Advertisement
PFMS Scholarship Schemes

PFMS Scholarship Schemes: PFMS Portal, Payments & Login

PFMS Scholarship Status Check | PFMS Portal | PFMS Payment Status | Search Payment Details at PFMS Portal @ pfms.nic.in Scholarship


हमने पिछले लेख में जाना था NSP Portal 2020 Registration कैसे करें? और आज हम इस लेख में जानने वाले है PFMS Scholarship के बारे में। यदि आप PFMS Scholarship 2020 List pfms.nic.in के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

आजादी के 70 सालों से भी अधिक वर्षों के बावजूद आज भी देश में पूरी तरीके से गरीबी, अशिक्षा खत्म नहीं हुई है। आज भी कहीं ऐसे छात्र है जो पैसों की कमी की वजह से पढ़ाई जारी नहीं रख पाते इसलिए सरकार द्वारा स्कॉलरशिप योजना चलाई गई है ताकि छात्रवृत्ति की सहायता से पढ़ाई करने में, जीवन में आगे बढ़ने में उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

जो छात्र स्कॉलरशिप के हकदार हैं उन्हें पीएफएमएस पोर्टल के जरिए स्कॉलरशिप पाने में आसानी होती है और यदि आप भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख में आप यह भी जानेंगे pfms website से कैसे आवेदन करें, उसके लिए क्या-क्या पात्रता है, आवेदन प्रक्रिया क्या है, कौन से दस्तावेज चाहिए, आदि। तो चलिए शुरू करते हैं इस योजना के परिचय से।

एमपी ई-उपार्जन रबी 2020-21

PFMS Scholarship Status के विषय में जानने के पहले, PFMS क्या होता है अथवा PFMS का काम क्या है इसके बारे में जान लेते हैं।

PFMS SCHOLARSHIP AND PFMS PORTAL HIGHLIGHTS

PFMS Full Form Public Financial Management System

वर्ष 2016 में भारतीय सरकार की रेख में देश के financial management system द्वारा उन छात्रों के लिए जो वित्तीय परेशानी का सामना कर रहे है तथा पढ़ाई पूरी करने हेतु धनराशि नहीं जुटा पाते उन्हें फाइनेंशियल फंड पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी।

PFMS Yojana देश के उन सभी छात्रों के लिए है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है या जो आरक्षित श्रेणी से आते है। इस योजना का उद्देश्य यह है छात्रों को दी जाने वाली सब्सिडी या धन सीधे उनके बैंक अकाउंट में मिल सके।

grammarly

बता दें यह योजना पहले भी CPSMS (Central plan scheme monitoring system) देश में चल रही थी लेकिन वर्ष 2016 में इसके नाम में परिवर्तन कर इसे PFMS कर दिया।

यह योजना अब Financial Mission Planning Commission की सहभागिता के साथ शुरू की गई।

pfms.nic.in List 2020

इस योजना का फायदा सीधे लाभार्थी तक पहुंच सकेगा, भ्रष्टाचार में कमी आएगी क्योंकि कई बार छात्रों की स्कॉलरशिप का पैसा तो सरकार की तरफ से वितरित किया जाता है परंतु उनके हाथ वो कभी पहुंचता ही नहीं था। लेकिन इस योजना से डायरेक्ट उन्हें बैंक अकाउंट में पैसा मिलेगा।

PFMS System के तहत, योजना के तहत छात्र को मिलने वाला पैसा डायरेक्ट DBT के तहत उनके अकाउंट में प्राप्त हो जाता है। यह एक ऑटोमेटिक सिस्टम है जिसके तहत एक क्लिक में हजारों छात्रों को उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। DBT अर्थात Direct Bank Transfer की शुरुआत साल 2013 में की गई थी और उसके बाद से छात्रों को भी छात्रवृत्ति का पूरा लाभ पाने में काफी सुविधा हुई है।

Details Of The PFMS Scholarship in Hindi

नाम सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली छात्रवृत्ति (PFMS)
लॉन्च किया गया सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (CENTRAL GOVERNMENT)
लाभार्थी छात्र
उद्देश्य छात्रवृत्ति प्रदान करना
वेबसाइट https://pfms.nic.in/
PFMS LOGIN यहाँ क्लिक करें

LIST OF SCHOLARSHIP UNDER PFMS | PFMS के अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृत्ति की सूची

PFMS Scholarship के अंतर्गत निम्नलिखित स्कॉलरशिप दी गई है जो इस प्रकार है।

  • » PFMS Scholarship 2020 (यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्रों के लिए)
  • » (पीएफएमएस Scholarship 2020) Post Matric Sc Students के लिए
  • » (PFMS scholarship 2020) Pre Matric SC students के लिए
  • » PFMS Scholarship 2020: National means cum merit scholarship के छात्रों के लिए
  • » pfms.nic.in Scholarship 2020: अनुसूचित जाति के छात्रों जो मेरिट में उतरने हैं उनके लिए
  • » pfms.nic.in Scholarship 2020: OBC तथा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के छात्रों के लिए
  • » (पीएफएमएस Scholarship 2020) माध्यमिक शिक्षा के बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन देने हेतु
  • » Top Class Education Scheme for SC pfms.nic.in scholarship 2020
  • » pfms.nic.in scholarship 2019 Top Class Education Scheme for SC
  • » The pfms.nic.in scholarship for Up-gradation of Merit of SC Students
  • » pfms.nic.in scholarship for Post-Matric Scholarship for OBCs
  • » The PFMS Scholarship 2019 Pre-Matric Scholarship for SC Students
  • » PFMS Student Scholarship National Means cum Merit Scholarship
  • » PFMS Scholarship 2019 National Scheme for Incentive for the girl child for secondary education
  • » PFMS Scholarship 2019 to Universities/College Students
  • » PFMS 2019 Post Matric Scholarship for SC Students

स्कॉलरशिप के लिए योग्यता | Eligibility Criteria for PFMS Scholarship

यदि आप भी PFMS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस Eligibility Criteria को जरूर पढ़ें।

  1. 👉 कोई भी आवेदक विद्यार्थी जो इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. 👉 आवेदक की उम्र 18 से लेकर 25 साल तक के बीच में होनी चाहिए।
  3. 👉 आवेदक कम से कम मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए।
  4. 👉 साथ ही घर की सालाना आय ₹6 लाख से कम होनी चाहिए।
  5. 👉 योजना के अंतर्गत रखरखाव तथा सभी शुल्क का भुगतान कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा।

यदि आप उपरोक्त क्राइटेरिया का पालन करते है और आप इस योजना के लिए एलिजिबल है तो फिर अब आपके लिए यह जरूरी जानना हो जाता है कि कौन कौन से Document PFMS Yojana के लिए आवश्यक हैं।

PFMS SCHOLARSHIP REQUIRED DOCUMENT | पीएफएमएस स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज की लिस्ट

यदि आप Public Financial Management System Scholarship पाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार हैं।

  1. कोई भी एक आइडेंटिटी कार्ड जैसे आधार कार्ड
  2. शैक्षणिक सर्टिफिकेट (Education Certificate): पीएफएमएस Online Apply करने के लिए आवेदक के पास 12वीं पास किया गया सर्टिफिकेट भी शामिल होना चाहिए।
  3. पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
  4. पीएफएमएस Apply Online करने के लिए आपके पास फीस की रिसिप्ट होना आवश्यक है।

कृपया ध्यान दे: ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज को आप पूरा करते हैं तो आप बहुत ही सरलता से PFMS Online Apply कर सकते हैं।

PFMS Scholarship 2020 Online Registration कैसे करें?

PFMS नामक पोर्टल के जरिए वे आवेदक जो स्कॉलरशिप पाना चाहते है वे निम्न Steps (चरणों) का पालन कर आसानी से पीएफएमएस REGISTRATION करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले उपयोगकर्ताओं को PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट pfms.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद आपको homepage पर एक ऑप्शन मिलता है PFMS Scholarship Student Registration इसपर पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको “Scholarship to Universities/College Students” ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

अब आपको यहां सभी ऑप्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और उनमें निम्नलिखित जानकारियां देनी होंगी।

  • आपने 10th क्लास पास की है तो 10th class select करना होगा साथ ही आपने जहां से पढ़ाई की है उस एजुकेशन बोर्ड (Education Board) को भी सेलेक्ट कीजिए।
  • उसके बाद नीचे आपको और भी जानकारी भरनी है जैसे कि अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक शाखा का IFSC Code.

यह जानकारी डालने के बाद आपको drop down menu पर क्लिक करना है और उसके बाद अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी है।

  • उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Form को सिस्टम अपने आप भर देगा।

उसके बाद आपको निम्नलिखित जानकारियां इंटर करनी होगी।

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अब आपको एक यूजरनेम आईडी और पासवर्ड बनाना होगा और उसके बाद में नीचे दिए गए Captcha Code को Fill कर दीजिए।
  • अब जो भी डाक्यूमेंट्स हैं उन्हें आपको यहां अपलोड करना होगा और उसके बाद में submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • यदि आपने सभी डाक्यूमेंट्स और जानकारी सही-सही भरी होगी, तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

PFMS: Know Your Payment 2020

यदि आप PFMS Portal के जरिए अपनी PFMS Scholarship Payment जानना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल के माध्यम से यह आसानी से चेक कर सकते हैं।

PFMS Know Your Payment

PFMS SCHOLARSHIP STATUS CHECK 2020

  • 👉 इसके लिए सबसे पहले आपको PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट pfms.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • 👉 अब वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज में यहां Know your payment का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • 👉 अब अगले पेज में जो भी जानकारी पूछी जा रही है उसे भर दें और उसके बाद नीचे दिए गए search बटन पर क्लिक कर दें, आपको पेमेंट की जानकारी मिल जाएगी।
  • 👉 आप सीधे इस लिंक https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/KnowYourPayment_new.aspx पर क्लिक करके भी PFMS के Know Your Payment वाले पेज पर आ सकते हो।

PFMS 2020 के अंतर्गत सभी बैंकों की लिस्ट | PFMS Bank List

  • Andhra bank
  • Abu Dhabi Commercial Bank
  • Allahabad Bank
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Axis bank
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Maharashtra
  • Bassein catholic co-op.bank ltd.
  • HDFC bank
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • Deutsche bank
  • Dena bank
  • Dcb bank limited
  • Corporation bank
  • Bombay mercantile co-op.bank ltd.
  • Canara bank
  • Catholic Syrian bank ltd.
  • Central bank of India
  • Citibank
  • City union bank ltd
  • HSBC
  • ICICI bank
  • IDBI bank
  • Indian bank
  • Indian overseas bank
  • Indusind bank limited
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karnataka bank
  • Karur Vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • South Indian bank
  • RBL bank
  • Standard chartered bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Syndicate bank
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The federal bank ltd
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Standard chartered bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Syndicate bank
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd
  • The federal bank ltd
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • UCO bank
  • Union Bank of India
  • United bank of India
  • Vijaya bank
  • Yes bank ltd

तो साथियों यह थे वे सभी बैंक इनमें से यदि आपका कोई भी बैंक है, तो आप आसानी से अपनी पीएफएमएस स्कॉलरशिप 2020 प्राप्त कर सकते है, अब हम आगे बढ़ते हैं।

PFMS लेनदेन वित्तीय वर्ष 2020-21 | PFMS Transaction For FY 2020-21

वर्ष 2016 में शुरू की गई PFMS स्कॉलरशिप के तहत आज भी लाखो की संख्या में लेनदेन होता है और करोड़ों रुपए स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को बांटे जाते है। बता दें वर्ष 2020-21 के वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 6,12,60,225 एप्लीकेशन फॉर्म भरे गए थे जिनमें से 70,102 करोड़ रुपए डायरेक्ट बैंक में वितरित किए जा चुके है और यह संख्या बढ़ती जा रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह योजना छात्रों के लिए कितना मददगार साबित हो रही है।

यदि आपका इस स्कीम से संबंधित कोई मन में प्रश्न है और आप स्कीम के लिए अप्लाई करने से पूर्व शंका दूर करना चाहते है तो ऐसे में PFMS पोर्टल पर जाकर आप किसी भी स्कीम के बारे में जानकारी ले सकते हैं। स्कीम के हिसाब से आप अधिकारियों से बातचीत कर अपने सवालों को पूछ सकते है।

आपको यहां दिए गए चरण को फॉलो करना होगा।

Scheme Wise Contact List For PFMS

  1. » सबसे पहले PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट pfms.nic.in पर जाएं।
  2. » वेबसाइट पर आने के बाद आपको बाई तरफ दिए scheme-wise contact list ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. » अब आपके सामने सभी स्कॉलरशिप स्कीम की लिस्ट आ जाएगी। आप इनमें से जिस भी स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है, उस पर क्लिक करें या फिर आप ऊपर दिए गए Search Bar से उस स्कीम को सर्च भी कर सकते हैं।
  4. » अब आपके सामने उस स्कीम से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी।

Procedure to Track NPS Payment Status Under PFMS | PFMS से नेशनल पेंशन सिस्टम NPS की पेमेंट कैसे चेक करें?

  • PFMS के माध्यम से NPS की पेमेंट चेक करना बड़ा आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर आएं।
  • आपको यहां Track NPS Status ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने डीटेल्स आएंगी। आपको कुछ डिटेल्स को भरना होगा ,यहां आप अपना बैंक, बैंक अकाउंट नंबर और NPS एप्लीकेशन आईडी डालें।
  • उसके बाद आपको प्राप्त हुए वेरिफिकेशन कोड को डालें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने NPS Payment की सूचना स्क्रीन पर आ जाएगी।
Contact to PFMS

इस पोर्टल से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करने या पेमेंट संबंधित कोई प्रश्न है जो आपको पूछना है तो आपको PFMS की हेल्पलाइन नंबर और Email ID दी गई है जहां पर आप डायरेक्ट उनसे कांटेक्ट कर सकते है। यहां पर आपको नंबर और ईमेल आईडी दोनों दी जा रही है।

Helpdesk Contacts
  • 1800118111
  • 01123343860

Email

  • helpdesk-pfms[at]gov[dot]in
PFMS Emergency Helpline Number

PFMS में आपकी सहायता हेतु सदैव सहायक अधिकारी आपकी सेवा में रहते हैं इसलिए आपकी सहायता हेतु कुछ पीएफएमएस इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं। आप नीचे दिए गए नंबर में से किसी पर भी Contact कर सकते हैं।

Mr. Nikhil Sharma 8700171462
Mr. Abhishek Rai 8368423186
Mr. Mukul Prasad 9074153883
Mr. Munesh Kumar Sharma 7417175253

तो साथियों आज के इस लेख में आपने जाना PFMS के बारे में। आशा है आपको PFMS Yojana से संबंधित कई उपयोगी जानकारियां इस लेख में मिली होंगी।

यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *