Advertisement
Mothers Day Poems in Hindi

मदर डे कविता (2022) Mother Day Poem in Hindi

आप सभी को मातृ दिवस (मदर्स डे) की हार्दिक और ढेरों शुभकामनाएं। मदर्स डे माँ का दिन होता है और इस पावन दिन की खुशी में आज मैं यहां आपके लिए Happy Mothers Day Poem in Hindi Font में लेकर आया हूँ जिनको आप अपनी माँ के सामने गा सको। यहां पर आपको Mother’s Day Hindi Kavita, Mothers Day Hindi Poem मिलेगी जिसका शीर्षक है माँ का आंचल, माँ भगवान का दूसरा रूप, माँ की ममता, प्यारी प्यारी मेरी माँ, मेरी प्यारी माँ इत्यादि।

Mothers Day Poem in Hindi 2022

यहां जितनी भी हिन्दी कविता है इनको आप अपनी माँ की याद और उनके प्यार में गा सकते हो। माता और पिता, इनके बारे में जितना बोला जाए उतना कम है। अगर यह दोनों नहीं होते तो हमारा कोई अस्तित्व नहीं होता। माता पिता ही है जो हमारी खुशी में अपनी खुशी देखते है, अगर हम दुखी होते है तो वो भी दुखी हो जाते है, अगर हम खाना नहीं खाते तो वो भी खाना नहीं खाते।

जिस तरह माँ हमारी जिंदगी के लिए जरूरी है उसी तरह पिता भी हमारी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है। एक बार आप पिता की भावनायें वाला लेख जरूर पढ़ें। इस लेख में पिता अपनी भावनाएँ बताते है की जब उनके बच्चे उनसे प्यार नहीं करते तो उनको कैसा अहसास होता है।

आइये, अब हम माँ की ममता में अपनी हिन्दी कविता को शुरू करते है और उनको अपनी माँ के साथ शेयर करते हैं।

10 Lines on My Mother

Mother Day Poem in Hindi 2022

नोट: यहां पर जितनी भी माँ पर श्लोक में आपके साथ शेयर करने जा हूँ, अगर आपको पसंद आए तो Mothers Day Poems को आप अपनी माँ के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

माँ का आंचल कविता

Best Mothers Day Poems from Daughter & Son

Mothers Day Poem in Hindi

अपने आंचल की छाओं में,
छिपा लेती है हर दुःख से वोह
एक दुआ दे दे तो
काम सारे पूरे हों..

अदृश्य है भगवान,
ऐसा कहते है जो..
कहीं ना कहीं एक सत्य से,
अपरिचित होते है वोह..
खुद रोकर भी हमें
हसाती है वोह..
हर सलीका हमें
सिखलाती है वोह..

परेशानी हो चाहे जितनी भी,
हमारे लिए मुस्कुराती है वोह..
हमारी खुशियों की खातिर
दुखो को भी गले लगाती है वो..
हम निभाएं ना निभाएं
अपना हर फ़र्ज़ निभाती है वोह..
हमने देखा जो सपना
सच उसे बनती है वो..

दुःख के बादल जो छाये हमपर
तो धुप सी खिल जाती है वोह..
ज़िन्दगी की हर रेस में
हमारा होसला बढाती है वोह..
हमारी आँखों से पढ़ लेती है
तकलीफ और उसे मिटाती है वोह..
पर अपनी तकलीफ कभी नही जताती है वोह..

शायद तभी भगवान से भी ऊपर आती है वोह..
तब भी त्याग की मूरत नही माँ कहलाती है 'वोह'..
माँ पर लिखे हुए अन्य सुंदर लेख
Speech on Mother’s Day in Hindi
मदर डे पर भाषण 2022 Mothers Day Speech In Hindi

Poem on Mother Day in Hindi 2022

मुझे उम्मीद है कि ऊपर दिए गए Mothers Day Poems in Hindi (माँ का आंचल) आपको पसन्द आया होगा। अब हमारी जो दूसरी हिंदी कविता है उसका शीर्षक है (माँ भगवान का दूसरा रूप)। तो चलिए अपनी दूसरी हिंदी पोएम को शुरू करते है।

grammarly

माँ भगवान का दूसरा रूप कविता

Poem on Mother in Hindi for Mother's Day

Mother’s Day 2022 Poem in Hindi

माँ भगवान का दूसरा रूप
उनके लिए दे देंगे जान

हमको मिलता जीवन उनसे
कदमो में है स्वर्ग बसा

संस्कार वह हमे बतलाती
अच्छा बुरा हमे बतलाती

हमारी गलतियों को सुधारती
प्यार वह हमपर बरसती.

तबियत अगर हो जाए खराब
रात-रात भर जागते रहना

माँ बिन जीवन है अधुरा
खाली-खाली सुना-सुना

खाना पहले हमे खिलाती
बादमे वह खुद खाती

हमारी ख़ुशी में खुश हो जाती
दुःख में हमारी आँसू बहाती

कितने खुश नसीब है हम
पास हमारे है माँ

होते बदनसीब वो कितने
जिनके पास ना होती माँ..

Beautiful Mothers Day Hindi Poem 2022

अब हम अपनी तिसरी Mother’s Day Hindi Poem शुरू करते है जिसका शीर्षक है (माँ की ममता).

माँ की ममता कविता

Beautiful poem about Mother in Hindi

Poem on Mothers Day in Hindi

माँ की ममता करुणा न्यारी,
जैसे दया की चादर
शक्ति देती नित हम सबको,
बन अमृत की गागर

साया बन कर साथ निभाती,
चोट न लगने देती
पीड़ा अपने उपर ले लेती,
सदा सदा सुख देती

माँ का आँचल सब खुशियों की,
रंगा रंग फुलवारी
इसके चरणों में जन्नत है,
आनन्द की किलकारी

अदभुत माँ का रूप सलोना,
बिलकुल रब के जैसा
प्रेम के सागर सा लहराता,
इसका अपनापन ऐसा..

Sweet and Cute Poetry on Mother’s Day in Hindi

हमारी चौथी हिंदी कविता है जिसका शीर्षक है (प्यारी प्यारी मेरी माँ)। अगर आपको पोएम पसंद आये तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

प्यारी प्यारी मेरी माँ कविता

Sweet and Cute Poem For Mother's Day in Hindi

Poem for Mother’s Day in Hindi

प्यारी प्यारी मेरी माँ
प्यारी-प्यारी मेरी माँ
सारे जाग से न्यारी माँ.

लोरी रोज सुनाती है,
थपकी दे सुलाती है.
जब उतरे आँगन में धूप,
प्यार से मुझे जगाती है.

देती चीज़ें सारी माँ,
प्यारी प्यारी मेरी माँ.

उंगली पकड़ चलाती है,
सुबह-शाम घुमाती है.
ममता भरे हुए हाथों से,
खाना रोज खिलाती है.

देवी जैसी मेरी माँ,
सारे जाग से न्यारी माँ..

Poems for Mothers Day in Hindi

Mothers Day Heart Touching Poems in Hindi

उम्मीद है कि बाकी कविताओं की तरह यह कविता भी आपको अत्यंत पसंद आएगी। इस कविता का शीर्षक बहुत खास है क्योंकि इस कविता के शीर्षक में माँ शब्द लिखा है।

Mother’s Day Poetry in Hindi

माँ
चूल्‍हे की आग में खुद को तपाती हुई
बच्चे की ग़लतियाँ ममता में भुला रही है
दूध रोटी से लेकर, मंदिर के घंटे तक
स्नेह की चाशनी में, बचपन घुला रही है
बारिश के मौसम में, अंदर से गीला होकर
बच्चे को बचाकर खुद को सिला रही है
बिगड़ ना जाए वो, कुछ ऐसा ही सोचे
उसे डाँटकर माँ खुद को रुला रही है
अंधेरा है आगे, कहीं डर ना जाए बच्चा
कतरा कतरा माँ खुद को जला रही है
बहुत खेल चुके, अब शाम हो गयी है
आ जाओ पास माँ तुम्हे बुला रही है..!

Hindi Poem on Mothers Day 2022

यह है हमारी आखिरी हिंदी पोएम जिसका शीर्षक है (मेरी प्यारी माँ).

मुझे उम्मीद है कि ऊपर जितनी भी पोएम थी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको मदर्स डे हिंदी कविता पसंद आई तो कमेंट करके हमारे साथ अपने विचार जरूर प्रस्तुत कीजिए।

(मेरी प्यारी माँ) एक कविता हर माँ के नाम

Short Hindi Poem For Mother's Day

Poem in Hindi on Mother’s Day

मेरी प्यारी माँ तू कितनी प्यारी है
जग है अधियांरा तू उजियारी है
शहद से मिठी हैं तेरी बातें
आशीष तेरा जैसे हो बरसातें

डांट तेरी है मिर्ची से तीखी
तुझ बिन जिंदगी है कुछ फीकी
तेरी आंखों में छलकते प्यार के आँसू
अब मैं तुझसे मिलने को भी तरसूं

माँ होती है भोरी भारी
सबसे सुंदर प्यारी प्यारी..

मां का हमारे जीवन में क्या महत्व है?

एक मां का हमारे जीवन में काफी महत्व होता है।‌ वह मां ही होती है जो अपने बच्चों को बाहरी खतरों से बचाने का काम करती है और लगातार उन्हें पाल पोस कर के बड़ा करती है। यहां तक की मां के लिए हमेशा उसका बच्चा छोटा ही रहता है। इसलिए वह हमेशा उसकी फिक्र करती है। मां बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चे की सेवा करती है और वह अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

मां अपने बच्चे की संरक्षक होती है जो अच्छी और बुरी बातों से अपनी संतान को परिचित करवाती है और हमेशा उसकी भलाई के लिए काम करती है। मां के प्यार की सीमा कोई भी नहीं जान सकता है। यहां तक कि कहा जाता है कि मरने के बाद भी मां हमेशा अपने बच्चे के आसपास ही रहती है और अपने बच्चे को हर प्रकार के दुखों से बचाने का प्रयास करती है। मां के कारण ही बच्चा सही प्रकार से बड़ा हो पाता है और उसे सही और गलत की समझ होती है।


अपनी मां को सम्मान कैसे दें?

आपकी माता जी यह नहीं कहती है कि आप उन्हें सम्मान के तौर पर कोई बड़ा गिफ्ट दें। अगर आप रोज सुबह कहीं जाने से पहले सिर्फ उनके पैर छू करके उनका आशीर्वाद ही ले लेते हैं, तो इतने भर से ही वह खुश हो जाती हैं और उन्हें यह लगता है कि वास्तव में उनका बेटा भी उनसे काफी प्यार करता है। इसके अलाव अपनी माता को सम्मान देने के लिए जब कभी भी आपकी माता जी का जन्मदिन आए, तब उन्हें उनके जन्मदिन की अवश्य बधाइयां दें।

इसके अलावा जब उनकी शादी की सालगिरह आए तब उनकी शादी की सालगिरह की बधाइयां भी उन्हें दें और शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करें, साथ ही आपको बता दें कि मां को सम्मान देने के लिए आप कभी भी उनका अपमान ना करें। वह कुछ भी कहती है तो प्यार से उनकी बातों को सुने, समझे और तभी रिएक्ट करें। आपका एक कठोर वचन उनके दिल को काफी दुखाता है। इसीलिए कभी भी अपनी मां से कठोर शब्दों में बात ना करें। हमेशा उनके साथ प्यार से पेश आएं।


माँ पर निबंध लिखें: My Mother Essay in Hindi

हर बालक का जन्म किसी ना किसी महिला के गर्भ से ही होता है। इसलिए कहा जाता है कि इस दुनिया में जो भी जीवन देने वाली वस्तु है, उसे मां की संज्ञा दी जाती है। जब कोई बालक पैदा होता है तब उसकी जिंदगी की शुरुआत में उसके सुख दुख की साथी उसकी मां ही होती है। हमें कभी भी हमारी मां इस बात का एहसास नहीं होने देती है कि मुश्किल की घड़ी में हम अकेले हैं। यही वजह है कि जिंदगी में कभी भी मां की अहमियत को कम नहीं किया जा सकता है ना ही उनके माँ का महत्व को कम आंका जा सकता है।

मां के बारे में जितनी बात की जाए वह कम ही रहेंगी, क्योंकि एक शिशु एक बार तो पिता के बिना रह सकता हैं परंतु मां के बिना नहीं, आप मां की महानता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि इंसान एक बार तो ईश्वर का नाम लेना भूल सकता है, परंतु वह मां का नाम रोजाना लेता है और इसीलिए भगवान ने भी माता पिता की सेवा करने के लिए कहा है।

मां के अंदर प्रेम और करुणा कूट-कूट कर भरी हुई होती है, वह दुनिया भर की मुश्किलों को सह करके भी अपनी संतान को अच्छी सुविधा और हर खुशी देने का प्रयास करती है। वह खुद भूखी रह जाती है परंतु अपनी संतान को खाना अवश्य खिलाती है और अपनी संतान पर आए हुए हर संकट को टालने के लिए वह प्रयास करती है।

मां अपने बच्चे से बहुत ही ज्यादा प्यार करती है फिर चाहे उसका बच्चा सही रास्ते पर हो या गलत रास्ते पर हो। एक मां हमेशा अपने बच्चे की खैर खबर पूछती है और उसके खाना खाने के बाद ही खाना खाती है। जिस प्रकार शिक्षक बच्चे को जिंदगी में एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं उसी प्रकार एक मां हमेशा अपनी संतान को जिंदगी में एक ईमानदार इंसान बनने की प्रेरणा देती है। इसलिए हमें हमेशा अपनी मां का सम्मान करना चाहिए और कभी भी उनका दिल नहीं दुखाना चाहिए। उनकी डांट में भी हमारी भलाई ही छिपी हुई होती है। इसलिए कभी भी हमें अपनी मां की डांट का बुरा नहीं मानना चाहिए ना ही उनका अपमान करना चाहिए क्योंकि कहा जाता है कि माता-पिता साक्षात भगवान का रूप होते हैं, जो इनकी सेवा कर लेता है उसे फिर भगवान की सेवा करने की आवश्यकता नहीं होती है।

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है कि यहां पर जितनी भी Mothers Day Poems in Hindi Language में मैंने लिखी है आपको पसंद आई होगी और इन सभी मदर्स डे पोयम को आप अपनी माँ और सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करेंगे। आपको मदर्स डे पोएम (Poems in Hindi on Mother) कैसी लगी हमको कमेंट करके अवश्य बताएं। आपको 10Lines.co की तरफ से मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

Similar Posts

7 Comments

  1. you where there when i needed you, you have loved me,cared and looked after me. I love you mom happy mother’s day

  2. निसंदेह बेहतरीन रचना। भावनाओ को शब्दो के जरिये प्रकट करने का माध्यम है यह कविता।

  3. This all poems are very nice and drawing are so beautiful and the poems are heart toching poems there should be more poem it should be also like this only MY NAME IS ANJALI BASUMATARY I AM READING IN CLASS8 MY YEARS IS 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *