Advertisement
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश और एसएमएस

Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye 2022

वन्दे मातरम् दोस्तों! आज के इस लेख में मै आपके लिए बिलकुल नया स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश का एक कलेक्शन अपडेट कर रहा हूँ। जहां लाल किला के बाहर भारत के प्रधानमंत्री इस दिन हमारे देश का झंडा यानी तिरंगा फेहराते है, वही काफी विद्यालयों में स्कूल के प्रधानाचार्य या फिर कोई मुख्य अतिथि आते है और झंडा फेहराते हैं।

वही कई लोग इस दिन सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालो के साथ शुभकामनाए शेयर करते है और 15 अगस्त पर शायरी, फोटेस और कई 15 अगस्त के देशभक्ति गाने भी अपडेट करते हैं।

अगर आप चाहो तो इस स्वतंत्रता दिवस की बधाई संदेश के कलेक्शन को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी सोशल मीडिया की मदद से अपने दूर बैठे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। आज कल सभी सोशल साईट पर माय स्टोरी (My Story) को अपडेट करने का आप्शन बहुत ट्रेंड में है, तो आप इन स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं को वहा भी अपडेट करके एक साथ में ही सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं।

अगर आप किसी विद्यालय के क्षात्र है, और आप इस दिन अपने विद्यालय में हो रहे फंक्शन में भाग ले कर स्टेज पर (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण या फिर स्वतंत्रता दिवस पर गीत) प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि उसके लिए मैंने पहले से ही लेख लिख कर अपडेट किये हुए है, आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके उसको पढ़िए और जो अच्छा लगे उसे अपने विद्यालय में ज़रूर बोलिए-

भाषण – स्पीच ⇓

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2022 (SMS)

लेटेस्ट स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


आजादी की शायरी

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत ।

स्वतंत्रता दिवस पर शेर

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।
Happy Independence Day 2022


15 अगस्त पर शायरी

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
हम मिलजुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे...

स्वतंत्रता दिवस पर बाल कविता

आबरू वतन की आज यूं बचा के लाये है
फ़ौज अपनी यूं लड़ी की दुश्मन को हरा के आये है
दुश्मन के काफिलों को हम आग में जला के आये है
सपूत-ऐ-हिन्द बन के दुश्मन को राख में मिला के आये है
भारत माता की जय..!


15 अगस्त की शायरी

मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई…


स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत.!

स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल वचन

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
Happy Indian Independence Day 2022


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शायरी

आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे;
शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार नहीं होने देंगे;
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो;
भारत माँ का आँचल कभी नीलाम नहीं होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!


15 अगस्त 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

नहीं सिर्फ जश्न मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर,
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।

स्वतंत्रता दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

तहे दिल से मुबारक करते है
चलो आज फिर उन आजादी के लम्हो को याद करते है
कुर्बान हुए थे जो वीर जवान देश की आजादी के लिए
चलो उनके जज्बे और वीरता को आज प्रणाम करते है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई!

grammarly

Independence Day 2022 Wishes in Hindi

Independence Day SMS in Hindi 140 Words

आओ झुककर सलाम करें उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है|
जय हिन्द जय भारत।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं |


Independence Day Quotes in Hindi Language

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई..

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की शायरी

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की शायरी


15 अगस्त पर देश भक्ति की शायरी

ये बात हवायों को बताये रखना;
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना;
लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़त की हमने;
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।


Independence Day Status 2022 in Hindi

मैं इसका हनुमान हूँ ,
ये देश मेरा राम है ,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है। जय हिन्द...

Independence Day Status in Hindi 2022

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…


Independence Day 2022 Messages in Hindi

भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान…


स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2022

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे...!

स्वतंत्रता दिवस 2022 की ढेरों शुभकामनाएं

रात के अंधियारे में ,
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का ,
कारगिल की चोटियों पर ,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का .
धरती क्या आसमान में ,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!


ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता....!

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली
ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई
इसकी खुशबू सातों जनम में…|

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2022

नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

#

तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए
मिट जाने वालों का गौरव गान करो ||
आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,
आजादी के परवानो का सम्मान करो||

#

आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!

#

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।

Happy Independence Day Shayari in Hindi 2022

Happy Independence Day Shayari in Hindi

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

#

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

#

आओ झुक कर सलाम करे उनको;
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है!

#

चड़ गये जो हंसकर सूली;
खाई जिन्होने सीने पर गोली;
हम उनको प्रणाम करते हैं!
जो मिट गये देश पर;
हम सब उनको सलाम करते हैं!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

#

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा ,
मेरा भारत सदा सर्वदा…

#

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!

#

क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत....!

Independence Day Wishes Quotes with Images

मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ,
स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं…

Patriotic Shayari in Hindi

आबरू वतन की आज यूं बचा के लाये है
फ़ौज अपनी यूं लड़ी की दुश्मन को हरा के आये है
दुश्मन के काफिलों को हम आग में जला के आये है
सपूत-ऐ-हिन्द बन के दुश्मन को राख में मिला के आये है
भारत माता की जय...

#

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

Independence Day Quotes in Hindi 2022

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!

#

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
|| वन्दे मातरम् ||

#

***** Hindi Independence Day Shayari *****
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

2022 में स्वतंत्रता दिवस कब है?

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त को मनाया जाएगा।


10 Lines on Independence Day in Hindi

  1. 👉 15 अगस्त का दिन भारत में स्वाधीनता दिवस रूप में मनाया जाता है। यह भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
  2. 👉 200 वर्षों से भी अधिक सालों तक अंग्रेजी शासन के बाद हमारे देश को 15 अगस्त वर्ष 1947 को आजादी मिली।
  3. 👉 स्वतंत्रता दिवस नामक यह पावन पर्व न सिर्फ आजादी के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। बल्कि इस दिन देश की आजादी में हुए वीर जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों के बलिदान हेतु उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
  4. 👉 15 अगस्त के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति एवं दूसरे देशों के मुख्य अतिथियों को इस अवसर पर भारत की राजधानी में बुलाया जाता है, राष्ट्रपति द्वारा लाल किले से झंडारोहण किया जाता है।
  5. 👉 15 अगस्त के अवसर पर भारत के सभी विद्यालयों में बड़ी धूमधाम देखी जाती है। इस अवसर पर कई संस्कृति एवं देश भक्ति के कार्यक्रम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं। रैलियां निकाली जाती है। एवं लड्डुओं का वितरण किया जाता है।
  6. 👉 देश का राष्ट्रीय पर्व होने की वजह से 15 अगस्त का दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के लिए अवकाश का दिन होता है।
  7. 👉 भारत की तीनों थलों की सेना जल सेना, वायु सेना, एवं थल सेना द्वारा भव्य परेड निकाली जाती हैं। जवान एक से बढ़कर एक करतब दिखाते है जो वाकई दर्शनीय होता है।
  8. 👉 साथ ही यह दिन देश की एकता एवं अखंडता को दर्शाता है, क्योंकि इस दिन सभी धर्म, जाति, रंग के लोग समान रूप से स्वाधीनता दिवस मनाते है एवं झंडारोहण कर सकते हैं।
  9. 👉 स्वाधीनता दिवस हमारे लिए एक गौरव का दिन है क्योंकि इस दिन भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया था और हमने अंग्रेजी शासन से मुक्ति पाई।
  10. 👉 स्वाधीनता दिवस न सिर्फ हमें आजादी का जश्न मनाने के लिए अपितु देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों, हमारे कर्तव्य का भी एहसास दिलाता है ताकि हम देश हित में कार्य कर सकें।

स्वतंत्रता दिवस का महत्व पर निबंध

सभी भारत वासियों के लिए स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है, यह वह दिन है जो भारत की आजादी के पीछे शहीदों की कुर्बानियों एवं स्वतंत्र सेनानियों द्वारा किए गए संघर्ष की गाथा का स्मरण करवाता है। यह दिन सभी भारतीयों के लिए एक गौरवान्वित दिन है क्योंकि आज हम एक लोकतांत्रिक देश में स्वतंत्र पूर्वक जी पा रहे हैं। इसके पीछे इस दिन का विशेष महत्व है।

15 अगस्त वर्ष 1947 से पूर्व जब हमारे देश को आजादी नहीं मिली थी और अंग्रेज हमारे देश में शासन करते थे तो भारतीयों के साथ अंग्रेजों द्वारा क्रूर व्यवहार किया जाता था। बिना वजह के भारतीयों को कड़ी यातनाएं झेलनी पड़ती थी। उनका शोषण किया जाता था। लेकिन उस दौर में कुछ ऐसी भी महान शख्सियत थी जैसे रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे सैकड़ों नाम जिन्होंने भारतीय लोगों को तथा आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए भारत को आजादी दिलाने की कसम खा ली और इस आजादी के दौरान उनका संघर्ष इतना बेजोड़ रहा जिसमें कई ने तो अपनी जाने भी गंवा दी!

अतः उन अमर शहीदों के बलिदान को बुलाना कदापि संभव नहीं। यही वजह है कि आज आजादी के इतने सालों के बाद भी धूमधाम से पूरे देश में हम स्वाधीनता दिवस मनाते हैं। यह दिन सभी भारतीयों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत कर हमें राष्ट्र के लिए जीवन जीने कुछ महान कार्य करने की प्रेरणा देता है।

स्वतंत्रता दिवस का अर्थ

स्वतंत्र दिवस का अर्थ देश की जनता को अंग्रेजों से मिली आजादी से हैं।

15 अगस्त 1947 को जब हमारे देश में ब्रिटिश शासन से मुक्ति पाई तभी से हमारे देश में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस के मायने भारतीय जनता की नजर में काफी ऊंचे है क्योंकि आजादी सभी को पसंद है। एक पिंजरे में बंद जानवर भी खुद को स्वतंत्र रखना चाहता है इसलिए भारत के अनेकों स्वतंत्र सेनानियों के बलिदानों एवं उनके संघर्ष की बदौलत हमें ये जो आजादी मिली उसे कभी भी नहीं भुलाया जा सकता।


स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2022

चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं।

लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ....

कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है…

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर...

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…

मेरा यह स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी का कलेक्शन अब यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है ये कलेक्शन आपको पसंद आया होगा और आप इसे इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर ⇓

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *