Advertisement
MBA Colleges in Gujarat

List Of Top 10 MBA Colleges in Gujarat 2020

पिछले लेख मे हमने Top 10 MBA Colleges in Bangalore के बारे में जाना था | और आज हम Top 10 MBA Colleges in Gujarat के बारे में जानने वाले है|

जब एक बच्चा इस पृथ्वी पर जन्म लेता है, उसी दिन से उसके माता – पिता उसे डॉक्टर या इंजीनियर बनाने के बारे मे सोचने लग जाते हैं| हर माता-पिता बस यही चाहते हैं कि उनका बच्चा एक कामियाब इंसान बने|

आज कल तो जब बच्चे की 2.5 से 3 साल की उम्र भी पूरी नहीं होती है, तभी उनके माता-पिता उनका स्कूल में दाखिला करा देते हैं और कहते हैं – घर में क्या करेगा/करेगी स्कूल में कुछ तो सीखेंगे|

माता-पिता दोनों के वर्किंग होने के कारण वह अपने बच्चे को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं| लेकिन पढे-लिखे माता-पिता होने के कई फायदे हैं, जैसे – वो कभी भी अपने बच्चे पर किसी तरह का प्रेशर नहीं डालते कि वो उनके पसंद से पढ़ाई लिखाई या काम करे|

वो अपने बच्चो को पूरी आजादी देते हैं और कोशिश यह करते हैं कि जिस भी तरफ बच्चे का इंटरेस्ट है वो उसी दिशा मे आगे बढ़े और नाम कमाए|

स्कूल की पढ़ाई तक का जिम्मा माता-पिता का होता है और उसके बाद बच्चा अपने इंटरेस्ट के अनुसार कॉलेज में एडमिशन लेता है और अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा करता हैं|

अपनी मनोविज्ञान की पढ़ाई के दौरान मुझे यह ज्ञात हुआ कि दो जुड़वा भाई-बहन भी कभी एक जैसा नहीं सोचते या विचार रखते हैं| तो दोस्तो इस बात से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इस दुनिया मे हर इंसान कि पसंद अलग-अलग ही होती है|

इसे भी पढ़े: List Of Best Finance Companies in Delhi NCR in Hindi

grammarly

12वीं के बाद क्या करें किस विद्यालय में एडमिशन ले ?

12वीं की पढ़ाई के बाद दो बेस्ट फ्रेंड भी साथ रहे यह जरूरी नहीं है, कोई BA करता है, कोई B.Com, कोई BSC वही कुछ बच्चे MBBS, IIT, और BBA जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस करने का विचार रख उन कॉलेज में एडमिशन लेते हैं|

आज के लेख में हम बीबीए (BBA) और उसके बाद की मास्टर डिग्री जिसको पीजी भी कहा जाता है – एमबीए (MBA) के बारे में इस लेख में चर्चा करने जा रहे हैं| तो चलिये शुरू करते हैं:-

BBA and MBA Kya Hai – BBA और MBA क्या है?

BBA और MBA एक प्रोफेशनल कोर्स है और ज्यादातर सरकारी कॉलेज (government college) प्रोफेशनल कोर्स को नहीं कराते हैं क्यूंकि प्रोफेशनल कोर्स में फील्ड विजिट का काम ज्यादा होता है|

यदि आप अभी 12वीं के बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं और उसके बाद इस कोर्स को करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन उससे पहले आपको इससे जुडी कुछ जानकारी प्राप्त करनी भी उतनी ही जरूरी है|

यदि आपके अंदर एक लीडरशिप क्वालिटी है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है| यदि नहीं तो निराश मत होना आप उस क्वालिटी को अपने अंदर लाने की प्रैक्टिस करना अभी से चालू कर सकते हैं|

Must Read: Motivational Books | जिन्दगी बदल देने वाली 20 प्रेरणादायक किताबें

आपको अपने अंदर प्रेसेंटिंग स्किल को भी उभारना होगा, क्यूंकी जब भी आप किसी मल्टी नेशनल कंपनी में कल को काम करने जाएँगे तो आपको प्रेजेंटेशन (Presentation) देनी पड़ सकती है|

तीसरी बात : आप हमेशा डबल प्रॉफिट के बारे में सोचना शुरू कर दीजिये क्यूंकी आपके कैरियर में बिजनेस का काम है और बिजनस माने प्रॉफिट|

BBA Kya Hai – BBA क्या है?

चलिए अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं कि BBA में एडमिशन कैसे लेंगे?

दोस्तों इसके लिए आपको कॉलेज में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और फिर काउंसलिंग के दौरान आप अपना दाखिला करा सकते हैं|

यदि आप जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट हैं तो आपको BBA (Bachelor Of Business Administration) में आपको कम से कम 50% अंक हासिल करने होंगे क्यूंकि आपको MBA भी करना है| और यदि आप SC/ST कैटेगरी के हैं तो आपको 5% की छूट यानिकी 45% अंक हासिल करना होगा|

मैं आपको पहले ही बता देना चाहता हूँ कि यदि आप इस लाइन में जाना चाहते हैं तो बिना MBA की डिग्री के आप कुछ खास अच्छा काम नहीं कर पाएंगे| क्यूंकि अच्छी कंपनी सिर्फ MBA Degree Holder को ही अपनी कंपनी मे एपाइंट करती है|

इसे पढ़ना न भूले: 29 Best Schools in Delhi – दिल्ली के टॉप २९ बेस्ट स्कूल

Top MBA Colleges in Gujarat List in Hindi – गुजरात के टॉप टेन एमबीए कॉलेज और इंस्टिट्यूट

चलिये अब जब आपने मन बना ही लिया है इस लाइन में जाने का तो चलिये जानते हैं टॉप 10 MBA कॉलेज इन गुजरात के बारे में| मैंने खास तौर पर गुजरात इसलिए चुना क्यूंकी भारत में कुछ ही जगह से MBA करने पर आपकी प्लेसमेंट अच्छी कंपनी में होगी और गुजरात उनमे से एक है|

यदि आपके लिए पॉसिबल है तो आप भारत में ही MBA की पढाई करे, क्यूंकी अगर हम ही अपने भारत में नही पढेंगे तो भारत आगे कैसे बढ़ेगा| तो चलिये अब एक बार टॉप 10 एमबीए कॉलेज की लिस्ट देख लेते हैं|

Best MBA Colleges in Gujarat in Hindi – टॉप 10 एमबीए कॉलेज इन हिंदी

10. B.K School of Business Management

BK School of Business Management
Image: Google

बी के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट गुजरात राज्य के सबसे पुराने और प्रसिद्ध बिजनेस स्कूलों में से एक है।

यह के.एस. के सामने स्थित गुजरात विश्वविद्यालय का स्नातकोत्तर विभाग है|

स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, गुजरात यूनिवर्सिटी कैम्पस, अहमदाबाद।

  • Address: Gujarat University, Navrangpura, Ahmedabad, Gujarat 380009
  • Founded: 1976, Ahmedabad
  • (Admin Department) 079 2630 0608
  • Email: [email protected]
  • Website: bkschool.org.in

9. Ganpat University, Ahmedabad

Ganpat University Ahmedabad

गणपत विश्वविद्यालय (GNU) गुजरात, भारत के राज्य में एक निजी विश्वविद्यालय है।

यह एक अच्छी तरह से प्रतिष्ठित राज्य निजी विश्वविद्यालय है, जिसे 2005 में राज्य विधान अधिनियम 2005, 19, गुजरात सरकार के माध्यम से स्थापित किया गया है और इसे यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) के तहत यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसका परिसर 300 एकड़ से अधिक में फैला हुआ है।

विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे और परिसर में 10,000 से अधिक छात्रों के साथ भूमि की।

MBA Colleges in Vallabh Vidyanagar Gujarat :

  • Address: Ganpat Vidyanagar, Mehsana-Gozaria Highway, PO – 384012, North Gujarat, INDIA
  • Founded: 2005
  • Email: [email protected]
  • Toll Free No: 1800 233 12345
  • Website: ganpatuniversity.ac.in

8. Institute of Rural Management Anand

Institute of Rural Management Anand

ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद एक स्वायत्त संस्थान है जो गुजरात, गुजरात के आनंद में स्थित है, जिसमें ग्रामीण संगठनों के पेशेवर प्रबंधन में योगदान देने का जनादेश है।

  • Address: Near NDDB, Agricultural University Road, Anand, Gujarat 388001
  • Founded: 1979
  • Phone02692 260 391
  • Fax: 02692 – 260188
  • Website: irma.ac.in

7. Indus University

MBA Colleges in Gujarat

इंडस यूनिवर्सिटी को पहले इंडस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था। 2012 में सिंधु को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है।

यह कॉलेज सिंधु रंधारदा, अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित है।

  • Address: Rancharda, Via Thaltej, Ahmedabad, Gujarat 382115
  • Founded: 2012
  • Telephone: +91 2764 260277 / 78 / 79
  • Mobile: +91 9099944241 / 42
  • E-mail: [email protected]
  • Website: indusuni.ac.in

6. Parul University – MBA Colleges in Vadodara Gujarat

Parul University Image

पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा, गुजरात, भारत में एक निजी विश्वविद्यालय है। इसे 2009 में पारुल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के रूप में स्थापित किया गया था, और 2015 में विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था।

  • Address: Post Limda, Vadodara, Waghodia, Gujarat 391760
  • Founded: 2003
  • Phone: +91-2668-260312 (202)-(300)-(307)
  • Toll Free: 1800-123-1104
  • Fax: +91-2668-260201
  • Email: [email protected]
  • Website: paruluniversity.ac.in

5. MICA College, Ahmedabad

MICA College Ahmedabad

पूर्व में Mudra Institute of Communications, Ahmedabad, भारत में सामरिक विपणन और संचार कौशल के लिए एक उच्च शिक्षा संस्थान है।

1991 में स्थापित, यह पश्चिमी भारतीय शहर अहमदाबाद के बाहरी इलाके में स्थित है।

  • Address: Telav – Ghuma Rd, Shela, Gujarat 380058
  • Founded: 1991
  • Phone: +91 2717 308250
  • Email: [email protected]
  • Website: mica.ac.in

4. Pandit Deendayal Petroleum University

Pandit Deendayal Petroleum University

पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय गुजरात, पीडीपीयू अधिनियम, 2007 में गुजरात राज्य विधानसभा द्वारा पारित एक विधायिका के माध्यम से स्थापित किया गया।

विश्वविद्यालय गांधीनगर शहर के रायसन गांव में नॉलेज कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है और यह आगामी गिफ्ट सिटी के पास है।

  • Address: Raisan, Gandhinagar, Gujarat 382421
  • Founded: 2007
  • Phone: +91 79 23275060
  • Fax: +91 79 23275030
  • Website: pdpu.ac.in

3. Nirma University

Nirma University Images

निरमा विश्वविद्यालय भारत के गुजरात राज्य में अहमदाबाद में एक निजी विश्वविद्यालय है। यह निरमा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्य करता है।

निरमा विश्वविद्यालय एक राज्य अधिनियम के तहत स्थापित एक वैधानिक विश्वविद्यालय है।

  • Address: Sarkhej-Gandhinagar Highway, Gota, Ahmedabad, Gujarat 382481
  • Founded: 2003
  • Phone: 02717 241 900
  • Website: nirmauni.ac.in

2. Gujarat Technological University

Gujarat Technological University

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, जिसे आमतौर पर GTU के रूप में जाना जाता है, गुजरात राज्य, भारत में कई इंजीनियरिंग, फार्मेसी और प्रबंधन कॉलेजों को संबद्ध करने वाला एक राज्य विश्वविद्यालय है।

विश्वविद्यालय राज्य सरकार के नेतृत्व में है और 16 मई 2007 को अस्तित्व में आया|

  • Address: Gujarat State Highway 41, Near Visat Three Roads, Nigam Nagar, Chandkheda, Ahmedabad, Gujarat 382424
  • Phone: 079 2326 7521
  • Email: [email protected][email protected]
  • Website: gtu.ac.in

1. Indian Institute of Management Ahmedabad

Indian Institute of Management Ahmedabad

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित एक पब्लिक बिजनेस स्कूल है। आईआईएम कलकत्ता के बाद स्थापित होने वाला यह दूसरा भारतीय प्रबंधन संस्थान था।

  • Address: Sargam Marg, Vastrapur, Ahmedabad, Gujarat 380015
  • Website: iima.ac.in

यदि मैं अपनी राय दूँ तो IIM इन सभी में से सबसे बेस्ट है, बाकी आपके एंट्रेंस एग्जाम के ऊपर निर्भर है कि आपको एडमिशन कहा मिलता है|

यदि इस लेख को पढ़ते वक़्त आपके मस्तिष्क मे कोई प्रश्न उत्पन्न हुआ है तो कृपया कर उसको दिल में ना रखे और जल्दी से कमेंट के माध्यम से पूछ लीजिये |

यदि आपको Top 10 MBA Colleges in Gujarat का लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और भाई-बहनों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना ना भूले| इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद|

आपके लिए ⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *