Advertisement
Independence Day Quotes in Hindi

स्वतंत्रता दिवस कोट्स और 15 अगस्त स्टेटस 2021

भारतवासियों और भारत के रहने वाले सभी भारतियों को मेरा नमस्कार, आज इस लेख में आपको Independence Day Quotes in Hindi 2021 का बिलकुल लेटेस्ट कलेक्शन मिलेगा। Independence Day 2021 Quotes के ऊपर लिखे गये 15 अगस्त पर शायरी और कोट्स को पढ़ने से पहले मैं चाहता हूँ कि मैं आपको स्वतंत्रता दिवस हम भारतियों के लिए किस प्रकार से खास है उसके बारे में थोड़ा सा बताऊं, उसके बाद 15 August 2021 Quotes को पढ़ेंगे।

भारत का स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?

स्वतंत्रता दिवस का महत्व तो वहीं व्यक्ति जान सकता है जो गुलाम या फिर कैद हो, जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था तो भारतियों को हर कार्य को करने के लिए अंग्रेज़ो से अनुमति लेनी पड़ती थी। आपने शायद अपनी किताबों में पढ़ा होगा कि एक बार अंग्रेज़ो ने अफ्रीका में महात्मा गांधी जी को ट्रेन के फर्स्ट क्लास के डब्बे से सिर्फ इसलिए उतार दिया था कि वो भारतीय थे।

अंग्रेज भारतियों को हमेशा काला आदमी (ब्लैक मैन) शब्द से बोल कर पुकारते थे। इतना ही नहीं गुलामी के समय भारतियों ने इतनी पीड़ा सही है कि उसका आज शब्दों में व्याख्या करना मुश्किल है। अंग्रेज बात – बात पर भारतियों को कारागार में डाल देते थे उन पर कोड़े बरसाते थे, उन्हें काला पानी जो कि एक जेल का नाम है जो कि अंडमान – निकोबार में स्थित है वहा भेज देते थे।

अंग्रेजों के सामने कोई अपनी बात को नहीं रख सकता था। अगर किसी ने मुह खोला तो या तो उसको फांसी होगी या उनको गोलियों से भून्न दिया जाता था।

जलियाँवाला बाग हत्याकांड के बारे में जब हम पढ़ते है या 10 अप्रैल के दिन जब उससे जुड़े समाचार हमे सुनने को मिलते है तो यकीनन ही हमारी रूह कांप उठती है। इन सभी से परेशान होकर भारत के वीरों (चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुखदेव इत्यादि) ने संगठन बनाया और कड़ी मेहनत के बाद भारत देश को अंग्रेज़ो से मुक्त करा पाए। 15 अगस्त 1947 में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि देशभक्तों के प्रयास के कारण ही हमारा भारत देश स्वतंत्र हो पाया और फिर हमने इस दिन को एक त्योहार के तौर पर मनाना शुरू किया।

स्वतंत्रता कि इस लड़ाई में भारत ने कई अपने वीरों को खोया भी है, और दोस्तों उन वीरों के लिए हमारा दिल हमेशा रोया है। आंखे हमेशा नम हो जाती हैं।

आइये अब हम Independence Day Quotes in Hindi के इस लेटेस्ट कलेक्शन को पढ़ते हैं, और आपको जो भी 15 अगस्त पर कोट्स अच्छा लगता है उसे आप कॉपी कर अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी के तौर पर भी अपडेट कर सकते हैं।

आप चाहे तो सोशल मीडिया के माध्यम से इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

grammarly

[Contents] इस लेख में आपको क्या क्या चीजे पढ़ने को मिलेगी-

75th Independence Day Quotes in Hindi 2021

Independence Day Quotes in Hindi

  1. 👉 फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !
  2. 👉 ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
  3. 👉 दूध मांगोगे तो खीर देंगे… कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
  4. 👉 अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
  5. 👉 हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द
  6. 👉 क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

» Inspirational Speech on Independence Day in Hindi For Teachers «

15 August Independence Day Status For Whatsapp & Fb

Motivational Quotes in Hindi on Independence Day


Happy Independence Day Quotes in Hindi 2021

संस्कार,
संस्कृति और शान मिले..
ऐसे हिन्दू,
मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।

Happy Independence Day Shayari 2021 in Hindi

अगर भारत को है महान बनाना…
तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना…
ये किसी एक से न होगा..
पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना…
स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.!

Happy Independence Day Shayari in Hindi

पहली गोली वो चलाएंगे……
और आखिरी हम….
जय हिन्द!!


Heart Touching Desh Bhakti Shayari Lines in Hindi Fonts

आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

15 August Independence Day Sms in Hindi Messages

पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है…
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है…
भारत माता की जय


Happy Independence Day Wishes Quotes Msg In Hindi

चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर…
हम उनको सलाम करते हैं..
स्वतंत्र दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं..!

Best Happy Independence Day Quotes 2021 in Hindi

लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान ,
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..
We all feel proud to be an Indian.
Wishing you all a very Happy Independence Day 2021 !!

Swantantra Diwas Par Shayari in Hindi Language

आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्र दिवस की बधाई..!


Best Patriotic Shayari in Hindi for Tiranga

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2021

दिल दिया है जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए…
Lets salute our nation Happy Independence Day

Indian Patriotic Sms for 15th August 2021 in Hindi

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,,
हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तान हमारा…
वन्देमातरम !! जय हिन्द !!


15 August Wishes for Friends & Family in Hindi

जिस देश में पैदा हुए हो तुम…
उस देश के अगर तुम भकत नहीं…
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…
वन्देमातरम !! स्वतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

15 August Quotes in Hindi on Happy Independence Day

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!
स्वतंत्र दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं..!

15 August Attitude Shayari in Hindi

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी…
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें..

Independence Day Images in Hindi with Shayari and Quotes

Independence Day Greetings Quotes in Hindi

Independence Day Greetings Quotes in Hindi

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

15 August Independence Day Images in Hindi with Quotes

15 August Independence Day Images in Hindi with Quotes

# न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से, आपको “जशने आज़ादी मुबारक” direct दिल से… Happy Independence Day #

Independence Day 15 August Images in Hindi with Shayari

Independence Day Images in Hindi with Shayari and Quotes

बुलंद भारत के बच्चों, वैलेंटाइन/फ्रेंडशिप डे होता तो अब तक 100 एसएमएस हो गए होते… Come on, it’s a great day…So wish everybody. JAI HIND… Happy Independence Day #

Quotes on Independence Day in Hindi

Quotes on Independence Day in Hindi

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके… चैन से जी सके… इसलिए हमारे जवान रोज बॉर्डर पर मरते हैं… वन्दे मातरम !! जय हिन्द !! #

Best Happy Independence Day Quotes for Indians in Hindi

Best Happy Independence Day Quotes for Indians in Hindi

हम हाथ मिलाना भी जानते है.. उखाड़ना भी… हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी… वन्दे मातरम !! जय हिन्द !! #

Heart Touching 15 August Independence Day Sms Text

Heart Touching 15 August Independence Day Sms Text

# न सर झुका है कभी.. और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें… सच में ज़िन्दगी है वही… जिओ सच्चे भारतीय बन कर… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!#

Lovely Desh Bhakti Shayari Sms in Hindi

Lovely Desh Bhakti Shayari Sms in Hindi

# चलो फिर से खुद को जगाते हैं… अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं… सुनहरा रंग है स्वतंत्र का शहीदों के लहू से… ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! #

Mera Desh Mera Vatan Shayari | Patriotic Thoughts

Mera Desh Mera Vatan Shayari

# हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है…Wishing you all a very Happy Independence Day #

Best Patriotic Quotes Lines Slogan for India in Hindi

Best Patriotic Quotes Lines Slogan for India in Hindi

# देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.. स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो! #

2 Line Independence Day Quotes in Hindi For WhatsApp Status and Facebook

Independence Day Quotes in Hindi For WhatsApp Status

Happy Independence Day Quotes in Hindi

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को ।

Independence Day Whatsapp Status in Hindi

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं |

15 August Status Shayari in Hindi

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है ।

15 August Status Hindi Attitude

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं ।

15 August Quotes in Hindi 2021

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान ।

Independence Day Status in Hindi

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए ।

Independence Day Quotes in Hindi

भारत की फिजाओ को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा ।

Independence Day Status Hindi Attitude

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

Independence Day Quotes and Sayings in Hindi

जिक्र अगर हीरो का होगा
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

Happy Independence Day Quotes in Hindi

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।

Independence Day Status for Whatsapp in Hindi

हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा उंचा ही लहराए।

Happy Independence Day Shayari in Hindi 2021

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं।

Happy Independence Day 2021 Shayari in Hindi

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

15 August Shayari in Hindi 2021

उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ…!!!

15 August 2021 Shayari in Hindi

अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं
इसीलिए मेरा भारत महान हैं..!!!!

Quotes on Independence Day in Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर शायरी और कोट्स

Quotes on Happy Independence Day in Hindi

Quotes on Happy Independence Day in Hindi

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।


Independence Day Quotes in Hindi For Instagram

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।


15 August SMS Hindi For WhatsApp

फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून, मेरी नींद के लिए था।


Independence Day Shayari in Hindi

फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं।


Independence Day Status For WhatsApp in Hindi

चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए।


Independence Day Hindi Shayari

दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान|


Independence Day Shayari in Hindi

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं|


Hindi Quotes on Independence Day 2021

“सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से|


Independence Day Msg SMS in Hindi

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया!


Independence Day Thought in Hindi

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!


Independence Day Hindi Quotes For Students

मैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ,
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ!!


Desh Bhakto Par Patriotic Shayari in Hindi

शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो!!


Desh Bhakti Sms in Hindi Fonts

जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी
क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी!!


भारत देश स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी.
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!!


Hindustan Shayari for Indian Soldiers

“जो पूरी रात जागता है, जरूरी नहीं कि वह सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है !!


पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस शायरी

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी !!


Swatantrata Diwas Shayari in Hindi Fonts

लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा!!


WhatsApp Status For Independence Day in Hindi

तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं !!


Happy Independence Day Quotes in Hindi

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है !!


Inspirational Quotes on Independence Day in Hindi

भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान!!


Inspirational Shayari on Independence Day in Hindi

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है….!


15th August 2021, 75th Independence Day 2021 Quotes Wishes in Hindi

अब तक हम इस लेख में देश की आजादी एवं स्वतंत्र दिवस के कई सुविचारों को पढ़ चुके है जिन्होंने हमारे देश को आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया और निराशा की स्थिति में देशवासियों के हौसलों को बुलंद किया। अतः अब हम यहां इस लेख में आजादी के दौरान भारत के कुछ महान स्वतंत्रता सेनानियों के सुविचार आपके साथ शेयर करने जा रहे है। आशा है यह 15 August Quotes 2021 आपको पसंद आएंगे।

Quotes 1. Happy Independence Day Quotes in Hindi
हिंसक तरीकों से हमेशा हिंसक आजादी ही प्राप्त होगी यह भारत और दुनिया के लिए खतरनाक होगी।
महात्मा गांधी
Quotes 2. 15 August SMS Hindi
किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं हो सकता. वह जीवन है भला जीवित रहने के लिए क्या कोई मोल नहीं चुकाएगा.
महात्मा गांधी
Quotes 3. India Independence Day Status in Hindi
अक्सर लोग चीजें जैसी हैं उसके आदी हो जाते हैं और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं. हमें इस सोच को बदलना होगा.
भगत सिंह
Quotes 4. Status for Independence Day in Hindi
जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हांसिल नहीं कर लेते, क़ानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वह आपके किसी काम की नहीं.
भगत सिंह
Quotes 5. Shayari on Independence Day in Hindi
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से चल रहा है और मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद है.
भगत सिंह
Quotes 6. Independence Day Quotes in Hindi
हमारे अन्दर आज सिर्फ एक ही इच्छा होनी चाहिए वह है मरने की इच्छा. ताकि हमारा देश जी सके.
सुभाष चन्द्र बोस
Quotes 7. Independence Day Shayari in Hindi 2021
हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों तक वापस ले जाना चाहिए जहाँ से अनुशाशन और स्वतंत्रता दोनों का जन्म होता है.
सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Quotes 8. Independence Day Status Hindi
ज्यादातर लोग असल में स्वतंत्रता नहीं चाहते क्योंकि स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी आ जाती है और ज्यादातर लोग जिम्मेदारी से ही डरते हैं.
सिग्मुंड
Quotes 9. Independence Day Msg in Hindi
यदि कुछ बोलने की स्वतंत्रता छीन ली जाये तो शायद गूंगे और मौन बनकर हम उसी तरह बनेंगे जैसे भेड़ को बलि के लिए ले जाया जा रहा हो.
जोर्ज बर्नाड शो
Quotes 10. Independence Day India Status in Hindi
स्वतंत्रता कभी भी अत्याचारी द्वारा अपनी इच्छा से नहीं दी जाती बल्कि ये पीड़ित व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से मांगी जाती है.
मार्टिन लूथर किंग
Quotes 11. Happy Independence Day Status Hindi
नियम आजादी के लिए जेलर के सामान है और विकास की दुश्मन है.
जॉन ऍफ़. कैनेडी
Quotes 12. Independence Day Status for Whatsapp in Hindi
मेरे इस देश में लोग पहले जेल जाते हैं और फिर राष्ट्रपति बन जाते हैं.
नेल्सन मंडेला
Quotes 13. Best Independence Day Status for Whatsapp
स्वतंत्रता पर उन लोगों का अधिकार होता है जिनके अन्दर इसका बचाव करने का साहस होता है.
पेरिक्लेस
Quotes 14. Independence Day Whatsapp Status in Hindi
स्वतंत्रता मनुष्य की वह शक्ति है जहाँ उसे मजबूर करके रोका न जाये बल्कि उसे वह करने देती है जो वह चाहता है.
मार्कस सिसरो
Quotes 15. Independence Day Message in Hindi
दुसरे व्यक्ति के मनमाने नियमों से आजादी ही असली स्वतंत्रता है.
मोर्टमेर
15 अगस्त पर 10 लाइनें: 10 Lines on Independence Day in Hindi

संक्षेप में यदि आप 15 अगस्त के महत्व को समझना चाहते हैं तो पंद्रह अगस्त पर लिखी गई यह 10 लाइने आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

  1. भारत में अनेक राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते है उनमें से एक राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त का है जिसे स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  2. 15 अगस्त वर्ष 1947 में अंग्रेजों से देश को मिली जीत के जश्न में स्वाधीनता दिवस को प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
  3. भारत की आजादी की लड़ाई में अनेक वीर जवानों ने अपना सहयोग दिया इस दौरान हजारों लोगों की जानें गईं।
  4. इस विशेष दिन की रौनक हर जगह देखने को मिलती है। इस दिन पूरे भारतवर्ष में झंडारोहण किया जाता है।
  5. 15 अगस्त के दिन पतंगों से पूरा आसमान रंग बिरंगा हो जाता है। आजादी का जश्न मनाने के लिए इस दिन बच्चे युवा पतंग उड़ाना खूब पसंद करते हैं।
  6. भारत के सभी स्कूलों विद्यालयों में 15 अगस्त के दिन अवकाश होता है। इसलिए 15 अगस्त से 1 दिन पूर्व यानी 14 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से यह दिन स्कूलों में मनाया जाता है।
  7. यह दिन भारत की एकता एवं अखंडता को दर्शाता है क्योंकि सभी जाति, धर्म के लोग राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कर राष्ट्रगान गाते हैं।
  8. इस दिन भारत की आजादी में वीर जवानों की शहादत को नमन किया जाता है। उस दिन परेड झांकियां निकाली जाती हैं एवं भारत की तीनों सेना का पराक्रम भी इस दिन देखने को मिलता है।
  9. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा रोहण करते हुए देश की जनता का संबोधन करते हैं।
  10. इस दिन सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकन्नी होती है। किसी भी व्यक्ति के शक के घेरे में आने पर उसकी गहरी पूछताछ होती है।
Best Independence Day Status in Hindi For WhatsApp and FB

⇓ Inspirational Quotes by Famous People in Hindi ⇓

  • 👉 विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आजादी का मार्ग है. – जॉन एफ॰ केनेडी
  • 👉 हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है. – बॉब डिलन
  • 👉 खाली पेट वाले झंडे बेच रहे हैं, और भरे पेट वाले मुल्क जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता. –
    अब्राहम लिंकन
  • 👉 दिखावटी देशभक्ति के पाखण्ड से बचिए – जार्ज वाशिंगटन
  • 👉 स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है . इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं – जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
  • 👉 ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये| आजादी जरुरत की चेतना होती है – कार्ल मार्क्स
  • 👉 जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है. – महात्मा गांधी
  • 👉 जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख, ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं|
  • 👉 यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है ?
  • 👉 जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आजाद हो गये.

How do you wish someone a happy Independence Day?

हम भारतवासी हर साल 15 अगस्त के दिन एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। देश में टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया के विकास से पहले ही इस विशेष मौके पार लोगों को बधाइयां देने का रिवाज जारी था। लेकिन आज टेक्नोलॉजी के विकसित हो जाने के बाद हम सभी भारतवासी स्वतंत्रता दिवस पर पोस्ट बनाकर, स्टेटस डाल कर, और 15 August Status शेयर करके पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों तथा अन्य लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।

आजकल लोग हमें व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर, यूट्यूब पर वीडियो डालकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर एक दूसरे को देते हैं।


देशभक्त का अर्थ क्या होता है?

Patriotism Quotes से तात्पर्य देश भक्ति के सुविचारों से है। जिस तरह देशभक्ति की कविताओं से एक व्यक्ति के मन में अपने देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावनाओं का संचार किया जाता है। ठीक उसी तरह देश भक्ति कोट्स को सांझा करने का मकसद भी देश के नागरिकों के मन में देश प्रेम की भावना विकसित करना होता है।

देश भक्ति शायरी अलग-अलग तरह के होते हैं। कुछ Desh Bhakti Quotes के माध्यम से वीरों के बलिदान का स्मरण लोगों को कराया जाता है। तो वहीं कुछ Desh Bhakti Kavita से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी जाती हैं। कुछ मजाकिया लेकिन सम्मानजनक Independence Day Whatsapp Status से लोगों से होठों पर मुस्कान लाई जाती हैं। सरल शब्दों में कहें तो Independence Day Status in Hindi का अर्थ केवल लोगों के मन में देश प्रेम की भावना का संचार करना है।


आप देश भक्ति कैसे दिखा सकते हैं?

देश भक्ति एक ऐसी भावना है जिसे ना तो सर हिला कर बताया जा सकता है और ना ही अपने शब्दों से या फिर अपने भाषण से जताया जा सकता है। अगर कोई कहता है कि मैं देशभक्त हूं। तो उस व्यक्ति की देशभक्ति उसके शब्दों में नहीं बल्कि उसके व्यवहार में दिखनी चाहिए।

वह अपने देश के लिए किस तरह की सोच रखता है और अपने देश की उन्नति के लिए कितना प्रयत्नशील है। यह चीज ही बताती है कि कोई व्यक्ति देशभक्त है या नहीं।

देश भक्ति कुछ और नहीं बल्कि देश प्रेम है। अगर आप को अपने देश से प्यार है, तो आप अपने देश का अच्छा करने के लिए हर हद पार कर देंगे। अगर आवश्यकता पड़ी तो आप अपने देश के लिए अपने प्राण देने से भी नहीं चुकेंगे। असली देशभक्ति बातों से नहीं बल्कि एक व्यक्ति के विचारों और उसके व्यवहार से झलकती है।


What is a good sentence for independence?

Independence का हिंदी में अर्थ “स्वतंत्रता या आजादी” होता है।

किसी एक पंक्ति में स्वतंत्रता या आजादी शब्द का प्रयोग करना बहुत ही आसान है और जिस भी पंक्ति में स्वतंत्रता की भावना का उल्लेख होता है। वहां इस शब्द का प्रयोग जरूर होता है जैसे-

  • पक्षी आजादी की राह तक रहे हैं।
  • वह लोग अपनी स्वतंत्रता से बहुत खुश हैं।
  • स्वतंत्रता तो हर व्यक्ति का नैतिक अधिकार है।
  • पुरानी और रूढ़िवादी विचारधाराओं से स्वतंत्रता पाना अत्यंत आवश्यक है।
  • दूसरे शहर में जाने के बाद सीमा को पहले से ज्यादा स्वतंत्रता मिल गई है।
  • शिक्षा से हर व्यक्ति को स्वतंत्रता के पंख मिलते हैं।
  • दुनिया में हर चीज से ज्यादा कीमती एक व्यक्ति की स्वतंत्रता है।
  • ज्योति को अपनी स्वतंत्रता से बहुत प्रेम है।
  • जानवरों को कैद मत करो, स्वतंत्रता उन्हें भी प्यारी है।
  • स्वतंत्रता की सिर्फ बातें ना करो बल्कि अपने मन को भी हर बंधन से स्वतंत्र करो।

Independence Day Quotes in Hindi 2021
यह दिन है अभिमान का, भारत माता के सम्मान का नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ कभी, वीरों के बलिदान का।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आन देश की जान देश की, इस देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों का तिरंगा झंडा, अपनी यही पहचान है।।

मरने के बाद भी जिसके नाम का सम्मान हैं,
ऐसे बहादुर सैनिक हमारे भारत की शान हैं।।

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है!
कह दो तो मैं लिख दूं लहू से आज़ादी का इतिहास आज भी यह ताज़ा है, इंकलाब की आवाज!

दुश्मनों का करते हैं जो, अपने जैसा सम्मान
ऐसा है यारों अपना हिंदुस्तान।।

देश में जहां खुशियों की किलकारी हर रोज गूंजती है।
यह सिर्फ खेत की हरियाली नहीं, किसान की मेहनत है।।

कुछ तो बात है हमारे देश की मिट्टी में,
हंसते-हंसते मिल जाते हैं देश के जवान इसी मिट्टी में।।

भारत माता के हम संतान हैं, अपनी मातृभूमि के लिए जान भी कुर्बान हैं।
कट जाए ये सिर लेकिन मान नहीं झुकने देंगे, चली जाए जान मगर आन नहीं लूटने देंगे।।

यह सिर्फ भारत का इतिहास नहीं, स्वतंत्रता का संग्राम है।
जिस भारत में रहते हैं हम सभी, वह वीरों के कुर्बानियों का परिणाम है।।

जय हिन्द
जय भारत….!!

कमेंट में माध्यम से देश के प्रति अपने विचार जरूर लिखे और Independence Day Quotes in Hindi का ये कलेक्शन सभी देशभक्तों के साथ व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि जगह शेयर करें।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *