Advertisement
Operating System in Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?

What is Operating System in Hindi : आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?, यदि आप भी इस प्रश्न का उत्तर जानने के इच्छुक हैं तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें-

दोस्तों, कम्प्यूटर में कई ऐसे चीजें होती है या हम बोल सकते हैं कि Computer के कई ऐसे हिस्से होते हैं जिनके बारे में हमे ज्ञात नहीं होता है और उसी में से एक है ऑपरेटिंग सिस्टम हैं.

आज इस लेख के माध्यम से मेरा यही उद्देश्य है कि ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी सभी जानकारी मैं आपको इस लेख के माध्यम से बता सकूं।

Operating System Example in Hindi

अगर हम हमारे शरीर से जुड़े एक उदाहरण लें तो जिस प्रकार हमारे शरीर का हिस्सा हमारा दिल है ठीक उसी तरह से ऑपरेटिंग सिस्टम का भी काम होता है.

अक्सर जब हम किसी मोबाइल या कम्प्यूटर को इस्तेमाल करते हैं तो Window, Android, Mac, Linux जैसे कुछ शब्दों का प्रयोग किया जाता है.

दोस्तों, मैं आपको बता दूँ कि यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के ही नाम हैं। जैसे-

ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम

  • Android OS
  • Android Kitkat
  • Android Oreo
  • IOS
  • MS-DOS
  • Symbian OS
  • Ubuntu
  • Mac OS
  • Linux OS
  • Windows OS
  • Window XP
  • Window 7
  • Window 8
  • Window 10

अब हम विस्तार में समझते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य तौर पर कार्य क्या है, इसको कहाँ – कहाँ इस्तेमाल किया जाता है

इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख के माध्यम से मैं आपको देने की कोशिश करूंगा, लेकिन उन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। तो चलिए शुरू हो जाइए-

grammarly

क्या आपने इसे पढ़ा ⇓ ?

  1. कंप्यूटर का इतिहास क्या है?
  2. Data क्या है और इसके प्रकार?

What is Operating System in Hindi

  • Operating System क्या है यह क्या काम करता है और इसके प्रकार?

यदि हम सरल शब्दों में इसको समझने की कोशिश करे तो दोस्तों यह एक तरह का Interface होता है user यानि हमारे और कम्प्यूटर के हार्डवेयर (Hardware) के बीच।

अर्थात हमारे द्वारा दिये गए कमांड के अनुसार जब हमारा कम्प्यूटर कार्य करता है तो उस प्रक्रिया को ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से पूरा किया जाता है.

Operating System क्या है?

Operating System को System Software का नाम भी दिया जाता है,और शॉर्ट फॉर्म में इसको OS भी कहा जाता है, और इसके साथ ही इसको कम्प्यूटर का परिचय (दिल) भी कहा जाता है.

जब आप कम्प्यूटर में काम करते हो जैसे Word file में कुछ लिख कर उसे सेव करना, गाने चलाना, गेम खेलना और कई बार एक साथ 3-4 विंडो खोल के बैठ कर अलग – अलग कार्य करना यही सभी कार्य बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कर पाना नामुमकिन है.

तो दोस्तों, ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जिसका जब भी कोई इंसान new computer system खरीदता है तो सबसे पहले उसमें windows load कराता है और फिर उसको इस्तेमाल करना शुरू करता है। क्योंकि उसके बिना कम्प्यूटर का ऑन होना पॉसिबल नहीं है.

सॉफ्टवेयर क्या है? यह लेख जो मैं पहले ही लिख चुका हूँ यदि आपने पढ़ा होगा तो आपको समझ आ गया होगा कि ऑपरेटिंग सिस्टम को सिस्टम सॉफ्टवेयर क्यों कहा जाता है?

लेकिन यदि आपको मालूम नहीं तो मैं आपको बता दूँ कि यदि आप कम्प्यूटर में एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आवश्यक है कि आपके कम्प्यूटर में operating system पहले से मौजूद हो.

Operating system computer hardware को अच्छे से इस्तेमाल करने में मदद करते हैं, ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य रूप से यही कुछ काम करता है जैसे Keyboard Input लेता है, इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करता है और आउटपुट को स्क्रीन पर भेजता है।

यह तो बात हमने कम्प्यूटर के बारे में कर ली चलिये अब Mobile operating system के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी इकट्ठी कर ली जाए.

मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Android है जिसके बारे में आप सभी भली भांति जानते ही हैं.

दोस्तों, अब जब आपको ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है इस प्रश्न का उत्तर भली भांति मिल गया है तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि यह कार्य किस प्रकार से करता है.

Functions of Operating System in Hindi

यह तो आप सभी जानते हैं कि कम्प्यूटर कई क्रिया को पूर्ण करता है, लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य कम्प्यूटर के ऑन करते ही शुरू हो जाता है.

सबसे पहले यह Main Memory यानि RAM में लोड करता है और इसके बाद USER के अनुसार दिये गए कमांड कि उनको किस – किस हार्डवेयर की आवश्यकता है उसको जाचता है.

नीचे मैं आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग – अलग कार्य के बारे में बताने जा रहा हूँ, तो चलिए ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्यों को विस्तार में जानते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम के फंक्शन इन हिंदी

  1. Memory Management
  2. Processor Management (Process Scheduling)
  3. Device Management
  4. File Management
  5. Security
  6. System Performance Checking
  7. Finding Error
  8. Connection between Software & User

What is Memory Management in Operating System in Hindi

शब्द से ही आपको यह ज्ञात हो गया होगा कि यहाँ पर ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से कम्प्यूटर की दो तरह की मैमोरी (Primary & Secondary) को संतुलन में रखा जाता है.

Main Memory जो कि C Drive के नाम के फोल्डर में लगभग सभी सिस्टम में मौजूद रहती है। यह सबसे तेज़ चलने वाला मेमोरी है जिसको CPU खुद ही इस्तेमाल करता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य क्या है-

  1. Main Memory के किस हिस्से को कितना इस्तेमाल करना है।
  2. Multiprocessing में यह तय करना कि किस क्रिया में कितना Memory दिया जाएगा।
  3. किसी कार्य के होने के समय जब मैमोरी मांगी जानती है तब यही permission देता है।
  4. जब क्रिया समाप्त हो जाता है तो ऑपरेटिंग सिस्टम अपनी मैमोरी वापिस ले लेता है।

Processor Management – Process Scheduling

जब बात होती है Multi programming operating system environment की तो ऑपरेटिंग सिस्टम यह निर्णय लेता है कि किस क्रिया को कितने समय के लिए processor दिया जाएगा या नहीं दिया जाएगा और दोस्तों, इस पूरी प्रक्रिया को Process Scheduling बोला जाता हैं.

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और इसके कार्य – What is Operating System in Hindi

  1. यहाँ पर ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य यह चेक करना है कि प्रोसेसर कार्य कर रहा है या नहीं, क्रिया कितनी हुई और अभी कितनी बाकी है।
  2. क्रिया को यहाँ CPU Allocate करता है।
  3. जब एक क्रिया सम्पूर्ण हो जाती है तो processor को दूसरा कार्य सौंपना या फिर दूसरा कार्य ना होने पर processor को फ्री कर देना।

What is Device Management in Operating System in Hindi

क्या आपको ज्ञात है कि Computer में Driver का इस्तेमाल होता है, जैसे कि-

  • Sound Driver
  • Bluetooth Driver
  • Graphics Driver
  • WiFi Driver

लेकिन यह सब अलग – अलग input / output device को चलाने में मदद करते हैं, लेकिन इसकी भी देख रेख ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से ही होती है.

ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोग

  1. सभी computer device को ट्रैक करता है और ये टास्क जो करवाता है उस प्रोग्राम का नाम है 1/10 controller है।
  2. अलग – अलग कार्य को करने के लिए डिवाइस की आवश्यकता होती है, तो यह डिवाइस allocate का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है।
  3. जब क्रिया समाप्त हो जाता है तो वो वापस डिवाइस Deallocate करता है

What is File Management in OS in Hindi

जैसा कि आप खुद भी अपने मोबाइल और लैपटॉप में करते हैं कि फोटो का अलग folder और उसमे भी अलग अलग Category बना लेते हैं, ठीक वही कार्य भी ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से होता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के लाभ

  1. Information, Location & Status को संगठित करके रखता है, यह सब फ़ाइल सिस्टम ही देखता है।
  2. किसको कौन सा Resources मिलेगा।
  3. Resources Deallocate करना है।

What is Security in Operating System in Hindi

आपने अपने कम्प्यूटर में जो पासवर्ड setup किया है वो भी ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से ही होता है। यहाँ ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कम्प्यूटर को Unauthenticated Access से रोकता है, और फल स्वरूप आपका कम्प्यूटर सुरक्षित रहता है.

What is System Performance Checking

यह कम्प्यूटर के परफॉरमेंस को देख कर और फिर सिस्टम को बेहतर करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक सर्विस देने में कितना समय लगता है, यह record करके रखता है.

What is Finding Error

यदि सिस्टम में बहुत सारे error आते हैं तो ऑपरेटिंग सिस्टम उसको ढूँढता है और फिर recover करता है।

Connection between Software & User (दोनों के बीच तालमेल बनाना)
  1. Compiler, Interpreter & Assembler को टास्क देता है, अलग – अलग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल के साथ जोड़ता है, जिससे सॉफ्टवेयर को अच्छे से इस्तेमाल करे।
  2. User & System के बीच में Communication प्रदान करता है।
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम BIOS में स्टोर हो कर रहता है, बाकी सब एप्लिकेशन को भी user-friendly बनाता है।
Characteristics of Operating System in Hindi
  1. एक ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत सारे प्रोग्राम का कलेक्शन हैं, जो दूसरे प्रोग्राम को चलाता है।
  2. यह सारे इनपुट/आउटपुट डिवाइस को कंट्रोल करता है।
  3. सारे एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को रन करने का उत्तरदायित्व ऑपरेटिंग सिस्टम का ही होता है।
  4. Process Scheduling का मतलब है process को allocate and Deallocate करना।
  5. सिस्टम में हो रहे error और खतरों के बारे में अवगत करता है।
  6. User और Computer Program के बीच अच्छा ताल मेल स्थापित करता है।

अब तक आपने ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे कार्य करता है, अच्छे से जान लिया है। यदि आपको कोई डाउट है तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपना डाउट क्लियर कर सकते हैं.

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम के कितने प्रकार होते हैं-

Types of Operating System in Hindi

आज के दौर में Technology का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है वैसे ही ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग हर field में बढ़ता जा रहा है जैसे कि रेलवे, रिसर्च, सेटेलाइट, इंडस्ट्री आदि।

ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य तौर पर पांच प्रकार होते है-

  • Simple Batch System
  • Multiprogramming Batch System
  • Multiprocessor System
  • Distributed Operating System
  • Real – time operating system

Simple Batch System
यह सबसे पुराना तरीका का सिस्टम है जिसमें user और computer के बीच में कोई direction interaction नहीं था।

इस सिस्टम में यूजर को कार्य करने के लिए स्टोरेज यूनिट में लेकर आना पड़ता था और फिर उसको computer operator के पास सबमिट करना पड़ता था.

यह सिस्टम जॉब को बैच में प्रोसैस करता था इसलिए इसका नाम भी batch mode operating system बोला जाता है.

Disadvantages of Operating System in Hindi
  1. User और Computer के बीच में कोई direct interaction नहीं.
  2. जो job पहले आता है वो job पहले Process होता है, इसलिए user को ज्यादा इंतजार करना पड़ता था.

Multi Programming Batch System : OS विशेष Program का Group हैं, जो Computer की क्रियाओं को संचालन करता हैं, और Computer की activities को एक Program से दूसरे Program में Transfer करके speed provide करता हैं.

Computer OS की सहायता से स्‍वयं के Operation पर निगरानी रखता हैं, और स्वचालित रूप से अन्‍य Application Program का कार्य बांटता हैं।

यह अन्‍य सभी Program के instruction को machine के समझने योग्‍य बनाता हैं। यह computer की सभी गतिविधियों के संचालन तथा निंयत्रण के द्वारा user द्वारा Input किये गये data एवं result को एक device से दूसरे device में transfer करता हैं।

Multiprocessor System : आजकल कई OS अनेक कार्य एक साथ करने की सुविधा देते हैं, जिसे Multiprocessing कहते हैं। अर्थात दो या दो से अधिक Program का एक ही समय में एक ही computer के द्वारा execute होना ही Multiprocessing कहलाता हैं.

Advantages of Operating System in Hindi
  1. Multiprocessor के इस्तेमाल से स्पीड तेज होती है।
  2. बहुत सारे Task एक साथ Process किए जाते हैं इसलिए यहाँ पे System Throughput बढ़ जाता है। जिसका मतलब है, एक Second में कितने job Process हो सकते हैं।
  3. इस OS में Task को sub Task में Divide किया जाता है, और हर एक Sub Task को अलग अलग Processor को दिया जाता है, इसी वजह से एक Task काफी कम वक्त में Complete हो जाता है।

Distributed Operating System : इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने का एक ही मकसद यह है कि यह दुनिया का सबसे powerful operating system है और micro processor काफी ससता हो गया है.

communication technology में अब पहले के मुकाबले काफी सुधार आ गया है, इस वजह से इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया गया ही जिसका दाम काफी ससता है।

इसका लाभ यह है कि user को बहुत सारे रिसोर्स उपयोग करने हेतु मिल जाते हैं एवं अगर एक सिस्टम बिगड़ जाता है तो अन्‍य सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है.

Advantages

  1. जीतने भी दूर – दूर के resources हैं उनको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे resources खाली नहीं रहते हैं।
  2. इनके मुकाबले प्रोसेसिंग फास्ट होता है।
  3. जो होस्ट मशीन है उसके ऊपर लोड कम होता है, क्योंकि लोड बट जाता है|

Real Time Operating System सबसे Advance Operating System है, जो की real time Process करता इसका मतलब है Missile, Railway ticket Booking, Satellite छोड़ते वक्त इन सब में अगर एक Second की भी देरी हो जाए तो सब व्यर्थ हो जाता है.

Operating System बिलकुल भी Idle नहीं रहता.

1. Hard Real Time Operating System – यह वो ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि जिस वक़्त के अंदर टास्क कंप्लीट करने का वक़्त दिया जाता है उसी वक़्त के अंदर काम को खत्म करता है।

2. Soft Real Time Operating System – यहाँ समय कि कोई पाबंदी नहीं होती है, यदि कोई टास्क चल रहा है और उसी समय कोई दूसरा टास्क आ जाता है तो उस वक़्त नए टास्क को priority दी जाती है।

Operating System PDF Notes Free Download

अगर आप operating system pdf download करना चाहते हो तो आप इस link पर क्लिक करके operating system pdf free download कर सकते हो।

अब मैं इस लेख को यही पर समाप्त कर रहा हूँ, जहां मैंने आपको Operating System in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी शेयर की है|

यदि आप चाहे तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं, इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *