Advertisement
इंटरव्यू कैसे देना चाहिए - टॉप 10 इंटरव्यू टिप्स इन हिन्दी

इंटरव्यू कैसे देना चाहिए – टॉप 10 इंटरव्यू टिप्स इन हिन्दी

इंटरव्यू कैसे देना चाहिए ? यह वाक्य ही बहुत बड़ा सवाल है, तो चलिये आइये आज इसी विषय पर बात करते हैं.

यदि मैं सरल शब्दो में कहूँ तो इंटरव्यू ऐसा देना चाहिए कि जैसे ही आपका इंटरव्यू खतम हो और जॉइनिंग लेटर आपके हाथ में आ जाये| (सही कहा ना?)

अब सवाल यहाँ यह उठता है की कितने प्रतिशत लोगो का इंटरव्यू ऐसा जाता है कि साथ-साथ के उनको नौकरी के लिए तुरंत जॉइनिंग लेटर या फिर सैलरी की बात कर ली जाती है.

अब आप सोच रहे होंगे कि शायद ऐसा कोई भी नहीं है और ऐसा किसी के साथ भी नहीं होता है|

परंतु मैं आपको सच्चाई से रूबरू करना चाहता हूँ और बताना चाहता हूँ की ऐसा कई लोगो के साथ होता है की उनका इंटरव्यू समाप्त हुआ नहीं कि इंटरव्यूवर उनसे यह सवाल करता है तो बताओ फिर कब से हमारे ऑफिस आ रहे हो ?

दोस्तों ऐसा सुनने में भी कितना अच्छा लगता है ना ? तो जरा एक बार सोचो कि यदि ऐसा आपके साथ हो तब आपको कितनी खुशी होगी, कितना अच्छा लगेगा ?

आपको महसूस करके कैसा फील हुआ ये मुझे कमेंट के माध्यम से बताना मत भूलिएगा, लेकिन हाँ चलिये अब उसको सच में फील करने कि कोशिश करते हैं.

इंटरव्यू आपका ऐसा जाए कि इंटरव्यूवर का भी मन खुश हो जाए, इस बात के लिए आपको खूद पर बहुत काम करना पड़ेगा.

grammarly

मैं आज इस लेख के माध्यम से आपके साथ Top 10 Job Interview Tips in Hindi Language में शेयर करूंगा जिनको यदि आपने फॉलो कर लिया तो आपकी वो नौकरी पक्की होगी, कोई भी उसे आपसे छीन नहीं सकता.

तो चलिये शुरू करते हैं इन टिप्स को और जानते है कि इंटरव्यू कैसे देना चाहिए| 🙂

इंटरव्यू कैसे देना चाहिए – Interview Kaise Dena Chahiye in Hindi

Interview Kaise Dena Chahiye in Hindi

During selection they injurious screen analyse the candidate. First of all they ask the candidate through following round :-

  1. Introduction
  2. Jam Session
  3. Sale & Purchase

आज के समय में हर इंसान अपना मुनाफा देखता है और सोचिए जिसने करोड़ो रुपय जहाँ इन्वेस्ट किया है क्या वहाँ वो प्रॉफिट के बारे में नहीं सोचेगा ?

जब भी आप इंटरव्यू देने जाने लगो तो पहले से गूगल के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर लो कि वो कंपनी किस चीज का बिजनस करती है और वहाँ पर Sale & Purchase के सबसे लेटैस्ट तरीके क्या हैं ?

जब आप इसका पता कर लेते हैं तो करीबन 30% चान्स आपके सिलेक्शन के बढ़ जाते हैं| अब अगली बाते जो जिन पर आपको काम करना है, वो है:-

Things, you should be prepared before appearing in interview :–

  1. Dress Code ⇒ “always should be in formal wear”
  2. Attitude – ” Politeness, start with a wish & body language”
  3. Voice – “fluency in Hindi & English with respectfully, voice should be clear with normal pronunciation”
  4. Introduction – “always should be on tips”

दोस्तों, आपके कपड़े, आपका बोलने का और अपनी बात को रखने का तरीका, आपकी आवाज़ में वो कॉन्फिडेंस और आपका परिचय.

यह कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं जो कल को जब उनकी कंपनी के मेम्बर बन के किसी बोर्ड मीटिंग में जाते हैं तो बड़े-बड़े लोगो को इम्प्रेस करने में बहुत सहायक होते हैं.

इंटरव्यू कैसे दिया जाता है के उत्तर को पढ़ते वक्त आपको इन चार पॉइंट्स पर भी बहुत काम करना होगा.

चलिये अब बात करते हैं की जब आप अपना इंटरों दें तो आपको किन बातों को कब और किस अंदाज में बोलना है, ताकि नौकरी आपकी हो सके.

जरुर पढ़े ⇓

Interview Kaise Diya Jata Hai – इंटरव्यू कैसे दे ?

Interview Kaise Diya Jata Hai - इंटरव्यू कैसे दे

इंटरव्यू कैसे देना चाहिए : इंट्रोडक्शन देते समय अक्सर हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि “अब क्या बताऊ” और वहीं बैठे-बैठे हम सोचने लगते हैं जिससे हमारी जुबान रुक जाती है और सामने वाले पर गलत इम्प्रैशन पढ़ता है.

Introduction देने के लिए, आप 7 चीजों के बारे मैं बता सकते है जिससे एक अच्छा Introduction तैयार हो जाएगा.

  1. Name
  2. Residence
  3. Qualification
  4. Experience
  5. Hobby
  6. Strength
  7. Family Background

चलिये अब मैं आपको अपना इंटरव्यू दे कर उदाहरण के तौर पर समझाता हूँ जिससे आपको समझने में काफी आसानी होगी| तो ये लीजिये मेरा इंटरों:-

Example :– (Mind an Interviewing Person)

  1. Good morning sir / madam. I am Himanshu
  2. I am residing at Yamuna vihar.
  3. I have done my graduation from XYZ collage regular with English Honours / I am in 2nd Year.
  4. I have 2 year experience in marketing line / i am fresher.
  5. Playing cricket, reading newspaper & competition are my hobbies.
  6. My strength is hardworking, quick & self-learner
  7. As far as my family background is concert, there are 4 member in my family. My father is a businessman / serviceman, my mother is housewife. I have an elder brother, working with Google.
  8. Thank you very much.

अब बात करते हैं दूसरे पॉइंट की जिसमे इंटरव्यूवर की नजर इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति पर काफी गौर से रहती है.

Second Step – Jam session : In the jam session you will have to speak on any topic. the topic you will get by the interviewer. In this session we have to speak on any topic till 2 minute. In the jam session they justifies our advantage or disadvantage.

इस jam session में दिए गए किसी भी टॉपिक पर, पहले टॉपिक का मतलब बताईये फिर उसके negative और positive points बता दीजिए और साथ ही साथ आपका ओपिनियन क्या निकला| यह भी बता दीजिए| एक अच्छा-खासा टॉपिक तैयार हो जाएगा|

अन्य लेख ⇓

तो दोस्तों ये थे थोड़े बहुत आसान स्टेप जिससे आपको इंटरव्यू कैसे देना चाहिए के बारे में पता चलेगा| अब मुझे पूरा यकीन है की अब आपको इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी है.

अगर फिर भी आपको समझ में नही आया की इंटरव्यू कैसे देना चाहिए तो आप नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर अपना कोई भी सावाल पूछ सकते हो.

दोस्तों मैं आपके प्रश्नो के उत्तर प्रोफेशनल से पूछ कर उनकी राय के अनुसार देता हूँ, ताकि आप पूरी तरह से मेरे वेबसाइट से मदद पा सके|

अंत में आखिरी बात – अगर आपको लगता है इस लेख में वो सारी जानकारी है जो आपको जाननी थी तो दोस्तों इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल न भूले.

ThankYou for reading this article till the end, please visit here again…! 🙂

Similar Posts

20 Comments

  1. sir,im fresher and 1 year gap after graduation. now interviewer ask…. itne dino kya kiya. hum aapko naukri kyu de.
    1 year maine ssc ki preparation ki thi. and not getting success…. plzz sir what i say to interviewer?

  2. sir same thing i have also three years gap. and i have done bba in 2010. give me feedback. i am so worried. interviewer ask me about gap. main bimar ho gaya tha.

    1. In this condition you have to need Liston question very well.
      And think about the ans that you will give it is right.
      Don’t be confuse the ans is right or wrong.
      Be confident and give the ans.

  3. Sir mera question h ki interviewer agar yeh question karta h ki .
    Aapko job kyu chahiye ya aap hamari company me hi job kyu karna chahete ho ya aapne purani job kyu chode and aapke andar kya qulity h ki hum yeh job aapko de to hum kya jabab de sakte h.

  4. dekhiye aap jab bhi kisi company me interview ke liye jate hai or vaha agar aapse ye question kiya jata hai ki aap hamari company me hi job kyu karna chahte ho to aap unhe ye ans. de sakte ho ki sir mene aapki company ke bare me bahut suna hai or me shuru se hi aapki company me job karne me intrust hu.

  5. Very helpful & informative article. kafi kaam ki jaankari share ki hai aapne. thanks for sharing with us. keep posting this type of articles.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *