Advertisement
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2021 पर शायरी, कोट्स, विशेस

Independence Day Shayari in Hindi 2021: स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2021: आप सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं। यहां से आपको 15 अगस्त के लिए मिलेंगे बहुत सारे 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी, Independence Day Shayari 2021 in Hindi, इंडिपेंडेंस डे शायरी 2021 और इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी। तो ज्यादा देरी न करते हुए इन Independence Day Quotes in Hindi Fonts 2021 और Independence Day Wishes in Hindi Font 2021 को कॉपी करना शुरू करते हैं।

शहीदों की याद मैं जितने भी दीये रोशन किये जाये वे कम है| किसी माँ की कोक सूनी हुई तो किसी पत्नी का सुहाग उजड़ा, किसी पिता के बुढ़ापे की लाठी छिन गई तो किसी के बच्चे अनाथ हो गये.

शहीद हुए इन वीर सपूतों को देश का बच्चा बच्चा नमन करता है.

हमारा कर्तव्य है कि इन शहीद परिवारो के दुःख दर्द में उनके साथ खड़े होकर उसे कम करने का प्रयास किया जाये.

अपने देश पर मर मिटने वाले जवानों के लिए में आप सभी के साथ देश भक्ति पर शायरी समर्पित करता हूँ.

शायरी के साथ साथ अगर आपको स्वतंत्रता दिवस पर कविता भी कॉपी करनी है तो आप Independence Day Poem in Hindi पर क्लिक करे.

अक्सर इस दिन स्कूल और कॉलेज में १५ अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया जाता है, सभी बच्चे और टीचर देश के लिए अपने अपने शब्दों में कुछ न कुछ बोलते है और देश का नाम रोशन करते है.

अगर आप इस दिन अपने देश के लिए कुछ बोलना चाहते हो तो आप Independence Day Speech in Hindi पर क्लिक करके अपने लिए एक अच्छी खासी स्पीच तैयार कर सकते हो.

grammarly

अन्य भाषण :

अब ज्यादा समय न लेते हुए 15 अगस्त की शायरी पढ़ना अथवा शेयर करना शुरू करते हैं|

New* : Happy Independence Day Wishes Quotes Msg In Hindi

[Content]

  • 15 August Shayari in Hindi 2021
  • Shero Shayari on Independence Day in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी – Independence Day Shayari in Hindi

Independence Day Shayari in Hindi

नोट: यहाँ पर जितनी भी देश भक्ति शायरी है इनको आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और कमेंट के माध्यम से अपने देश के लिए 1, 2 लाइन जरुर लिखे.

तो आईये दोस्तों स्वतंत्रता दिवस पर शायरी के इस आर्टिकल को पढ़ना शुरू करते है और इन सभी शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना शुरू करते है.

1#.

मैं भारत वर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ कि चाँदनी मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है, मुझे चिंता नही है
स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने कि
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ…

2#.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं||

3#.

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|

4#.

आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता की आचल निलाम नही होंगे देंगे

5#.

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो होसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
रखते है हम वो होसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|

#6.

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में…
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में…

#7.

मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा
अगर मिले मोके देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा…

#8.

चलो फिर से खुद को जगाते है
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का
सहीदो के लहू से ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है…

#9.

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए
न देगी दुप्पटा कफन के लिए
मरना है तो मरो वतन के लिए
तिरंगा तो मिले गा कफन के लिए…

10#.

न मरो सनम बेवफा के लिये,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना बी दुप्पटा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए…
वन्दे मातरम, जय हिन्द

11#.

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, more about
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
Happy Independence Day

#12.

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, pill
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Vande Mataram.. Happy Independence Day

Independence Day Wishes in Hindi (15 August Shayari 2021 in Hindi)

15 August Shayari in Hindi


#13.

15 August Shayari in Hindi

सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी नयारा है
जहा जाती-भाषा से बढ़ कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पवन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है…
|| Happy Swatantrata Diwas ||


#14.

Tiranga Shayari on Hindustan Ki Shaan

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे की शान का हैं..!!
Happy Independence Day


#15.

Desh Bhakti Shayari in Hindi

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…


#16.

Inspirational Independence Day Shayari in Hindi

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान
Bharat Mata Ki Jai


#17.

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Vande Mataram


#18.

Independence Day Shayari in Hindi 140 Words

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।


#19.

Independence Day 2021 Shayari in Hindi

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.


#20.

Independence Day Shayari in Hindi

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!


#21.

Shayari For Independence Day in Hindi 2021

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…


#22.

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी इन हिंदी

ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो |


#23.

Independence Day Best Quotes in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!


Jai Hindi, Jai Bharat

#24.

Independence Day Latest SMS in Hindi Font

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्र का लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है…


स्वतंत्रता दिवस पर बाल कविता | Patriotic Poem on Indian Independence Day in Hindi

इन 5 कविताओं से आती है वतन की ‘खुशबू’

Poem on Independence Day in Hindi

मेरे प्यारे भारत देशवासियों मुझे उम्मीद है कि ऊपर जितनी भी स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हैं आपको पसंद आई होगी.

आपको स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स कैसे लगे हमको कमेंट करके जरुर बताये 🙂

अब में आपके साथ स्वतंत्रता दिवस पर छोटी कविता शेयर करने जा रहा हूँ जो आपको बहुत पसंद आएगी! तो चलिए देश भक्ति कविता पढ़ना शुरू करते है.

Best Shayari on Independence Day in Hindi

आया स्वतंत्रता दिवस महान
हर चहरे पर है मुस्कान
खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ा है सीना तान

रहे न कोई भूखा प्यासा
मन में रहे न कहीं निराशा
खून पसीने से सिचेंगे,
नया जोश है नयी है आशा

पंद्रह अगस्त हमें है प्यारा
आजादी का पर्व ये न्यारा
मुट्ठी में आकाश कर लिया,
यश गाता है ये जग सारा..!


Independence Day shayari in Hindi 2021 – 15 August Shayari Hindi Me

❤ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में

जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता


❤ Independence Day Shayari in Hindi Font

मैं भारत देश का हरदम अमित सम्मान करता हूं यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूं |


❤ 15 August Independence Day Shayari in Hindi

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा चमक रहा आसमान में देश का सितारा आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा|


❤ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर शायरी हिंदी में

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Vande Mataram


❤ Shayari on 15 August Independence Day in Hindi

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|


इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस है?

200 वर्षों तक ब्रिटिश साम्राज्य की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था। इस आजादी को प्राप्त करने के लिए अनेक वीरों ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया। तब से आज तक 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ना सिर्फ देश के कोने-कोने में देशभक्ति का स्वर गूंजता है। बल्कि देश की जनता भी देश भक्ति के रंग में रंग जाती हैं।

इस साल यानी साल 2021 में स्वतंत्रता दिवस की 75वां वर्षगांठ मनाया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन इस वर्ष भी देशभक्ति के गीत सुनाई देंगे और बच्चे देशभक्ति की कविता गुनगुनाएंगे। इस साल भले ही कोरोना के बादल गायब नहीं हुए है, लेकिन फिर भी आशा है स्वतंत्रता दिवस की 75वां वर्ष गांठ भी हमारे मन में अपनी अलग छाप छोड़ जाएंगी।


How to write your own Shayari

चाहे स्वतंत्रता दिवस पर शायरी लिखना हो या फिर गणतंत्र दिवस शायरी पर या फिर किसी अन्य विषय पर ही शायरी क्यों ना लिखना चाहे! सभी तरह की शायरी लिखने के लिए इन सभी बातों का भी ध्यान रखना होता है-

  • शायरी लिखने के लिए आप को सबसे पहले उस विषय से संबंधित शायरी पढ़ना होगा। जिस पर आप शायरी लिखना चाहते हैं।
  • पढ़ने के बाद आप बिना किसी Inspiration के इंतजार किए अपने मन के विचारों को लिखना शुरू कीजिए।
  • शायरी लिखते समय आप कुछ भारी उर्दू के शब्दों का प्रयोग कीजिए।
  • शायरी लिखना बहुत ही आसान होता है! आपको सिर्फ अपने विचारों को शब्दों में पिरोना है।
  • शायरी लिखते समय आप इन बातों का ध्यान रखिए और फिर शायरी लिखना शुरू कीजिए।

स्वतंत्रता दिवस के बारे में निबंध और भाषण

जब हमारा देश ब्रिटिश साम्राज्य का गुलाम बन चुका था तब क्रांतिकारी हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें।

सन् 1942 में गांधी जी द्वारा जारी किए गए भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी।‌ गांधी जी के साथ अनेक वीर क्रांतिकारियों ने देश को आजादी दिलाने के लिए इस आंदोलन में भाग लिया और सभी वीरों के प्रयास अंततः 15 अगस्त 1947 के दिन सफलता के रूप में दिखाई दिए जब भारत को ब्रिटिश साम्राज्य की गुलामी से आजादी मिल गई। चूंकि इस दिन भारत को दूसरे देश की गुलामी से स्वतंत्रता मिली थी। इसीलिए 15 अगस्त के दिन को हिंदी में स्वतंत्रता दिवस और अंग्रेजी में Independence Day कहते हैं।

स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए लोगों ने खून की नदियां बहाई हैं। इसीलिए उनके बलिदानों को स्मरण करने के लिए और उन्हें सम्मान देने के लिए हर्ष वर्ष इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।


किस देश में कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं है?

वैसे तो हर एक देश का अपना या तो स्वतंत्रता दिवस होता है या फिर फॉरमेशन डे होता है। Formation Day Ka Matlab कि जिस दिन वह देश बना था। वे देश जो कभी भी किसी भी देश के अधीन ना हुआ हो उन देशों का भी अपना एक फॉरमेशन डे होता है। जैसे ब्रिटेन और स्कॉट्लैण्ड जैसे देश कभी भी किसी भी देश के गुलाम नहीं बने। इसलिए इन देशों में स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता है। लेकिन इन देशों में फॉरमेशन डे मनाया जाता है। ब्रिटेन और स्कॉट्लैण्ड के अलावा भी कुछ ऐसे भी देश हैं। जहां स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता है और इन देशों के नाम है-

  • Britain
  • France
  • Russia
  • Spain
  • Australia
  • New Zealand
  • China
  • Japan
  • Iran
  • Nepal
  • Bhutan
  • Ethiopia
  • Thailand

इन देशों के अलावा भी कई ऐसे देश है। जहां स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता है लेकिन इन सभी देशों में यह देश सबसे ज्यादा मशहूर है।


विश्व का सबसे पुराना देश कौन सा है?

इस दुनिया में बहुत सारे छोटे बड़े देश हैं। कुछ देश बहुत अधिक विकसित है। तो कुछ देश अभी भी विकास के मार्ग में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इन सभी देशों में कुछ देश ऐसे भी हैं, जो बहुत ही ज्यादा पुराने हैं।

San Marino

San Marino दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है। यह देश ना सिर्फ छोटा है बल्कि यह दुनिया का सबसे पुराना देश भी है। यह देश पूरी तरह से इटली से घिरा हुआ है।

Japan

जापान भी इस दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक है क्योंकि इस देश का इतिहास भी बहुत पुराना है। जापान के इतिहास में कई पुराने राजा महाराजाओं का उल्लेख देखने को मिलता है। जापान के इतिहास से हम उसके प्राचीनता का पता लगा सकते हैं।

China

चीन में 3500 साल पुराने राजवंश का उल्लेख मिलता है। चीन में बहुत सारे राजाओं ने राज किया है। इतना ही नहीं चीन का इतिहास भी बहुत पुराना है। इसीलिए चीन का नाम भी दुनिया के सबसे पुराने देशों में शामिल है।

San Marino के अलावा जो दुनिया के सबसे पुराने देश है उनके नाम इस प्रकार हैं-

  • France
  • Austria
  • Hungary
  • Portugal
  • Mongolia
  • Thailand
  • Andorra
  • Switzerland
  • Iran

इन सभी शायरी को जितना हो सके फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें और कमेंट करके हमे बताएं कि आपको स्वतंत्रता दिवस पर शायरी कैसी लगी.

अगर आपके पास भी कोई शायरी है या फिर आप भारत माता के लिए कुछ बोलना चाहते हो तो आप कमेंट के माध्यम से अपने विचार हम सब के साथ शेयर कर सकते हो.

आप सभी को हिमांशु ग्रेवाल की और से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ! 🙂

भारत का गणतंत्र दिवस

Similar Posts

9 Comments

  1. very nice shayari…..

    तिरंगे की आन का नशा है
    मातृभुमि की शान का नशा है
    यह तिरंगा लहरायेंगे हम
    यह हिंदुस्तान की शान का नशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *