Advertisement
Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है, फायदे और नुकसान जाने

नमस्ते, 10Lines.co में आज हम न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का उपयोग कैसे करें अर्थात “in English, Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi” के विषय में चर्चा करेंगे। तो लेख को अंत तक पूरा पढ़ें और न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है, न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के फायदे और नुकसान, न्यूरोबियान फोर्ट किस चीज की दवा है, न्यूरोबियन प्लस टैबलेट लाभ, न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के नुकसान, न्यूरोबियान फोर्ट इंजेक्शन के फायदे इत्यादि की जानकारी प्राप्त करें।

Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट की एडवर्टाइजमेंट आपने कभी ना कभी टीवी में या फिर अखबारों में देखी ही होगी। मुख्य तौर पर इस टेबलेट को शक्ति वर्धक टेबलेट के तहत पेश किया जाता है और इसीलिए कमजोरी का सामना करने वाले लोग इस टेबलेट को लेने के बारे में सोचते हैं। हालांकि अगर आपके मन में भी इस टेबलेट को लेने का विचार आ रहा है तो आपको Neurobion Forte की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। हम इस पोस्ट के जरिए न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का उपयोग, फायदे, कीमत, न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या है? इत्यादि बातों के बारे में आपके साथ चर्चा करेंगे।


About Neurobion Forte Tablet in Hindi

👉 शरीर के अंगों के विकास के लिए हमें फाइबर प्रोटीन, खनिज, विटामिन जैसे तत्वों की आवश्यकता पड़ती है और यह सभी तत्व हमें खाने में से ही प्राप्त होते है परंतु जब खाने का पाचन सही से नहीं होता है तो हमारी बॉडी में पौष्टिक तत्वों की कमी हो जाती है। ऐसी अवस्था में मार्केट में मिलने वाली विटामिन की टेबलेट हमारे लिए फायदेमंद साबित होती है।

👉 न्यूरोबियान फोर्ट भी एक शक्ति वर्धक टेबलेट है जो हमें कई प्रकार के विटामिन देती है। खास तौर पर इसका सेवन करने से हमें विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की प्राप्ति होती है। इसलिए अगर डॉक्टर ने या फिर किसी व्यक्ति ने आपको विटामिन बी कॉन्प्लेक्स को लेने के लिए कहा है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं।

👉 न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट को हमारी बॉडी में अलग-अलग भागों में बाटती है और इन्हें एनर्जी में चेंज करके हमारी बॉडी को देती है जिससे हमें शारीरिक कमजोरी महसूस नहीं होती है। इस टैबलेट को Merck Ltd ने बनाया है और यह किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन जगह पर आपको मिलेगी।


Neurobion Forte Uses in Hindi

विटामिन बी की कमी से हमें कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए डॉक्टर के द्वारा ऐसे लोगों को न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट को खाने की सलाह दी जाती है जिनकी बॉडी में विटामिन बी की कमी है। यह विटामिन बी की कमी को पूरा करती है। इसमें जो तत्व पाए जाते है उनकी जानकारी हम नीचे आपको एक-एक करके दे रहे हैं।

विटामिन बी-1 यह विटामिन विभिन्न प्रकार के एंजाइम की प्रोसेस को पूरा करने में हमारे पाचन तंत्र की सहायता करता है।
विटामिन बी-2 हमारे द्वारा आहार में लिए गए भोजन में प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट को अलग अलग करके एनर्जी में कन्वर्ट करता है।
विटामिन बी-3 यह दिमाग को ठीक करता है, साथ ही हमारी बॉडी में अगर कोलेस्ट्रॉल का लेवल ज्यादा हो गया है तो यह उसे कम करता है।
विटामिन बी-5 ड्राई स्किन की प्रॉब्लम और मुहांसे की प्रॉब्लम से यह यह हमारी रक्षा करता है, साथ ही बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता को अच्छा करने का काम करता है।
विटामिन बी-6 यह खाना पचाने की प्रक्रिया में सुधार लाता है।
विटामिन बी-12 बॉडी में रेड ब्लड सेल्स को विटामिन B12 बढ़ाता है।

न्यूरोबियान फोर्ट की सामग्री क्या है?

बता दें कि मुख्य तौर पर न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट से हमें 6 प्रकार के विटामिन मिलते हैं, साथ ही कुछ मिनरल की मात्रा भी हमारी बॉडी को प्राप्त होती है। मार्केट में आपको न्यूरोबियान फोर्ट की 10 टेबलेट ₹10.53 की प्राप्त होगी। इसमें कौन सी सामग्री होती है, इसके बारे में नीचे आपको बताया गया है।

विटामिन B1 10 एमजी
विटामिन B2 10 एमजी
विटामिन B3 45 एमजी
विटामिन B5 50 एमजी
विटामिन B6 63 एमजी
विटामिन B12 50 एमजी

Neurobion Forte Tablet Benefits in Hindi

अब हम जानेंगे की न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के फायदे क्या है? इस टेबलेट का इस्तेमाल एक ही नहीं बल्कि कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इसीलिए अगर आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए और वह जिस प्रकार से आपको इस टैबलेट को लेने के लिए कहे, उसी प्रकार से आपको इसका सेवन करना चाहिए। मुख्य तौर पर न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट नीचे बताई गई बीमारियों या फिर समस्याओं में इस्तेमाल होती है।

grammarly
  • शरीर की मांसपेशियों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए इसे इस्तेमाल में लिया जा सकता है।
  • तंत्रिका तंत्र में अगर कुछ खराबी है तो उसे ठीक करने के लिए इसे यूज किया जा सकता है।
  • कुछ सामान्य मानसिक समस्या में भी इसे ट्राई किया जा सकता है।
  • स्किन से संबंधित कुछ सामान्य समस्याओं के लिए भी इसे डॉक्टर के द्वारा दिया जाता है।
  • जोड़ों में दर्द की समस्या को भी यह दूर करता है।
  • शारीरिक कमजोरी को भी इस टैबलेट के जरिए दूर किया जा सकता है।
  • पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए इसे इस्तेमाल किया जाता है।
  • बॉडी की इम्युनिटी को टाइट करने के लिए इसे ले सकते हैं।
  • बॉडी में विटामिन की कमी होने पर इसे लिया जा सकता है।

न्यूरोबिन विशेष क्षमता खुराक प्रति दिन

अगर किसी व्यक्ति को न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट डॉक्टर के द्वारा इस्तेमाल करने के लिए दी जाती है तो डॉक्टर इस टैबलेट को पेशेंट की उम्र, उसके वजन, उसके लिंग और उसकी हेल्थ को देखते हुए देते हैं।

डॉक्टर जिस प्रकार से आपको इसका सेवन करने के लिए कहे आपको उसी विधि से इसका सेवन करना चाहिए। अपनी मनमर्जी से इसका सेवन आपको नहीं करना चाहिए। अगर डॉक्टर आपको लंबे समय तक इसका सेवन करने के लिए कहता है तो आपको करना चाहिए। अपनी मनमर्जी से आपको न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का सेवन लंबे समय तक नहीं करना चाहिए, वरना आपको एलर्जी हो सकती है अथवा आपको न्यूरोबिन गोली का साइड इफेक्ट भी हो सकता है। किसी भी अन्य मेडिसिन का इस्तेमाल अगर आप इस टैबलेट के साथ करना चाहते है, तो आपको ऐसा करने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछना चाहिए और वह जो कहें, वैसा ही करना चाहिए।

आयु वर्ग (Age Category) खुराक (Dosage)
व्यस्क 🧑 (Adult)
  • बीमारी क्या है?: पोषण की कमी होना
  • कितनी टैबलेट लेनी है?: 1 टैबलेट
  • दवा लेने की अवधि: डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • गोली खाने के बाद खाये या पहले: खाना खाने के बाद
  • दवा का प्रकार: टैबलेट
  • दवा कितनी बार खानी है: 1 बार
  • अन्य बाते: डॉक्टर के पूछें
बुजुर्ग 👴 (Elderly)
  • बीमारी क्या है?: पोषण की कमी होना
  • कितनी टैबलेट लेनी है?: 1 टैबलेट
  • दवा लेने की अवधि: डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • गोली खाने के बाद खाये या पहले: खाना खाने के बाद
  • दवा का प्रकार: टैबलेट
  • दवा कितनी बार खानी है: 1 बार
  • अन्य बाते: डॉक्टर के पूछें

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट की कीमत क्या है?

ऑनलाइन यह दवा तो बिकती ही है, साथ ही यह किसी भी मेडिकल स्टोर पर आपको मिल जाएगी, क्योंकि यह एक कॉमन दवा है जो हर मेडिकल स्टोर वाले रखते ही हैं। मार्केट में यह आपको अलग-अलग वेरिएंट में मिलती है और इसीलिए इसकी कीमत भी अलग-अलग होती है।

Neurobion Forte Price in India

न्यूरोबियान प्लस टैबलेट 104.30 रुपए / 10 कैप्सूल
न्यूरोबियान आरएफ फोर्ट इंजेक्शन 2ML ₹13 / 1 इंजेक्शन
Met-Neurobion Capsule ₹112 / 10 कैप्सूल
Met-Neurobion OD Capsule ₹187 / 10 कैप्सूल

Neurobion Forte Side Effects in Hindi

अब हम न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या है वो जानेंगे।

अगर कोई व्यक्ति डॉक्टर की देखरेख में इस दवा का सेवन करता है तो उसे शायद ही इसके कोई साइड इफेक्ट दिखाई दें। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति खुद से ही इस दवा को लेना चालू कर देता है तो उसे कुछ साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं, जिसके बारे में नीचे आपको बताया जा रहा है।

अगर आपको इस दवा का साइड इफेक्ट होता है तो आपको इस दवा को तुरंत ही बंद करना चाहिए और डॉक्टर से मिलना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति डॉक्टर की देखरेख में इस दवा का सेवन करता है तो उसे शायद ही इसके कोई साइड इफेक्ट दिखाई दें। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति खुद से ही इस दवा को लेना चालू कर देता है तो उसे कुछ साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं, जिसके बारे में नीचे आपको बताया जा रहा है। अगर आपको इस दवा का साइड इफेक्ट होता है तो आपको इस दवा को तुरंत ही बंद करना चाहिए और डॉक्टर से मिलना चाहिए।

  • दवा के साइड इफेक्ट के तौर पर व्यक्ति को कब्ज का सामना करना पड़ सकता है।
  • उसे उल्टी या फिर पेट से संबंधित अन्य समस्या हो सकती हैं।
  • कभी-कभी शरीर में सूजन भी आ जाती है।
  • सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है।
  • बार-बार व्यक्ति को पेशाब जाने की इच्छा करती है।
  • स्किन में एलर्जी या फिर जलन पैदा हो जाती है।
  • आंखों की रोशनी हल्की हो जाती है।
  • छाती में भी जलन होने लगती है।
  • व्यक्ति को आलसपन ज्यादा आता है।
  • उसकी भूख में कमी हो जाती है।
  • किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता है।

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?

कभी-कभी कुछ ऐसी अवस्थाएं होती है जिसमें इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए और अगर टेबलेट को इस्तेमाल करने की इच्छा करें तो इसके पहले डॉक्टर से इस टैबलेट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। नीचे ऐसी अवस्था दी गई है जिसमें इसे इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

  1. प्रेग्नेंट हो चुकी महिला को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  2. छोटे बच्चों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  3. स्तनपान कराती महिला को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  4. डायबिटीज के रोगियों को इसे नहीं खाना चाहिए।
  5. जिन्हें पेप्टिक अल्सर है उन्हें भी इसे नहीं लेना चाहिए।
  6. स्किन एलर्जी वाले लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।
  7. कमजोर किडनी और लीवर वाले लोगों को इसे नहीं लेना चाहिए।

Neurobion Forte के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | Frequently asked Questions about Neurobion Forte in Hindi | FAQs

प्रश्न: क्या हम लंबे समय तक न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

उत्तर: खुद से अगर आप ऐसा करना चाहते है तो हम ऐसा आपको बिल्कुल भी ना करने के लिए कहेंगे। अगर डॉक्टर किसी विशेष समस्या के लिए इसका सेवन लंबे समय तक करने के लिए कहता है, तो आपको इसका सेवन करना चाहिए। खुद से आपको इसका अधिक से अधिक सेवन 2 महीने तक ही करना चाहिए।

प्रश्न: न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल करना सुरक्षित है अथवा नहीं?

उत्तर: जी हां मेडिकली अप्रूव होने के बाद ही इस टैबलेट को बाजार में लाया गया है। इसलिए इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है। हालांकि ओवरडोज की अवस्था में यह कुछ साइड इफेक्ट उत्पन्न कर सकती है।

प्रश्न: अगर हमने गलती से न्यूरोबियान फोर्ट की एक्सपायरी टैबलेट खा ली है तो क्या होगा?

उत्तर: बेहतर होगा कि आप न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट खाने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट को अवश्य चेक कर ले। अगर आपने गलती से इसकी एक्सपायरी टेबलेट खाली है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

प्रश्न: क्या न्यूरोबियान फोर्ट शाकाहारी टेबलेट है?

उत्तर: नहीं यह पूर्ण रूप से शाकाहारी टैबलेट नहीं है क्योंकि इसके अंदर कुछ ऐसे तत्व मिलाए जाते है जो कुछ जीव जंतुओं से मिलते हैं।

प्रश्न: Neurobion Forte Tablet का सेवन कैसे करना चाहिए?

उत्तर: Neurobion Forte Hindi: जब आप यह टैबलेट खरीदते है तब इसके ऊपर ही इसके सेवन की विधि लिखी हुई होती है। आपको उसके अनुसार इसका सेवन करना चाहिए अथवा जिस प्रकार से डॉक्टर ने कहा है उसके अनुसार इसका सेवन करना चाहिए।

प्रश्न: क्या न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?

उत्तर: नहीं अगर आप ऐसा करते है तो यह दवा के इफेक्ट को कम कर सकता है जिससे आपको अच्छे रिजल्ट अपनी बॉडी पर इस टैबलेट के नहीं दिखाई देंगे।

प्रश्न: क्या न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट बॉडी बनाने में सहायक है?

उत्तर: जी हां यह कुछ हद तक आपकी सहायता कर सकती है क्योंकि इसमें आवश्यक विटामिन पाए जाते हैं।

Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi


न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट कहां से खरीदें?

आज के समय में न्यूरोबियान टेबलेट के बारे में अधिकतर लोग जानने लगे है और अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते है इसलिए लोगों की डिमांड को देखते हुए कंपनी इसके प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान दे रही है, क्योंकि लोगों के द्वारा इसकी डिमांड की जाने पर मेडिकल स्टोर वाले इसे मेडिकल स्टोर पर रखने लगे हैं। इस प्रकार आप मेडिकल स्टोर से आसानी से न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट खरीद सकते है और अगर आपका घर ऐसे इलाके में है, जहां पर मेडिकल स्टोर नहीं है तो आप ऑनलाइन भी न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट को खरीद सकते हैं, क्योंकि यह टेबलेट ऑनलाइन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरी शॉपिंग वेबसाइट तथा मेडिकल वेबसाइट पर बेची जा रही है।


क्या मुझे Neurobion Forte लेना चाहिए? | Neurobion Tablet Uses in Hindi

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट लेने से यह आपकी बॉडी में विटामिन बी की कमी को तो पूरा करती ही करती है साथ ही विटामिन बी की कमी से जो अन्य स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं और लक्षण होते है उन्हें रोकने का भी काम करती है परंतु ऐसे लोग जो अपने दैनिक भोजन में से ही विटामिन बी की पर्याप्त मात्रा प्राप्त कर ले रहे हैं उन्हें इसका इस्तेमाल करने से कोई विशेष फायदा प्राप्त नहीं होगा। आपको बता दें कि विटामिन बी पानी में घुलनशील होता है। इसलिए आवश्यकता से अधिक विटामिन बी लेने पर यह आपके पेशाब में से उत्सर्जित होगा।


Neurobion Forte Tablet की खुराक क्या है?

बता दें कि न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट की खुराक क्या हो सकती है यह रोगी और उसके केस के आधार पर अलग अलग हो सकती है। इसकी खुराक को बताने से पहले रोगी की जांच की जाती है और फिर उसकी उम्र की भी जांच की जाती है साथ ही उसके मेडिकल बैकग्राउंड को भी देखा जाता है और उसी के आधार पर खुराक की मात्रा तय की जाती है।


न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के विकल्प क्या है?

हो सकता है कि कुछ लोगों को न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी का सामना करना पड़ता है परंतु उसे विटामिन बी की आवश्यकता हो। ऐसी सिचुएशन में उसे नीचे बताई गई न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के अल्टरनेटिव टेबलेट का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए।

Neurobion Forte Tablet Alternative
  • बी लॉन्ग एफ टैबलेट
  • सेनोकल
  • जेनोप्लेक्स सीजेडएस टैबलेट
  • न्यूरोबियन प्लस टैबलेट
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट कैसे काम करती है?

इसमें मुख्य तौर पर विटामिन b1, b2, b6, b12 पाए जाते हैं जो हमारी बॉडी में जाने के बाद कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करते हैं, फैट को तोड़ते हैं और रेड ब्लड सेल्स का निर्माण करते हैं जिसकी वजह से हमारा शरीर सही ढंग से काम कर पाता है। न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट बॉडी में विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए दी जाती है, साथ ही इसे आर्थराइटिस, एनीमिया, त्वचा रोग, लीवर और किडनी से संबंधित कुछ समस्याओं के मामले में भी दिया जाता है। इसके अंदर जो तत्व होते है वह पानी में घुलनशील विटामिन होते है, जो कि एक न्यूट्रिशन सप्लीमेंट की तरह काम करता है। यह बॉडी में विटामिन की पर्याप्त मात्रा देता है जिससे कि मेटाबॉलिज्म सही प्रकार से काम करता है‌। इसके अंदर मौजूद विटामिन खून की कोशिका और प्रोटीन के संश्लेषण को सही प्रकार से काम करने में सहायता देता है, साथ ही तंत्रिका कोशिका को प्राकृतिक तौर पर बढ़ाने का काम करता है।


न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट कब दी जाती है?

यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसका इस्तेमाल बॉडी में कुछ विटामिन की कमी से जो रोग पैदा होते है उनसे बचने के लिए किया जाता है, साथ ही इसका इस्तेमाल कुछ मेडिकल प्रॉब्लम को रोकने के लिए और उसकी ट्रीटमेंट करने के लिए भी किया जाता है जो कि सामान्य तौर पर विटामिन बी की कमी से बॉडी मे पैदा होते हैं।


न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का सेवन किन दवाइयों के साथ नहीं करना चाहिए?

डॉक्टर के अनुसार एक बार में रोगी को एक ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर वह उसके साथ बिना पूछे हुए किसी अन्य दवा का इस्तेमाल करता है तो उसे साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जो व्यक्ति न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का सेवन कर रहे है, उन्हें कुछ ऐसी दवा को लेने से बचना चाहिए जो साइड इफेक्ट पैदा करती है। नीचे उन दवा के नाम हमने आपको दिए है जो न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के साथ आपको नहीं लेनी है, वरना आपको यह साइड इफेक्ट का सामना करवा देंगे।

  • कार्बामाज़ेपाइन
  • सिप्रोफ्लोक्सासिन
  • च्लोरमफेनिकल
  • कोल्चिकाइन
  • चोलेस्टीरामाइन
  • डायजोक्सिन
  • एपोएटिन
  • फुरोसमाइड
  • ग्लूकोस
  • आइसोनियाजिड
  • पेनिसिल्लामाइन
  • लिवोफ़्लॉक्सासिन
  • लीवोडोपा
  • लैमीवुडीन
  • मिथोट्रेक्सेट
  • ओमेप्राजोल
  • गर्भनिरोधक गोली
  • टेट्रासाइक्लिन
  • निओमाइसीन
  • फ़िनाइटोइन

आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित रहा होगा। Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi से संबंधित अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के मध्यम से अपना प्रश्न पूछ सकते है और इस लेख को अन्य लोगों के साथ साझा भी कर सकते हैं। Tags: Neurobion Forte Injection Uses in Hindi

Similar Posts

4 Comments

  1. बहुत सुंदर बातें हैं जिससे लाभ होगा सभी को
    लिखावट कि गलतियों को सुधारने कि कृपा करें

  2. mujje tinnitus ki problem hai pichle 2 saal se or ye kem nhi hui meine ek tinnitus patient ka video dekha tha jisne Neurobion Forte lene ki bat khi thi kya mujhe iska use bina doctor se cunsult keye bina leni chahiye ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *