Advertisement
Website Banane Ke Baad Kya Kare
| |

Blog / Website Banane Ke Baad Kya Kare ? [Complete Guide]

क्या आपने अपनी वेबसाइट बना ली है? यदि हाँ तो चलिये अब अगले पड़ाव की और चलते हैं| और जानते है की Website Banane Ke Baad Kya Kare ?

यदि आप नहीं जानते हैं कि वेबसाइट बनाने के बाद क्या करे तो ये लेख सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है|

ब्लॉग बनाना तो आज कल बच्चों का खेल हो गया है, WordPress और Blogger द्वारा बहुत ही आसानी से सिर्फ 10-20 मिनट में World Wide Website अपने घर में बैठ कर बनाया जा सकता हैं.

यदि स्टेप नही मालूम तो इसे पढ़े : Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाए.

Website Create करना तो बहुत ही आसान है, लेकिन उसके बाद के स्टेप्स को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, कई बार तो ना YouTube और नहीं ही किसी ब्लॉग से कुछ समझ में आता है.

मुझे याद है जब मैंने इस फील्ड में अपनी नई शुरुआत की थी, मुझे बहुत ही दिक्कत होती थी क्यूंकी उस वक्त तो यूट्यूब पर शायद 2-4 विडियो ही बना के अपडेट की गई थी और ब्लॉग तो मुझे पता भी नहीं था कि ब्लॉग होता क्या है?

लेकिन शायद आज 3-4 साल की मेहनत के बाद मै इस लायक हो पाया हूँ कि आप सभी विजिटर्स के द्वारा कमेंट का जवाब के तौर पर मै इस लेख को लिख पा रहा हूँ.

दोस्तों हर फील्ड में मेहनत बहुत ही आवश्यक होती है, यदि आपको भी सरल शब्दों में जानना है कि वैबसाइट बनाने के बाद क्या स्टेप है तो इस लेख को आप अंत तक ध्यान से पढे.

grammarly

WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये पैसे कमाने के लिए!

New Website Banane Ke Baad Kya Kare ?

आज इस लेख में मै आपको डैशबोर्ड में पहली बार की गई एंट्री से लेकर एक अच्छी वेबसाइट को बनाने के 10 स्टेप बताने जा रहा हूँ, तो चलिये अब उन स्टेप को जानते है और अपनी वेबसाइट पर काम करना शुरू करते है.

WordPress Blog Banane Ke Bad Kya Kare

यदि आप वर्डप्रैस पर अपनी वेबसाइट बना रहे हैं तो WordPress Install करने के बाद आपको दो लिंक मिलते हैं.

  1. पहला लिंक आपकी वेबसाइट का होता है, उस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे अपनी वेबसाइट पर पहुच जाते हैं, जो कि आपको ठीक वैसी ही दिखती है जैसी उस पर आने वाले सभी विजिटर को दिखेगी|
  2. दूसरा लिंक आपके वर्डप्रेस के पैनल का होता है, जिसका Username और Password आपने वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने से पहले सेट किया था|
Ex. yourwebsite.com/wp-admin, enter username and password.

इसी पैनल की मदद से आप अपनी वेबसाइट में हर तरह का चेंज ला सकते हैं|

WordPress और Blogger पर वेबसाइट बनाने के बाद क्या करे ?

अब जो बाते मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ इसको आप वर्डप्रेस और ब्लॉगर, दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हो|

स्टेप 1. Theme (थीम चुने)

दोस्तों आए दिन आप अपने फोन की थीम चेंज करते हैं ठीक उसी तरह से ब्लॉग की थीम चुनना भी एक काम है|

ध्यान देने योग्य बात यह है कि – आप अपनी वेबसाइट के लिए उस हिसाब से ही थीम लगाए जिस तरह के पोस्ट आप उसमे डालने के लिए सोच रहे हैं|

कहने का मतलब है कि अगर फैशन के ऊपर है तो थोड़ी attractive होनी चाहिए वही अगर आप अपने ब्लॉग के माध्यम से किसी चीज़ से जुड़ी ज्ञान बाटेंगे तो थोड़ा simple ही रखे.

इतना ही नही, आपकी टेम्पलेट SEO friendly और mobile friendly भी होनी चाहिये| जो क्लिक करते के साथ ही ओपन हो जाये|

टेम्पलेट का चयन करते वक्त आप इन बातों का ध्यान रख सकते हो|

  • Mobile Ready
  • SEO Ready
  • Simple color (like himanshugrewal.com)
  • Fast Loading (जो जल्दी खुल जाये)
  • Better menu bar

How to Install External Theme on WordPress Blog in Hindi

पहले WordPress Dashboard ओपन करे|

अब Appearance => Themes पर क्लिक करे, उसके बाद Add New पर क्लिक करे|

How to Install External Theme on WordPress Blog in Hindi

Add New पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Upload Theme का आप्शन आयेगा| आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है.

अब आपके सामने Choose File का आप्शन आयेगा, तो आपने अपने कंप्यूटर में जिस किसी भी फोल्डर में थीम रख रखी हो उसको सेलेक्ट करे और थीम को अपलोड करें और अंत में थीम Activate कर दे|

Blogger पर टेम्पलेट कैसे अपलोड करे ?

सबसे पहले www.blogger.com पर जाये और जीमेल आइडी से लॉग इन करे|

अब आपके लेफ्ट साइड में Theme लिखा हुआ दिखेगा तो आप उस पर क्लिक करे|

अब नेक्स्ट पेज पर आपके सामने बहुत सारी थीम आ जायेगी तो आप अपनी मन पसंद की थीम का चयन करे और उस पर क्लिक करे|

जब आप थीम पर क्लिक करते हो तो आपके सामने Apply to Blog लिखा होगा तो उस आप्शन पर क्लिक करे| (अब आपकी थीम ब्लॉगर ब्लॉग पर भी अपलोड हो चुकी है|)

स्टेप 2. Unwanted / अनचाही चीजों को रिमूव करे

जब हम कोई भी थीम इंस्टॉल करके अपनी वेबसाइट पर लगाते हैं तो उसके साथ-साथ उस वेबसाइट में कुछ Unwanted चीजें भी आ जाते हैं| जैसे Powerd by, theme by etc. (ये वेबसाइट के footer में लिखा होता है|)

हालांकि यह सब चीजें हमारी वेबसाइट के लिए जरूरी होती है लेकिन यह सब चीजे आपके आर्टिक्ल से रिलेटेड नहीं होती है| तो इसके लिए आप इन सब चीजों को Remove कर दीजिये.

इसकी जगह पर आप अपनी डीटेल भर दें इससे हमें यह फायदा होगा कि हमारे विजिटर को पता चल सकेगा कि हमने किस टॉपिक पर अपनी वेबसाइट बनाई हुई हैं|

वेबसाइट बनाने के बाद सबसे पहले आप इन सब चीजों को Remove करके अपना खुद का मटेरियल जोड़ दे.

स्टेप 3. Menu Bar बनाए – वेबसाइट बनाने के बाद क्या करे ?

Menu Bar हमारे ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे हमारी साईट के विजिटर को पता लगता है कि हमारी वेबसाइट में क्या-क्या टॉपिक पर आर्टिकल लिखा है.

इसमें हम उन सभी चीजों को ऍड करते हैं, जिन पर हम अपने आर्टिक्ल लिखते हैं, कहने का अर्थ है कि इसको आप category के तौर पर इस्तेमाल करेंगे|

उदाहरण के तौर पर आप मेरी वेबसाइट को देखे – जैसा कि मैंने Blogging और SEO के बारे में पोस्ट लिखा हुआ है तो मैंने उसके हिसाब से ही category बनाई है.

आप यहाँ पर होम का ऑप्शन ऐड करना बिलकुल ना भूले क्यूंकी इससे आपकी वेबसाइट पर नए आए विसीटर को आर्टिक्ल को देखने में फायदा होगा.

विसीटर का फायदा यानि वो आपकी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक रुकेगा और फिर तब आपका फायदा होगा.

दोस्तों एक टिप मै आपको यहाँ पर देना चाहूँगा कि आप अपनी वेबसाइट को अपनी पसंद के अनुसार सिर्फ शुरू में ही डिजाईन करे लेकिन बाद में अपनी वेबसाइट के विसीटर के पसंद के अनुसार ही अपडेट करे.

स्टेप 4. Pages बनाए – Website Banane Ke Baad Kya Kare

हमारे वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है कि हम अपनी साईट में Page बनाए|

इसके जरिए हम अपने विजिटर को यह बता सकते हैं कि हमारे वेबसाइट का मेन मटेरियल क्या है जैसे About Us के Page से आप अपने आप के बारे में अपनी वेबसाइट पर बता सकते हैं या simply कहें तो आप इस पेज के जरिए अपनी Biodata दुनिया को दिखाते हैं.

उसके बाद आप अपनी वेबसाइट के लिए कुछ और Page भी बनाएं जैसे कि Private Policy , Comment Policy , Contact Us इत्यादि.

पेज बनाने का एक और फायदा यह भी होता है की Pages हमारे वेबसाइट को SEO Friendly बनाने में भी मदद करता है|

बिना इन Pages के आप अपनी वेबसाइट पर Adsense Approval नहीं कर सकते हैं| New Website Banane Ke Baad आप Pages को अपनी वेबसाइट में जरूर Add करें| आप चाहे तो मेरी वेबसाइट के पेज को देख कर मदद ले सकते हैं.

इसे पढना न भूले: SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखे?

स्टेप 5. Widgets – Blogger Blog Banane Ke Baad Kya Kare

वेबसाइट बनाने के बाद Widget को ऐड करना बहुत ही जरूरी होता है| मै ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि इससे हमारे Website का एक Look मिलता है जो कि हमारी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा Attractive दिखाता है.

आप देख सकते हैं कि मैने भी अपनी Website में Widget का इस्तेमाल किया है इसके लिए आप अपनी Website के हिसाब से Widget Set कर सकते हैं जैसे कि:-

  • Latest Post
  • Facebook like Box
  • Subscribe Button इत्यादि|
स्टेप 6. Add Search Box – ब्लॉगर पर वेबसाइट बनने के बाद क्या करे ?

मुझे नहीं मालूम कि जब भी आप कुछ सर्च कर किसी वेबसाइट पर पहुचते हैं तो आपने सर्च बॉक्स पर ध्यान दिया है या नहीं, अगर ध्यान दिया है तो एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए यह अच्छी बात है क्यूंकि आपको हर साइट से कुछ ना कुछ अच्छा सीखना चाहिए.

परंतु आपने अगर ध्यान नहीं दिया तो कोई बात नहीं, निराश मत होइए, आप मेरी वेबसाइट पर अभी देख सकते हैं, बस उसके लिए आपको अपने माऊस के करजर को थोड़ा सा स्क्रॉल कर ऊपर जाना होगा| (नही तो आप नीचे स्क्रीनशॉट देखे|)

Blogger Blog Banane Ke Baad Kya Kare

चलिये अब जानते हैं कि इस सर्च बॉक्स का फायदा क्या है?

सर्च बॉक्स को अपनी वेबसाइट में लगाने से हमारी साइट के विजिटर को हमारे द्वारा लिखे हुए Article को ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वह हमारे लिखे हुए Article को आसानी से ढूंढ कर पढ़ सकेंगे.

मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप सबसे पहले अपनी Website पर Article लिखना शुरु कर दे और जब आपकी वेबसाइट पर अच्छे खासे पोस्ट हो जाए तब आप अपनी वेबसाइट में Search Box को Add कर ले.

स्टेप 7. Search Engine – Blogger Blog Banane Ke Baad Kya Kare ?

जब आप ऊपर दिए गये स्टेप को कम्पलीट कर लो तो उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट सर्च इंजन में सबमिट करनी होगी जिससे आपकी साईट गूगल, बिंग (bing), याहू (yahoo) इत्यादि जगह शो हो सके|

आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट google webmaster tool में सबमिट कर सकते हो.

स्टेप 8. Website Traffic

सभी ब्लॉग के लिए ट्रैफिक बहुत ज्यादा जरूरी है| ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप अपनी वेबसाइट पर quality article लिखे जो गूगल में रैंक हो जाये और गूगल से आपकी साईट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये|

ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप social media की सहायता भी ले सकते हो| जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प|

जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो आप अपनी वेबसाइट पर google adsense के ads लगा सकते हो और उससे काफी पैसे कमा सकते हो|

अधिकतर लोग वेबसाइट बनाकर गूगल से पैसे कमाते है, अगर आप भी गूगल से पैसे कैसे कमाते है ये जानना चाहते हो तो आप गूगल से पैसे कमाने के तरीके वाला लेख पढ़ सकते हो.

स्टेप 9. WordPress Website Banane Ke Baad Kya Kare

अब जो तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूँ वो सिर्फ और सिर्फ वर्डप्रेस के लिए है|

  1. Set Blog Title, Tagline, Site URL and Time Zone (Settings >> General option)
  2. Complete Your Profile (WordPress dashboard >> User >> Your Profile)
  3. Change Permalink Structure (WordPress dashboard Settings >> Permalinks) यहाँ आप Post name सेलेक्ट करो|
  4. Install WordPress Plugins (like: Rank Math, Akismet, W3 Total Cache, Social Share Plugin)
  5. Connect Site to Google Analytics (Read this: Google Analytics Account कैसे बनाए)
Setup Rank Math Plugin on WordPress – #1 WordPress SEO Plugin

अब मै इस लेख को यही पर समाप्त कर रहा हूँ, आशा करता हूँ इस लेख से आपको चीजों को समझने में आसानी हुई होगी|

दोस्तों इतना करने के बाद आप आर्टिकल लिखना शुरू करे, मै इसके बाद आपके एक लेख और लिखूंगा जैसे आर्टिक्ल कैसे लिखे? इस पर भी लिख कर अपडेट करूंगा, जिससे आपको आसानी हो|

आप चाहे तो Website Banane Ke Baad Kya Kare के इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं जिन्होंने ब्लॉगिंग की दुनिया में अभी कदम रखा है और वेबसाइट बनाने के बाद क्या करे इस चीज को लेकर कन्फ्यूज हैं|

यदि आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी डाउट है तो कमेंट के माध्यम से अपना प्रश्न पूछ सकते हो.

Similar Posts

10 Comments

  1. behatrin jankari sir keep motivating us! and hindi article ke liye keyword research kaise kare ess topic par bhi banana

  2. Bro, मेरा एक सवाल है की…………….SEO में Tags को Noindex करना चाहिये ताकि Duplicate Content Create ना होये…………….But में Rank Math SEO इस्तेमाल करता हु………..उसमे मैं Long Tail Tags डालता हु……………तो मुझे ये पूछना है की……………. क्या ये Tags Google Search Engine में मुझे फायदा देगा की नहीं……………क्युकी मेने तो अपने SEO में Tags को Noindex कर रखा है.

    प्लीज रिप्लाई करना.

  3. Good morning,
    Aapne bahut hi achchhi jankari di hai. Iss lekh se hamari problems solve ho sakti hai. Maine bhi blog to bana li aur recipe bhi post ki hu karib 30-35. Blog me koi setting nahi ki the. aage aur kya karu ye pata nahi tha jankari ke liy bahu bahu thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *