Advertisement
Raksha Bandhan Poems in Hindi Font

रक्षाबंधन कविताएँ | Best Hindi Poem on Rakhi Festival

अगर आप अपने भाई और बहन के लिये Raksha Bandhan Poems Download करना चाहते हो तो इस आर्टिकल में आपको रक्षाबंधन पर 3 कविता मिलेगी जिसको आप अपने भाई और बहन के साथ शेयर कर सको.

रक्षाबंधन भाई बहन का पवित्र त्यौहार है| सभी बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधती है और उनसे अपनी सुरक्षा का वचन लेती है.

भाई अपनी बहन के चरण छुकर उनसे आशीर्वाद लेते है और उनको तोहफे और पैसे देकर रक्षा बंधन सेलिब्रेट करते है. अगर आपको रक्षाबंधन त्यौहार के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप रक्षाबंधन पर निबंध (भाई-बहन का पवित्र त्यौहार) पर क्लिक करें.

इस आर्टिकल मै आपको Raksha Bandhan Kavita मिलेगा, पर अगर आपको इसके अलावा भी अपने भाई और बहन के लिए रक्षाबंधन पर शायरी अथवा रक्षा बंधन कोट्स डाउनलोड करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो.

आईये दोस्तों अब आपका ज्यादा समय नष्ट ना करते हुए Raksha Bandhan Poems को पढ़ना शुरू करते है:-

Raksha Bandhan Poems in Hindi

इन सभी रक्षाबंधन पोएम को पढ़ने के बाद हमको कमेंट करके जरुर बताये कि आपको यह पोएम कैसी लगी| और अगर आपको यह पोएम पसंद आई तो इस पोएम को जितना हो सके सोशल मीडिया पर शेयर करें. 🙂 आईये अब पोएम पढ़ना शुरू करते है.

रक्षा बंधन का ये है डोर, पवित्र, पावन और बेजोड़!

ये ऐसा त्यौहार अनोखा,
जैसे सावन का पहला झोंका|

दुआ बहन की और मिठाई,
सजती है भाई की कलाई|

लम्बी दूरी करती सहन,
निकले राखी लेकर के बहन|

इस दिन बहना बांधे राखी,
भाई की उम्र हो लम्बी ताकी|

इस दिन लेते है भाई शपथ,
हो बहन की रक्षा शत प्रतिशत|

आओ जाने इसकी कहानी,
जो बहुत निराली बहुत पुरानी|

द्रोपती पर जब विपदा आई,
सामने उसके खड़ा कसाई|

एक ही बस आवाज लगाई,
आ पहुचे श्री कृष्णा भाई|

यूँ त्योहारों से साल सजा है,
रक्षाबंधन का अपना मजा है|

रक्षा बंधन का ये है डोर, पवित्र, पावन और बेजोड़!

Best Poem on Raksha Bandhan in Hindi for Brother

मुझे उम्मीद है कि ऊपर दी गई Raksha Bnadhan Hindi Poem आपको पसंद आई होगी.

अगर आपके पास कोई पोएम है जिसको आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हो जिससे बाकि लोग उसको कॉपी करके अपनी बहन या अपने भाई के साथ शेयर कर सके.

grammarly

तो चलिए अब हम अपनी दूसरी Rakhi Poems पढ़ना शुरू करते है:-

रक्षा बंधन पर कविता

आया राखी का त्यौहार,
सुबह-सुबह होकर तैयार,
अंजुल मंजुल दोनों बहनें,
अच्छे-अच्छे कपड़ें पहेने!

अंजुल मंजुल दोनों बहनें,
लेकर राखी और मिठाई,
जाती है भैया के पास,
मन में प्यार भरी है आस!

भैया झुक टीका लगवाता,
बहिनों से राखी बंधवाता,
अंजुल कहती लिए मिठाई,
लो. मूह मीठा कर लो भाई!

भैया हंसकर बरफी खाता,
बहिनों को है गले लगाता,
करता उनको जी भर प्यार,
देता है सुंदर उपहार

Very Short Poems on Rakhi for Sister in Hindi

Raksha Bandhan Poems की यह हमारी आखिरी कविता है| 🙂 उम्मीद करता हूँ कि बाकि पोएम की तरह आपको यह पोएम भी पसंद आएगी. आईये पढ़ना शुरू करे!

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये...

बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली...
छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपने वाली...

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पॉकेट में पैसे रखने वाली...
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली...

छोटी हो या बड़ी छोटी-छोटी बातों पे
लड़ने वाली एक बहन होनी चाहिये...

खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली
एक बहन होनी चाहिये...

|| रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ||

Short Poem on Raksha Bandhan in Hindi

राखी का आज त्यौहार है
बहन भाई के लिए बहुत खास है
लाया खुशियों की बहार है
रेशम के धागे से बंधा प्यार है।

बहनें आज भाइयों को
कुमकुम का तिलक लगाती हैं
अपने प्यारे हाथों से
भाई को मिठाई खिलाती है।

भाई की सूनी कलाई पर
रेशम का धागा बांधती है
बदले में भाई से रक्षा का
अनमोल वायदा पाती है।

भाई भी सुंदर सुंदर तोहफे
बहनों के लिए लाते हैं
तोहफे में क्या मिलने वाला है
बहनें उत्सुक रहती हैं।

बहनें भी भाई की
सलामती की दुआ करती है
खुश रहो तुम सदा भैया
यही प्रार्थना करती है।

बहन भाई का एक दूसरे पर
होता अटूट विश्वास है
रेशम के धागे से ये
बंधा हुआ त्यौहार है।

Poem on Rakhi in Hindi for Class 2

हर सावन में आती राखी,
बहना से मिलवाती राखी…
चाँद सितारों की चमकीली,
कलाई को कर जाती राखी…
जो भूले से भी ना भूले,
मनभावन क्षण लाती राखी,
अटूट-प्रेम का भाव धागे से
हर घर में बिखराती राखी…
सारे जग की मूल्यवान
चीजों से बढकर भाती राखी.
सदा बहन की रक्षा करना,
भाई को बतलाती राखी!!

Raksha Bandhan Poem in Hindi

प्रीत के धागो के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा,
होता भाई बहन का प्यार,
नन्हे भैया का है कहना,
राखी बांधो प्यारी बहना..

सावन की मस्तीली फुहार,
मधुरिम संगीत सुनती है,
मेघों की ढोल ताप पर,
वसुंधरा मुस्काती है…

आया सावन का महीना,
राखी बांधो प्यारी बहना,
धरती ने चाँद मामा को.
इंद्रधनुषी राखी पहनाई,
बिजली चमकी खुशियों से,
रिमझिम जी ने झड़ी लगाई..

राजी ख़ुशी सदा तुम रहना,
राखी बाँधों प्यारी बहना!!
Hindi Poetry on Raksha Bandhan 2020
राखी के धागे हलके फुल्के.. जज़्बातों मे गहरा वज़न टिका,
वह रिश्ता सबसे उत्तम है.. जिस मे रक्षा का है वचन जुड़ा।

रक्षाबंधन पर्व हर वर्ष हो.. इस रीत से सबका ह्रदय जुड़ा,
भाई बहन का एक ही मन है.. अद्वितीय सूत्र की गाँठ बँधा।

कैसे भावनाएँ जन्म ले भीतर..? कैसे उत्पन्न परवाह हो..?
चुपचाप जो बैठे बहन कही तो.. बेचैनी भाई के शब्दों मे हो,
दुआ के थाल दो नैना भरकर.. बहना माँगे भाई का सदा भला..
ईश्वर से विनती इतनी है.. पावन रिश्ता यह रहे खरा। 
रंग सुनहरे धागों के.. चमक धमक सजावट हो..

मन भावन है नाम राखी का.. राखी का अर्थ रक्षा हो,
दूर पास.. हम कही रहे.. हुँ बहन! है सौभागय मेरा..
वीर हाथ जो सर पर रख दे.. स्पर्श छाप बन माथे सजे सदा।

राखी के धागे नही हलके फुल्के.. भाई बहन प्रेम हर रेशे जुड़ा..

चोखा है.. अनोखा है.. कई कड़ियों से यह नाता जुड़ा,
रक्षाबंधन पर हर बहना.. माँगे भाई का जीवन हो सुख से भरा..
ह्रदय कोश से.. नैनो से.. शब्दों से सौंपूँ आशीष सदा।

“राखी के धागे हलके फुल्के.. जज़्बातों मे गहरा वज़न टिका,
भाई बहन का एक ही मन है.. अद्वितीय सूत्र की गाँठ बँधा।”
जाने किस तरह पारंपरिक रीति रिवाज में बांधे अपने भाई की कलाई में राखी

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन पर आधारित कविताओं को पढ़ने के बाद अब हम रक्षाबंधन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों से रूबरू कराएंगे। साथियों आज समय बदल चुका है यही कारण है कि जिस प्रकार पारंपरिक अंदाज में पहले राखी बांधी जाती थी। आज भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोगों के लिए उन्हीं तौर तरीकों का पालन करना संभव नहीं हो पाता। लेकिन यदि आप पारंपरिक अंदाज में राखी के इस पर्व को मनाना चाहते हैं, तो इससे पूर्व आप अपने प्यारे भैया की कलाई पर राखी बांधें यह कुछ खास पारंपरिक बातें आपको जरूर मालूम होनी चाहिए।

  1. रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आप प्रातः काल स्नान कर लें। तथा उज्जवल एवं शुद्ध वस्त्र को धारण कीजिए।
  2. तत्पश्चात घर की सफाई करें और चावल के आटे का चौक पूर कर मिट्टी का छोटा सा घड़ा तैयार करें।
  3. अब चावल, कच्चे सूत का कपड़ा, सरसों, रोली को एकसाथ मिलाएं। और पूजा की थाली तैयार करने के बाद दीपक जलाएं।
  4. तत्पश्चात परंपरा के अनुसार भाई को पीढ़े पर बिठाएं (आम की लकड़ी का बना पीढ़ा बेहतरीन माना जाता है)।
  5. अब राखी बाधने से पूर्व भाई को पूर्वाभिमुख, पूर्व दिशा की ओर बिठाएं।
  6. अब भाई को तिलक लगाएं और इस दौरान बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
  7. इसके बाद भाई के माथे पर टीका लगाकर दाहिने हाथ में राखी बांधे।
  8. शास्त्रों के मुताबिक रक्षा सूत्र राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप करना बहुत फलदाई होता है।
मंत्र- 'येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः'
  • राखी बांधने के बाद भाई की आरती करें। और उसका मुंह मीठा कराएं।
  • बहन यदि छोटी हो तो आशीर्वाद दें अगर बड़ी है तो उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

इसके अलावा परंपरा के अनुसार राखी को किसी कुर्सी या सोफे पर बैठकर नहीं बल्कि आम के पीढे पर बैठकर बांधना चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में पीढे को शुद्ध माना गया है इस में बैठने के बाद व्यक्ति चुंबकीय रेखाओं से मुक्त हो जाता है। पीढ़ी पर भाई या बहन दोनों बैठ सकती है।

तो साथियों यह था वह पारंपरिक तरीका जिसमें राखी पर्व मनाया जाता है। हालांकि राखी पर्व के लिए बताई गई उपरोक्त सामग्री या गांव कि तुलना में शहरों में हर जगह मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए यह विधि गांव के लोगों द्वारा आज भी मनाई जाती है। भले ही आज हमारे रहन-सहन पहनावे और समय में बदलाव की वजह से का पर्व को मनाने की विधि पहले जैसी नहीं हो लेकिन भाई बहन के रिश्ते का महत्व आज भी कम नहीं हुआ है। इसलिए बड़े धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में हिंदुओं द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार को मनाया जाता हैं।

भारत के और भी बेहतरीन त्यौहार 🙂

आज मैंने आपके साथ 3 Raksha Bandhan Poems in Hindi Language में शेयर करें है जिसको आप कॉपी करके अपनी बहन ओए भाई के साथ शेयर कर सकते हो.

आपको Raksha Bandhan Best Poems कैसी लगी हमको कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और इस आर्टिकल को जितना हो सके फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें. आप सभी दोस्तों को रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनायें! 🙂

Similar Posts

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *