Advertisement
Jingle Bells Song Lyrics in Hindi and Images

क्रिसमस डे : Jingle Bells Lyrics in Hindi – जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स, जिंगल आल द वे…

क्रिसमस का त्यौहार बहुत नजदीक है इसलिए आज इस लेख के जरिए मै आपके साथ क्रिसमस पर सबसे ज्यादा सुनने वाला गाना Christmas Song Jingle Bells Lyrics in Hindi Language में शेयर करने जा रहा हूँ.

लेकिन उससे पहले मै कुछ कहना चाहता हूँ => 🙂 आप सभी को हिमांशु ग्रेवाल की तरफ से Merry Christmas or Happy New Year की हार्दिक शुभकामनाएँ.

यह जो Jingle Bells Poem in Hindi Language में शेयर करने जा रहा हूँ| यह भारतीय लोग क्रिसमस के मौके पर सुनना बहुत पसंद करते हैं.

इसलिए मैंने यह खास कर भारतीय लोगो के लिए लिखी है| जो हिन्दू नव वर्ष मनाते है| और भारत में कुछ इन्सान ऐसे भी है जिनको इंग्लिश पढ़ना नही आता है, तो ये लेख उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

मै आपको बता दूं की अगर आपको इंग्लिश की अच्छी जानकारी है और अगर आपको Original Jingle Bells Poem English में डाउनलोड करना है या फिर Jingle Bells Lyrics in English Language में पढना है तो मैंने अंग्रेजी में भी एक आर्टिकल लिखा है जिसको आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Dashing through the snow lyrics in english

क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है? क्यूंकि अक्सर काफी लोगो के मन में एक सवाल जरुर आता है की जिंगल बेल्स का मतलब क्या है? तो सबसे पहले में आपको Jingle Bells Meaning in Hindi Language में बता देता हूँ| Jingle bell का जो मतलब है वो है गीत की घंटी.

जिंगल बेल्स का मतलब – गीत की घंटी

अगर आपके छोटे भाई बहन अभी छोटी कक्षा में हैं, या आपके बच्चे छोटे हैं तो आपको उनको ये पोएम याद करा सकते हैं.

क्यूंकि छोटे बच्चो को ये चीज़े ज़ल्दी याद हो जाती है, और फिर उनके मुह से ये सब सुनना भी अच्छा लगता है. 🙂

grammarly

और शायद इस क्रिसमस पर अगर वक़्त अच्छा हुआ तो शायद वो अपने विद्यालय में इस क्रिसमस पोएम को याद करके स्टेज पर सुना भी सकते हैं| इससे आपको भी आवश्य ही बहुत ख़ुशी होगी.

अब में जो आपके साथ पोएम शेयर करने जा रहा हूँ| वो हिंदी वर्शन (हिंदी भाषा) में होगी जिसको आप अच्छे से समझ सकोगे और उसको कॉपी भी कर सकोगे.

आप चाहे तो उस पोएम को कॉपी करके अपने स्मार्ट फ़ोन में या फिर कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं, ताकि बार-बार आपको इन्टरनेट का इस्तेमाल ना करना पड़े.

मै आपको बता दूं की वैसे मैंने क्रिसमस संगीत पर और भी बहुत सारे लेख लिखे हुए है जैसे की 12 Days Of Merry Christmas Songs.

आप इस संगीत को भी जरुर सुने क्योंकि मुझे पूरा यकीन है की आपको यह वाला संगीत भी बहुत पसन्द आयेगा.

Jingle Bells Lyrics in Hindi (Jingle Bell Hindi Song)

Christmas Song Jingle Bells Lyrics in Hindi Free Download

नोट :- अगर आपको यह संगीत पसन्द आये तो इसको आप अपने दोस्तों को साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ पर शेयर करना न भूले.


डैशिंग थ्रु द स्नो,
इन अ वन हॉर्स ओपन स्लै,
ओवर द फील्ड वी गो,
लाफिंग आल द वे ||

बेल्स ओन बोब टेल्स रिंग,
मेकिंग स्पिरिट्स ब्राइट,
व्हाट फन ईट इस लाफ एंड सिंग,
अ स्लेईग सोंग टू नाइट ||

हे!!

जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स,
जिंगल आल द वे,
ओह! व्हाट फन ईट इस टू राइड,
इन अ वन हॉर्स ओपन स्लै || (2)

अ डे ओर टू अगो,
आय थॉट आयड टेक अ राइड,
एंड सुन मिस फन्नी ब्राइट,
वांज सीटेड बाय माय साइड ||

द हॉर्स वांज लिन एंड लंक,
मिस फोर्चुन सिमंड हिज लोट,
वुई गोट ईंटो अ ड्रिफ्तेड बैंक,
एंड देन वी गोट अप्सोट ||

हे!!

जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स,
जिंगल आल द वे,
ओह! व्हाट फन ईट इस टू राइड,
इन अ वन हॉर्स ओपन स्लै || (2)


देखा आपने ये कितनी छोटी पोएम है और सबसे बड़ी बात इस साईट पर ये आपके सामने बहुत ही आसान तरीके से प्रस्तुत की गई, ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके.

मुझे आशा है की आपको यह गाना पसन्द आया होगा, वैसे संगीत के साथ-साथ आप लोग चाहे तो Christmas Images and Wallpaper भी डाउनलोड कर सकते है और उसको शेयर करके Christmas Celebrate और अच्छे तरीके से कर सकते हैं.

अगर आपको क्रिसमस त्योहार के वॉलपेपर डाउनलोड करने है तो बस आपको एक काम करना है आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके इमेजेज डाउनलोड कर सकते हो.

अभी भी दुनिया में काफी ऐसे इंसान है जिन्हें क्रिसमस का मतलब भी नही पता है| या अगर आप उनसे पूछो की क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इस दिन क्या होता है? तो इसका जवाब देना भी शायद मुश्किल साबित हो उनके लिए.

अगर आपको भी इस बारे में नही पता तो दोस्तों घबराइए मत क्यूंकि मैंने उन लोगो के लिए भी क्रिसमस पर निबंध का आर्टिकल लिखा है| जिसको पढ़कर आपको क्रिसमस की सारी जानकारी मिल जाएगी.

आपके पसंद के लेख 🙂 ⇓

दोस्तों मुझे पूरा यकीन है की आपको अब क्रिसमस की सारी जानकारी मिल चुकी है| इसके साथ ही Jingle Bells Lyrics in Hindi का भी यह लेख यही खत्म होता है.

इस आर्टिकल में जो जानकारी थी आपको केसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरुर करें.

खूब मस्ती करे और प्यार से अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाये| Wish you a Merry Christmas in advance to all visitors of my site. 🙂

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *