Advertisement
Mahashivratri Wishes in Hindi

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी 2021

॥ ॐ नम: शिवाय ॥

महाशिवरात्रि 2021 बहुत ही नजदीक हैं और आप सभी शिव भक्त इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और Mahashivratri Wishes in Hindi 2021 Quotes, Shayari, Msg, गीत, निबंध और शिवरात्रि पर क्या करें इसके बारे में सर्च कर रहे होंगे। अगर आपका जवाब हाँ है तो आज आप सही जगह पर हो क्योंकि इस लेख में आपको Happy Mahashivratri Shayari in Hindi, Mahashivratri 2021 Status, Mahashivratri 2021 Images मिलेगी जिसको आप अन्य सभी भक्तों के साथ शेयर कर सके और उनको मुबारकबाद दे सके।

अगर आपको महाशिवरात्रि के बारे में नहीं पता की महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है, पूजा में क्या सामग्री लगती हैं और भारत में कितने शिवलिंग है और किस-किस स्थान पर हैं। तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो।

🔱 महाशिवरात्रि पर निबंध 2021 🔱

Devon Ke Dev Mahadev 🕉️: महा शिवरात्रि हिंदू भक्तों के लिए सबसे शुभ अवसरों में से एक है, क्योंकि यह दिन देवी पार्वती के साथ भगवान शिव के विवाह के समापन का दिन मानते है। यह त्यौहार एक हिंदू उत्सव है जो हर साल भगवान शिव के सम्मान में मनाया जाता है। हिंदू अनुसूची के चंद्र महीने की तेरहवीं रात और चौदहवें दिन मनाया जाता है, वर्ष 2021 में यह उत्सव 11 मार्च को मनाया जाएगा।

महा शिवरात्रि “भगवान शिव की महान रात” का प्रतीक है। इस दिन भक्तशिवलिंग की पूजा करते हैं और भगवान शिव के नाम का जाप करते हैं। अगले दिन, उत्साही लोग महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं और “शिवलिंग” को बेल के पत्ते, दूध और अमृत चढ़ाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त शिवरात्रि के दिन भगवान शिव से प्रार्थना करते है, उनकी प्रार्थना अवश्य पूरी होती है।

Must Read: Shri Shiv Chalisa in Hindi with Meaning

विभिन्न किंवदंतियों में महा शिवरात्रि के महत्व को दर्शाया गया है। शैव धर्म सम्मेलन में एक किंवदंती के अनुसार, यह वह रात है जब शिव सृजन, संरक्षण और विनाश की अद्भुत चाल खेलते हैं। स्तोत्रों का पाठ, शिव के पवित्र लेखन और प्रशंसकों का पहनावा इस विशाल कदम से जुड़ता है और सभी जगह शिव की गुणवत्ता को याद किया जाता है।

अवश्य पढ़े: महाशिवरात्रि के टोटके और उपाय

grammarly

Adiyogi the Source of Yoga in Hindi

जैसा कि एक अन्य किंवदंती से संकेत मिलता है, यह वह रात है जब शिव और पार्वती का मिलन हुआ था।

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi 2021

महा शिवरात्रि फाल्गुन के हिंदी महीने में (जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार फरवरी या मार्च के दौरान निहित है) भगवान शिव के सम्मान में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक वार्षिक त्योहार है। इस दिन शिव का विवाह देवी पार्वती से हुआ था। महा शिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा, प्रार्थनाओं का जप, नैतिकता और सद्गुणों, दूसरों को दान, ईमानदारी, चोट न करने जैसे गुणों का ध्यान करके मनाया जाता है। महाशिवरात्रि पर, भगवान शिव के भक्त उपवास करते हैं, पूरी रात जागते रहते हैं, जबकि अन्य शिव मंदिरों में जाते हैं या तीर्थ यात्रा पर जाते हैं। शिव के मंदिरों में, “ओम नमः शिवाय”, मंत्र का जाप करते है। यह त्योहार हिंदू लूनी-सौर कैलेंडर के आधार पर तीन से दस दिनों में मनाया जाता है। वर्ष 2021 में यह उत्सव 11 मार्च को मनाई जाएगी।

शिवरात्रि के दिन बस शिवलिंग को अपनी हथेलियों से रगड़ें, फिर देखे रहस्मय चमत्कार

नोट: यहां पर जितनी भी महाशिवरात्रि शायरी 2021 आपके सामने आने वाली हैं इनको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

Happy Mahashivratri 2021 Wishes in Hindi

Shivratri Wishes in Hindi

Happy Mahashivratri Status in Hindi 2021

(Shiv ki mahima)

शिव की महिमा अपरम्पार!
शिव करते सबका उधार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे.
ॐ नमः शिवाय हैप्पी महाशिवरात्रि।

Happy Mahashivratri Wishes in Hindi 2021

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय...

Mahashivratri Wishes Images in Hindi

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं,
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए..!

Shivratri Wishes in Hindi

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि 2020.

Happy Shivratri Message in Hindi

. . . ."$". . .
. "{ = = }"
. "{ = = }"
. "{ = = }"
||_~_~_~||

एक पुष्पं
एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार, जय भोले बम-बम भोले....

Mahashivratri Ki Hardik Shubhkamnaye 2021

पी के भांग जमा लो रंग;;-
जिन्दगी बीते खुशियों के संग;;-
लेकर नाम Shiv Bhole का;;-
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग;;-
Happy & Shubh Maha Shivratri..!

Happy Shivratri Whatsapp Status in Hindi

शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया...
महाशिवरात्रि की ढेरों बधाई।

Happy Shivratri SMS in Hindi 140 Character 2021

यहां पर जितनी भी विशेस हैं इनको आप अपने चाहने वालों के साथ फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर साझा करें।


महा शिवरात्रि शायरी 2021

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
OM Namah Shivay

OM Namah Shivaya SMS in Hindi

ॐ नमः शिवाय
.
,-"""-,
| == |
| .@. |

आप सभी भक्तों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

Happy Shivratri Quotes in Hindi

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की सुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय.....!
शिवरात्रि मुबारक हो;;;
जय भोलेनाथ,,,,,,,,--------,,,,,,,,ॐ

Happy Mahashivratri 2021 Quotes in Hindi

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले....
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के
हर कदम पर सफलता मिले....

Happy Mahashivratri Images Shayari 2021 in Hindi

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको...!!!!
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय......

Maha Shivratri Wishes Messages in Hindi

{-भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो-}
{-शिव के चरणों में शीश झुकाने दो-}
{-आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन-}
{-आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो-}

Happy Shivratri Quotes for WhatsApp Status in Hindi 2021


बाबा से दुआ करते है की वो आपको सारी खुशियां दे जो आप चाहते हैं, बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे। Happy Maha shivratri 2021


सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में, बने उस शिव जी के चरणों की धुल, आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल……….. Happy Shivratri SMS Hindi


महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर सफलता का डमरू सदैव आपके ऊपर बजता रहे। हैप्पी महाशिवरात्रि…… Shivratri Quotes for WhatsApp in Hindi


OM Namah Shivaya Stylish Text in Hindi

.""""".
! «°» !
««»»»»
!______!
||__________||
ॐ नमः शिवाय
शिवरात्रि के पावन उत्सव पर,
शिव जी के भक्तों को
Shivratri Ki Hardik Shubhkamnaye

महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर में भजन कीर्तन होते हैं, भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहने वाले शिव भक्तों के लिए यह वर्ष की सबसे विशेष रात्रि मानी जानती है, युगों युगों से श्रद्धालुओं के बीच यह मान्यता रही है कि जो भक्त इस दिन सच्चे दिल से महादेव की आराधना करते हैं, सृष्टि की स्थापना करने वाले भगवान शिव उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। अतः महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही मंदिरों में शिवलिंग में दूध चढ़ाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी रहती है। इस मौके पर भक्त जनों द्वारा उपवास रखा जाता है।

10 Lines on Mahashivratri in Hindi

10 Lines on Mahashivratri in Hindi
10 Lines on Mahashivratri in Hindi

महाशिवरात्रि पर निबंध और महत्व 10 लाइन

  1. महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व में से एक है।
  2. भगवान भोलेनाथ की आराधना हेतु मनाए जाने वाला यह पर्व भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में निवास करने वाले हिंदुओं द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है।
  3. इस मौके पर सुबह से ही मंदिरों में शिवलिंग पर एक लोटा दूध, जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई देती है।
  4. महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है। वर्षों के अनुसार महाशिवरात्रि मनाने की तिथि आगे पीछे होती रहती है।
  5. देश के कुछ भागों में महाशिवरात्रि के पावन पर्व को भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह से जोड़ा जाता है।
  6. भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु इस दिन भक्त गणों द्वारा उन्हें बेल, धतूर, भांग इत्यादि अर्पित की जाती है।
  7. भगवान की भक्ति में लीन इस दिन श्रद्धालु हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय का जाप कर भगवान शिव का ध्यान करते हैं।
  8. उपवास रखने वाले लोगों द्वारा इस दिन सात्विक भोजन किया जाता है।
  9. हिंदू धर्म के अनुसार प्रत्येक वर्ष में 12 शिवरात्रि आती हैं, परन्तु श्रद्धालुओं के बीच फाल्गुन मास में आने वाली महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है।
  10. सच्चे दिल से भगवान शिव की आराधना करने वालों पर भगवान शिव प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल देते हैं।
शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में क्या अंतर है?

क्या आप जानते हैं प्रत्येक माह में शिवरात्रि आती है और साल में इस प्रकार कुल 12 शिवरात्रि आती हैं। लेकिन फाल्गुन मास में आने वाली महाशिवरात्रि को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, आइए अन्य शिवरात्रि और महाशिवरात्रि के बीच के अंतर को समझने का प्रयास करते हैं।

👉 साल के प्रत्येक महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि कहा जाता है। लेकिन फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है। इसके अलावा महाशिवरात्रि के पर्व के मौके पर भगवान शिव को बेलपत्र भी चढ़ाई जाती है, लेकिन आखिर इसका पौराणिक महत्व क्या है आइए इसके पीछे की वजह जानने का प्रयास करते हैं।


भगवान शिव को बेलपत्र क्यों चढ़ाई जाती है?

भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने की मान्यता को समुद्र मंथन की घटना से जोड़कर देखा जाता है। समुद्र मंथन के दौरान जब देवताओं और राक्षसों के बीच भयंकर युद्ध छिड़ा तो समुद्र मंथन से निकले विष को समाप्त करने हेतु भगवान शिव ने उस विष का पान किया। जिसे पीने की वजह से भगवान शिव के कंठ में अत्यंत जलन हुई, और शिव जी का कंठ नीला पड़ गया। इसीलिए मान्यता है भगवान शिव के मस्तक को शीतलता प्रदान करने हेतु बेल पत्र महाशिवरात्रि के दिन चढ़ाई जाती है, और साथ ही जलाभिषेक किया जाता है।

इसके साथ ही बेल पत्र को संपन्नता के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है। माना जाता है जो भगवान शिव को सच्चे मन से बेलपत्र अर्पित करते हैं उनके घर में गरीबी, दरिद्रता के स्थान पर खुशहाली संपन्नता का वास होता है और व्यक्ति अधिक सौभाग्यशाली होता है। इसके साथ ही धार्मिक दृष्टि से माना जाता है कि बिल्व वृक्ष में मां लक्ष्मी के रहने की वजह से बेल पत्र अत्यंत शुभ होती है। घर में बेल का वृक्ष या पौधा लगाने से घर में समृद्धि आती है। साथ ही ज्योतिषियों की मानें तो उनके अनुसार भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • बेलपत्र की पत्तियां फटी ना हो।
  • बेलपत्र को धो कर भी उसे बार-बार भगवान शिव को अर्पित किया सकता है।
  • साथ ही बेलपत्र अर्पित करते हुए सदैव जल की धारा शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।

भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है, और भक्तगण महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु भक्ति भाव से बेल पत्र उन्हें अर्पित करते हैं। लेकिन यह नहीं हिंदू धर्म में बेलपत्र अनेक कार्यों हेतु शुभ मानी मानी जाती है। सही विधि के साथ यदि बेल पत्र भगवान शिव को पूजन के दौरान अर्पण की जाए, तो गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाने में, तथा शादी में आनी वाली बाधाओं को भी दूर किया जा सकता है। साथ ही आयुर्वेदिक दृष्टि से भी बेल पत्र के कई औषधीय लाभ मिलते है, जिससे अनेक प्रकार की समस्याएं खत्म हो जाती है, उदाहरण के तौर पर आयुर्वेद मानता है कि बेल पत्र के रस की कुछ बूंदें आंखों में डाली जाए तो इससे नेत्र ज्योति बढ़ती है।


मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां पर जितनी भी Mahashivratri Wishes है आपको पसंद आई होगी। अगर आप इस लेख के प्रति या फिर हमारे सभी पाठकों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहते हो तो आप टिप्पणी के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकते हो। Happy Shivratri 2021

– Happy Mahashivratri Wishes in Hindi Quotes SMS Status 2021

Similar Posts

14 Comments

  1. शानदार पोस्ट … बहुत ही बढ़िया लगा पढ़कर …. Thanks for sharing such a nice article!! 🙂 🙂

  2. माँ सरस्वती संगीत कला मंच के बैनर तले आप सभी को महाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *