Advertisement
IAS Interview Questions and Answers in Hindi

IAS Interview Questions with Answer in Hindi – आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 35 अहम सवाल एवं उनके सटीक उत्तर

इस लेख में हम IAS Interview Questions Answer के विषय में चर्चा करेंगे|

आईएएस का इंटरव्यू लास्ट प्रोसीज़र है आपके अधिकारी बनने के लिए| यहाँ पर जो लोग आपका इंटरव्यू लेने आते है वो आपका IQ Test करते है.

इंटरव्यू में आपसे किसी भी तरह के सवाल पूछे जा सकते है| ट्रिकी भी और आसान भी, ऐसा नहीं है की आसान का मतलब आप समझो की आपसे बहुत सरल प्रश्न पूछे जायेंगे, नही ऐसा बिलकुल नही है.

आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते है जो आपको सोचने पर मजबूर करदे की इसका जवाब क्या हो सकता है.

लेकिन अगर आपका IQ तेज है तो आप तुरंत जवाब दे देंगे परन्तु आपको इंटरव्यू के लिए बहुत तैयारी करनी होगी.

सबसे पहले आपको अपनी पर्सनालिटी और अपने बोल चाल के ढंग पर ध्यान देना होगा| आप दिखने में सिंपल लेकिन आकर्षित होने चाहिए और आपका बात करने का तरीका ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर सभी आपकी वाणी से आकर्षित हो.

आपकी वाणी शांत और शुशील होनी चाहिए मतलब की बोलने का तरीका ऐसा हो की सामने वाला आपसे प्रभावित हो जाये.

जब भी आप इंटरव्यू देने जाये तो बिलकुल सिंपल वेशभूषा मे जाय, कपड़े पहनने का सेंस भी आपका ऐसा होना चाहिए की सभी प्रभावित हो| ऐसा भी न हो की आप फ़िल्मी बनकर इंटरव्यू देने पहुंच जाये.

grammarly

आपकी वेशभूषा सिंपल और स्मार्ट होनी चाहिए और जब सामने वाला आपसे प्रश्न पूछे और अगर आपको उसका उत्तर नही पता है तो फिर भी आप उसका उत्तर दे.

आज हम आपको यहां पर आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अटपटे सवाल बताएंगे| इन सवालों को आप ध्यान से पढ़े ये सभी सवाल आपके IQ चेक करने के लिए ही पूछे जाते है तो अब हम आपको IAS Interview Questions में पूछे जाने वाले सवाल बताते है.

जरुर पढ़े ⇓

IAS Interview Questions and Answers in Hindi

आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल जान कर चौंक जाएंगे आप

आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल जान कर चौंक जाएंगे आप !

#प्रश्न 1). अगर आपकी बहन अपनी शादी के दस दिन पहले मेरे साथ भाग जाती है तो आप क्या करेंगे ?

उत्तर. इसका जवाब है की अगर मेरी बहन आपके साथ भाग जाती है तो इससे अच्छी बात क्या है| आप एक आईएएस अफसर है ये अच्छी बात है की मेरी बहन आपके साथ है.

#प्रश्न 2). एक औरत 1920 में पैदा हुई थी और 1920 में ही उसकी मृत्यु हो गयी थी लेकिन जब उसकी मृत्यु हुई तो वह औरत 70 साल की थी ?

उत्तर. उस औरत का जन्म सन् 1920 में हुआ था जब वह औरत मरी तो वह एक हॉस्पिटल के रूम नंबर 1920 में थी वह उस हॉस्पिटल के 19th फ्लोर पर 20 रूम नंबर में थी.

#प्रश्न 3). एक व्यक्ति से पूछा गया की मेने 2 लाख की घड़ी पहनी है और आपने 250 रूपये की घड़ी पहनी है ये दोनों घड़िया क्या दर्शाती है ?

उत्तर. ये दोनों घड़िया आपका और मेरा स्टेटस दर्शाती है आपकी स्तिथि अच्छी है इसिलए आपने 2 लाख की घड़ी पहनी है मेरी स्तिथि साधारण है इसिलए मेने सस्ती घड़ी पहनी है.

#प्रश्न 4). आप किसी जिले के मजिस्ट्रेट है और आपको पता चलता है की आपके जिले में दो ट्रैन आपस  में टकरा गयी है तो आप क्या करेंगे ?

उत्तर. इसका उत्तर यह है की पहले में ये पता करूंगा की वह माल गाड़ी है या फिर सवारी गाडी तभी में कोई एक्शन लूंगा.

#प्रश्न 5). ये बताइये की एक आधा सेब केसा दीखता है ?

उत्तर. एक आधा सेब दूसरे आधे सेब की तरह ही दीखता है.

#प्रश्न 6). दो जुड़वाँ बच्चे है रमेश और सुरेश, दोनों मई में पैदा हुए लेकिन दोनों का जन्मदिन जून में आता है तो यह कैसे सम्भव है.

उत्तर. यह संभव हो सकता है क्युकी मई एक जगह का नाम भी है और दोनों बचे उस जगह जून के महीने में पैदा हुए होंगे.

#प्रश्न 7). क्या एक आदमी बिना नींद के आठ दिन तक रह सकता है ?

उत्तर. हाँ रह सकता है क्युकी वह रात को सो सकता है दिन में सोने की उसे कोई आवश्यकता नहीं है.

#प्रश्न 8). मोर एक पक्षी है जो अंडे नही देता तो फिर उसके बच्चे कैसे पैदा होते है ?

उत्तर. मोरनी अंडे देती है मोर नहीं ऐसे मोर के बच्चे पैदा होते है.

#प्रश्न 9). ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

उत्तर. मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है.

#प्रश्न 10).  ऐसी कोनसी चीज है जिसे आदमी छुपाकर चलता है और औरत दिखा कर चलती है ?

उत्तर. पर्स को आदमी छुपा कर चलता है और औरत दिखा कर चलती है.

#प्रश्न 11). क्या हम seven को even बना सकते है ?

उत्तर. हाँ हम seven से s हटाकर इसे even बना सकते है.

#प्रश्न 12). here और there में क्या फर्क है ?

उत्तर. इन दोनों शब्दों में सिर्फ T का फर्क है.

#प्रश्न 13). सन् 1919 में क्या खत्म हो गया था ?

उत्तर. सन् 1919 में सन् 1918 खत्म हुआ था.

#प्रश्न 14). एक कैंडिडेट के सामने कॉफी का कप मंगाया और कॉफी के कप को कैंडिडेट के सामने रखा और पूछा की what is before u ?

उत्तर. कैंडिडेट ने इसका जवाब T दिया| ऐसा इसिलए क्यूंकि उन्होंने पूछा की what is before u ? अर्थात u से पहले क्या आता है| U से पहले t आता है इसिलए कैंडिडेट ने T जवाब दिया.

#प्रश्न 15). क्या चीज ऐसी है जो दो एक जैसी दिखती है एक साथ चलती है और अगर एक खो जाए तो दूसरा किसी काम का नहीं है ?

उत्तर. जूते दो है एक जैसे दीखते है और अगर एक खो जाए तो दूसरा किसी काम का नहीं है.

आईएएस साक्षात्कार में पूछा मुश्किल सवाल – Tricky Questions Asked in IAS Interview in Hindi

Tricky Questions Asked in IAS Interview in Hindi

#प्रश्न 16). ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?

उत्तर. लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है.

#प्रश्न 17). ऐसी कोनसी चीज है जो फ्रिज में रखने के बाद भी गरम ही रहती है ?

उत्तर. गरम मसाला फ्रिज में रखने के बाद भी गरम मसाला ही रहेगा वह ठंडा मसाला तो बन नहीं सकता गरम ही रहेगा.

#प्रश्न 18). अगर आठ लोग एक दिवार को दस दिन में बनाते है तो फिर चार लोग वही दिवार कितने समय में बना देंगे.

उत्तर. दिवार तो बन चुकी है वो लोग कितना भी समय नहीं लेंगे दिवार पहले आठ लोग बना चुके थे.

#प्रश्न 19). एक कच्चे अंडे को फर्श पर कैसे गिराया जाए की वह टूटे नहीं ?

उत्तर. कैसे भी गिरा दो फर्श मजबूत होता है वह नहीं टूटेगा.

#प्रश्न 20). जेम्स बॉन्ड हवाई जहाज से कूद जाता है और मरता नहीं ऐसे कैसे ?

उत्तर. हवाई जहाज रनवे पर था.

#प्रश्न 21). आप दस रुपया में ऐसा क्या खरीदोगे जिससे की आपका पूरा कमरा भर जाये ?

उत्तर. दस रुपए में अगरबत्ती लेकर पुरे कमरे को महकाया जा सकता है.

#प्रश्न 22). वह कोन सा काम है जो पूरी दुनिया में सिर्फ रात के समय किया जाता है ?

उत्तर. सोने का काम पूरी दुनिया रात में किया जाता है.

#प्रश्न 23). औरत का कोनसा रूप है जो उसका पति नहीं देख सकता है ?

उत्तर. औरत का विधवा रूप उसका पति नहीं देख सकता.

#प्रश्न 24). ऐसी कोन सी चीज है जो खाने के लिए ली जाती है लेकिन उसे खाया नहीं जाता है ?

उत्तर. प्लेट खाने के लिए ली जाती है लेकिन खाई नहीं जाती.

#प्रश्न 25). नाग पंचमी का अपोजिट क्या है ?

उत्तर. नाग पंचमी का अपोजिट है की नाग मुझे पंच नहीं कर सकता.

#प्रश्न 26). आप नाश्ते में क्या नहीं खा सकते है ?

उत्तर. आप नाश्ते में रात का खाना नहीं खा सकते है.

#प्रश्न 27). क्या आप लगातार तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इन नाम के अलावा कुछ और कह सकते है ?

उत्तर. Yesterday, Tomorrow, Today.

#प्रश्न 28). आप नीले समुन्द्र में लाल पत्थर डालेंगे तो क्या होगा ?

उत्तर. पत्थर गिला होकर पानी में डूब जायेगा.

#प्रश्न 29). एक कैंडिडेट से पूछा की अगर आपको तीन कमरे दिए जाए ,पहले कमरे में आग थी दूसरे कमरे में हत्यारे थे और तीसरे कमरे में शेर थे जो की तीन साल से भूका था तो आप कहाँ जायेंगे ?

उत्तर. कमरा नंबर तीन में क्यूंकि तीन साल से भूके शेर अब तक मर चूका होगा.

#प्रश्न 30). अगर आपके पास दो सेब है और दो संतरे भी है और दो केले भी है तो आपके पास क्या है ?

उत्तर. उत्तर यह है की मेरे पास बहुत बड़े हाथ है.

#प्रश्न 31). इंटरव्यू के वक्त कमरे में बैठे हुए वक्ती से बाहर, एक आम के पेड़ कि ओर इशारा करते हुए पूछा गया कि आपके अंदाज़ अनुसार इस पेड़ कि लम्बाई क्या होगी ?

उत्तर. इस पेड़ के आधे का दुगना इस पेड़ की लम्बाई है|

#प्रश्न 32). यदि आपको यह ज्ञात हो कि आपकी माँ आपके पैदा होने से पहले एक वैशया थी, तो इस बात को जान कर आपको कैसा लगेगा?

उत्तर. मुझे पता है कि इस बात को सुनते ही इंसान को गुस्सा आएगा, लेकिन वहाँ आपके IQ का ही टेस्ट हो रहा है, इसलिए आप हल्की मुस्कान के साथ इस प्रश्न का जवाब इस तरह से दे सकते हैं – मुझे यह जानकार बहुत खुशी होगी कि मेरे पिता जी मेरी माता के आखिरी ग्राहक थे.

#प्रश्न 33). लड़कियों के शर्ट के पॉकेट में क्यों नहीं होता है?

उत्तर. क्यूंकी पॉकेट होने पर वो उसमे कुछ रखेंगी जिससे उनका लूक अच्छा नहीं लगेगा|

#प्रश्न 34). आप जब सुबह उठे, तब यदि आपको यह पता चले कि आप गर्भवती है तो आप क्या करेंगी?

उत्तर. आईएस के इंटरव्यू में जिस लड़की का सेलेक्शन हुआ था उसने जवाब में कहा- मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करेंगे.

#प्रश्न 35). एक मोर पेड़ के टहनियों के बीच में किसी तरह खूद का बैलेंस बना के बैठा हुआ, उस पेड़ के नीचे चारो ओर पानी है| उसे अब अंडे देने हैं तो वो अपने अंडे कहा देगा?

उत्तर. वो अपने अंडे कही भी नहीं देगा, क्यूंकी मोर एक नर जाती का पक्षी है और नर जाती कभी भी इस प्रक्रिया को नहीं कर सकते.

लेटेस्ट करंट अफेयर्स हिंदी में – Top IAS Interview Questions in Hindi with Answer

लेटेस्ट करंट अफेयर्स हिंदी में

हम आपको कुछ करंट अफेयर्स के प्रश्न भी जरूर बताएंगे क्यूंकि इंटरव्यू में आपसे करंट का सवाल भी जरूर पूछा जा सकता है.

सामने वाला यह भी तो अच्छे से चेक करेगा की आपको जो चल रहा है, जो हो रहा है उसके बारे में कितना पता है| इसिलए करंट अफेयर मतलब जो भी दुनिया में हो रहा है इस बारे में तो आपको पूरी जानकारी होनी ही चाहिए.

#(1).

भारत इज़राइल के सैन्य हार्डवेयर का सबसे बड़ा खरीददार है और इज़राइल भारत को विभिन्न हथियार प्रणालियों मिसाइल और मानवरहित हतियारो की पूर्ति कराता है.

#(2).

रिजर्व बैंक ने आज साइबर खतरों की समीक्षा के लिए एक पैनल गठित करने की घोषणा की है। यह पैनल मौजूदा समय में इस्‍तेमाल में लाई जा रही टेक्‍नोलॉजी और नई टेक्‍नोलॉजी में निहित साइबर सिक्‍युरिटी के खतरों की समीक्षा करेगा.

#(3).

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए, कैबिनेट ने पिछले साल (सिडबी) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक में 10,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ स्टार्टअप के लिए ‘फंड ऑफ फंड्स’ को मंजूरी दी थी.

#(4).

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

#(5).

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शांता रंगास्वामी को महिला क्रिकेट में उनके योगदान के लिए लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए नामांकित किया है.

#(6).

फिलहाल जनसंख्या के मुताबिक ईसाई धर्म के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म इस्लाम ही है। इस्लाम अभी दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता धर्म भी है.

#(7).

न्याय मंत्री माइकल कीनन ने कहा 16 कानून प्रवर्तन विश्लेषकों द्वारा निर्धारित पायलट पाठ्यक्रम के बाद AUSTRAC विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त दुनिया का पहला “वित्तीय खुफिया विश्लेषक पाठ्यक्रम” अध्यापन शुरू करेगा.

#(8).

केरल ने 2.5 लाख व्यापारियों में से 60 प्रतिशत के साथ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत पंजीकरण की अधिकतम संख्या हासिल की है.

#(9). असम में, क्षेत्र जहां छात्र रहता है के हिसाब से तीन भाषाओं असमिया, बोडो या बंगाली में से किसी एक को राज्य बोर्ड के स्कूलों में पढ़ाया जाता है, जबकि अंग्रेजी अनिवार्य है.

#(10).

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2016 में 344.3 मिलियन घरेलू पर्यटकों ने तमिलनाडु जबकि 229.6 मिलियन ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया।

इसी तरह, मध्य प्रदेश का 184.7 मिलियन पर्यटकों, आंध्र प्रदेश का 158.5 और कर्नाटक का 129.8 मिलियन पर्यटकों ने दौरा किया.

#(11).

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतराष्‍ट्रीय महिला दिवस के पहले लैंगिक भेदभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्‍य से सोशल मीडिया अभियान #WeAreEqual शुरू किया है.

#(12).

कालेधन की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के उप प्रमुख जस्टिस अरिजीत पसायत ने इसका खुलासा किया है कि अभी तक 70,000 हजार करोड़ रुपये की ब्‍लैक मनी का पता लगाया जा चुका है और इस पर छठी रिपोर्ट अप्रैल में शीर्ष अदालत (सुप्रीम कोर्ट) को सौंपी जाएगी.

#(13).

विश्व बैंक ने अगले 2-3 वर्षों में महाराष्ट्र में शहरी परिवहन और जलवायु अनुरूप कृषि के क्षेत्र में $1 बिलियन से अधिक के सहायता कार्यक्रम की घोषणा की है.

#(14).

पूर्व भारतीय पहलवान कृपा शंकर विश्नोई को खेल के वैश्विक शासी निकाय संयुक्त विश्व कुश्ती द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैच रेफरी नियुक्त किया गया है.

#(15). एक महीने के भीतर 200 गार्डर खड़े करके दिल्ली मेट्रो ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है ये गार्डर नोएडा से ग्रेटर नोएडा गलियारे में खड़े किए गए हैं डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र औपचारिक रूप से गुरुवार को सौंपा गया.

#(16).

जॉन एफ कैनेडी लाइब्रेरी फाउंडेशन ने “लोकतांत्रिक आदर्शों के लिए अपनी स्थायी प्रतिबद्धता और एक नई सदी में राजनीतिक साहस के मानकों को ऊपर उठाने” के लिये ओबामा को सम्मानित किया है.

#(17).

गन्नवरम में विजयवाड़ा हवाई अड्डे को महान अभिनेता और सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के संस्थापक के नाम पर ‘नन्दामुरी तारक रामाराव-अमरावती हवाई अड्डा’ नाम दिया गया है.

#(18).

OLA ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ओला ने मध्य प्रदेश में 25,000 लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ समझौता किया है.

#(19).

ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को को फाइनल में लगातार सिटों में हराकर पहली बार दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है.

#(20).

मेरिका के टेनिस खिलाड़ी सैम क्वेरे ने उलटफेर करते हुए स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर मेक्सिन ओपन का खिताब जीत लिया.

#(21). डेन्यूब नदी पर बसी ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना ने शीर्ष परामर्शदाता मर्सर की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो लगातार आठवें वर्ष रहने के लिये सबसे अच्छा शहर हैं, जबकि बगदाद को फिर से रहने के लिये सबसे खराब स्थान माना गया है.

#(22).

सिटी-बेस्ड कर्नाटक बैंक ने जनरल इंश्योरेंस कारोबार के लिए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

#(23).

मनोहर पर्रिकर के गोवा मुख्यमंत्री की नई भूमिका निभाने के लिए इस्तीफे के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

#(24).

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार भारतीय शहर विश्व स्तर पर रहने के लिए सबसे सस्ते है, जबकि सिंगापुर को लगातार चौथे वर्ष के लिए सबसे महंगा माना गया है.

#(25).

विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन विकासशील देशों में साफ पानी, स्वच्छता और स्वच्छता सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुंच के महत्व पर ध्यान केंद्रित करता है.

#(26).

वैश्विक बाल अधिकार समूह, सेव द चिल्ड्रेन द्वारा अनुक्रमित “एंड ऑफ चाईल्डहुड इंडेक्स 2018” में 175 देशों की सूची में भारत को 113 वें स्थान पर रखा गया है.

#(27).

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने 2209 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता युक्‍त 7227 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित के लिए 1.5 लाख और किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है.

#(28).

तेलंगाना सरकार ने देशी तांगिडी पुवु (सेना औरिकुलता) को राज्य के फूल के रूप में अपनाया है क्योंकि इसका व्यापक रूप से राज्य के प्रसिद्ध बाथुकम्मा त्यौहार में उपयोग किया जाता है.

#(29).

पुणे, महाराष्ट्र में शुरू होने वाले जल और स्वच्छता पर दो दिवसीय विषयगत सेमिनार में विभिन्न विशेषज्ञों ने कहा कि जबकि भारत जल और स्वच्छता क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, वहीं जरूरी है कि समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण और परिणामों की स्थिरता में सार्वजनिक भागीदारी हो यह सेमिनार भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है.

#(30).

विनिर्माण, निर्माण और सेवा क्षेत्रों के साथ-साथ अच्छे उत्पादन में मजबूत प्रदर्शन के कारण जनवरी-मार्च 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.7 प्रतिशत बढ़ी, जो पिछली सात तिमाहियों में सबसे अधिक है.

दोस्तों, इसके अलावा हो सकता है कि आपसे बहुत ही आसान सवाल भी किया जा सकता है, जैसे आपसे करेंट भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गवर्नर, या जिस शहर में आपका इंटरव्यू हो रहा है वहाँ के मुख्यमंत्री का नाम भी आपसे पूछा जा सकता है.

तो आप ज्यादा नर्वस ना हो, मैं आपको इसी बात पर एक बार कि बात बताता हूँ – एक बार interviewer ने इंटरव्यू लेने से पहले एक प्यून से कह कर एक मोमबत्ती और माचिस का डिब्बा मंगवा कर टेबल पर रख दिया.

ना जाने कितने इंसान आए और इंटरव्यू दे कर चले गए और जब उनसे बोला गया कि आप इस मोमबत्ती को जला कर दिखाओ तो उनसे वो हो नहीं पाया.

अंत में एक व्यक्ति आया, जब उससे यह करने के लिए कहा गया तो उसने पीछे मुड़ कर प्यून को इशारो में कहा कि पंखा बंद करिए.

पंखा बंद हो जाने के बाद उसने मोमबत्ती को जला दिया, और उसके इस कार्य को कर दिखाने के वजह से वो सेलेक्ट हो गया है.

सारी बात यही आ गई कि आप पैनिक ना हो, बस आराम-आराम से सभी प्रश्नो के उत्तर देते जाएँ| At last, wish you all the very best.

आज मैंने आप सबको IAS इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों (IAS Interview Questions) के बारे में बताया है| लेकिन दोस्तों जो करंट अफेयर है वो रोज बदलता है| आप रोज के लिए अख़बार या फिर टीवी पर न्यूज़ देखना शुरू करदे जिससे की आपकी करंट अफेयर जानने की शमता अच्छी हो जाए.

उम्मीद है ये जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी| अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी बात हमारे साथ रखे.

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

15 Comments

  1. IAS Interview Questions and Answers पर बहुत ही रोचक पोस्ट लिखी हैं.

  2. Current affairs bahut achchhe h sir . jo apne Jo 30 swal btae unme se sabhi lagbhag sabhi swal IQ par base h.

    Lekin mene jitne bhi ias, ras ke interviews padhe h unhone ese swalo ka jikr nahi kiya h .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *