Advertisement
Perfect Tense in Hindi

How To Use Of Present, Past, Future Perfect Tense

इससे पहले चैप्टर में हमने बात करी थी Continuous Tense के बारे में जिसके आखिर में “रहा है /रही है/ रहे हैं” वाली बात आती है। आज के इस चैप्टर में हम Perfect Tense in Hindi की बात करेंगे जिन शब्दों के अंत में “चुका है/चुकी है/चुके हैं” लगता है।

अब जब हम Tense in English सिख रहे हैं तो हम डिटेल में सीखते हैं क्योंकि डिटेल में पढ़ कर हम अच्छी अंग्रेजी बोलने में सक्षम हो जायेंगे।

हम simple tense और continuous tense सिख चुके हैं। अब हम टेंस का तीसरा टॉपिक परफेक्ट टेंस सीखते हैं। ये भी काफी आसान और सिंपल हैं बस आपको थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत हैं

अंग्रेजी सीखना एक बहुत ही आसान सा काम हो जाता है यदि आप थोड़ी सी प्रैक्टिस करते है। इंग्लिश बोलना और उसे अपने जीवन में लागू करना एक बेहद अहम मुद्दा है।

जरा सोचिये जब आप किसी भी कक्षा में या कॉलेज में या फिर किसी समरोह में जाते है जहा बड़े बड़े लोग आते है उनके सामने आपको इंग्लिश बोलना पड़ सकता है और हो सकता है कि आपको ऐसा मौका मिलने वाला हो जिसका आप बहुत समय से इन्तजार कर रहे थे।

एक कहावत है Stay Fit इसका अर्थ है हमेशा तैयार रहो और किसी भी मुसीबत में या फिर किसी भी सुनहरे मौके के लिए आपको English Speaking आना बहुत जरूरी है। यदि आप English Speaking को अपने जीवन में उतारते है तो यकीन मानिये एक बहुत बड़ा मौका आपके सामने इन्तजार कर रहा है।

उदाहरण: एक व्यक्ति बड़ी मेहनत के साथ वकील बन गया लेकिन उसे इंग्लिश बोलना नहीं आता था जिसकी वजह से उसे जज के सामने व अपने विपक्ष के सामने इंग्लिश बोलना पड़ा लेकिन उसे इंग्लिश तो बोलना ही नही आता था। आपका विपक्षी जान भुझ कर आपके सामने इंग्लिश बोलेगा जिससे कि आपकी बेइज्जती हो।

इंग्लिश सिखना समय के अनुसार हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है।

grammarly

Example of Perfect Tense in Hindi

Perfect tense की Sentense की पहचान हिंदी में चुका है, चुकी है, चुके हैं से होती है।

  1. अगर कोई वाक्य Present Tense का है तो उसमें आपको चूका है मिलेगा।
  2. अगर कोई वाक्य Past Tense का है तो उसमें आपको चूका था मिलेगा।
  3. अगर कोई वाक्य Future Tense का है तो उसमें चूका होगा मिलेगा।

Perfect Tense Rules and Examples

  1. In English, अगर आपका सेंटेंस Past का है तो उसमें Had (helping verb) का यूज़ करना है।
  2. In English, अगर आपका सेंटेंस Present का है तो उसमें Has (helping verb) का यूज़ होगा (अगर single person की बात हो तो) और अगर बात बहुवचन (plural) की हो तो इसमें Have (helping verb) का यूज़ होगा।
  3. In English, अगर आपका सेंटेंस Future का है तो उसमें Shall have / Will have (helping verb) का यूज़ होगा।

Perfect tense chart and its uses

Perfect चुका है/चुकी है/चुके है चुका था/चुकी थी/चुके थे चुका होगा/चुकी होगी/चुके होंगे
(V3rd) has / have had shall have / will have
  • Basic Rule ⇒ आपको हमेशा याद रखना है कि Perfect Tense में Verb की 3rd Form का ही यूज़ होगा। फिर चाहे आपका सेंटेंस प्रेजेंट टेंस का हो, चाहे पास्ट टेंस का हो या फिर फ्यूचर टेंस का हो।

Present Perfect Tense in Hindi with Examples

Eg. चूका हूँ, चुकी हूँ, चुके हैं, चुके हो, चुकी हो, चूका हैं, चुकी हैं।
  • I have read.
  • I have not read.
  • Have I read?
  • How have I read

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस: हमेशा याद रखिये He/She/It/Sham (नाम) के साथ हमेशा Has का प्रयोग करना है इसके आलावा Have का प्रयोग लाना है।

Simple Present Perfect Tense Examples in Hindi

Sentence Singular Sentence Plural Sentence
First Person I have read the book.
(मैं किताब पढ़ चुका हूँ)
We have read the book.
(हम लोग किताब पढ़ चुके हैं)
Second Person You have read the book.
(आप किताब पढ़ चुके हैं)
You have read the book
(आप लोग किताब पढ़ चुके हैं)
Third Person He / She /It /Ram has read.
(लड़का/लड़की/यह/राम (नाम) पढ़ चुका है)
They / boys have read.
(वे / लड़के किताब पढ़ चुके है)
मैं आम खा चूका हूँ।
  • I ⇒ मैं
  • Mango ⇒ आम
  • Eat ⇒ खा (याद रहे वर्ब की 3rd फॉर्म का मतलब Eaten यूज़ होगा यहाँ)
  • Have ⇒ चूका हूँ

आपका सेंटेंस इतनी असानी से बन गया। अगर ध्यान दिया जाये तो बहुत ही आसान और सिंपल है टेंस सीखना।

Helping verb ⇒ Has / Have
Main verb ⇒ 3rd
मैं आम खा चूका हूँ।
I have eaten the mango.
I have eaten the mango
I have not eaten the mango.
Have I eaten the mango?
Why have I eaten the mango?

Example of Past Perfect Tense in Hindi

अब हम Past Perfect Tense Example को बनाना सीखते हैं।

इसका प्रयोग करने से पहले हमें इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले शब्द का अर्थ समझना चाहिए। जैसे कि:-

  • I had gone.
  • I Had not gone.
  • Had I gone?
  • Why had I gone?

हिंदी उदाहरण

  • मैं आम खा चूका था।

यदि देखा जाए तो बीते हुए समय में दो कार्य हुए होते है। एक काम दूसरे काम के थोडा सा ही पहले हुआ होता है।

पहले काम खत्म होने के लिए Past Perfect Tense Sentences की क्रिया का प्रयोग होता है और उसके खतम होने के बाद ही दूसरा होने वाला काम के लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाता है।

Past Perfect Tense Examples in Hindi

जैसे कि:

  • The Thief had flewd away before the police came.
  • (पुलिस के आने के पहले चोर भाग चूका था)

Past Perfect Tense Formula – Positive Sentences

Subject + had + Past participle (V3)
Negative Sentences
Subject + had + not + Past participle (V3)

यहाँ पर सभी Subjects के साथ had और verb की third form का प्रयोग किया जाता है।

Sentence Singular Sentence Plural Sentence
First Person I had eaten the food.
(मैं खाना खा चूका था)
We had eaten the food.
(हम लोग खाना खा चुके थे)
Second Person You had eaten the food.
(आप खाना खा चुके थे)
You had eaten the food.
(आप लोग खाना खा चुके थे)
Third Person He / She /It /Ram had eaten the food.
(लड़का/लड़की/यह/राम (नाम) खाना खा चुके थे)
They / boys had eaten the food.
(वे / लड़के खाना खा चुके थे)

Trick: ये बिलकुल Present की ही तरह ही simple sentence है और ये भी उतनी ही आसानी से बन जायेगा।

बस आपको have (जो की helping verb है present perfect tense का) की जगह had का यूज़ करना है क्योंकि past perfect tense का helping verb यही होता है।

Helping verb ⇒ Had
Main verb ⇒ 3rd
  • I ⇒ मैं
  • Mango ⇒ आम
  • Eat ⇒ खा (याद रहे वर्ब की 3rd फॉर्म मतलब Eaten यूज़ होगा यहाँ भी)
  • Have ⇒ चूका था
मै आम खा चूका था।
I had eaten the mango.
I had eaten the mango.
I had not eaten the mango.
Had I eaten the mango?
Why had I eaten the mango?
Example of Future Perfect Tense in Hindi

चलिए अब हम present और past tense सिख गए है अब हम फ्यूचर परफेक्ट टेंस की बात करते हैं जिस सेंटेंस के अंत में चुका होगा/चुकी होगी /चुके होंगे वाली बात आती है।

इसमें आप भविष्य को लेकर बात करेंगे जैसे कि Future Perfect Tense Exercises का प्रयोग किया जा सकता है।

  • Seru will have read.
  • Seru will not have read.
  • Will Seru have read?
  • Why will seru have read?

इसका हिंदी उदाहरण है।

  • मैं आम खा चूका होंगा।

आप भविष्य में किसी भी कार्य को देखते है जो कि निर्धारित समय में खतम हो जायेगा। तो उसका अनुवाद Future Perfect Tense की क्रिया से होगा।

सभी प्रकार के वाक्य के अंत में: चुकूँगा/ चुकेंगे/ चुकेगा/ चूका रहेगा /चुकी रहेगी और चूका होंगा/ चुके होंगे/ चूका होगा आदि भी इस्तेमाल किये जाते है।

साधारण शब्दों में: I/We के साथ Shall have तथा अन्य के साथ will have का प्रयोग किया जाता है।

Future Perfect Tense Examples in Hindi
Sentence Singular Sentence Plural Sentence
First Person I shall/will have eaten the food.
(मैं खाना खा चुकूँगा)
We shall/will have eaten the food.
(हम लोग खाना खा चुकेंगे)
Second Person You shall/will eaten the food.
(आप खाना खा चुकेंगे/ चुके होंगे)
You shall/will eaten the food.
(आप लोग खाना खा चुकेंगे/चुके होंगे)
Third Person He / She /It /Ram shall/will eaten the food.
(लड़का/लड़की/यह/राम (नाम) खाना खा चुकेंगे/ चुके होंगे)
They / boys shall/will eaten the food.
(वे / लड़के खाना खा चुकेंगे/ चुके होंगे)
Future Perfect Tense Formula in Hindi – Positive Sentences

इसमें हम english verb की 3rd form और will have (helping verb) का यूज़ करेंगे।

Sentences: Subject + shall / will + have +v3
Helping verb ⇒ Will have
Main verb ⇒ 3rd
  • I ⇒ मैं
  • Mango ⇒ आम
  • Eat ⇒ खा (याद रहे वर्ब की 3rd फॉर्म मतलब Eaten यूज़ होगा यहाँ भी)
  • Have ⇒ चूका होगा

देखो कितनी असानी से आपका सेंटेंस बन गया है।

मैं आम खा चूका होंगा।
I will have eaten the mango.
I will have eaten the mango.
I will not have eaten the mango.
Will I have eaten the mango?
Why will I have eaten the mango?

नोट: आप चूका देखते ही समझ जाओ की यहाँ पर verb की 3rd form का यूज़ होगा। उसके बाद आप चुका है / चुका था / चुका होगा पर ध्यान दीजिये और helping verb का यूज़ कीजिये।

Negative Sentences
Subject + shall/will + not + have +v3

eg.

  1. I will/shall not have eaten the food.
  2. You will/shall not have eaten the food.

अब आप Tense के जो 3 बेसिक पार्ट्स हैं Present Indefinite, Continuous, Perfect को सिख चुके हैं। अब बस आपको प्रैक्टिस की जरूरत है।

अब मैं आपके साथ टेंस का एक प्रॉपर चार्ट शेयर कर रहा हूँ इसको ध्यान से पढ़िए और frank english बोलना सिख जाइये।

एक बात आप याद रखे बोल बोल कर लिखने से आपको अच्छे से चीजें याद रहेगी इसलिए आप प्रैक्टिस करते समय बोल बोल के लिखे आप frank english बोलने में बिलकुल भी हिचकिचाएंगे नहीं।

चलिए नीचे दिए गये तस्वीर को आप ध्यान से पढिये और बोल बोल के पढिये।

Perfect Tense Worksheet and Activities

टेंस चार्ट

Tenses Chart in Hindi

उपर दिये गए Tense Chart को कम से कम 2 मिनट तक अपने सामने रखिए और ध्यान से हर एक box को देखिए और देखिए कि किसकी क्या Helping verb है।

Present Tense: 3rd line

  1. I have drunk the mango shake.
  2. I have not drunk the mango shake.
  3. Have I drunk the mango shake?
  4. Why have I drunk the mango shake?

Past tense: 3rd line

  1. I had drunk the mango shake.
  2. I had not drunk the mango shake.
  3. Had I drunk the mango shake?
  4. Why had I drunk the mango shake?

Future Tense: 3rd Line

  1. I will have drunk the mango shake.
  2. I will not have drunk the mango shake.
  3. Will I have drunk the mango shake.
  4. Why will I have drunk the mango shake.

इसके बाद आपका जो अगला चैप्टर है उसमें हम आपको टेंस के बारे में विस्तार से समझायेंगे जिससे टेंस आपके दिमाग में अच्छे से बैठ जाये।

अगले राउंड में हम Tense Chart के बारे में सीखेंगे। टेंस चार्ट के चैप्टर को पढ़ने के लिए आप प्रेजेंट, पास्ट और फ्यूचर टेंस रूल्स पर क्लिक करें.

इसे भी पढ़े

…Nothing is impossible even Impossible says I am possible…

आपका सपना पूरा हो जायेगा अच्छी English बोलने का अगर आप tense chart को याद कर के सही तरह से यूज़ करना सिख जाये तो। इस चार्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें जो इंग्लिश बोलने में झिझकते हैं।

Perfect Tense in Hindi से संबंधित कुछ पूछना है तो टिप्पणी बॉक्स का इस्तेमाल करें।

Similar Posts

14 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *