Advertisement
Krishna Songs in Hindi

कृष्णा जन्माष्टमी के इस सुनहरे अवसर पर आप सभी भक्तो के लिये Top 7 Lord Krishna Songs जिसको आप Janmashtami के दिन बजा सको

आप सभी कृष्णा भक्तों को जन्माष्टमी की ढ़ेरो शुभकामनायें! जन्माष्टमी के इस अवसर पर आज मैं आप सभी के साथ Top 7 Krishna Songs Lyrics शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप जन्माष्टमी के दिन सभी भक्तों के साथ शेयर कर सको.

Krishna Janmashtami हिन्दुओ का पवित्र त्यौहार है ये भगवान कृष्णा के जन्मदिवस कि ख़ुशी में मनाया जाता है.

कृष्णा जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है| 2017 में जन्माष्टमी 15 अगस्त के दिन मनाया जायेगा.

कृष्णा जन्माष्टमी कथा

पापी कंस जोकी कृष्णा जी के मामा है उनका वध करने के लिए भगवान कृष्णा ने अपना जन्म श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि के दिन मथुरा में जन्म लिया था.

भगवान ने स्वयं धरती पर जन्म लिया था तो इस ख़ुशी में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है.

भगवान कृष्णा जी के बारे में जितनी बात की जाये उतना कम है, सभी अपने-अपने तरीके से जन्माष्टमी फेस्टिवल सेलिब्रेट करते है| कोई इस दिन Krishna Janmashtami Wishes शेयर करते है तो कोई Krishna Bhajan बजाकर नाचते है तो कोई Janmashtami Hindi Songs सुनते है.

अगर आप भी Bollywood Krishna Songs सुनना एवम लिरिक्स कॉपी करना चाहते हो तो HimanshuGrewal.com पर आज मैं आप सभी के साथ Most Popular Krishna Songs Hindi List प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है:-

grammarly

7 Best Krishna Songs List in Hindi 2017

  1. Teen Batti Wala Govinda Aala
  2. Govinda Aala Re Aala
  3. Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala
  4. Mach Gaya Shor Sari Nagri Re
  5. Shor Mach Gaya
  6. Har Taraf Hai Ye Shor Aaya Gokul Ka Chor
  7. Chandi Ki Daal Par

आज हम इन 7 कृष्णा जन्माष्टमी गीत के बारे में बात करेंगे| अगर आपको कृष्णा गीत पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें और कमेंट करके भगवान के प्रति अपने विचार व्यक्त करें.

इसे भी पढ़े : कृष्णा जन्माष्टमी पूजा विधि, उपवास और महत्व

1. तीन बत्ती वाला गोविंदा आला (मुकाबला)

फ़िल्म: मुकाबला
लांच : 1979
गायक : किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी
संगीतकार : लक्ष्मीकान्त संतराम कुडलकर (लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल), प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा (लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल)
गीतकार : राजेंद्र कृष्ण
डायरेक्टर : राजकुमार कोहली
अदाकार : सुनील दत्त, रीना रॉय, शत्रुघन सिन्हा

Teen Batti Wala Govinda Aala Video Song

Teen Batti Wala Govinda Aala Lyrics in Hindi

तीन बत्ती वाला गोविंदा आला
गोविंदा गोविंदा गोविंदा
गोविंदा गोविंदा गोविंदा

रस्सी में लटकी मिट्टी की मटकी
मटकी में माल मसाला
गोविंदा गोविंदा गोविंदा तीन बत्ती वाला
देखो मटकी फोड़ने आला रे आला
हे लाल पट्टी वाला गोविंदा आला
गोविंदा गोविंदा गोविंदा
गोविंदा गोविंदा गोविंदा

ऊपर लटक के नीचे पटक के
लूट लो माल मसाला
गोविंदा गोविंदा गोविंदा तीन बट्टी वाला
अपनी सेना को लेकर आला रे आला

बांध कटारे डाल दो डेरा
इस मटकी पर हक़ है मेरा
सर कोई उठाये सर को झुका दो
हाथ उठे तो हाथ उड़ा दो
हाथो के टोटे उड़ जायेंगे
हम से जो पड़ गया पाला
गोविंदा गोविंदा गोविंदा तीन बत्ती वाला
देखो मटकी फोड़ने आला रे आला

नाम मेरा दुनिया पहचाने
बच्चा बच्चा मुझको जाने
कदम उठे तो दुनिया झुकी
चलती हवा मुझे देख कर रूकती
मेरा हाथ से बचकर जाये
बचकर जाये जाये कोई किसमत वाला
गोविंदा गोविंदा गोविंदा तीन बत्ती वाला
अपनी सेना को लेकर आला रे आला

गोविंदा आला रे आला
इस मटकी को हम लूटेंगे
गोविंदा आला रे आला
देखना फिर कई सर फूटेंगे
गोविंदा आला रे आला
है मुकाबला हम क्या तुम क्या
कोई न आये बिच में चमचा
देखता हु मैं तेरा होसला
कर दूंगा मैं अभी फैसला
तीन बत्ती तो जलती रही
लाल बत्ती भी तो चमकती रहेगी
तीन बत्ती तो जलती रही…

2. गोविंदा आला रे आला (ब्लफ़ मास्टर)

फ़िल्म: ब्लफ़ मास्टर
लांच : 1963
गायक : मोहम्मद रफ़ी
संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी
गीतकार : राजेंद्र कृष्ण
अदाकार : प्राण, सायरा बानो, शम्मी कपूर

Govinda Aala Re Aala Video Song

Govinda Aala Re Aala Lyrics in Hindi

गोविंदा आला रे आला ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
गोविंदा आला रे…
अरे एक दो तीन चार संग पाँच छः सात हैं ग्वाला
अरे एक दो तीन…

आई माखन के चोरों की सेना
आई माखन के चोरों की सेना
ज़रा बचके संभल के जी रहना
ज़रा बचके संभल के जी रहना
बड़ी नटखट है फ़ौज कहीं आई जो मौज
(नहीं बचने का) – 2 कोई भी ताला ताला
गोविंदा आला रे…

हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
आज खेलेगी दूध से ये होली
आज खेलेगी दूध से ये होली
भीगे कितना भी अंग ठंडी हो ना उमंग
(पड़े इनसे) – 2 किसी का न पाला पाला
गोविंदा आला रे…

3. यशोमती मैया से बोले (सत्यम शिवम् सुन्दरम्)

फ़िल्म: सत्यम शिवम सुन्दरम
लांच : 1978
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
निर्देशक : राज कपूर
अभिनेता : शशि कपूर, जीनत अमान
संपादक : राज कपूर
कथावाचक : राज कपूर
लेखक : जैनेंद्र जैन

Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala Video Song

Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala Lyrics in Hindi

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला

बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया
कारी अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला
इसीलिए काला
यशोमती मैया से बोले…

बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे
गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने, ऐसा जादू डाला
इसीलिए काला
यशोमती मैया से बोले…

इतने में राधा प्यारी, आई इठलाती
मैंने न जादू डाला, बोली बलखाती
मैय्या कन्हैया तेरा हो, जग से निराला
इसीलिए काला
यशोमती मैय्या से बोले…

4. मच गया शोर सारी नगरी रे (खुद्दार)

फ़िल्म: खुद्दार
लांच : 1982
संगीत : मच गया शोर सारी नगरी रे
अभिनेता : तनुजा, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, विनोद मेहरा
अभिनेता : शशि कपूर, जीनत अमान
देश : भारत

Mach Gaya Shor Sari Nagri Re Video Song

Mach Gaya Shor Sari Nagri Re Lyrics in Hindi

मच गया शोर सारी नगरी रे, सारी नगरी रे
आया बिरज का बांका, संभाल तेरी गगरी रे
हो.. आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे

अरे मच गया शोर सारी नगरी रे, सारी नगरी रे
आया बिरज का बांका, संभाल तेरी गगरी रे
हो.. आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे

देखो अरे देखो कहीं ऐसा न हो जाए
चोरी करे माखन तेरा जिया भी चुराए

अरे धमकता है इतना तू किसको
डरता है कौन आने दे उसको

ऐसे न बहुत बोलो
मत ठुमक ठुमक डोलो
चिल्लाओगी बहुत गोरी,
जब उलट देगा तोरी,
गगरी आ के बीच डगरी रे

मच गया शोर सारी नगरी रे, सारी नगरी रे
आया बिरज का बांका, संभाल तेरी गगरी रे
आया बिरज का बांका, संभाल तेरी गगरी रे

जाने क्या करता अगर होता कहीं गोरा
जा के जमुना में ज़रा शक्ल देखे छोरा

बिंदिया चमकाती रस्ते में न जा
मनचला भी है गोकुल का राजा
मनचला भी है गोकुल का राजा

पड़ जाये नहीं पाला राधा से कहीं लाला
फिर रोयेगा गोविंदा, मारेंगी ऐसा फंदा
गरदन से बंधेगी ऐसी चुनरी रे

मच गया शोर सारी नगरी रे, सारी नगरी रे
आया बिरज का बांका, संभाल तेरी गगरी रे
हो.. आया बिरज का बांका, संभाल तेरी गगरी रे

अरे मच गया शोर सारी नगरी रे, सारी नगरी रे
आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे
हो.. आया बिरज का बांका, संभाल तेरी गगरी रे

आला रे आला गोविंदा आला
आला रे आला गोविंदा आला

5. शोर मच गया शोर देखो आया माखन चोर (बदला)

फ़िल्म: बदला
लांच : 1974
संगीतकार : लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
गीतकार : आनंद बक्षी
गायक : किशोर कुमार
निर्देशक : विजय

Shor Mach Gaya Video Song

Shor Mach Gaya Lyrics in Hindi

एक दो तीन चार
राजू दादा के चेले होशियार

शोर मच गया शोर
हो देखो, आया माखन चोर
गोकुल की गलियों की ओर
चला निकला माखन चोर, नंदकिशोर
शोर मच गया शोर…

देखी जो ग्वालों की टोली, टोली
कोई गुजरिया बोली बोली
किसकी बारात है ये,
किसकी है डोली, डोली-डोली
जमुना के तट की ओर चला निकला
ओ चला चला चला
चला निकला माखन चोर, नंदकिशोर
शोर मच गया शोर…

ग्वालन के पीछे दौड़े, दौड़े
कंकर से मटकी फोड़े, फोड़े
मारे यशोदा मां, चोरी ना छोड़े, छोड़े-न छोड़े
देखे नजर की डोर
चला निकला माखन चोर, नन्दकिशोर
शोर मच गया शोर…

एक के ऊपर एक, एक
देख तमाशा देख, देख
तोड़ मटकी तोड़
और ऊंचा और, और
एक दो तीन चार
राजू बड़ा होशियार
गिर न जाना मेरे यार
एक के ऊपर एक…

6. हर तरफ है ये शोर आया गोकुल का चोर (वास्तव)
फ़िल्म: वास्तव
लांच : 1999
अभिनेता : संजय दत्त
गीतकार : जतिन-ललित

Har Taraf Hai Ye Shor Aaya Gokul Ka Chor Video Song

Har Taraf Hai Ye Shor Aaya Gokul Ka Chor Lyrics in Hindi

तुझा घरात नाहीं पानी घाघर उतानी रे गोपाळ
अरे गोविंदा रे गोपाला गोविंदा रे गोपाला
यशोदे चा कान्यावादा यशोदे चा कान्यावादा

अरे टोली बना के निकले ग्वाले, करने को हुड़दंग
गोविंदा के दिन सब हो गए हैं, गोविंदा के संग
अरे समझे
हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर
आज हम लोग मस्ती करेगा
कहीं मटकी तोड़े, कहीं नैना जोड़े
आज गड़बड़ घोटाला चलेगा
हर तरफ है ये शोर…

आला रे आला गोविंदा आला
छत के ऊपर खड़ी देखना फुलझड़ी
हम करेंगे कोई छेड़खानी
ओ हम चलें झूमने, आसमान चूमने
आज मस्ती में है ज़िन्दगानी
हाँ दे दो दुआएं माँ-जी, मारेंगे हम तो बाजी
दुश्मन ज़माना जलेगा
हर तरफ है ये शोर…

दगडू मामा, दगडू मामा, पेटी वाज़व, मामा पेटी वाज़व
दोन कोंबड्या दीन नाहीतर पथावूँ सोडाव
इस गली उस गली, बात अपनी चली
हो गया अपना ही बोलबाला रे
हो जोश में होश का, दोस्तों काम क्या
हमसे टक्कर न ले कोई साला
हम सब हैं दिल के राजे, अपना ही डंका बाजे
अपना ही सिक्का चलेगा
हर तरफ है ये शोर…

7. चांदी की डाल पर (हैलो ब्रदर)
फ़िल्म: हैलो ब्रदर
लांच : 1999
संगीत : चांदी की डाल पर
म्यूजिक : हिमेश रेशम्मिया
गायक/गायिका : अलका याग्निक, सलमान खान

Chandi Ki Daal Par Video Song

Chandi Ki Daal Par Lyrics in Hindi

चाँदी की डाल पर सोने का मोर, सोने का मोर
ताक झांक ताक करे नीचे का चोर
चोर चोर चोर बोले मोर मोर मोर
मेरे दिल का है वो चितचोर (2)

मौसम बड़ा बेईमान है
दिल ये मेरा परेशान है
समझाऊ कैसे ये दिल है दीवाना
बस मैं नहीं दिल का आना जाना
होती है ज़ालिम यह दिल की लगी
जा रे जा रे दीवाने जा ऐसी बात बा बड़ा
आया है लेकर यह टोली कहीं से
किस्सा सुना होगा तुमने किसीसे
चोरों को भी पढ़ जाते है मोर
चाँदी की डाल पर सोने का मोर, सोने का मोर
ताक झांक ताक करे नीचे का चोर

मटकी दिखा तू तोड़ के
या दौड़ जा गली छोड़ के (2)
आये गये तुझसे कितने टपोरी
मटकी अभी तक है ये कोरी कोरी
पीछे हटाले अपने कदम
हम ये मटकी तोड़ेंगे ऐसे हम ना
छोड़ेंगे
मौसम जवानी के न बीत जाएँ
किस्सा सुनो एक हम भी सुनाएँ
चोरों के घर भी आते है चोर
चाँदी की डाल पर सोने का मोर, सोने का मोर
ताक झांक ताक करे नीचे का चोर
चोर चोर चोर बोले मोर मोर मोर
मेरे दिल का है वो चितचोर
चाँदी की डाल पर सोने का मोर, सोने का मोर
ताक झांक ताक करे नीचे का चोर….

भारत के और भी बेहतरीन त्यौहार 🙂

अगर आपको यह सभी lord krishna songs पसंद आये हो तो इन सोंग को आप फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें और कमेंट के माध्यम से भगवान कृष्णा जी के प्रति अपने विचार व्यक्त करें| आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनायें!

Similar Posts

5 Comments

  1. hello sir, nice information.. isi trh or bhi tevharo ke baare me hume btate rhne ke liye apka shukriya..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *