Advertisement
गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें ?

गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें ? 4 सॉलिड तरीके

मुझे गूगल पर फोटो डालना है पर समझ नहीं आता की कैसे डाले ? कोई बात नही, मै हिमांशु ग्रेवाल आज आपको गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें उसके लिए 4 तरीके बताऊंगा जो काफी आसान है.

लेकिन शुरू करने से पहले हम यह जान लेते है की हम क्यों गूगल पर अपनी फोटो अपलोड करते है ?

दोस्तों क्या आप नहीं चाहते हैं कि जब कोई आपके नाम से आपको गूगल पर खोजे तो आपकी फोटो दिखाई पड़े ?

मैं जानता हूँ कि आपके इस प्रशन का जवाब हाँ ही होगा क्यूंकि हर इंसान चाहता है कि जब भी कोई व्यक्ति गूगल पर आपका नाम सर्च करे तो उसको आपकी तस्वीर दिखे जिससे सामने वाला व्यक्ति पूरी तरीके से आपसे प्रसन्न हो जाये.

सबको प्रसन्न करने और अपनी एक अलग छवी दिखाने की वजह से हम गूगल पर फोटो अपलोड करते है क्योंकि गूगल को सबसे ज्यादा लोग चलाते है और गूगल दुनिया का बेस्ट सर्च इंजन है.

ज़्यादातर लोगो को इसके अलावा दूसरे सर्च इंजिन के बारे में ज्यादा ज्ञात नहीं होगा, और जब भी वो किसी के बारे में खोज करेंगे तो वो यही आएंगे.

नोट : “आप डायरेक्ट गूगल पर अपनी तस्वीर को अपलोड नही कर सकते, इमेज अपलोड करने के लिए और भी बहुत सारे तरीके है जो आप आगे पड़ेंगे”

वैसे तो गूगल पर फोटो अपलोड करने के बहुत सारे तरीके है जैसे की:-

  1. सोशल मीडिया
  2. यूट्यूब वीडियो
  3. सोशल बुकमार्किंग
  4. ब्लॉग / वेबसाइट

इसके अलावा पता नहीं और कितने सारे तरीके है गूगल पर अपनी तस्वीर लाने के, पर आज मै आपके साथ जो टिप्स और ट्रिक शेयर करने जा रहा हूँ उन तकनीक को मै खुद फॉलो करता हूँ.

grammarly

तो चलिये मेरे दोस्तों आईये पढना शुरू करते है और जानते है की गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें…!

जरुर पढ़े » गूगल क्या है अथवा गूगल कंपनी की खोज किसने की और इसके 15 फ्री प्रोडक्ट !

जिओ अथवा अन्य मोबाइल से गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें ?

गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें ?

क्या आप जानना चाहते है गूगल पर फोटो कैसे डाउनलोड करें ? तो चलिये तैयार हो जाईये अपनी सुंदर फोटो गूगल पर अपलोड करने के लिए|

ये जो तरीका मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ अगर आपने इनको फॉलो कर लिया तो 100% आपकी इमेज गूगल सर्च में जरुर आयेगी जिससे की आप पोपुलर बन पाओ और अपने दोस्तों को चमका पाओ.

#1. सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बनाये

How To Upload Photo On Google in Hindi Himanshu Grewal

सोशल मीडिया एक सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आपकी इमेज गूगल पर बहुत ही आसानी से शो हो सकती है.

उसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना बस 1 छोटा सा काम करना है उसमे ज्यादा से ज्यादा आपको बस 5 मिनट लगेंगे.

तो सबसे पहले आप सोशल मीडिया पर अपने नाम से अकाउंट बनाइए और वहा पर अपनी पसंदीदा फोटो को प्रोफाइल पिक्चर के ऑप्शन पर जाकर अपलोड करिए|

पर याद रहे जब भी आप न्यू अकाउंट बनाओ तो अपने नाम से ही बनाना तभी आपकी फोटो भी गूगल पर आएगी वरना नही आएगी.

नोट : फोटो अपलोड करने से पहले फोटो का “rename” करें, Rename में अपना नाम डाले, उसके बाद फोटो अपलोड करें.

कुछ सोशल मीडिया वेबसाइट इस प्रकार है:-

Top 4 Popular Social Media Site List in Hindi

  1. Twitter
  2. Facebook
  3. LinkedIn
  4. Quora

यह थी 4 बेस्ट साईट जहा पर आप अपना अकाउंट बनाके “प्रोफाइल” में अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हो|

यह एक तरीका है गूगल पर फोटो अपलोड का, अब आते है नेक्स्ट स्टेप पर और जानते है की नेट पर फोटो अपलोड कैसे करे ?

अपना सोशल अकाउंट बनाये ⇓

#2. यूट्यूब वीडियो थंबनेल की मदद से अपनी फोटो गूगल पर लाये

यूट्यूब की मदद से गूगल में फोटो कैसे डालते हैं

शाद अब आप ये सोच रहे होंगे की मैं कही पागल तो नहीं हो गया हूँ ? YouTube पर तो वीडियो अपलोड होती है यह इमेज कहा से आ गयी ?

मेरे दोस्तों मुझ पर विश्वास कीजिये क्यूंकी यूट्यूब पर इमेज अपलोड करने से भी आपकी पिक्चर गूगल में आती है.

अगर आपको यकीन नही है तो उपर मैंने अपनी फोटो का स्क्रीनशॉट शेयर करा है आप उसको देखो तो शायद आपको यकीन हो जाये.

अब तो आपने मेरी पिक्चर भी देखली है और आपको अब यकीन हो गया होगा की यूत्य्बे से भी फोटो अपलोड हो जाती है.

यदि आपको यू-ट्यूब पर फोटो अपडेट करनी नहीं आती तो अब मै आपको बताऊंगा की कैसे यूट्यूब से इमेज गूगल मै अपलोड होती है ?

  1. सबसे पहले आप अपनी खुद की 1 अच्छी सी वीडियो बनाओ और अपलोड करदो| (वीडियो कैसे अपलोड होती है उसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें वाला लेख पढ़ सकते हो|)
  2. जब आप वीडियो को अपलोड करोगे तो वहा पर आपको ‘Custom Thumbnail’ दिखेंगे|
  3. इसमें YouTube अपने आप आपकी विडियो में से इमेज ले लेता है तो आप क्या करिये वहा पर Click करके आप अपनी तस्वीर को अपलोड करलो|
  4. उस विडियो को पब्लिश करले “पर भूले न की जब आप विडियो अपलोड करो तो Image Thumbnail में अपना नाम डालना न भूले”|
#3. पिनटेरेस्ट और इंस्टाग्राम मदद से गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें ?

पिनटेरेस्ट और इंस्टाग्राम मदद से गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें ?

PINTEREST एक सबसे बडिया और आसान तरीका है गूगल पर फोटो अपलोड करने का बस आपको करना क्या है ?

Pinterest.com पर जाकर अपना अपने नाम से एक New Account बनाना है और अपनी तस्वीर को PIN (Upload) करना है.

(Pinterest की प्रोफाइल पर जाकर आप अपनी फोटो प्रोफाइल पर जरुर लगाये, फोटो अपलोड करते समय फोटो रीनेम पर अपना नाम लिखे|)

जब भी आप कोई पिक्चर अपलोड करो तो उसे पहले अपने नाम से Save करके रखे ताकि गूगल आपकी फोटो को समझ पाए की ये फोटो कौन सी है.

ठीक उसी तरह से आप #Instagram पर भी कर सकते है|

#4. वेबसाइट बनाकर गूगल पर फोटो अपलोड करने का आसान तरीका

वेबसाइट बनाकर गूगल पर फोटो अपलोड करने का आसान तरीका

 

गूगल पर फोटो कैसे डालते है या ये बोले गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें ? उसके लिए ये तरीका बहुत बेहतर है इसलिए आप इस
पॉइंट को थोड़ा ध्यान से पढिए:-

पिक अपलोड करने के लिए मैंने उपर काफी सारे स्टेप बता दिए है जिसमे से आपको कोई ना कोई तरीका पसन्द ज़रूर आया होगा.

अब जो तरीका मै आपके सामने बता रहा हूँ उससे आपकी तस्वीर काफी जल्दी “google searches” में आएगी तो उसके लिए हमको 1 चीज की जरूरत है और वो है ब्लॉग/वेबसाइट.

ब्लॉग का मतलब वेबसाइट जो आपकी साईट होती है, दोस्तो यदि आप ब्लॉगर हैं या वैबसाइट पर काम करना जानते हैं तो शायद यह आपके लिए लकी भी हो|

एक ब्लॉग होता है जो Paid होता है और एक वो जो Free.

अगर आपके पास ब्लॉग है तो अच्छी बात है और अगर नही है तो सोचिए मत क्यूंकी हमारे पास 2 Platform है जहा आप फ्री में अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते हो और अपनी सुंदर, स्मार्ट फोटो अपलोड कर सकते हो.

आप इन दोनों अकाउंट में से किसी पर भी लाइफटाइम के लिए फ्री वेबसाइट बना सकते हो|

लेकिन अगर आप न्यू हो और आपको कुछ नही आता तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप blogger.com पर अपना न्यू ब्लॉग बनाओ, क्योंकि ये काफी आसान है और आप इसे जल्दी सिख पाओगे.

उन स्टेप्स को फॉलो करके आप ब्लॉगर पर न्यू वेबसाइट बनाने के लिए अपनी मेल आइडी ज़रूर बना लें.

ब्लॉग पर अगर आप इमेज अपलोड करते हो तो गूगल जल्दी आपकी इमेज को गूगल इमेज सर्च बॉक्स में ऐड करता है.

मैंने भी अपनी तस्वीर अपने About us page पर लगाई है आप यहा पर क्लिक करके चेक कर सकते हो|

तो दोस्तों यह थे वो 4 आसान तरीके जिससे आप बहुत ही आसानी से गूगल पर पिक्चर अपलोड कर सकते हो|

अब आप किसी से ये मत पूछना की गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें क्योंकि मेने आपको 4 बेस्ट तरीके बताये है जो आपकी तस्वीर अपलोड करने में हेल्प करेगी.

अगर आपकी इमेज अपलोड न हो या फिर आपके पास कोई सावल हो जो आप हमसे पूछना चाहते हो तो आप नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर अपना प्रशन पूछ सकते हो.

यदि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख अच्छा लगा हो जिसमे मैंने आपको गूगल पर फोटो अपडेट करने के तरीके बताए हैं तो आप इसे अपने दोस्तों और जानकारों के साथ सोशल मीडिया प्रोफाइल में शेयर जरुर करे जो मेने उपर बताया है.

This article till the end, please visit again. � यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण कैसे है, कमेंट के माध्यम से बताना ना भूलें| 🙂

लोकप्रिय लेख जरुर पढ़े ⇓

Similar Posts

272 Comments

        1. sir ji
          mera naam ajmal hai aur mai google par apni image dalna chahata hoon
          meri apni side
          sir help me

          1. कृपया करके विस्तार में बताये की आपको क्या समझ नही आया, हम आपकी पूरी-पूरी मदद करेंगे.

          1. जब आप विडियो अपलोड करते हो और टाइटल डालते हो वही पर थंबनेल का आप्शन आता है.

        2. Hii mai new creatie account ban rah hu to blogger pr title write kr de rahu but addares likh raha hu to invalid bata raha hai addares me kya lik na hai

          1. अगर आपको example .com या फिर example .in करके वेबसाइट बनानी है तो आप godaddy से domain name खरीद सकते हो और उसको blogger में कनेक्ट कर सकते हो|

        3. यदि भूल से वीडियो अपलोड हो जाए तो उसे कैसे हटाएंगे

        4. Sir mai aap se apne Samsung galaxy grand prim ke bare me bat kerna chahta hu…
          Please apna watsapp no
          Ya koyi contact no btaye.
          Please sir..
          My no is 8809962774
          Alamshane96@ gmail.com…
          Please sir help me
          Shift_L

        5. Sir mere pas 15000 alag alag product hai
          Sbki alag alag rate he, but muje kbi rate yad nhi rehti he, to me chahta hu ki, unko meri website pr dalu or google pr un sbko search kru photo se hi, but sir google bahot time leta he,
          Apke pas iska koi fast solution he kya ..
          Plzz contact me.
          8154088625
          tulsisaree.co.in
          Ye meri website he
          Plzz koi idea. Do

      1. Hello sir maine ek House design ki h thermocol k or wo bahut achhi h
        And Google search me add krna chahte hn mera email fb acount bna hua h and Instagram.

  1. हमे भी बताऊ गोगूल पर फोटो अपलोड कैसे करे भाई लोग

    1. Aap gmail ki id se logIn kare, Uske baad YouTube .com par jao. Wha par left side mai ‘My Channel’ likha hua dikhega uspar click kare. Aapko aapki upload kari hue video dikh jayegi.

  2. सर जी
    नमस्कार
    मैं अपना विडियो you tube पैर उपलोड कर लिया हूँ
    तो सर बस यही बाकी है गूगल पर फोटो उपलोड कैसे करे
    मेरा नाम अजमल है और मैं गूगल पर अपनी फोटो उपलोड करना चाहता हूँ
    तो सर please आप बता दीजिये कैसे उपलोड करे

    1. इस आर्टिकल में जो तरीके बताए है आप उनको फॉलो करो आपकी इमेज गूगल पर आ जाएगी.

  3. Jaise kisi bhi hero ki pix google par search kar sakte h vaise ham apni pix bhi upload karke search kar sakte h kya

    1. कर सकते है, पर हाँ hero की pic गूगल पर जल्दी इसलिए आ जाती है क्योंकि बहुत सारी पोपुलर वेबसाइट ने उनकी pic upload करी होती है इसलिए गूगल में वो जल्दी आ जाती है.

      जो तरीका मेने आपको बताया है आप उनको फॉलो करो आपकी भी pic upload हो जाएगी.

      1. Himanshu sir ek baat bataiye ki ager Google par vidio dalkar paysa kamaya Jaye uska koi upay hai kya sir plz batana

  4. सर मेने ब्लॉगर पर इमेज पीडीऍफ़ फाइल उपलोड है मगर गूगल पर शो नही हुई है

  5. Hello Good morning Sir..
    Mere naam amit hai.mai apna photos aisi website par dalna chhata hu jo hamesa rahe or koi na dekhe.hai koi aisa site

    Kyu ki mai apna bahut kimati photos mobile par kho chuka hu ab khona nahi chhata please help me sir…..thanks

    1. आप अपनी फोटो फेसबुक पर एक एल्बम बनाके डाल सकते हो और उस album को only me कर देना जिससे वो फोटो आपके अलावा कोई और नही देख पायेगा.

  6. Hello sir mera nam umed kachare hai.mara fb ac hai.
    Maine meri photo fb pe upload ki hi,lekin google pur mere nam se search ki lekin nahi dikhi Q

    1. गूगल, फेसबुक से फोटो जल्दी अपलोड नही कर पाता, इस आर्टिकल में जो स्टेप बताये है आप उनको फॉलो करो.

  7. hi sir me AFTAB RAZZ Google par photo me you tube se karna chahata hoo par wahan to video hota h aur uske saath Ek hi photo hota h na me chahata hoo ki 10 20 photos upload karoo to kaise hoga

    1. आप slider टाइप एक विडियो बना सकते हो और उस विडियो में आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हो, और जब आप फोटो अपलोड करो तो उस फोटो को अपने नाम से ही save करना.

        1. पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है.

          1. या तो आप किसी भी कंपनी के ads अपनी साईट पर लगालो और जब कोई व्यक्ति आपकी साईट पर शो हो रहे ads पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे.
          2. आप किसी अन्य वेबसाइट जैसे की flipkart, amazon का सामान बेचकर भी पैसे कमा सकते हो.

  8. sir mene meri pic instagram twitter, fb par bhi upload ki he but wo google par nhi dikhti
    to muje bataye me kya karu

        1. आप blogger.com पर जाओ और gmail id से sign in करे. फिर वहा पर आपको New Post लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक करके आप अपना आर्टिकल पब्लिश कर सकते हो, या फिर आप यह वाला आर्टिकल देखे इसमें मेने image भी अपलोड करी है.

  9. Sir mene bhi ek blog banaya he sir lekin me usko publish nhi kar pa rha hu me bhi website banana chahta hoon

    1. आपके सामने क्या प्रॉब्लम आ रही है क्योकि पब्लिश करना तो बहुत आसान है.

  10. में ऋषिराज मेरा नाम है में गुजॆर परिवार से हू

  11. Good evening brother I hope that you are fine there and I am also fine here how to imagine upload on google?

  12. hi sir mera naam raj singh hai aur mai apna ek website banana chahta hu kaise banega plis help me

  13. Mera nam shivam hi aur mai apna photo google par upload karna chahta hu to sir pls aap mujhe aap bataye ki ye kaise hoga
    Im request you

    1. हेल्लो शिवम,
      इस आर्टिकल में जो तरीके बताये है आप उनको फॉलो करो आपकी image google में शो हो जाएगी.

  14. Sir namaste maine apna new blog website banya hai par aage ab

    Kuch post bhi kiye hain par website pe link ko kaise dalen
    Jaise aapne dala hai
    ===>> dusra tarika ki lekh par
    Youtube se photos kaise upload karen

    Please reply Karen

    Dhanyawad

    1. अगर आपको एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के लिए Link लगाना है तो आप blogger.com पर जाये => New Post पर जाए => वहा आपको उपर menu में Link लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक करके आप link add कर सकते हो.

      YouTube पर pic अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एक विडियो अपलोड करनी होगी. जब आप विडियो अपलोड करोगे तो आपको वहां thumbnail लिखा हुआ दिखेगा वहाँ पर क्लिक करके आप फोटो अपलोड कर पाओगे. उदाहरण के लिए आप ये विडियो देखे. https://www.youtube.com/watch?v=w4wXQ5Q34NM&t=54s

    1. अगर आप किसी अन्य साईट पर न्यू अकाउंट बनाओ fb id की मदद से और उस अकाउंट में अपनी profile pic अपलोड करो अपने नाम से तो हो सकती है.

  15. Sir mene YouTube par video upload kar diya hai par WO my account me hi show ho raha but hame WO video YouTube search engine me search karte hai to search kyo nhi hota

    1. ये सारे स्टेप कम्पलीट करने के बाद एकदम से गूगल पर फोटो नही आती इसमें थोड़ा टाइम लगता हैं.

    1. हैकिंग 7 प्रकार की होती है. जानकारी के लिए आप गूगल में सर्च करें.

  16. Sir Maine apni website bnai thi jis par Maine apne photo upload kiye the aur ab main sir yeh janana chahta hun ki main dubra se apne photo upload karna chahta hun for kaise karun

  17. Hey sir my Name is Mr Nasim khan sir Name Google par imege daalna hai to kaise kare sir Hamare email par bheje please sir

  18. Thank you my dear bro i am nikhil kumar city of motihari jn mujhe google par photo apload karne nahi ataa tha ab me ja raha hu shikne buy

  19. Sir mera name manjeet hai..
    Meine abhi naya google account bnaya hai..lekin mujhe photo dalani nahi aa rahi hai …kya aap mujhe help karenge plz..plz..

    1. Gmail.com पर जाओ लॉग इन करो फिर ऊपर आपके राईट साईट में एक blank white color की शेडो दिखेगी उसपर क्लिक करे वहां image अपलोड का आप्शन होगा वहां से अपनी इमेज अपलोड करले.

    1. आप इसी आर्टिकल कप अच्छे से फॉलो करें हो जायेगा| पर image एकदम से नही आती कुछ दिन भी लग सकते है.

  20. sir maine blog par image uploade ki but meri image google par aayi hi nhi or fb par bhi bahut pic upload h par aati hi nhi hai mai chahata hu ki koi other person mera naam google par search kare usko meri pic minute se pehle mile
    or sir mai ek chhota sa repper hu to maine sochha h ki mai google par apne rep songs upload karu but main abhi is chiz me success nhi ho paya hu so sir please help me new

    1. Blog par image upload karne par thoda time lagta hai google mai aane par or ek baat jab aap image upload karo to jab image apki computer mai hoti hai to image ka naam kuch is tarah hota hai “img1083” to aap isko remove karke apna naam likhe fir blog par image upload kare taki google samajh sake ki aapki image kiske upar hai.

      Agar aap repper hai to aap youtube par apna gana bnakar upload kar sakte ho. YouTube sabse best platform hai.

  21. Hello sir sabse pahle main aapko प्रणाम Karna chahta too.
    Mera name AMBAR KUMAR hai Maine aapse bahut kuchh sikhe hai .

  22. Sir aap ka mai fan hoon 2016 se blog read kar raha hun jab aap ribbon use karte the mai aapse yah puchna chahta hun ki mere blog ki template me css code add nahi hota means apply blog par click nahi hota.

    Aur mujhe post ke internal link ki colour red karna hai wah black rahta isliye post me samajh nahi aata hai plz help me.

  23. Sir kya hamare alava koi bhi hamari image google pe upload kar sakta he??kya bina hame upload kiye google pe hamari image aa sakti he kya ?

  24. SIR , mne ( linkedin , twitter , eyeem , facebook , wordpress , pintrest ) in sb jagah par mere photos upload kiye the or abhi b 2-4 din me krta rhta hu ..
    but google pr photo aate h or 6-8 din m gayab ho jate hai …
    mne almost 20 pics upload kiye the but only 5-6 pics hi h , baki k pic aaye the but gayab ho gye ..
    iska kya reason hai ?

    1. शायद आपके नाम से और भी लोग हो जो ज्यादा पोपुलर हो और बड़ी बड़ी वेबसाइट पर उनकी फोटो अपलोड हो जिससे गूगल को पता चले की chitransh shrivastav का जो पोपुलर व्यक्ति है वो ये है.

      पर आप कोशिश करते थे आपकी जो फोटो का rename होता है उसको change करके आप अपने नाम से फोटो save करे फिर अपलोड करे.

      1. sir youtube pe photo upload karna hai to kya youtube pe photos ka video bana kr upload kare , ya only single photo bhi upload ho skte hai

        1. आप विडियो अपलोड करदो और वहाँ पर का आप्शन होता है वहाँ पर thumblain आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हो|

  25. प्राणाम सर हमको फोटो डालना है गुगल पर कैसे डाले जैसे हीरो का कोई नाम लिखने उसका फोटो आ जाता उसी तरह सर मेरा भी फोटो आ जाये कैसे डाले पिल्ज सर बाताऐ

  26. sir m eyeem , linkedin , twitter , google+ par photo upload karta hu …
    to jab m photo upload karu to caption m mera naam b dalu ya usse koi fark nahi padta hai

    1. आपको डालना है तो डाल सकते हो| पर जब आप फोटो अपलोड करे तो ये देख लेना की फोटो का rename क्या है उसको अपने नाम से रखना|

    1. अगर आप पैसे कमाने की बात कर रहे हो तो आपको एक और अकाउंट मिलता है adsense.com का जो YouTube से कनेक्ट हो जाता है वहां पर आप बैंक अकाउंट लगा सकते हो|

  27. sir kuch logo ke photo pe ” pictaram ” likha hua aata hai .. ye pictaram kya hai , wo wo log is par kese photo upload karte hai …
    puri line ye likhi hui rahti hai

    ” online instagram photos viewer “

  28. सर मैन कही पढ़ा था कि अपने फोटो को कही पर अपलोड करने से पहले उसे रीनेम कर ले और ये बात आपने भी बताई ।
    लेकिन उसमे लिखा था कि रीनेम करे तो अपने नाम और सरनेम के बीच डेश (-) लगा दिया करे तो क्या हम फ़ोटो रीनेम में ओर कैप्शन ने ऐसा कर सकते है ।
    जैसे मेरा नाम चित्रांश श्रीवास्तव है । तो …
    ( Chitransh -shrivastav )

  29. SIR KCH LOG BOLTE HAI KI KISI SITE P AGR PHOTO UPLOAD KARO TO NAME OR SURNAME K BEECH DESH LAGA KR USE RENAME KARNA CHAHIYE OR CAPTION ME BHI …KYA ESA KARNA CHAHIYE SIR ?
    FOR EXP. MERA NAAM … CHITRANSH-SHRIVASTAV

    1. मेने आपको इसका उत्तर पहले ही दे दिया है|

      अगर आप – लगाते हो तो वो भी ठीक है अगर नही लगाते हो तो वो भी ठीक है|

      1. sir thanku vry much …
        ap bhut help karte hhum sb k liye …

        sir ek last baat puchna thi ki ..
        m kitne din ki gep m mera photo eyeem , linkedin , google+ , twiteer par upload kiya karu ?

        1. इसमें कोई गेप नही होता और आपको फोटो प्रोफाइल पिक्चर पर अपलोड करनी है और फोटो का नाम आपके नाम से save होना चाहिए|

  30. Sir mere google pe 6-7 photos aaye hai ..
    Bus 2 photo sab page par dikh rhe h or jab image open karta hu to show nh ho rhe or in 2 photo par ye line kyu likhi hui aathi h ?? ..
    ” Young adult one young man only one man only only one man person adult “

    1. क्या पता आपने कोई ऐसी फोटो अपलोड करी हो जो बच्चो के देखने के लिए ठीक न हो|

      adult/गन्दी फोटो नही होनी चाहिए|

  31. सर मतलब गूगल प्लस , लिंकेडीन , eyeem , ट्वीटर इन सब पर मैं फ़ोटो अपलोड करता हु । तो फ़ोटो अपलोड करने के बजाय 2-4 दिन की गेप में इन सब का प्रोफाइल पिक्चर (dp) चेंज करना है । उस फ़ोटो को अपने नाम से रीनेम कर के ?
    क्या मैं सही बोल रहा हु ।
    हर 2-4 दिन में इन साइट के dp चेंज करता रहू।

    1. Dp change करनी की कोई जरूरत नही है|

      एक बात का ध्यान रखे|

      आप जिस प्रोफाइल पर फोटो अपलोड कर रहे हो|

      आपकी प्रोफाइल आपके नाम से होनी चाहिए और आप जब प्रोफाइल फोटो अपलोड करे तो फोटो को रीनेम करके अपना नाम से save करे फिर अपलोड करे|

      1. sir m itna smjh gya hu ki jb b hum kisi site par photo upload kre to us photo ko apne naam se rename kr ke upload kare …..
        but sir….
        आपकी प्रोफाइल आपके नाम से होनी चाहिए ?
        ye line ka kya mtlb hua mai smjh nhi paya ise .

        1. मतलब मेरी facebook पprofile हिमांशु ग्रेवाल नाम से है और वहा में किसी लड़की की फोटो अपलोड करदू तो अगर कोई हिमांशु सर्च करेगा तो हो सकता है की वहा लड़की की फोटो शो हो|

    1. जब आप google+ पर जाते हो तो वही आपको profile लिखा हुआ दिखेगा, उसपर क्लिक करे फिर वहां edit profile लिखा हुआ दिखेगा वहा भी क्लिक करे वहा से आप फोटो अपलोड कर सकते हो|

  32. Sir plz mujhe meri comment ka bhi reply de dijiye
    ” Chitransh shrivastav – 28 Oct. Time 4:53pm “

    1. लेट रिप्लाई के लिए में माफ़ी चाहूँगा| आपको उत्तर मेने ऊपर वाले कमेंट में दे दिया है| 🙂

      1. sir mujhe sharminda na kre esa bol ke , m dar gya tha ki khi aap mere sawaal se paresahn to nhi ho gye isliye reply nhi de rhe h ….

        or sir ek baat or puchna hai ki mai – google+ , linkedin , eyeem , twitter , pintrest , wordpress in 6 jagah par ek sath ek hi din me photo upload karta hu …

        but mere google p jo 7-8 photos dikhte hai wo only eyeem s hi aate hai . dusri side s nhi aate !! jb eyeem p pic dalu tab hi google par aata hai wrna dusri site pe dalte se nahi aata …
        esa kyu

        1. कभी कभी फोटो एकदम से नही आती है तो उसके लिए आपको थोडा बहुत इंतजार करना होगा| तब तक आप दूसरी सोशल साईट पर प्रोफाइल फोटो अपलोड करलो|

    1. अगर आपको फेसबुक पर अकाउंट बनाना है तो यह वाला आर्टिकल पढ़े|

      अगर आपको ट्विटर पर अकाउंट बनाना है तो यह वाला आर्टिकल पढ़े|

      अगर आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना है तो यह वाला आर्टिकल पढ़े|

    1. अगर वहा फोटो अपलोड करने का आप्शन दिया हुआ है तो आप फोटो अपलोड कर सकते हो|

  33. SIR MERE PAAS REDMI KA MOBILE HAI USME KOI PHOTO KO RENAME KARE TO NAAM K LAST ME .JPG LIKHA HUA RAHTA HI HAI WRNA PHOTO REMOVE HO JATE HAI MOBILE SE , USSE KOI PRB TO NHI HOGI UPLOAD KRUNGA TO GOOGLE SMJH JAEGA NA ?
    EXP.- CHITRANSH SHRIVASTAV.JPG
    YE ESA RENAME HOTA H ..

    OR SIR MERE PHOTO GOOGLE PE ONLY EYEEM SE HI AARHE HAI ,
    LINKEDIN , GOOGLE+ , PINTREST , YA OR KISI SITE S KYU NHI AARHE , ALMOST 8-10 PHOTO H OR SARE EYEEM SE HI H ! GOOGLE MERE PHOTO ONLY EYEEM SE HI SMJH PA RHA HAI KYA ?

    1. .jpg से कोई प्रॉब्लम नही है| आप अपनी साईट बनाये और वहा भी फोटो अपलोड करे|

  34. सर मेने blog पर जीमेल से साइनअप कर के एकाउंट बनाया था । ओर वहां पर फोटो अपलोड कर के पब्लिक कर रहा हु तो एक नई विंडो ओपन हो रही है जिसमे शेयर का ऑप्शन आरहा है । फोटो को शेयर कर रहा हु तो ये लिखा हुआ आरहा है
    We have enabled automatic spam detection for comments. You should occasionally check the comments in your spam inbox. Learn more about Blogger’s spam detection or report issues.
    Dismiss this notification

    Label selected postsPublishRevert to draftDelete selected posts25
    1-3 of 3

  35. भाई मैरे को एक स्कूल के बारे मे गूगल पर ढालना है ! जो मेरे से हो नहीं पा रहा है मुझे बताओ मुझे क्या करना पड़ेगा. मेरी हर कोशिश नाकाम रह जाती है
    मेरा मोबाइल नम्बर 9414241216 हैं मुझे आशा है मैरी मदद जरूर करोगे
    धन्यवाद

  36. Hello sir
    आपने जैसा बताया वैसे मैंने गूगल पर ब्लॉगर के जरिये मेरी अपनी खुद की वेब साईट तयार कर ली है।
    ।। आपको मेरी तरफ से बहुत सारा धन्यवाद ।।

    1. फब पर फोटो अपलोड करने के लिए आप फब पर लॉग इन करे|, प्रोफाइल पर क्लिक करे| प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद वहाँ आपको अपलोड का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके फोटो अपलोड करलो| 🙂

  37. सर मैं मेरे फ़ोटो गूगल पर ला तो रहा हु । लेकिन कुछ फोटो 2 दिन के लिए शो होते है । उसके बाद वो फ़ोटो दिखते नही है । गूगल पर मेरा नाम सर्च करने के बाद इमेज पर जाकर जो ऊपर की साइड सजेशन है ( one ,
    men , sunglasses , tree , only , kid , standing ) ये जो इस तरह के ऊपर सजेशन में अगर जाता हूं तो जो मेंन पेज पर जो फ़ोटो नही दिख रहे वो 2-4 फ़ोटो यहां दिखते है ।
    सर में ऐसा क्या करूँ जिससे मेरा नाम सर्च करने पर ओर इमेज पे जाकर डायरेक्ट उस मैन पेज पर मेरे फ़ोटो दिखाई दे । और ये suggetion पर जाकर बाकी के फोटो को ना देखना पड़े ।
    आप समझते होंगे ऐसे में मज़ा नही आता है ।

    1. जिस वेबसाइट से इमेज आपकी गूगल के main page पर शो हो रही है आप उस वेबसाइट के पेज को शेयर करो| (जहा आपकी फोटो अपलोड है|) अलग अलग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर करना| और उस वेबसाइट का लिंक आप सोशल bookmarking वेबसाइट पर भी सबमिट कर सकते हो|

  38. Bahut Acchi Jaankari Share ki hai aapne sir thanks sir aap konsa template use karte hai mujhe apne blog hintadvice.com ke liye chaiye plz sir reply jarrur karna

  39. सर,मुझे whattsapp और instagram पर अकाऊँट बनाना है । क्या करुँ ?

    1. आप अपनी वेबसाइट को जो आर्टिकल डालोगे उससे मिलता जुलता कोई भी टाइटल बनाके डाल सकते हो| या बस अपनी वेबसाइट का नाम भी लिख सकते हो|

      Address में आप अपनी वेबसाइट का नाम डाले|

  40. sir,,mai html page tayar kiya hai maai chahta hu ki use free me uplode kare kaise kare…..waise ek blog hai …….wordpress me lekhen ho nahi raha hai

  41. जैसे किसी जगह को search करने पर उस जगह को map दिखा देता है उसी प्रकार मेरा घर को मैप में कैसे save करू की कोई भी यदि मेरे घर को search करता है तो उसको भी दिखाई दे।
    Plz reply me

    1. गूगल आर सर्च करें| “google business listing” और स्टेप को फॉलो करके अपने घर को map में ऐड करदे|

  42. linkdin profile google pe show hone me kitna time le leti h, me daily crawl kr rha hu 5-6 din ho gye koi tarika bataoooo

    1. आप blogger.com पर जाकर अपनी फ्री वेबसाइट बना सकते हो और वही पर आप अपने बारे में लिख कर पोस्ट कर सकते हो.

  43. sir mera name dharamveer hai me ne apni ek website banei hai blogger par
    par me usko google par search kar raha hu to wo webste search nahi ho pa rahi hai
    ky app mugey bata saktey ki apni website ko kasey google par sarch karu

    1. न्यू वेबसाइट एकदम से गूगल पर नही आती| 1, 2 दिन का इंतजार करें और आप अपनी वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट करें|

  44. Sir paise kaise milge bank account Mai aayege ya fir kese aayege blogger to mera bi bna uha hai photo video upload kr rkha hai mene

  45. Dear sir,
    Have a nice Day !!

    सर जी आप मेरी मदत करने की कृप्या करें।सर जी मेरी वेबसाइट तो बन चुकी है मैं आपसे यह पूछना चाहता हूँ की में अपनी वेबसाइट पर अपनी फोटो कैसे उपलोड करू की जो गूगल में दिखने लगे। सर जी आप अपना लिंक भेज दे या फिर एअक आर्टिकल भेज दो।
    so Please help me sir.
    Email Id – vijaykumar987675@ gmail.com

  46. भाई बहुत ही अच्छा आर्टिकल है आगे मैं भी ट्राई करूंगा।

    1. अगर आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाई है तो बहुत सारी प्लगइन है जिसके जरिये आप प्रोडक्ट अच्छे से ऐड कर सकते हो.

  47. मैं पहले मुफ्त ब्लागपोस्ट पर ब्लाग बनाई थी, बहुत रन भी किया फिर उसे मैंने WordPress में बदल दिया। वो भी मुफ्त वाले में लेकिन पुराना ब्लाग वाला पोस्ट उस पर दिखता ही नहीं, तो ऐसा क्या करें कि पुराना सारा पोस्ट उस वर्ड प्रेस पर आ जाए..या मुफ्त वर्डप्रेश वेबसाइट के बारे में विस्तार से बताएं.. नीचे मेरे दोनो ब्लाग है, कृपया suggest करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *