Advertisement
SSMMS Website Login

SSMMS Login | TS Sand Booking | Registration & Order Status

SSMMS | Sand Sale Management & Monitoring System की पूरी जानकारी | Telangana TS Sand Booking Apply | SSMMS  Registration, Order Status & TS Sand Booking Registration Form

अगर आप तेलंगाना शहर में रहते हैं और आपको बार-बार SSMMS Sand Order करने की जरूरत होती है। तो आपको हमारा यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है। क्योंकि आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको SSMMS यानी ‌Sand Sale Management & Monitoring System के बारे में बताने वाले हैं।

सरकार ने Sand Order करने के तरीके को आसान बनाने के लिए एक नया और ऑनलाइन तरीका जारी किया है। सरकार तेलंगाना शहर में रहने वाले लोगों के लिए एक नई वेबसाइट लेकर आई है। जिसकी मदद से लोग घर बैठे Telangana Sand Booking कर सकते हैं और Sand Booking SSMMS करने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

SSMMS TS Sand Booking Login

SSMMS एक सरकारी पोर्टल है जिसके मदद से SSMMS Sand Booking से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल यूजर को TS Sand Booking Registration करने, Sand Book करने और Sand Booking Status Check करने की सुविधा देता है। इस पोर्टल के मदद से तेलंगाना शहर में काफी आसानी से Sand Book किया जा सकता है। इस वेबसाइट के जरिए तेलंगाना के नागरिक आसानी से Sand Book करने के लिए किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।

SSMMS Online Telangana Sand Booking

रेत की बिक्री को आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा लिया गया यह कदम नागरिकों के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है। SSMMS अब एक ऐसा वेबसाइट बन चुका है जहां से लोग Sand, Sale and Management से संबंधित किसी भी तरह की इंक्वायरी करने के लिए जाते हैं।

SSMMS एक ऐसी वेबसाइट है जो लोगों को Online Sand Booking करने और TCMDC Today Quantities, SSMMS Today Quantities और Track Your Order Using Mobile जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। लोग घर बैठे इस पोर्टल के मदद से रेत की बिक्री और प्रबंधन से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।


Services provided by SSMMS TS Sand Booking

तेलंगाना के SSMMS Website के जरिए लोगों को एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरह की सेवाएं मिलेंगी। इन सेवाओं का उल्लेख नीचे किया गया है।

TS Sand Booking Services List

  • Customer registration
  • Vehicle registration
  • Tracking of orders
  • Inter-state sand transportation
  • Sand order details
  • Daily updates of orders
  • Stockyard
  • Booked quantity
  • Available quantity
  • Quantity delivered

तो आप समझ सकते हैं कि SSMMS जैसी वेबसाइट को बनाकर सरकार ने रेट की बिक्री को इतना आसान बना दिया।

grammarly

SSMMS Sand Booking Registration करने के लिए दस्तावेज

State the documents required for registration for bulk of sand

अगर आप SSMMS Portal के जरिए Sand Booking करना चाहते हैं! तो आपके पास नीचे बताए सभी दस्तावेज होना बेहद जरूरी है-

  • 👉 गवर्नमेंट के कार्य में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास Official ID होना जरूरी है।
  • 👉 Official ID के तौर पर आप Aadhar Card, Pan Card का उपयोग कर सकते हैं और इसे registration copy के साथ जमा कर सकते हैं।

Documents Required For Bulk Sand

रेत की बिक्री के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी दस्तावेज होने चाहिए।

  1. Official Letter
  2. Agreement Copy या Work Order
  3. Material Required Copy
  4. Sand Order Copy

रेप बिक्री के लिए किसी प्राइवेट कंपनी में आवेदन करने के लिए आपके पास Permission/ Approval Building Plan, प्रमाणित Signatory का आईडी प्रूफ और Application Letter on Company Letterhead 002E जरूर होना चाहिए।


How can I apply sand online in Telangana?

SSMMS Portal Sand Booking करने के लिए आपको नीचे बताए तरीके का पालन करना होगा।

  • 👉 सबसे पहले आप Sand Sale Management & Monitoring System (sand.telangana.gov.in) को ओपन कर लीजिए।
  • 👉 वेबसाइट में जाने के बाद आपको “application for bulk sand” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • 👉 अब आपको कुछ instruction दिखाएं जा रहे होंगे, आप उसे पढ़ लीजिए और new user के बटन पर क्लिक कीजिए। अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आए हैं।
  • 👉 इसके बाद आपको New User Registration के बटन पर क्लिक करना है।
  • 👉 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको “registration for government work” या “registration for private company व firm” जिससे भी आप sand order करना चाहते हैं! उसे सिलेक्ट कीजिए।
  • 👉 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है।
  • 👉 आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद आप click send OTP बटन पर क्लिक कीजिए। अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे आप नीचे दिए गए OTP जगह पर डाल दीजिए।
  • 👉 OTP डालने के बाद आपके सामने Application form दिखाई देगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म में अब आपको अपनी सभी जानकारियां भरनी है और जरूरी दस्तावेजों के साथ Register Apply Procedure के बटन पर क्लिक करना है। आपका Sand Online आवेदन हो चुका हैं।

SSMMS Registration Process 2021 – Customer Registration

अगर आप पहली बार SSMMS Portal Telangana में आए हैं और यहां पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं! तो आपको नीचे बताएं तरीके का पालन करना होगा।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको SSMMS Portal (sand.telangana.gov.in) पर जाना होगा।
SSMMS Portal
sand.telangana.gov.in
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके सामने एक Dropdown List आ जाएगा वहां पर आप “Customer Registration” option को सिलेक्ट कर लीजिए।

sand.telangana.gov.in

  • जैसे ही आप Customer Registration पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का एक विकल्प दिखाई देगा। आप वहां अपना नंबर डाल दीजिए और फिर “Send OTP” बटन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आप उसमें OTP को दिए गए जगह पर डाल दीजिए और VERIFY कर दीजिए।
  • जैसे ही आप ऐसा करेंगे वैसे आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उसमें आपको अपना District, Village, House no, Email Id डालकर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना है।
SSMMS Customer Registration Form
SSMMS Customer Registration Form
  • चरण 1- Go to sand.telangana.gov.in.
  • चरण 2- Hit the “Registration” link on the homepage.
  • चरण 3- Click on “Customer Registered Link
  • चरण 4-  A list of all the registered and verified customers will appear.

इन सभी चरण का पालन करने के बाद आप आसानी से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाए होंगे।


TS Sand Booking (SSMMS): Check & Track Sand Order Status

अगर आप इस पोर्टल में अपना ऑर्डर स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो आप इस तरीके को फॉलो कीजिए।

How to check customer order status in SSMMS portal in India

  • रेत बिक्री के लिए सबसे पहले आपको SSMMS Portal के आधिकारिक वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in पर जाना होगा।
  • जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तब आपको home page पर Registration tab‌ का एक विकल्प दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कीजिए।
  • Registration Tab में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ड्रॉपडाउन लिस्टआएगा वहां पर आपको “Customer Registration” सिलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने सभी रजिस्टर्ड कस्टमर की लिस्ट दिखाई देने लगेगी।
  • अपना रिकॉर्ड चेक करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालकर Enter करेंगे वैसे आपका रिकॉर्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • यहां पर आप देख सकते हैं कि आपने इस कंपनी से कितना रेत मंगाया है। यहां पर आपको यह भी दिखाई देगा कि आपको कितनी ऑर्डर की डिलीवरी मिल चुकी हैं।

How can you check the SSMMS Customer Registered List?

अगर आपने पहली बार SSMMS Portal पर रजिस्ट्रेशन किया है और आप अपने रजिस्ट्रेशन स्टेटस के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए तरीके को पालन कर सकते हैं।

  • ➡️ SSMMS New Registration Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले तेलंगाना शहर के ऑफिशियल सैंड बुकिंग सिस्टम (TS Sand Booking) “sand.telangana.gov.in” पर विजिट करना होगा।
  • ➡️ जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे तब आपको registration tab बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कीजिए।
  • ➡️ रजिस्ट्रेशन टैब के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आपको Customer Registered List विकल्प दिखाई देगा।
  • ➡️ जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • ➡️आपके मोबाइल नंबर डालते ही आपका नाम कस्टमर रजिस्ट्रेशन लिस्ट में दिखाई देने लगेगा।

How can you register a vehicle in SSMMS Telangana

अगर आप तेलंगाना के SSMMS पोर्टल के जरिए किसी भी तरह का vehicle order करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए तरीके को ही फॉलो करना होगा। इस तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपनी सुविधानुसार किसी भी तरह के vehicle को ऑर्डर कर सकते हैं।

TS Sand Vehicle Registration
  • Vehicle Order करने के लिए भी सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट sand.telangana.gov.in पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको “Registrations” tab का एक विकल्प दिखाई देगा। आप इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको “Vehicle Registration” विकल्प सिलेक्ट करना है।

तेलंगाना शहर के रेट बिक्री के लिए Vehicle Order करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस एप्लीकेशन में आप नीचे बताए गए सभी डिटेल्स को भरना है। इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको कुछ इस तरह की Details भरनी हैं।

  1. Vehicle no
  2. Engine no
  3. Mobile no
  4. RC details
  5. Address
  • इस तरह के सभी डिटेल्स भरने के बाद आप Register Button पर क्लिक कर दीजिए।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करना बिल्कुल ना भूलें बाद में यह आपका बड़ा काम आएगा।

How can you check Vehicle Registered List?

अपना Vehicle Order करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अगर चेक करना है कि आप का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं! तो आप सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाइए और रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके Vehicle Registered List option पर क्लिक कीजिए।

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना vehicle number डालना है।

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपको आपके रजिस्ट्रेशन की सभी जानकारी मिल जाएगी।

Conclusion

तो साथियों बस इस लेख में इतना ही। आपने यहां SSMMS के बारे में जाना। यदि इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे साझा करना न भूलें।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *