Advertisement
How Are You Ka Matlab Hindi Me Kya Hota Hai

हाउ आर यू का मतलब क्या होता है हिंदी में बताइए

आज कल सभी लोग English Communication पर विशेष ध्यान देते है और उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है कि किसी भी तरह वे जल्द से जल्द अच्छी इंग्लिश बोलना सीख जाए। ऐसे में हाउ आर यू जैसे वाक्य का उपयोग Basic Communication में बहुत ही ज्यादा किया जाता है। How Are You Ka Matlab हिंदी में “आप कैसे हैं?” होता हैं।

How Are You Ka Matlab Kya Hai

How Are You Ka Matlab Kya Hai

Communication के दौरान अलग अलग बातों को कहने के लिए How are you का उपयोग अलग जगह पर होता है। इसलिए इसके दूसरे मतलब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि हमारे इस पोस्ट में हम आपको हाउ आर यू का मतलब हिंदी में बहुत ही सरल और आसान शब्दों में बताने वाले हैं। हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको How are you के विषय में हर छोटी बड़ी जानकारी मिल जाएगी। How Are You in Hindi Meaning बताने के साथ-साथ इस पोस्ट में हमने आपको How Are You से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी भी दी है जिससे आपको हाउ आर यू का मतलब और हाउ आर यू फ्रॉम के विषय में पूरी जानकारी मिल जाए।


हाउ आर यू का मतलब क्या होता है गूगल

जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करने के लिए जाते है तो शुरुआत में आपको How are you का उपयोग करना ही होगा। How are you ka matlab जानकर आप अपने communication को और भी बेहतर कर सकते हैं।

How Are You Meaning in Hindi

How Are You Meaning in Hindi
How Are You Ka Hindi

(How) हाउ को हिंदी में क्या कहते हैं?

हाउ अंग्रेजी शब्दावली का एक बहुत ही जरूरी शब्द है जिसका उपयोग ना सिर्फ बातों के बीच में उपयोग किया जाता है बल्कि English Literature (अंग्रेजी साहित्य) में भी हाउ को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हाउ एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग साधारण बोलचाल की भाषा में भी किया जाता है। हाऊ शब्द का उपयोग किए बिना कोई भी English Communication पूरा नहीं हो सकता है। क्योंकि हाऊ का उपयोग अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग वाक्य को कहने के लिए किया जाता है। वैसे तो हाउ शब्द का हिंदी मतलब “कैसे” होता है। लेकिन इस शब्द को अलग-अलग तरह के सवाल पूछने के लिए उपयोग किया जाता है।

Example – सवाल पूछने के लिए How का प्रयोग

  • How are you?
  • How are you doing?
  • How do you do?
  • How old are you?
  • How much does it cost?
  • How do you know you love him?
  • How was the yard?
  • First, tell me how are you?

Grammarly Writing Support

वाक्यों को कहने के लिए हाउ का प्रयोग

  • How beautiful it is!
  • That’s how Karma works.
  • It was how my family celebrates my birthday.
  • How proud father will of her talented daughter.
  • Please show me how it is done.
  • It makes no difference how it feels.

आप इंटरनेट से भी हाउ शब्द का मतलब जान सकते हैं। How का मतलब जानने के लिए आप गूगल पर How Meaning in Hindi  लिख कर सर्च कीजिए। जब आप ऐसे लिखकर सर्च करेंगे तो आपको हाउ शब्द से जुड़े सभी रिजल्ट दिखाई देंगे।


Are You There Ka Matlab Kya Hota Hai

अब मैं आपको आर यू देयर का मतलब क्या होता है उस विषय में बताऊंगा। वैसे तो अंग्रेजी बहुत आसान भाषा है! लेकिन जब बारी बात करने की आती है। तब यहां शब्दों का कुछ अलग ही मतलब निकल कर आता है। अंग्रेजी में कई सारे शब्द ऐसे होते हैं, जिसका मतलब तो सीधा होता है। लेकिन इन शब्दों का प्रयोग सवाल पूछने के लिए किया जाता है। आर यू देयर भी ऐसा ही एक शब्द है।

grammarly

साधारण शब्दों में आर Are You There Ka Hindi Meaning “आप वहां है” होता हैं। लेकिन अंग्रेजी में बातचीत के दौरान अधिकतर शब्द का प्रयोग सवाल के रूप में किया जाता है और उस समय इस शब्द का मतलब बदल जाता है। सवाल पूछतेसमय आर यू देयर मी का मतलब क्या आप वहां हैं? हो जाता है। तो इस तरह इस शब्द का उपयोग सवाल पूछने के लिए किया जाता है।

Example

  • Are you there, Sara ?
  • Are you there sweetheart?
  • Are you there baby?

इस तरह से आर यू देयर शब्द का प्रयोग अलग-अलग तरह के सवाल पूछने में किया जाता है। वैसे तो आर यू देयर का प्रयोग सभी में होता है लेकिन सवाल अलग-अलग, अलग लोगों से पूछे जाते हैं, इसीलिए सवाल का मतलब भी बदल जाता है।

आर यू देयर का मतलब आप अपने मोबाइल से भी आसानी से निकाल सकते हैं। आपको अपने मोबाइल का ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च बार में Are you there meaning in Hindi लिखकर सर्च करना है। जैसे ही आप सर्च करेंगे वैसे ही इसका जवाब आपको मिल जाएगा।


I Am Fine Ka Matlab Kya Hota Hai

जब आप अंग्रेजी में किसी से बातचीत करना शुरू करते हैं तो सबसे पहले वह व्यक्ति आपसे hello के बाद दूसरा सवाल how are you  पूछता है और इस सवाल के जवाब में अधिकतर लोग I am fine कहते हैं।

I am fine एक बहुत ही साधारण सा शब्द है जिसका उपयोग केवल how are you जैसे सवालों का जवाब देने के लिए किया जाता है। आई एम फाइन का मतलब हिंदी में “मैं ठीक हूं” होता है। इसीलिए जब भी कोई अंग्रेजी में पूछता है कि आप कैसे हैं? तो इसके जवाब में I am fine कहा जाता है! यानि कि मैं ठीक हूं। I am fine को आप कई अलग अलग तरीके से भी कह सकते हैं। अपने जवाब को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप I am fine के जगह अलग-अलग वाक्य को यूज कर सकते हैं। जैसे आप कह सकते हैं–

How Are You के बाद I Am Fine की जगह क्या बोले?

  • I am fine some days.
  • I am good.
  • I am well.
  • I am doing well.
  • I feel fine.
  • I feel good.

अंग्रेजी में वार्तालाप के दौरान कभी-कभी किसी भी सवाल का I am fine जवाब देना थोड़ा rude sound करता है इसलिए आप I am fine के जगहों पर बताएं वाक्य का भी प्रयोग कर सकते हैं। I am fine का मतलब आप अपने मोबाइल से भी जान सकते हैं। I am fine का मतलब मोबाइल से जानने के लिए आप अपने ब्राउज़र को ओपन कीजिए और लिखिए I am fine meaning in Hindi फिर जैसे ही आप सर्च करेंगे। वैसे आप का रिजल्ट अपने मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।


How Are You के अलावा क्या कहे?

वैसे तो जब हम किसी से अंग्रेजी में बात करते हैं तो हम How are you का प्रयोग लोगों का हाल-चाल जानने के लिए करते हैं। हालचाल पूछने के लिए How are you शब्द का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। लेकिन सिर्फ How are you के जरिए ही लोगों का हाल नहीं पूछा जाता बल्कि हाउ आर यू के अलावा भी कई सारे ऐसे वाक्य हैं जिसके जरिए आप लोगों का हाल-चाल पूछ सकते हैं और अपने इंग्लिश कन्वर्सेशन को शुरू कर सकते हैं।

वैसे भी ज्यादातर लोग अपने इंग्लिश कम्युनिकेशन को शुरू करने के लिए हाउ आर यू हिंदी का ही प्रयोग करते हैं तो अगर आप How are you के जगह किसी दूसरे वाक्य का प्रयोग करते हैं तो आपका इंप्रेशन औरों से अलग होगा। लोगों के साथ अंग्रेजी में बातचीत शुरू करने के लिए आप How are you के जगह नीचे बताएं वाक्यों का प्रयोग कीजिए।

  • How are you doing?
  • How have you been?
  • How’s everything?
  • How’s it going?
  • How are things going?
  • What’s going on?
  • What’s new?
  • What’s up?
  • Whassup?
  • What are you up to?
  • How have you been?
  • How’s everything?
  • How’s it going?
  • You all right?

इस तरह के phrases का इस्तेमाल करके आप अपने इंग्लिश कम्युनिकेशन को और भी बेहतर कर सकते हैं। जब आप किसी का हाल चाल पूछने के लिए या फिर बातों को शुरू करने के लिए ऐसे phrases का इस्तेमाल करेंगे। तो सामने वाले को भी लगेगा कि आपकी अंग्रेजी में काफी अच्छी पकड़ है।


How Do You Do Meaning in Hindi

आपने कई बार सुना होगा कि लोग जब भी किसी से इंग्लिश में बात करना शुरू करते हैं तो वह hello! How do you do? ही कहते हैं। अगर आपको यहां पर इंग्लिश बोलने की ट्रेनिंग दे रहे हैं तो वह भी आपको सबसे पहले बातों को शुरू करने के लिए इंग्लिश के इसी phrase का इस्तेमाल करने के लिए कहेगा। अंग्रेजी के कोई भी वाक्य को बोलने से पहले उसका मतलब जानना बहुत जरूरी है।

साधारण शब्दों में How do you do matlab “आप कैसे हैं” होता है। जिसका प्रयोग सामने वाले व्यक्ति को Greet करने यानि सम्मान देने के लिए कहा जाता है। हिंदी में भी जब हम किसी से बात करना शुरू करते हैं, तो सबसे पहले हम उन्हें Greet करते है। ठीक उसी तरह इंग्लिश में भी बातचीत शुरू करते समय लोग Greet करने के लिए How do you do कहते हैं।

How do you do वैसे तो इंग्लिश का बहुत ही simple और decent phrase माना जाता है लेकिन आप अपने बातचीत को और बेहतर बनाने के लिए How do you do के जगह दूसरे phrases का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपसे कोई How do you do कहता है तो आप इसके जवाब में नीचे बताएं कोई भी sentence को कह सकते हैं।


How Do You Do Ka Matlab Kya Hota Hai

  • I am doing fine or Fine.
  • I am good.
  • I am okay.
  • I am fine, what about you?
  • I’m pretty cool.
  • I am alright.
  • I feel fantastic.

इस तरह से आप How do you do के Greeting का जवाब कई अलग अलग तरीके से दे सकते हैं। साथ ही अपने इंग्लिश कम्युनिकेशन को एक अच्छे kick के साथ शुरू कर सकते हैं। आप इंटरनेट की मदद से How do you do meaning भी आसानी से खोज सकते हैं। आपको सिर्फ अपने ब्राउज़र पर How do you do meaning in Hindi लिखकर सर्च करना है और इसका exact मतलब आपको बता दिया जाएगा।


How Are You Doing Ka Matlab Kya Hota Hai

How are you doing phrase का उपयोग भी अंग्रेजी में बातचीत शुरू करने के लिए की जाती है। How are you doing का उपयोग How are you के जगह पर किया जाता है। जहां How are you phrase का उपयोग बातचीत शुरू करने और Greet करने के लिए किया जाता हैं। वहीं पर How are you doing phrase उपयोग बातचीत शुरू करते समय हालचाल पूछने के लिए किया जाता है।

सरल शब्दों में How are you doing का मतलब हिंदी में “आप कैसे कर रहे हैं” होता है। लेकिन इंग्लिश कम्युनिकेशन में How are you doing को “आप कैसे हैं?” जानने के लिए पूछा जाता है। अगर आप अपने ऑफिस के किसी Boss या office staff से बात कर रहे हैं, तो आप बातचीत शुरू करने के लिए How are you doing phrase के जगह पर How are you phrase का उपयोग कीजिए। क्योंकि How are you doing phrase का उपयोग जान पहचान के लोगों का हाल-चाल पूछने के लिए किया जाता है और How are you phrase का उपयोग आप किसी अजनबी व्यक्ति या फिर वर्कप्लेस में बात करने के लिए भी कर सकते हैं।

How are you doing से अपनी बातचीत शुरू करने की जगह आप कुछ इस तरह से भी अपनी बातें शुरू कर सकते हैं–

  • How are you doing?
  • How have you been?
  • How’s everything?
  • How’s it going?
  • How are things going?
  • What’s going on?
  • What’s new?

हाउ आर यू डूइंग का मतलब गूगल से जानने के लिए आप अपने मोबाइल ब्राउजर पर How are you doing meaning in Hindi  लिखकर सर्च कीजिए। सर्च करने पर इस प्रश्न से जुड़े सभी जवाब आपको मिल जाएंगे।


How To Answer How Are You in Hindi

अगर कोई व्यक्ति आपसे Hello! How are you? कहता है तो उसके जवाब में आपको उन्हें कहना चाहिए कि I am fine! Thank you. How are you का इसके अलावा भी कई सारे जवाब हो सकते हैं–

  • I am good ! what about you ?
  • I am okay.
  • I am doing well.
  • I am pretty fine.
  • Everything is going on.

इस तरह से आप काफी सारे जवाब दे सकते हैं और अपनी बातों की शुरुआत मजेदार और इंटरेस्टिंग बना सकते हैं।


How Are You Meaning in Urdu

How are you‌ को उर्दू में भी “आप कैसे हैं” कहते हैं। उर्दू में How are you को कुछ इस तरह से लिखते हैं।

آپ کیسے ہو

अगर कोई How are you कहता है, तो उर्दू में इसका मतलब होता है – “जनाब आप कैसे हैं ?”


THANK YOU शब्द का उपयोग कब करना चाहिए

इंग्लिश भाषा में ‘Thank You’ एक बहुत विनम्र, औपचारिक और Friendly शब्द हैं। जब भी आपसे कोई प्रश्न करता है चाहे वो किसी भी संबंध में हो औपचारिक या अनौपचारिक दोनों परिस्थिति में Thank You का प्रयोग आपके अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाता है। अब चाहे आप किसी Restaurant में हो या ऑफिस में ये शब्द लोग काफी आसानी से बोलते है। अब हम Thank You ‘धन्यवाद‘ शब्द के पीछे के कुछ रोचक तथ्य जानते हैं।

Interesting Facts about Thank You in Hindi

थैंक यू बोलने के लिए इंग्लिश में बहुत से तरीके है जिन्हें पढ़ के आप पाएंगे की आप केवल एक ही शब्द का प्रयोग करते है जबकि Thank You अर्थ धन्यवाद आप कई अन्य तरीके से भी कह सकते है तो चलिए जानते है कैसे?


👉 How do you say Thank you for ___ / Thanks for ___

सबसे पहले Thank You For का प्रयोग noun से पहले करेंगे। उदाहरण:-

1. Thank you for the present.
2. Thank you for helping me.
3. Thank you for everything.

👉 How do you say Thanks a lot /Thank you so / very much

यदि आप अपने इंग्लिश कम्युनिकेशन को और प्रभावी बनना चाहते हैं तो आप thank you so much या thank you very much का प्रयोग कर सकते हैं।

1. Thanks a lot for your support.
2. Thanks a lot for your loyalty and hope you win the game.
3. Thanks a lot for your brilliant work through, which I am very grateful for.

👉 How to say Thanks in Advance

इस Phrases का प्रयोग हम प्राय लिखने में करते है। जब हम किसी से कुछ करने के लिए कह रहे होते है और अपना कार्य करने के पूर्व ही धन्यवाद कर रहे होते है।

उदाहरण

I would say “Thanks in advance to express gratitude for the work you did for me”.


👉 How do you say Thanks in million

Thanks a Million Ka Matlab है आप बहुत अधिक उत्साहित हो अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए।

You are giving me free tickets of this movie? Thanks a million.


👉 How to say “I really appreciate it” / ”I am really grateful”

इस Phrases का प्रयोग आप तब करते है जब आप कुछ महसूस करते है। आप चाहे तो कोई विशेष कारण भी जोड़ सकते हैं।

1. I really appreciate your hard work.
2. I really grateful for your friendship.

👉 It’s Very Kind of You Meaning in Hindi

यदि कोई व्यक्ति आपके लिए कुछ विशेष करता है और आप दिल से शुक्रिया करना चाहते है तो इस phrases का प्रयोग करें।

1. It’s very kind of you to offer me this opportunity.
2. It’s very kind of you to listen to me.

👉 It means a lot to me Meaning in Hindi

इस वाक्य का प्रयोग हम तब करते है जब किसी के द्वारा किया गया काम हमें भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है और हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

1. It’s great to have you here it really means a lot to me.
2. I got that bonus and I just want you to know that’s really means a lot to me.

👉 How do I respond when someone tells me “I owe you a lot”?

इस वाक्य का प्रयोग तब किया जाता है जब आप किसी की सहायता लेते है और भविष्य में भी सहायता लेने और सहायता करने के लिए कहते है।

1. I owe you a drink for helping me move.
2. How much do I owe you for the groceries?

Thank You शब्द आपकी कृतज्ञता, विनम्रता को प्रदर्शित करता है। यदि कोई व्यक्ति आपकी सहायता करता है और आप स्वयं को उस व्यक्ति का आभारी समझते है तो ये कई सारे तरीके है जिन्हें आप अलग अलग परिस्थिति में प्रयोग कर सकते है और अपनी English communication को और भी बेहतर और प्रभावी बना सकते है।


How do you say Thank You in 50 Different Languages

“Thank You” को अलग अलग भाषाओं में कैसे कहा जाता है ये सुनने में काफी रोचक है और आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है और thank you शब्द बोलते समय आपको बहुत मजा भी आने वाला हैं।

  • Spanish 👉 “Gracias” (Thank you)
  • Italian 👉 “Grazie” (Thank you)
  • German 👉 “Danke” (Thanks)
  • Dutch 👉 “Bedankt” (Thanks)
  • Portuguese 👉 “Obrigado” / “Obrigada” (Thank you – male / female speaker)
  • Korean 👉 (gahm-sa-hab-ni-da) (Thank You)
  • Arabic 👉 شكرًا  Thank you  [šukran]
  • Hindi 👉 धन्यवाद
  • Japan 👉 (Arigatou)
  • संस्कृत 👉 अनुगृहितोऽस्मि ( पुरुष के लिए), अनुगृहितास्मि (महिला के लिए प्रयुक्त)
  • Chinese 👉 (Xiexie) (Tthank You)

The #1 Writing Tool

Conclusion

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद How Are You Ka Matlab Hindi Mein kya hai? और इसे संबंधित अन्य प्रश्नों का उत्तर आप जान चुके होंगे। अगर पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *