Advertisement
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का इतिहास

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का इतिहास – जानिए किसके काम आएगी बिल गेट्स के खरबों डॉलर कि सम्पत्ति?

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन हिस्ट्री : सन् 1994 में जब बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी हुई, तब बिल की माँ मैरी ने विवाह की पूर्व संध्या पर अपनी भावी बहू को चिटठी में लिखा.

‘जिन्हें ज्यादा दिया जाता है, उनसे ज्यादा की उम्मीद भी की जाती है’

इसके छह महीने बाद ही मैरी की स्तन कैंसर से जूझते हुए मृत्यु हो गई.

तब तक दुनिया के नंबर वन अमीर बन चुके बिल को माँ की मृत्यु से नश्वरता का एहसास हुआ और उन्होंने उसी साल बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना की. इसके जरिए बिल 28 अरब डॉलर की भारी-भरकम रकम समाज-सेवा के लिए दान कर चुके हैं.

बिल गेट्स फ़िलहाल दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं – दोलत के मामले में नही, देने के मामले में| वे इस जमाने में सबसे बड़े दानी हैं और अगर वे यह रकम नहीं देते तो ‘फोर्ब्स’ की सूची में लगातार दुनिया के सबसे बड़े अमीर बने रहते.

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

बिल वर्ष 2008 से माइक्रोसॉफ्ट में पूर्णकालिक काम छोड़कर समाज-सेवा के लिए समर्पित हो चुके हैं और उनके अनुसार, यही बाकी की जिंदगी उनका पूर्णकालिक काम होगा.

शायद ये उनके संस्कार ही हैं, जो उन्हें दानशीलता के गुण मिले हैं.

बिल के फाउंडेशन में उनके पिता गेट्स सीनियर उपाध्यक्ष हैं और 86 वर्ष की उम्र में भी हर दिन काम करते हैं.

दूसरी तरफ, बिल और उनकी पत्नी मेलिंडा अफ्रीका व एशिया के उन तमाम पिछड़े देशों की खाक छानते रहते हैं, जहाँ उनके फाउंडेशन के जरिए टीकाकरण और समाज-सेवा के अन्य काम चल रहे हैं.

grammarly

वे कहते हैं कि उनके लिए फील्ड पर जाना बहुत महत्वपूर्ण है बकौल बिल, ‘जगहों को देखना अहम है| जब आप हैजा-पीड़ित बच्चों के वार्ड में जाते हैं – तो दिल दहम जाता हैं.

उनके शरीर से जरूरी द्रव कम हो रहा होता है और दिमाग मंद पड़ रहे है होते हैं. एक पिता के लिए, एक इनसान के लिए यह वाकई दिल दहला देनेवाला होता हैं.

बिल की इनसानियत के बारे में तो दुनिया जानती ही है, पर कम ही लोगों को पता है कि वे एक अच्छे पिता भी हैं.

वे कहते हैं कि अपने बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ें हर मामले में वे उनकी पूरी परवाह करेंगे. उन्हें बेहतरीन शिक्षा दिलाई जाएगी| लेकिन जहाँ तक धन-दोलत का सवाल हैं, उन्हें ‘बहुत ज्यादा’ नहीं मिलने वाला है.

उन्हें अपनी पसंद का कोई काम करना होगा और उसके लिए रोज घर से निकलना पड़ेगा.

बिल भले ही करीब-करीब दो दशकों तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे और अभी भी अमीरों की सूची में दूसरे पहले नंबर पर बने हुए हैं, पर वे कहते हैं कि उनके बच्चे अब भी आम बच्चे ही हैं| उन्हें अपना जेब-खर्च मिलता है.

उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों को विरासत में बहुत मामूली दोलत मिलेगी.

हालाँकि उन्होंने निश्चित आँकड़ों का खुलासा नहीं किया हैं, पर कई लोगो का अनुमान है कि यह रकम 1 या 5 करोड़ डॉलर तो होगी ही.

यह बिल गेट्स की 80 अरब डॉलर की दोलत के आगे कुछ भी नही; पर भारतीय रुपयों में देखें तो यह अल्प राशि भी करोड़ों रुपए के बराबर होती है.

एक अच्छे पिता की तरह बिल की कोशिश रहती है कि उनके साम्राज्य का असर परिवार पर न पड़े.

बिल गेट्स के बच्चें

गेट्स दंपति के तीन बच्चें हैं:-

  1. जेनिफर कैथेराइन गेट्स
  2. रोरी जॉन गेट्स
  3. फीबे

बच्चों की समझदारी का यह आलम है कि रोरी जॉन गेट्स अपने पिता के सामने लेडी गागा का गीत नहीं चलाता, क्योंकि बकौल बिल, ‘उसे लगता है कि कहीं उसका भाई गीत के गंदे शब्द न सुन ले.

इसलिए वह तुरंत ऐसे गाने को बदलवा देता है ‘लेकिन बच्चे शरारती इतने हैं कि ‘बिलियनेयर’ सॉंग गाकर अपने पिता को खिझाते हैं.

इसमें वे अरबपति बनने की इच्छा जताते हुए कहते हैं कि वे ‘फोर्ब्स’ के कवर पर आना चाहते हैं और ओपरा विनफ्रे (Oprah Winfrey) व क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) की बगल में खड़ा होना चाहते हैं.

बच्चे अपने अरबपति पिता के लिए यह सब गाते हैं और पिता भी इससे बहुत खुश होते हैं.

पिता बिल को यह यह सब मजेदार लगता है, क्योंकि उनकी ऐसी तमन्नाएँ नहीं हैं. वे 31 वर्ष की उम्र में अरबपति बन गए थे.

ओपरा विनफ्रे उनकी दोस्त हैं और दान-पुण्य को लेकर उनसे सलाह लेती रहती हैं, जबकि क्वीन वर्ष 2005 में बिल को नाइटहुड से सम्मानित कर चुकी हैं| सो, बिल बच्चों का गाना सुनकर हँस देते है.

वैसे, सौम्य और शरमीले लगनेवाले बिल काफी मजाकिया हैं और उनका हास्य-बोध भी अच्छा है, सो वे खुद का मजाक भी बनाते रहते हैं.

एक बार जब उनसे पूछा गया कि जो पैसा वे चैरिटी के नाम पर देते हैं, क्या उसके भ्रष्ट शासकों के हाथ में चले जाने को लेकर चिंता नहीं होती, तो वो बोले, “एक तो हम वैक्सीन खरीदकर देते हैं और खरीदते समय दाम में छूट भी माँग लेते है.”

चूँकि यह बात जिंबाब्वें के भ्रष्ट शासक रॉबर्ट मुगाबे का हवाला देकर कही गई थी, इसलिए वे कहते हैं, ‘लोग वैक्सीन तो इकट्ठा कर नही सकते. तो ऐसा तो नही होगा कि आप मुगाबे के महल में जाएँ और आपको तहखाने में बोरों में भरी हुई वैक्सीन मिले!’

बहरहाल, वे सीधे पैसा देते हैं, जबकि जहाँ वैक्सीन देते हैं, वहाँ बराबर निगाह रखते हैं कि कितने बच्चों को टीके लगे हैं.

उन्होंने सन् 1975 में पोल एलेन के साथ मिलकर एक कमरे में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी, जो अब 400+ अरब डॉलर का साम्राज्य है.

दुनिया भर में इसके 114,000+ कर्मचारी हैं. बिल की पत्नी (Bill Gates Wife) मेलिंडा भी माइक्रोसॉफ्ट में मैनेजर थीं और यहीं उन दोनों की मुलाकात हुई थी.

बहरहाल, यह कंपनी लोकप्रियता और मुनाफे के मामले में मिसाल बन चुकी है.

दुनिया में किसी भी उत्पाद के 1 अरब उपभोक्ता नहीं हैं, पर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और वर्ड के 1 – 1 अरब से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं.

सन् 1986 में जिन लोगों ने माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 21 डॉलर में खरीदा था, वह अब 6,912+ डॉलर का हो चुका है.

विश्व भर में 5:50 करोड़ से अधिक एक्सबॉक्स 360 गेम कंसोल हैं| पर उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है वह दोलत, जो उन्होंने दान की है.

ऐसा भी नहीं है कि बिल सिर्फ भावुक होकर यह सब कर रहे हैं| आमतोर पर लोग अपने किसी प्रिय की मृत्यु के बाद उस कारण को मिटा देना चाहते है, जिसके चलते उन्हें अपने प्रिय को खोना पड़ा था.

इस लिहाज से बिल को कैंसर-उन्मूलन के लिए जुटना था, पर उनका सारा जोर टीकाकरण के जरिए मासूमों की जिंदगियाँ बचाने पर है.

इस बारे में वे कहते है, “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का सूत्र है कि हर जीवन की बराबर कीतम है किसी भी तरह के कैंसर की तुलना में कहीं ज्यादा लोग मलेरिया से मरते है.

जब आप उम्र के आठवें दशक में हार्ट अटैक या कैंसर से मरते हैं तो यह तीन साल की उम्र में मलेरिया से जान गँवा देने से अलग होता है| और फिर, दुनिया भर में कैंसर पर ढेरों पैसा खर्च हो रहा है, सो मेरी दोलत इस मामले में बेमतलब हो जाएगी.”

बाहरी कडिया

यहाँ पर मैंने आपके साथ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की जानकारी शेयर करी है. अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी पूछना या कहना है, कोई ऐसी बात जिसको आप चाहते हो की हम अपने आर्टिकल में ऐड करे तो आप अपने विचार कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हो.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो इस जानकारी को आप सभी दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें.

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *