबी व्हाट्सएप में क्या – क्या मिलेगा?

जीबी व्हाट्सएप पीसी में इंस्टॉल कैसे करें?

हमारे इंडिया में ऐसे बहुत सारे लोग है, जो अपने ऑनलाइन कामों को करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है और यही वजह है कि वह लोग चाहते है कि जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी वह कंप्यूटर में कर सकें। बता दें कि आप डायरेक्ट कोई एप्लीकेशन कंप्यूटर में नहीं चला सकते हैं। खासतौर पर जब वह एंड्राइड एप्लीकेशन हो। अगर आपको जीबी व्हाट्सएप को अपने पीसी में चलाना है, तब आपको एम्युलेटर का इस्तेमाल करना पड़ेगा। अपने पर्सनल कंप्यूटर में एम्युलेटर को स्थापित करके आप जीबी व्हाट्सएप को चला सकते हैं। नीचे आपको जीबी व्हाट्सएप को पीसी में चलाने का तरीका बताया गया है।

How To Install GB Whatsapp in Laptop | GBWhatsapp for PC Download & Install 2022 (New Version Download Link)

  • 👉 सबसे पहले आपको अपने पीसी में कोई अच्छा एम्युलेटर को डाउनलोड कर लेना है। हमारी सलाह के अनुसार आपको ब्लूस्टैक्स एमुलेटर (Bluestacks Emulator) का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह पीसी में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए और चलाने के लिए बेस्ट एम्युलेटर माना जाता है।
  • 👉 एमुलेटर इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको जीबी व्हाट्सएप की एप्लीकेशन को इंटरनेट से डाउनलोड करना है।
  • 👉 जीबी व्हाट्सएप एपीके फाइल डाउनलोड (GB WhatsApp APK File) हो जाने के बाद आपको एमुलेटर में इसे आवश्यक सेटिंग करके ओपन करना है।
  • 👉 ओपन हो जाने के बाद आपको अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करके इस पर अपना अकाउंट ओटीपी कोड को डाल करके बना लेना है।
  • 👉 अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने पीसी में जीबीव्हाट्सएप 2022 को चला सकते हैं।

मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं?

  1. मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप को चलाने के लिए सबसे पहले आपको जीबी व्हाट्सएप 2022 APK को अपने स्मार्टफोन में ओपन कर लेना है।
  2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपके कांटेक्ट में जितने भी लोगों के साथ आपने चैटिंग की होगी या फिर जितने भी लोगों ने आपको मैसेज भेजा हुआ होगा, वह सभी आपको दिखाई देने लगेंगे।
  3. अब आपको जिस किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजना है या फिर जिसके मैसेज को देखना है, उसके नाम के ऊपर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपको अपने और उसके मैसेज दिखाई देंगे।
  4. अगर आपको अपना स्टेटस लगाना है तो इसके लिए आपको स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर अपना स्टेटस लगा देना है। यहीं पर आपको दूसरे लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) भी दिखाई देंगे।
  5. अगर आपको जीबी व्हाट्सएप की सहायता से किसी व्यक्ति को वीडियो कॉल या फिर वॉइस कॉल करना है, तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर दिखाई दे रहे कॉल्स वाले ऑप्शन को दबाना है और उसके बाद जिस किसी भी व्यक्ति को आपको कॉल लगाना है, उस व्यक्ति के नाम के ऊपर क्लिक करके आपको वीडियो कॉल या फिर वॉइस कॉल वाले ऑप्शन का सिलेक्शन कर देना है‌।

GB Whatsapp Kaise Banta Hai

  • जीबी व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको GBWhatsapp Pro APK को इंस्टॉल करके ओपन करना है और उसके बाद आपको एग्री एंड कंटिन्यू वाले बटन को दबा देना है।
  • अब आपको निश्चित जगह में उस फोन नंबर को इंटर करना है, जिस फोन नंबर पर आप जीबी व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं।
  • फोन नंबर ऐड करने के बाद आपको नेक्स्ट की बटन को दबा देना है।
  • अब आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे जीबी व्हाट्सएप ऑटोमेटिक ही वेरीफाई कर लेगा।
  • पहली बार अगर आप जीबी व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाते है तब आपको बैकअप का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है परंतु अगर आप पहले कभी जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर चुके है, तब आपको बैकअप का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां से आप अपने डेटा को बैकअप कर सकते हैं।
  • आगे आपको अपनी प्रोफाइल की फोटो ऐड करनी होती है, साथ ही निश्चित जगह में अपने नाम को भी लिखना होता है और उसके बाद नेक्स्ट की बटन को दबा देना होता है।

GB WhatsApp Features in Hindi

  1. नया लुक और नयी तेजी के साथ।
  2. पूरे दिन बिना व्हाट्सएप्प को ओपन किये ऑनलाइन रह सकते हो। अर्थात 24 घंटे तक ऑनलाइन रह कर अन्य लोगों को दिखा सकते हैं कि आप कितना व्हाट्सएप्प चलाते हो।
  3. आप अपने ऑनलाइन व्हाट्सएप्प स्टेटस (Online Whatsapp Status) को छुपा (Hide) सकते हैं।
  4. एप्प द्वारा भेजे गए मेसेज को वापस बुलाना और मिटा देने की क्षमता है इसमें।
  5. आप अपने स्टेटस को सुरक्षित रख सकते हो।
  6. GBWhatsApp के आइकॉन को बदल सकते हैं अपनी इच्छानुसार।
  7. अपने WhatsApp को पिन लॉक कर सकते हो।
  8. अपने दोस्त का स्टेटस लॉन्ग प्रेस कर कॉपी कर सकते हो।
  9. आप जब किसी के मेसेज को पढ लेते हैं और उस पर हरे (green) रंग का निशान आ जाता है तो आप चाहे तो मेसेज पढने के बाद उस हरे निशान को हटा सकते हो जिससे मेसेज भेजने वाला सोचेगा की आपने मेसेज पढ़ा ही नहीं है।
  10. अपने स्टेटस को 250 शब्दों तक लिख सकते हो, पहले इतनी छुट नहीं थी। जैसे कि व्हाट्सएप्प पर केवल 139 शब्द ही लिख सकते हैं।
  11. व्हाट्सएप्प पर आप केवल 20 MB से ज्यादा की VIDEO, PDF फाइल इत्यादि नहीं भेज सकते हो लेकिन GB WhatsApp पर आप 30 MB तक की VIDEO, PDF फाइल भेज सकते हो।
  12. WhatsApp पर आप अधिक से अधिक एक बार में 30 फोटो को भेज सकते हो, लेकिन GB WhatsApp APK पर आप एक बार में 90 फोटो को भेज सकते हो।
  13. जीबी व्हाट्सएप्प पर VOICE Calling और VIDEO Calling कर सकते हो।
  14. Auto Reply (WhatsApp Business) इसमें कुछ फीचर ऐसे हैं जब आप कहीं बिजी हैं तो ये आपके मेसेज को आगे सेंड कर देगा। इसकी आपको सेटिंग करनी होगी की भेजना क्या है।
  15. Chat Bubbles भी शामिल है ये आपकी Chat को डिफरेंट बनाता है।
  16. किसी पर्सनल चैट पर पासवर्ड लगा कर उसे सुरक्षित रख सकते हैं।
  17. Story Status में 7 मिनट तक विडियो लगा सकते हैं।
  18. जब आप किसी को टाइप करके लिखते हैं तो उपर की तरफ typing…. लिखा हुआ आता है तो आप चाहे तो उसे छुपा सकते है|
  19. मेसेज नोटिफिकेशन के लिए आप 16 नए आइकॉन इस्तेमाल कर सकते है।
  20. DND (Do not disturb) मोड चालू कर सकते है| आपको अपना इंटरनेट डाटा भी ओन होना चाहिए और कोई ये न समझे की आप हमेशा व्हाट्सएप्प पे लगे रहते हो तो आप इस सेटिंग के जरिये किसी के भी मेसेज नोटिफिकेशन में पढ़ सकते है और ये सबित कर सकते है की आप ऑफलाइन थे।
  21. आप 600 कॉन्टेक्ट्स रख सकते है जबकि व्हाट्सएप्प में केवल 250 कांटेक्ट ही रख सकते है।
  22. अपनी इच्छा अनुसार भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है।
  23. किसी भी पर्सन का ऑनलाइन स्टेटस आपको मेन स्क्रीन पर ही दिख जायेगा।
  24. आप किसी के भी विडियो या इमेज स्टेटस को राईट की तरफ तीन बिंदु में क्लिक करेंगे तो डाउनलोड का बटन आयेगा। उस पर क्लिक करेंगे तो विडियो और इमेज आपकी गैलरी में आ जाएगी।
  25. आप किसी भी एक पर्सन की कॉल को बंद कर सकते हैं।

Features of जीबी व्हाट्सएप 2022

  • » Settings of जीबी व्हाट्सएप 2022
  • » Uses of जीबी व्हाट्सएप
  • » Benefits of GB Whatsapp Latest Version 2022

👉 यकीनन ही आपके व्हाट्सएप पर कुछ ऐसे लोग भी होंगे जिनके आपके ऑनलाइन होने से बड़ी परेशानी होती है, जबकि व्हाट्सएप अकाउंट आपका, इंटरनेट आपका है और ज़िंदगी भी आपकी ही, जिसे आप हमेशा ऑनलाइन रह के बर्बाद करने में लगे हैं, खैर यह तो हुई मजाक की बात, तो दोस्तों उन मेंबर से बचने के लिए जीबी व्हाट्सएप प्रो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन लाया है। अब आप सिर्फ कुछ कांटेक्ट मेंबर के लिए अपने लास्ट सीन को छुपा सकते हैं, इसका मतलब है कि यदि आप अपने कुछ व्हाट्सएप के कांटेक्ट मेम्बर को यह नहीं दिखाना चाहते कि आप ऑनलाइन आते हैं और व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं तो आप उनको चुन – चुन के चयन कर लीजिए और उनके लिए अपना लास्ट सीन फिक्स कर दीजिए।

इस प्रकार आप उनके पकाऊ बातों से बच सकते हैं, उन्हे लगेगा कि आपने व्हाट्सएप चलाना बंद कर दिया है और आप व्हाट्सएप के पूरे मजे ले सकते हैं, 24 घंटे भी ऑनलाइन रह सकते है बिना उनकी नजर के।

👉 अक्सर हमें व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट फाइल को ट्रांसफर करने में समस्या आती है, अर्थात आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप पर आप हर तरह के व्हाट्सएप डॉक्यूमेंट फाइल को एक दूसरे के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं, फ़ाइल के साइज से ले कर फ़ाइल के टाइप हर चीज़ का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि यह सपोर्ट नहीं करता। लेकिन जीबी व्हाट्सएप पर आप वीडियो और ऑडियो या फिर किसी भी तरह की फाइल चाहे उसका साइज कितना भी हो आप आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसी के साथ मैं आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि जीबी व्हाट्सएप के नए वर्शन (GB WhatsApp New Version Update 2022) के साथ अब आप APK फाइल वाली डॉक्यूमेंट को भी जीबी व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

👉 विडियो बनाने के बाद जब बात आती है उसको शेयर करने कि तो हमें बड़ी परेशानी होती है अर्थात विडियो के फाइल की साइज को ले कर तो दोस्तों आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है कि जीबी व्हाट्सएप पर आप अपने दोस्तों के साथ 50एमबी तक की विडियो को शेयर कर उनके साथ हस सकते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप पर ऐसा नहीं है। व्हाट्सएप पर आपको सिर्फ 16MB की ही फाइल को शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।

👉 एक समय हुआ करता था जब हम कहीं भी बाहर जाते थे तो सिर्फ 1-2 फोटो खिंचवाते थे और उसे फिर हमेशा संभाल के रखते थे लेकिन जैसे – जैसे समय बदला चीजों में बदलाव आया। कहने का मतलब है कि अब हम रोजाना यहां तक ही सुबह उठने के साथ और सोने से पहले भी कैमरा ओपन कर के फोटो खींच सकते हैं। अब बात आती है कि हमें उस फोटो को व्हाट्सएप पर अपने किसी दोस्त के साथ शेयर भी करना होता है तो जहां आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप में आप एक बार मात्र 30 फोटो को शेयर कर पाते हैं, जीबी व्हाट्सएप आपको एक साथ 90 फोटो शेयर करने का ऑप्शन देता है।

👉 जहां हमने फोटो और विडियो फाइल की बात कर ली आइए अब हम बात करते है ऑडियो फाइल कि। यदि आप एक कॉलेज जाने वाले व्यक्ति है तो इसे और अच्छे से समझ सकते हैं। खास तौर पर परीक्षा के समय जब आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो आप दोस्त से मदद मांगते है और कहते है कि इस टॉपिक की ऑडियो रिकॉर्ड कर के भेज दे, उस समय यदि आपकी रिकॉर्डिंग की फाइल 16एमबी से ज्यादा की है तो आप उसको व्हाट्सएप पर शेयर नहीं कर पाते हैं और फिर दूसरे एप्लिकेशन जैसे टेलीग्राम की मदद से शेयर करते हैं। लेकिन अब आप जीबी व्हाट्सएप  पर 100एमबी तक की फाइल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाते हैं।

👉 यदि आपके किसी व्हाट्सएप कांटेक्ट मेंबर ने कुछ ऐसा स्टेटस डाला है जिसमें उन्होंने अपने विचार टाइप कर के व्यक्त किए है और आपको वह पढ़ कर अच्छा लगा और अब आप चाहते हैं कि आप उसको कॉपी कर लें और आप भी उसको अपने WhatsApp Story के रूप में अपडेट कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो अब जीबी व्हाट्सएप के साथ यह भी संभव हो पाएगा, आप आसानी से किसी के भी स्टेटस को कॉपी कर सकते है और उसे अपने स्टेटस के तौर पर अपडेट कर सकते हैं।

👉 आप जीबी व्हाट्सएप सेटिंग (GB Whatsapp Settings) में जा के बहुत सारे सेटिंग को सेट कर के इसके फायदे उठा सकते हैं, जैसे कि-

  • जीबी व्हाट्सएप 2022 एप पर मैसेज रीड करने के ऑप्शन को हाइड कर सकते हैं, अर्थात आपने यदि किसी का मैसेज पढ़ लिया है तो यकीनन ही आपको रिप्लाइ करना बनता है और यदि आप उसके मैसेज को सीन कर के ऐसे ही छोड़ते है तो यह महसूस होता है कि आप उनको इग्नोर कर रहे हैं तो अब आप ऐसा कर सकते हैं और उनको पता भी नहीं चलेगा।
  • आप जीबी व्हाट्सएप APK पर स्टेटस सीन के ऑप्शन को भी बंद कर सकते हैं, जिसका मतलब यह है कि आप अपने दोस्तों के द्वारा अपडेट किए स्टेटस को सीन कर सकते है लेकिन उनको यह नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा कि आपने उनका स्टेटस पढ़ लिया है या देख लिया है।
  • इसके साथ ही और भी कई ऑप्शन आपको जीबी व्हाट्सएप एपीके सेटिंग में देखने को मिलते हैं, जो यकीनन ही आपको लुभा सकते हैं।

👉 आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप में आपको एक नया ऑप्शन मिला है जिसका नाम है व्हाट्सएप पेमेंट (WhatsApp Payment) ऑप्शन, वो ऑप्शन आपको जीबी व्हाट्सएप पर देखने को भी मिलेगा। कहने का मतलब है कि जीबी व्हाट्सएप पर आपको आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप के मुकाबले बहुत से बेहतर ऑप्शन मिलेंगे।

👉 जीबी व्हाट्सएप पर आपको आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप के मुकाबले बेहतरीन इमोजी एवं जिफ मिलते हैं और इसके साथ ही 100 से भी ज्यादा भाषा का प्रयोग आप इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करते समय कर सकते हैं। अर्थात आप अपनी मातृभाषा में भी व्हाट्सएप पर चैट कर के मज्जे प्राप्त कर सकते हैं।

👉 कई बार हम गलती से कुछ मैसेज अपने दोस्तों को भेज देते है अर्थात हमें भेजना किसी और को होता है और हम भेज किसी और को देते है और ऐसी परिस्थिति में हमें उनको जल्दी से डिलीट करना पड़ता है, ठीक ऐसा तब भी होता है जब हम गलती से कुछ स्टेटस पर अपडेट कर देते हैं जिसको हमें अपडेट नहीं करना होता है तो इसका निवारण भी है जीबी व्हाट्सएप के पास। अब आप अपने दोस्तों के द्वारा की गई इन गलतियों को पकड़ सकते है अर्थात उनके डिलीट किए हुए मैसेज एवं स्टेटस दोनों को आप देख सकते है एवं पढ़ सकते हैं।

👉 अभी व्हाट्सएप पर security को ले कर कुछ अपडेट आए है जिससे व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने में कई लोगों को काफी डर भी लगने लगा है तो उसका निवारण भी इस जीबी व्हाट्सएप के पास है अर्थात जीबी व्हाट्सएप पर आपके चैट पूरी तरह से गुप्त है। यहाँ सिक्योरिटी को ले कर आपको सोचने की या डरने की आवश्यकता नहीं है। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यह बहुत ही सेफ हैं, और इसे आप आसानी से अपने फोन के क्रोम से डाउनलोड कर के डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दिखने में बिलकुल Official Whatsapp के तरह ही है लेकिन इसमें फिचर आपको एक से बढ़ के एक मिलते हैं।

यकीनन ही इतना जानने के बाद आपको अब जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड और जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल करने का मन हो रहा होगा एवं इसके फिचर को जानने की भी इच्छा हो रही होगी। यदि ऐसा है और अब आप जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने जा रहे है तो यह अच्छी बात है। यदि डाउनलोड करने की प्रक्रिया में आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

हमने आपको GB WhatsApp Trick in Hindi / Features बता दिए है और अब आपको जीबी व्हाट्सएप्प कैसे चलाये (GB WhatsApp Ko Kaise Chalaye) इसके बारे में भी अच्छे से समझ आ गया होगा।

Disadvantages of GB WhatsApp in Hindi

अब मैं आपको जीबी व्हाट्सएप्प के नुकसान बताऊंगा। ऐसे तो हर वस्तु के अपने अपने फायदे और नुक्सान होते है लेकिन समझना आपको है। यदि आप GB WhatsAap को पूरे दिन चलाते है बाकी सब काम छोड़ कर तो ये गलत है।

All GB WhatsApp Version Series की जानकारी

जीबी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी प्रमुख वजह है इस एप्लीकेशन के शानदार फीचर। यही वजह है कि इस एप्लीकेशन का निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा समय-समय पर इसे अपडेट किया जाता है और इसमें नए नए तथा शानदार फीचर जोड़े जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीबी व्हाट्सएप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, इसलिए इसे वहां ढूंढने में अपना समय व्यर्थ ना करें। अभी तक के जीबी व्हाट्सएप के जो अपडेट आ चुके हैं, उसकी जानकारी नीचे हमने आपको प्रोवाइड करवाई है।

GBWhatsapp 5.80 new updated version
GBWhatsapp 5.90 new updated version
GBWhatsapp 6.0 new updated version
GBWhatsapp 6.10 new updated version
GBWhatsapp 6.20 new updated version
GBWhatsapp 6.25 new updated version
GBWhatsapp 6.30 new updated version
GBWhatsapp 6.40 new updated version
GBWhatsapp 6.40.1 new updated version
GBWhatsapp 6.50 new updated version
GBWhatsapp 6.55 new updated version
GBWhatsapp 6.65 new updated version
Conclusion

जीबी व्हाट्सएप्प जैसी चीजे केवल हम लोगों की मदद करने के लिए होती है, हमारा काम आसान करने के लिए होती है न की हमारा समय बर्बाद करने के लिए, ये बात आपको समझनी होगी।

तो दोस्तों, यह था GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें और इसके फीचर…

उम्मीद करता हूँ कि आपको इसकी पूरी जानकारी मिली होगी और आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। अगर आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प पर शेयर भी कर सकते है।

WhatsApp Features 2022

Similar Posts

24 Comments

    1. secure to nahi kaha ja sakta hai lekin helpfull bahut hai isliye log iska kafi use kar rahe hai

  1. Ak khash baat isme bhut achi hain or watshapp me sirf 5 par hi ek shat sms bhej shakte lekin esme nhi ishme anek par bheja ja shakta hain i like you GB watshapp

  2. सर इसकी एक दिक्कत ह मुझे इससे खोलते ह तब फेसबुक शेर कानोटिफिकेशन आया ह उसे कैसे हटाया जाए

  3. Jo aapne download link di hai wo download nahi ho rahi hai aap check kar sakte hai block link ho gai hai is link ko updated kardo new hai 100% working hai download link…- https:// androidapkstock.com/ gbwhatsapp-apk/
    yeh updatd karo

  4. Mera gb whatsapp bannd ho gya h mujhe nhi pata kaise mujhe phir se ise open karna h plz koi help kare

  5. फी बढ़िया तरीके से समझाया है आपने। मगर GBWhatsApp असुरक्षित माना जाता है क्योकि किसे पता की ये हमारी जानकारी पढ़ता हो?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *