Advertisement
गूगल क्या है अथवा गूगल कंपनी की खोज किसने की

गूगल क्या है अथवा गूगल कंपनी की खोज किसने की और इसके 15 फ्री प्रोडक्ट !

गूगल नाम की दुनिया में आप सभी का स्वागत है 🙂 आज के इस लेख मे मै आपके लिए बहुत ही इंट्रेस्टिंग टॉपिक लेकर आया हूँ, जिसको पढ़ कर आपको बहुत मजा भी आएगा और साथ ही आपको बहुत तरह की नई जानकारी मिलेगी.

तो चलिये जानते हैं कि आखिर गूगल क्या है, गूगल कि खोज किसने की और गूगल के कितने प्रोडक्टस है और उसका यूज क्या-क्या है ?

अगर हम बात करे आज से 15-20 साल पहले की, तो उस वक़्त आज की तरह इतनी इंटरनेट की सुविधा नहीं थी| तो उस वक़्त लोग किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए किताबों की मदद लेते थे, नहीं तो समाचार पत्रों की और आखिरी ऑप्शन था दूसरे लोग जिनको उनसे ज्यादा जानकारी हो|

परंतु आज की बात अगर हम करे तो कुछ भी काम हो चाहे किसी जगह की जानकारी प्राप्त करनी, किसी नामी व्यक्ति के बारे में जानकारी निकालना हो या कोई गाना ही डाउनलोड करना हो हम सीधे गूगल खोलते हैं और दो मिनट में अपना काम कर लेते हैं.

आज के समय में गूगल का इस्तेमाल वो व्यक्ति भी करना जान गया है जो कि ना तो बोलना जानता है और ना ही सुनना| अब शायद आप सोच रहे होंगे कि क्या सच मुच वैसे इंसान भी गूगल का इस्तेमाल करते हैं ? तो मै आपको बता दूँ कि मेरा एक खूद का भाई (कज़न) है जो ना बोल सकता है ना ही सुन सकता है लेकिन गूगल चलाना वो जानता है.

बिना माता-पिता की मदद से ही आज कल के 4-5 कक्षा के विद्यार्थी भी गूगल का इस्तेमाल कर अपने होमवर्क, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट को समय से पूरा कर स्कूल में जमा करा देते हैं.

चलिए जानते है की हमारा काम इतना आसान कैसे बना, गूगल की खोज किसने की, कब आया गूगल, गूगल क्या है और गूगल को हम कितने तरह से उपयोग में ला सकते हैं ताकि हम अपने काम को और आसान बना सके ?

गूगल क्या है – What is GoOgLe in Hindi

What is GoOgLe in Hindi

grammarly

शायद आप में से कई लोगो का मानना होगा कि गूगल ही इंटरनेट है या इंटरनेट ही गूगल है, लेकिन मै यहाँ पर आपको सही करना चाहूँगा.

गूगल एक सर्च इंजन है जिसमे आप कुछ भी सर्च करो आपको उस चीज़ से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल जाएगी.

मै आपको एक चीज़ और बताना चाहूँगा कि आप इंटरनेट कि मदद से गूगल को उपयोग में ला सकते हो, यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप गूगल का इस्तेमाल नहीं कर सकते|

गूगल की खोज किसने की और कब की – Google Information in Hindi

गूगल के मालिक का क्या नाम है ? 1. लैरी पेज, 2. सर्गेई ब्रिन

शायद 80% गूगल यूजर को इस प्रशन का उत्तर नहीं मालूम होगा, और कुछ तो इसका जवाब देंगे सुंदर पिचाई (वही अब कुछ ऐसे भी होंगे जो सोच रहे होंगे अब ये सुंदर पिचाई कौन है ?)

गूगल की खोज स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) द्वारा की गई है| इन्हें प्रायः “गूगल गाइस” के नाम से संबोधित किया जाता है.

गूगल का पहला सार्वजनिक कार्य/सेवा 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ| इसी दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक एमर्सन श्मिट ने गूगल में अगले बीस वर्षों (2024) तक एक साथ कार्य करने की रजामंदी की|

शुरूआत से ही “विश्व में ज्ञान को व्यवस्थित तथा सर्वत्र उपलब्ध और लाभप्रद करना” कठिन मिशन रहा है| वर्तमान समय मे सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ है, उन्होने गूगल की खोज नहीं की है| मुझे यकीन है कि अब आपका डाउट क्लियर हो गया होगा.

क्या गूगल एक कंपनी है – Google History in Hindi Language

जी हाँ दोस्तो, गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है|

यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है और यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (AdWords) से कमाता है.

इतना ही नहीं गूगल का अपना एक ब्राउज़र भी है जिसका नाम गूगल क्रोम (Google Chrome) है जो कि आप सभी के एंड्राइड मोबाइल फोन में पहले से ही इनस्टॉल हुआ रहता है.

जब-जब आप उस गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर अपना काम करते हैं तब-तब इस गूगल कि कमाई होती है|

क्या आपको पता है गूगल की एक दिन की कमाई कितनी है ?

इस प्रशन का उत्तर जब आप जानोगे तो शायद आपकी आंखे बाहर आ जाये, मज़ाक था| लेकिन सच-मुच आपको बिलकुल भी विश्वास नहीं होगा|

गूगल की एक दिन की कमाई है » 100 Million Dollar (अब आप इसको भारतीय मुद्रा के साथ गुना कर के जान लीजिये की कितनी कमाई है)

अगर मै बात करू गूगल के एक सेकंड की कमाई कि तो वो करिवन 43000 रुपया है|

गूगल के एक सेकंड की कमाई 43000 रुपया है |

वर्ष 2016 में गूगल ने अपना एक स्मार्ट फोन भी लॉंच किया है जो आज कि डेट में आईफोन को टक्कर दे रहा है| गूगल के फोन का नाम गूगल पिक्सल है.

आइये अब जानते हैं कि गूगल के कितने प्रॉडक्ट है और आप इसको अपने किन-किन कामो में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

सबसे पहले मै आपको बताना चाहता हूँ कि गूगल के लगभग सभी प्रॉडक्ट उनके यूजर के लिए मुफ्त ही है| यदि आप यह सोच रहे हैं कि गूगल के 10-20 प्रॉडक्ट है तो मै आपको बता दूँ कि आप गलत सोच रहे हैं|

गूगल के 50 से भी ज्यादा प्रॉडक्ट है, लेकिन एक आम आदमी उसके सभी प्रॉडक्ट को इस्तेमाल नहीं करता है| इसलिए इस लेख में मै आपको गूगल के टॉप 15 प्रॉडक्ट के बारे में ही बताऊँगा, जिसको आप आसानी से इंटरनेट कि मदद से जब चाहे इस्तेमाल कर अपने कार्य को इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल का अर्थ क्या है ? – Google Meaning in Hindi

आप में से अधिकतम लोगो को शायद ही इतना अर्थ नही पता होगा और आप सभी के मन में काफी रूचि भी होगी की आखिर जिस वेबसाइट को हम रोज चलाते है आखिर उसका अर्थ है क्या ?

अगर आपके मन में गूगल अर्थ का मतलब जानने की रूचि है तो नीचे आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

आखिर क्या है गूगल का अर्थ हिंदी में जानिए ?

सबसे पहले हम आपको बता दे की गूगल जो नाम है वो गलती से पड़ा है, “जी हाँ आपने सही पड़ा”.

अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है गूगोल, जिसे गलत Pronounce करने की वजह से गूगल पड़ा| इसका मतलब एक नंबर है जिसमे एक के बाद सौ शून्य हों.

गूगल की फुल फॉर्म जानिए

  • G : Global
  • O : Organization
  • O : Of Oriented
  • G : Group
  • L : Language Of
  • E : Earth
Top 15 Google Products List in Hindi – गूगल क्या है और इसके पोपुलर प्रोडक्ट

@1. जीमेल – Gmail

इसकी मदद से आप अपने जानकारों और आप जिनको नहीं भी जानते हैं बस आपके पास उनकी मेल आईडी होनी चाहिए और आप उनसे अपने घर बैठे बिना अपनी डीटेल को शेयर किए ही चैट कर सकते हैं, काम के डॉक्यूमेंट भी भेज सकते है.

@2. गूगल प्लस – Google Plus

यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक सोश्ल मीडिया वेबसाइट है, ठीक उसी तरह से जिस तरह से फेसबुक और इन्स्टाग्राम है| आप यहाँ अपने ईमेल आइडी और पासवर्ड को डाल कर खूद को दुनिया भर के लोगो के साथ जोड़ सकते हैं और बात कर सकते हैं.

@3. गूगल बुक – Google Books

इसके नाम से ही आपको इसका अर्थ मालूम हो रहा होगा, यहाँ आपको हर वो किताब पढ़ने के लिए मिल सकती है जिसको आप अपनी पढ़ाई के दौरान इस्तेमाल में लाते हैं.

@4. गूगल कैलेंडर – Google Calendar

जिस तरह हम अपने घर में कैलेंडर रखते हैं उसी तरह से हमारे स्मार्ट फोन में भी कैलेंडर होता है, जिसको ज़रूरत पड़ने पर हम 5-10 सेकंड में बता सकते हैं की आने वाला न्यू ईयर किस दिन से शुरू होगा या कोई अन्य त्यौहार.

@5. गूगल डॉक्स – Google Docs

यह एक ऐसा प्रॉडक्ट है गूगल के द्वारा जिसको एक साथ कई इंसान इस्तेमाल कर सकते हैं| खास कर के बड़ी कक्षा के विद्यार्थी, ऑफिस जाने वाले लोग फ़ाइल का इस्तेमाल कर यहाँ सेव कर के किसी अपने कोल्लिग को भेज सकते हैं.

@6. गूगल ड्राइव – Google Drive

यहाँ हम अपने डाक्यूमेंट्स, अपने प्राइवेट डाटा जैसे कि आइदी प्रूफ व्ग्रह ऑनलाइन सेव करके रख सकते हैं और कभी कही यदि हम लेजाना भूल जाये तो वहाँ ऑनलाइन दिखाया जा सकता है.

@7. गूगल अर्थ – Google Earth

गूगल अर्थ से आप सॅटॅलाइट की मदद से अर्थ के CREATURES को 3D फॉर्म में देख सकते हो| ये एक कंप्यूटर प्रोग्राम है| ये एरियल फोटोग्राफी की मदद से किया जाता है.

@8. गूगल फोटो – Google Photo

यहाँ आपके फोन के द्वारा खिची हुई सभी फोटो, व्हाट्सएप्प द्वारा आई हुई फोटो एवं विडियो सभी कुछ ऑनलाइन सेव हो जाती है| यदि आपके फोन कि मेमोरी भर जाती है और आपको फोटो डिलीट करनी पड़ जाये तो आपको चिंता करने कि ज़रूरत नहीं है क्यूंकी फोटो तो सेव रहेंगी ऑनलाइन.

@9. गूगल मैप – Google Map

यदि आपको किसी नई जगह पर जाना हो जहां का रास्ता आपको मालूम ना हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सही जगह पर वक़्त से पहुच सकते हैं क्यूंकी रास्ते के साथ-साथ यह ट्रेफिक के बारे में भी बताता है.

@10. गूगल नाओ – Google Now

गूगल नाओ गूगल सर्च का एक फीचर है जिसकी मदद से आप एंड्राइड और आईओएस के रोज अपडेट देख सकते हो.

@11. गूगल इमेज – Google Image

यदि आप गूगल पर कोई चीज़ सर्च करते हैं और आपको सिर्फ फोटो ही चाहिए हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

@12. गूगल ट्रांसलेटर – Google Translator

इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब मान लीजिये आपने कुछ सर्च किया और वो किसी ऐसी भाषा मे हैं जिसको आपको पढ़ना नहीं आता है तो आप उस चीज़ को कॉपी करके अपनी जानने वाली भाषा मे तब्दील कर पढ़ सकते है.

@13. गूगल पेटेंट्स – Google Patents

यह गूगल का एक सर्च इंजन है जो पेटेंट्स और पेटेंट एप्लीकेशन को दिखाता है.

@14. ब्लॉगर – Blogger

ब्लॉगर पर आप मुफ्त में अपनी वैबसाइट बना सकते हैं वो भी बिना कोडिंग जाने ही|

@15. गूगल क्रोम – Google Chrome

इसके बारे मे मैंने आपको ऊपर भी बताया है, जो भी चीज़ आपको गूगल मे सर्च करनी हो वो यही से होती है|

दोस्तो ये थे गूगल से जुड़े कुछ प्रशन जिसका उत्तर आप सभी को मालूम होना चाहिए और आपको पता चल गया होगा की गूगल क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है| आशा करता हूँ इस लेख के माध्यम से मैंने आपको गूगल क्या है की पूरी जानकारी दी होगी|

आप चाहे तो इस लेख को अपने सभी दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं ताकि उनकी नॉलेज भी बढ़े|

यदि इस लेख से जुड़ी आपके मन में किसी तरह कि कोई समस्या है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे पूछ के अपनी समस्या का हल ज़रूर निकाले|

अंत में मै बस इतना कहना चाहूँगा की आज के समय में हमे जितनी भी जानकारी है वो कम ही है, इसलिए आप कभी ये मत सोचो कि आपको सब कुछ पता है हमेशा ज्ञान कि तलाश में रहो न जाने कब कहाँ आपको कितना ज्ञान मिल जाए क्यूंकी ज़रूरी नहीं है कि ज्ञान सिर्फ स्कूल जा के एक टीचर से ही मिलता है.

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *