Advertisement
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे – पोस्ट को रैंक कैसे करवाए

SEO friendly blog post kaise likhe ? अपने पोस्ट को Google, Yahoo और Bing जैसे search engine मैं अपने आर्टिकल को फर्स्ट पेज पर लाने के लिये.

जो न्यू webmaster/blogger होते है वो क्या करते है एक आर्टिकल तो लिख लेते है और उसको publish भी कर देते है पर उनको उस आर्टिकल से traffic नही मिल पाता है और जब हम कोई कीवर्ड सर्च करते है तो हमारा आर्टिकल 4th या 5th पेज पर शो हो रहा होता है.

इसका जो मुख्य कारण है वो है SEO – search engine optimization.

आपका जो blog post होता है वो SEO friendly नही होता है जिसकी वजह से आपकी साईट 4th अथवा 5th पेज पर शो हो रही होती है.

उसी प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए मैं आपको ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ अगर इनको आपने अच्छे से follow कर लिया तो आप बहुत अच्छा SEO Friendly article लिख पाओगे.

इससे पहले मैंने 9 On Page SEO Tips के बारे में [case study] करी थी जिसको अधिकतम लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद भी करा है. एक बार आप SEO Tips वाला आर्टिकल पढ़े, वो आर्टिकल आपके बहुत काम आयेगा.

अगर आपके पास अभी कोई वेबसाइट नही है और अगर आप अपनी न्यू वेबसाइट WordPress बनाना चाहते हो तो आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाए वाला आर्टिकल पढ़े और अगर आपको फ्री वेबसाइट/ब्लॉग बनाना है तो आप गूगल पर फ्री वेबसाइट बनाये इसपर क्लिक करके अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हो.

How to Write SEO Friendly Blog Post in Hindi

  1. Search and Analyze Keyword.
  2. Use Yoast SEO Plugin.
  3. Create Beautiful Title with Focus Keyword.
  4. Apne URL ko short rakhe (with Keyword).
  5. Use Heading 2 with Keyword.
  6. Build High Quality Content (minimum 1000 word).
  7. Use LSI Keyword on your blog post.
  8. Use Image with ALT Tags.
  9. Create beautiful Title Tag and Description with Keyword.

यह थे कुछ स्टेप जिनको follow करके आप SEO Friendly blog post बना पाओगे और सर्च इंजन में अपने पोस्ट को फर्स्ट पेज में ला पाओगे.

grammarly

अब आईये इसको जरा और नजदीकी से जानते है.

#1. Keyword Research

तो जो हमारा फर्स्ट स्टेप है वो है KW Research का, new ब्लॉगर क्या करते है जब भी वो किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है तो वो कीवर्ड research नही करते बस अपने मन से ही कोई भी Keyword बना लेते है और उसपर काम करना शुरू कर देते है|

वो यह भी नही देखते की जिस कीवर्ड पर आप post लिख रहे हो उस टॉपिक पर ट्रैफिक है भी या नही और अगर ट्रैफिक है तो competition कितना ज्यादा है|

तो दोस्तों जब भी आप किसी Keyword पर काम करना शुरू करो तो पहले आप उस keyword को अच्छे से analyze करलो की उस कीवर्ड पर ट्रैफिक कितना है और competition कितना है|

जितना low competition होगा उतनी जल्दी आपकी साईट search इंजन के फर्स्ट पेज पर आएगी|

कीवर्ड रिसर्च के लिए तो वैसे बहुत सारे tool है लेकिन सबसे अच्छा और free tool जो है वो है गूगल का keyword planner tool. यहा से आप अपने आर्टिकल के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो|

#2 Use Yoast SEO Plugin

जब भी आप कोई आर्टिकल लिखना शुरू करते हो तो सबसे पहले आप अपने ब्लॉग में SEO ki plugin install करले क्योंकि plugin एक food की तरह है|

जैसे example के लिए आपने 2 दिन से खाना नही खाया तो आपका शरीर कैसा हो जायेगा? एकदम ठिला, थका हुआ और जैसे की आप खाना खालो तो आपकी body में एनर्जी आ जाएगी और आप किसी भी काम को और अच्छे से कर पाओगे|

ठीक उसी तरह plugin आपकी साईट के लिए food का काम करती है|

वैसे तो SEO की बहुत सारी plugin है जिसको आप install कर सकते हो| like:-

  • WordPress SEO by Yoast
  • All in one SEO Pack
  • Ultimate SEO
  • Easy WP SEO

यह सारी ही plugin अच्छी है आप इनमे से कोई भी plugin install कर सकते हो पर जो में अपनी साईट HimanshuGrewal.com पर use करता हूँ वो है Yoast SEO.

WordPress SEO by Yoast

और में आपको भी येही बोलूँगा की आप भी Yoast ही use करे इसमें बहुत सारे बढ़िया features है| Plugin को फ्री मैं download करने के लिए इस link पर क्लिक करे|

#3 SEO Friendly Blog Title

SEO Friendly Blog post लिखने के लिए आपको एक अच्छा सा title बनाना होगा|

क्योंकि जब भी कोई विजिटर आपकी साईट पर आएगा तो वो सबसे पहले आपका title ही पड़ेगा उसके बाद आपका आर्टिकल|

और अगर उसको आपका टाइटल ही बोरिंग लगेगा तो वो आपके टाइटल पर क्लिक नही करेगा और वो वहा से चला जायेगा|

How to write SEO Friendly Blog Title

तो जब भी आप आर्टिकल लिखने लगे तो एक अच्छा सा टाइटल बनाये और उसमे अपना (focus-keyword) डाले|

#4 Blog URL

आपके पोस्ट का URLs भी आपके आर्टिकल की रैंकिंग को इम्प्रूव करने में काफ़ी मदद करता है.

SEO friendly blog url बनाने के लिए में आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ जो आपके URL को अच्छा बनाएगी.

  1. जब भी आप अपनी साईट के लिए domain name search करो तो छोटा और आसानी से याद होने वाला डोमेन नेम ही सर्च करें.
  2. अपना खुद का एक ब्रांड बनाए| like: ShoutMeHindi, SupportMeIndia, HindiMeHelp, HimanshuGrewal
  3. अपने URLs में जितना हो सके बस keyword ही यूज़ करे एक्स्ट्रा वर्ड ऐड न करें.

एक्स्ट्रा वर्ड मतलब?

Example के लिए मेरा जो focus कीवर्ड है वो है seo friendly blog post checklist. तो इसी कीवर्ड को अपने url में add करो.

  • Good URL : HimanshuGrewal.com/seo-friendly-blog-post-checklist/ (Only Keyword)
  • Bad URL : HimanshuGrewal.com/seo-friendly-blog-post-checklist-kya-hai-or-kaise-use-kare/ (कीवर्ड और एक्स्ट्रा वर्ड)
  • Bad URL : HimanshuGrewal.com/p?123=?
  • Bad URL : HimanshuGrewal.com/seofriendlyblogpostchecklist/

URL Structure SEO

#5 Use “Heading 2” with Keyword

जब भी आप अपना content लिखो तो उसमे आप Heading 2 use जरुर करे और उसमे अपना Keyword डाले और जब आप हैडिंग 2 use करो तो सिर्फ कीवर्ड ही न डाले बल्कि उसके साथ थोड़े और वर्ड add करे|

Example के लिए मेरा जो focus keyword है “seo friendly blog” तो इस कीवर्ड को heading 2 बना दीजिये और कुछ और वर्ड add कीजिये like: “How to write SEO Friendly blog post (step by step)”.

इसमें क्या हुआ मेरा कीवर्ड भी आ गया और हैडिंग पढ़ने में भी अच्छा लगा|

#6 SEO Blog post content

सो दोस्तों अब बारी है सबसे important factor की जिसको उपर हमने यह आर्टिकल लिखा है की कैसा seo friendly post kaise likhe.

तो दोस्तों अगर आप चाहते हो की आपका पोस्ट अच्छा और search engine friendly हो तो जो टिप्स में आपको बताने जा रहा हूँ यह आपको पता तो होगी पर फिर भी आप इनको भूल जाते होंगे|

पर कोई बात नही गलती आखिर इंसान से ही होती है तो दोस्तों स्टार्ट करते है और अपने पोस्ट को फर्स्ट पेज पर लाते है|

How to Write Article in Hindi (complete guide)

दोस्तों मैं seo के हर पोस्ट में यह जरुर लिखता हूँ की content is king और आपका आर्टिकल ही काफी है साईट को रैंक करवाने के लिए| तो आपको जो बाते ध्यान में रखनी चाहिए वो यह है की:-

  1. आपकी writing skills बहुत ही अच्छी होनी चाहिए जिससे विजिटर को आपका पोस्ट पढकर मजा आये|
  2. अपने पोस्ट में useful information provide करना (विजिटर को बोर मत करना)
  3. अपने आर्टिकल को कम-से-कम 1000 word तक का लिखना हो सके तो 1500 तक पहुच जाना नही तो 1000 वर्ड तो जरुर लिखना (यह आर्टिकल भी 1500+ वर्ड का है)
  4. अगर आपका पोस्ट 1000 वर्ड तक का है तो उसमे 3-4 image upload करना और Alt Tags लगाना मत भूलना “Alt tag” में अपना keyword डालना|
  5. अपने पोस्ट के important वर्ड को Bold और Italic करना|
  6. जब भी पोस्ट लिखो तो छोटे-छोटे paragraph में अपना पोस्ट show करना|
  7. अपने आर्टिकल में LSI Keyword use करना मत भूलना मतलब (keyword stuffing) पर इतने भी कीवर्ड stuff मत कर देना की आपके आर्टिकल में बस कीवर्ड ही दिखे|

#7 How to use LSI Keyword in Hindi

LSI keyword ko kaise use kare ? मान लीजिये आपने एक आर्टिकल लिखा 1000 word का और आपका जो फोकस कीवर्ड है वो है seo friendly blog post.

तो आप क्या करिये आपका जो focus कीवर्ड है उसको सबसे पहले आप starting के 100 वर्ड के अन्दर use करो|

उसके बाद अपने फोकस कीवर्ड को हैडिंग 2 मैं use करो (और अगर हो सके तो heading 2 को आप 300 word के अन्दर ही लो|

अब अपना फोकस कीवर्ड बिच में use करो और 1 last मैं|

इतना ही नही इसमें आपको अपने कीवर्ड से रिलेटेड और भी कीवर्ड Add करने है जैसे की मेरा जो फोकस कीवर्ड था seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट तो उससे रिलेटेड कीवर्ड सर्च करो और उसको अच्छे से पुरे आर्टिकल में add करो|

How to Find SEO Keyword

आप lsi keyword इन tool की हेल्प से सर्च कर सकते हो|

#8 Use Internal Links

Internal linking एक Best SEO Practice है. ये आपकी वेबसाइट के लिए और आपके विजिटर के लिए बहुत ही उपयोगी है जिसको गूगल भी इसको सपोर्ट करता हैं.

इंटरनल लिंकिंग से आपको 2 फ़ायदे होंगे.

  1. आपकी साईट का Bounce Rate कम होगा.
  2. आपकी साईट पर Pageviews Increase होंगे.

इसमें आपको अपने एक आर्टिकल से अपनी ही साईट के किसी अन्य आर्टिकल को link करना होता है जिससे विजिटर उस लिंक पर क्लिक करके आपकी साईट के किसी और आर्टिकल पर पहुच जाए और वो उस आर्टिकल को पढने लगे.

इस SEO technique से आपके pageviews इनक्रीस होगा और आपकी साईट के बाउंस रेट भी कम होगा.

जब भी आप अपनी साईट से किसी अन्य आर्टिकल को लिंक करो तो उसको Anchor Text से लिंक करें जिससे गूगल उस लिंक को अच्छे से समझ सके और उसको गूगल सर्च रिजल्ट में अपने हिसाब से ऐड कर सके.

अगर आपको Internal Linking का best example देखना है तो आप विकिपीडिया पर जाकर देख सकते हो.

Internal-linking-example

#9 Title Tag & Description

जब आप यह सारे स्टेप कम्पलीट कर लेते हो तो हमारा जो लास्ट स्टेप बचता है वो है title tag और डिस्क्रिप्शन का|

यह तो टाइटल टैग होगा वो गूगल, याहू, msm के search रिजल्ट में दिखेगा|

तो जितना हो सके उतना अच्छा टाइटल टैग बनाये with keyword.

Title tag में आप बस 65 word तक ही use कर सकते हो इससे ज्यादा search रिजल्ट में आपके वर्ड नही दिखेंगे और description में आप 165 वर्ड तक ही use कर सकते हो|

Title or Description में 1 बार अपना focus keyword जरुर add करे|

Meta Title and Description Example

#10 Use Multimedia

जिस तरह गूगल सर्च से हमारी साईट पर ट्रैफिक आता है उसी तरह google images search box से हम काफी अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है.

काफ़ी लोग ऐसे भी होते है जो आर्टिकल को पढ़ते-पढ़ते बोर हो जाते है और वो आपके पेज को छोरके चले जाते है.

तो हम ऐसा क्या करें जिससे विजिटर आपके ब्लॉग पर बने रहे?

अगर आप विजिटर को अपने ब्लॉग पर अधिकतम समय तक रोकना चाहते हो तो आपको अपने ब्लॉग पर multimedia यूज़ करना चाहिए.

मल्टीमीडिया का मतलब images जितना ज्यादा आप अपनी साईट में images यूज़ करोगे विजिटर को आपका आर्टिकल पढने में भी मजा आएगा और वो ज्यादा टाइम आपकी साईट पर व्यतीत करेगा.

Conclusion

यह जो जितने भी स्टेप है काफी easy है| अगर इनको आप अच्छे से कर पाओगे तो आपके पेज को फर्स्ट position में आने से कोई नही रोक पायेगा|

बस आपको दिए गये स्टेप को अच्छे से follow करना है|

अगर आपको seo friendly blog post से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे अपना question पूछ सकते हो आपके question का answer देना हमको अच्छा लगेगा|

और अगर आपको लगता है की इस आर्टिकल मैं वो सारी जानकारी है जो आप जानना चाहते थे तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर जरुर करे| 🙂

Similar Posts

90 Comments

  1. Thanks Himanshu sir, Is Post ne Meri Bahut Help Ki Site ki Ranking Improve Karne mai. Mai Apki Is Post Mai Batayi Hui Sabhi Chizo Ko Follow Kar raha hu … Aur Old Posts ko Bhi Isi ke Hisab se Update Kar Raha hu, Jiski Wajah se Meri Rank Fast Improve Ho Rahi hai Google Mai.
    Thanks again for write this Amazing Post.

  2. Hi bro Maine Jo Bhi article likha hai usme bs ek hi keyword to target Kiya hai(Apple iPhone 7 full phone specifications) ye Mera focus keyword hai jab main ye type krta hu to hi mera post Google ke 1 page pe aata hai . Aur kuch likhta hu jaise Apple iphone 7 specifications to wo post Google ke 4 page pe aa jata hai main Kya Kru ki article me multiple words ko focus kr saku

    1. Pawan, aapka jo topic hai #iPhone7 uspr ranking karna thoda muskil hota hai, kyuki kafi sare popular site ispar article likhti hai or bahut sari website ne ispr post likhi hai jisse competition high hota hai.

      Agar aapko multiple keyword par rank karna hai to aap apna article 1200+ word tak ka likho.
      LSI Keyword use karo.
      Use heading 2 with focus keyword and apni heading ko 300 word se pehle lena.
      Article mai 4 se 5 image use karo or image ka size bahut km rkhna.

      Note : agar aap future phone par article likhoge to jaldi rank karega. Mtlb jo phone 2017 ya 2018 mai launch hoga uspr kaam karo.

  3. English keyboard से हिन्दी में टाइपिंग करे
    sir es post ko google searching me dekhai ke mera photo ke sath kyo aa raha hai
    sir me office post likh kar blog me past karta hu to copyright hoge ya nahai

  4. sir me blog me website banya hu to kaisa comment box apne blog me lagau gisme comment karne wale ko photo dikhai de

    1. Agar aapne blogger par blog bnaya hai to jo comment box wha par hai whi rahega. Or agar aap chahte ho ki jab aap comment kare or apki photo aaye to aap gravatar.com jakar apna new account banaye or apni image lgaye.

  5. ms-office me लिख कर blog में post dal सकते है या नही सर इस तरह से लिखने से इन्टरनेट का खच नही लगता है

  6. Bahut achhi jankari diye ho bhai, aakkal sabhi new blogger jo aapne bataye un step ko ignore kar dete h, aur fir unhe seo ignore karta h. muze aapke blog pr 1st time aaya hu. aapne Harsh agrawal sir ki site pr apna Guest post likha tha. usme 1st comment bhi mera hi h.
    woh post padhne k bad muze aapke blog bare pata chala. wakai me bahut helpful blog h aapka.

    Ho sake to aap mere blog pr aaye aur ek comment kare. muze achha fil hoga. mera blog blogger h, use jald hi wordpress pr transfer kar lunga.

    1. धन्यवाद की आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा, मेने आपका ब्लॉग चेक करा आप भी अच्छा वर्क कर रहे हो.

      अगर आप फ्री हो तो आप मुझे यहा पर मेल जरुर करें 🙂 [email protected]

  7. Sir Kya Aap Meri help kar sakte hain..
    Meridian website Ka link send kar raha hun..Meridian website mein mene toast seo plugin se pura configure kar raha jai par meridian site Ka ek Bhi post Google mein AA hi nahi raha..Means index hi nahi ho raha ..Can you help please…
    www. guidemash. com

  8. Sir please help kar do main bahut pareshani mein hoon Meri website kab koi bhi page Google index Mein Aayi nahi raha hai…www.guidemash.com

    1. मेने आपकी साईट चेक करली है आपकी साईट गूगल पर शो हो रही है और आपके आर्टिकल भी शो हो रहे है.

      आपको अपनी थीम चेंज करनी चाहिए आपकी थीम बिलकुल भी अच्छी नही है.
      अगर आपने अपनी साईट google webmaster tool में सबमिट नही करी तो सबसे पहले अपनी साईट वेबमास्टर टूल में सबमिट करो और वहा अपना sitemap भी सबमिट करो इससे आपके आर्टिकल जल्दी इंडेक्स हो जायेंगे.

          1. Maine ek nahi theme install ki hai..
            Can you now review my site for ..
            Meridian site Ka koi Bhi page rank nahi kar raha hai..Meridian site Jo bane huge 15 din ho gaye

  9. Hello sir;
    may name vijay in may website facebookewallpaper.com ye to aap bata sakate ho sir batayega gi meri website me kya kya mistake he….

    1. हेल्लो विजय,
      सबसे बड़ी गलती आपके domain name की है आपने अपने domain name में facebook brand का नाम यूज़ करा है जोकि फ्यूचर में आपके लिए ठीक नही होगा. फेसबुक चाहे तो आपके उपर complain कर सकता है और आपका domain बंद करवा सकता है.

  10. Mujhe aapse bat karni whatsapp par
    Ye meri gmail account hai 1499 @gmail.com
    Is gmail account me apna whatsapp number send kar doge

  11. Thank you sir mujhe bahut help mila hai iss article se ashaa next aor bhi achcha posting karte raho.

  12. क्या keyword density और keyword staffing एक ही चीज़ है?? keyword density कितना % रखा जाये तो अच्छा होता है ?

  13. Hello Sir
    mujhe waise to aapse to bahut koch pochna hai. but aap pehla mera blog check karen jo maine 2 din pehle hi banaya hai abhi ek hi post daali hai. isme abhi kya kya karoon? aur 1st post bhi search google me show nahi ho raha hai. aur url webmaster par submit nahi ho raha hai? ab mai confuse hon ki aur koi post daalon bhi ya nahi… plz help me

  14. नमस्ते सर,,,,
    हमेशा की तरह ये आर्टिकल भी बहुत अच्छा और usefull है। आपकी पोस्ट को पढ़ कर अपने ब्लॉग को इम्प्रूव करने में काफी मदद मिल रही है।
    में ये जानना चाहता हु कि मेरी site को wordsads पर कितने visits आने पर add करना चाहिए।और waodsads पर join कैसे करूँ।

    1. मुझे wordads की ज्यादा जानकारी नही है, आप google adsense क्यों यूज़ नही करना चाहते?

      1. wordpress account ko google adsense par add kar sakte hai kya ?
        adsence पर join करने का proses बता दीजियेगा।।। please

  15. hello sir.. me apke blog ki regular visitor hu. kya blogging , seo etc ki offline training bhi dete ho by fees.

    1. हम अभी ऑफलाइन ट्रेनिंग नही देते पर फ्यूचर में हम ऑफलाइन ट्रेनिंग देना शुरू करेंगे.

  16. Thanks again…mai kuchh dino SE aapke site par aarha hu articles ko padhne keliye …
    AAP bahot achha information provide karte Hai…en articles ko padhke Meri bahot madad milrhi Hai..

  17. Very Good Article!
    मेरा 1 Question है:
    Jb hum अपने article मे इंटर्नल linking करते हँ तो link Nofollow रखने हँ या Dofollow. According to me, both Nofollow और Dofollow but उनका ratio कितना रखना है!

    Please Advice me

  18. mujhe ek baat jaanni hai ki hum apni website me post kaha se karenge WordPress ,weekly ,ya blogger me self hosted site banake ???

    1. आप पोस्ट कई से भी कर सकते हो.

      अगर blogger पर बनाई है तो blogger.com पर जाकर gmail id से लॉग इन करे और Add new पोस्ट पर जाकर पोस्ट करदे.

      अगर wordpress पर बनाई है जैसे की self hosted तो mysite.xyz/wp-admin करे और लॉग इन करे फिर पोस्ट करदे.

      जैसे blogger पर करते है वेसे ही weekly पर करना है.

  19. Hello sir plz mere website ko chek kar dekhe ki ish website kis tarah ki kami hai. Kyuki maine AdSense ke liye request kiya tha lekin mera request cancel kar diya gaya hai.. mera hai www. hindi211love. blogspot.com

  20. Bhai bahut hi accha article hai.mai aise hi article ki search me tha.jisme A-Z sab kuch Ho SEO friendly post ke liye.

    1. अपने आर्टिकल में सही जानकारी शेयर करे|, छोटे छोटे पैराग्राफ में अपनी बात बताये|, वेबसाइट के URL में बस अपना focus keyword डाले|, और अपने आर्टिकल में कीवर्ड अच्छे से डाले जिसे पढ़ने में अजीब भी ना लगे|

  21. Hello Bhai,
    Main Aapke website Ka regular reader hu. Yah post mere liye bahut achi hai…kya Aapke in saare steps ko follow Karne ke baad meri website ki post Search Engine me top page pe aane lagenge.

  22. hello sir maine bhi ek ‘blog banaya hai wordpress par aur maine abhi tak 16 post bhi daldiya hai aur 10 google ke first pag par bhi araha hai lekin traffic increas nahi horahi hai plz ek bar meri site ko check karke batado kya kami hai

    1. ट्रैफिक इसलिए ना आ रहा हो क्योंकि जिस कीवर्ड पर आप काम कर रहे हो उस कीवर्ड पर सर्च ही कम हो|

  23. nc post sir actualy sir jab mai apne blog par blog likhta hun aur jo heading hai wo sahi se nahi a rhi hai kahi beech me to kahi last me kya karu sir

  24. Sur ye mera 1st blog h. Or muje kus ni pata kase rank krte h or seo kya Hota h. Or backlink kase banate h. So plz aap mare blog ko dek kr kus bata o

  25. ये पोस्ट नई ब्लॉगर के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी । नई ब्लॉगर को इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।

    1. जिस पेज पर लिंक चेक करना है| उस पेज पर जाये| माउस से राईट क्लिक करें फिर view page source पर क्लिक करें| फिर ctrl + f दबाये और जिस वर्ड का लिंक देखना है वो लिखे| वहां से आप देख सकते हो को nofollow लिंक है या dofollow.

  26. hellow sir mera blog 4 month ho gya aur post ka seo bhi kiya hai but traffic nhi aa raha kitna time lagega please check my blog

  27. इस पोस्ट में आपने जो seo किया है वो काबिले तारीफ है । ये पोस्ट गूगल पर सर्च करने पर 1सत पोजीशन पर आ रहा है ।

  28. Aapne bhaut acch ese samjhaye par mera ek question hai ki agar maine pane blog par ek high quality post publish kiya hai or usay seo friendly nahi banaye hai, to kya kya wo post search result par acche rank nahi kar sakta .. Pl reply

    1. आप कीवर्ड ऐड कर सकते है जो लोग गूगल पर डालते है| वो वर्ड आपके आर्टिकल में भी होने चाहिए|

      ex : seo technique in hindi, seo checklist etc

  29. बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया है सर आपने, सर मैंने भी एक ब्लॉग बनाया है आप मेरे ब्लॉग पर एक बार विजिट करके मेरे को बताए कुछ कमी हो तो

  30. Hi नमस्कार sir मै जानना चाहता हु की यदि कोई new वेबसाइट है तो उसे Google search Engine rank करने में कम से कम कितना दिन लगता है |

  31. Hello sir
    Mene apke blog pr wishes bhi dekhi hai

    To kya apne ek blog se multiple category pr.kam krna theek hai.
    Ya fir ek category use krna theek rhta hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *