Advertisement
Use of Was/Were Able To in English Grammar

How To Use Of Was/Were Able To – Learn English Grammar with Hindi Sentence

HimanshuGrewal.com की कक्षा में आप सभी का स्वागत है| आज हम अपनी कक्षा को English Grammar Theory से शुरू करेंगे और आज के इस चैप्टर में हम थ्योरी पार्ट के Was/Were Able To का यूज़ करना सीखेंगे| तो आइये क्लास को शुरू करते है.

कई बार सही जानकारी ना होने के कारण हम इंग्लिश ग्रामर में ना जाने कितनी गलतियाँ कर बैठते हैं, जिसका हम आईडिया भी नहीं लगा सकते हैं.

आज के समय में अंग्रेजी बोलने से ज्यादा आवश्यक है सही इंग्लिश को बोलना, जो कि ज्यादातर लोग नहीं करते हैं.

मेरे हिसाब से इसके पीछे की वजह हमारा एजुकेशन सिस्टम है| अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यूँ बोल रहा हूँ.

दोस्तो जब आजादी से पहले यानि 1947 से कई वर्ष पहले महात्मा गांधी जी ने भारत के एजुकेशन सिस्टम पर फोकस डालते हुये कई बातों को कहा था|

उनका कहना था कि बच्चों को शिक्षा उनके मात्रभाषा में देनी चाहिए, और जब बच्चा 6 क्लास में चला जाये तब उसको एक नई भाषा के बारे में बताया एवं पढ़ाया जाना चाहिए.

भारत के एजुकेशन को इम्प्रूव करने के लिए अब स्कूल में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी पर पूरा जोर दिया जा रहा है| जहाँ कुछ बच्चो के लिए शायद हिन्दी ही एक नई भाषा होती है वहाँ इंग्लिश का प्रेशर उन बच्चो पर कैसा काम करेगा ?

जरा आप खूद ही सोचिए, और मेरे इन शब्दों से आपके क्या विचार हैं हमारे साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले| इस चैप्टर को पब्लिश करने के बाद मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा.

grammarly

चलिये अब दुबारा टॉपिक की ओर आते हैं क्यूंकी एजुकेशन सिस्टम में तो हम बदलाव नहीं ला सकते लेकिन हाँ मैं अपने वैबसाइट के जरिये काफी कुछ इम्प्रूव कर सकता हूँ.

बच्चों के लिए टंग ट्विस्टर ⇓

Use of Was/Were Able To in English Grammar

How To Use Of Was or Were Able To in Hindi and English Grammar

नोट ⇒ इन पॉइंट को आप एक पेपर में नोट करले जिससे भविष्य में आपको कभी पढना हो और कभी इसकी प्रैक्टिस करनी हो तो आप कर पाओ.

हम भारतीय खास कर वो लोग जो मिडिल क्लास फॅमिली से हैं वो तो सबसे ज्यादा बीच में पिस्ते हैं| मैं अपनी बात आपको अच्छे से समझाता हूँ:-

हालांकि हम इंग्लिश मीडियम स्कूल से पास आउट होते हैं लेकिन फिर भी जब हमे 4 लाइन इंग्लिश में बोलनी हो तो उसको पहले हिन्दी में सोचेंगे और फिर टूटी फूटी इंग्लिश को बोल के पल्ला झाड़ लेंगे| (क्यूँ सच कहा ना मैंने?)

अब दोस्तो सच्चाई को एक्सेप्ट करते हुये आप यह सोचिए की आपके वाक्य में आप किन शब्दों को देख के समझेंगे की इंग्लिश में आपको Was or Were Able To का इस्तेमाल करना है ?

जरुर पढ़े » अंग्रेजी सीखने के 101 आसान और मजेदार तरीके

Was/Were Able To Examples in Hindi

  • I.d. :- पाया, पाई, सका

ऊपर पूछे गए सवाल का जवाब भी अब मैंने आपको दे दिया, अब दोस्तो आपको हिन्दी के वाक्यों में इसको खोजना है और जल्दी से उसको इंग्लिश में कन्वर्ट करके बोल देना है.

अब आपको इंग्लिश गग्रामर सीखते समय सभी के रुल का भी खास ध्यान रखना है, तो इन शब्दो (Was and Were Able To) को इस्तेमाल करते हुये आपको किस रुल को याद रखना है ?

  • Structure :- Subject + was/were + able to +V1st + object

चलिये अब रुल भी आपने देख लिया अब बारी आती है की जब आपके सामने हिन्दी में वाक्य होगा तो उसको आप इंग्लिश मे कैसे बोलेंगे ?

Was/Were Able To Sentences in Hindi and English Grammar

मैं आपको एक उदाहरण के तौर पर बताने जा रहा हूँ, उसके बाद मैं आपको कुछ वाक्य होमवर्क के तौर पर दूंगा| आप इस उदाहरण को सही ढंग से समझिये और फिर होमवर्क करने बैठ जाइए. 🙂

वह गांव आराम से देख पाया|
He was able to see the village easily.
He was not able to see the village easily.
Was he able to see the village easily?
Why was he able to see the village easily?

आपका होमवर्क है ⇓

1. मैं तुम्हें सुन नही पाया|
……………………………..

2. तुम बोस से बात नही कर पाये|
……………………………………….

3. मैं तुम्हारी मदद नही कर पाया|
..………………………………………

4. ईराक अमेरिका से जीत नही पाया|
…….……………………………………..

5. मैं दोस्त को पैसे उधार नही दे पाया| (land)
.……………………………………………………..

जब आप इनको इंग्लिश में बना ले तो चेक जरूर करे, इससे आपको आपकी गलतियों के बारे में ज्ञात होगा और फिर उससे आप और जल्दी से सीख सकेंगे.

Related topic about theory. 🙂

ग्रुप डिस्कशन राउंड

ग्रेजी सीखने के शुरुआती चैप्टर ⇓

अब मैं इस लेख का अंत कर रहा हूँ , आशा है इस तरीका से अब आपको Was/Were Able To को यूज़ करने का तरीका समझ में आ गया होगा|

अगर आपको अभी भी कुछ पूछना है इंग्लिश सीखने के इस लेख से तो आप हमको नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर अपना सावाल पूछ सकते हो.

इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले| �� 🙂

Similar Posts

18 Comments

  1. Sir mujhe English likhane me bahut problem hoti hi and English mujhe jayada time tak yaad BHI nhi rah pata hai……..sir mai kiya kru

  2. भाई नमस्ते,
    यह तो भोत ही सरल तरीके से आप सिखा रहे हो |
    पर यह बताओ कि तुम इस से पैसे केसे कमाते हो ?
    मुझे यह जानना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *