Advertisement
Use of Would Like To in Hindi Sentence

How to use of Would Like To – English and Hindi Sentences with Example

HimanshuGrewal.com की इंग्लिश स्पीकिंग की क्लास में आप सभी छात्रों का स्वागत है| दोस्तों आज हम बात करते है उन शब्दों के बारे में जो की सोसाइटी में बहुत इस्तेमाल होते हैं| आज का टॉपिक है ⇒ Would Like To ⇐

यह बहुत ही common टॉपिक है| अगर आप हिंदी में जानना चाहते है की would like to का क्या मतलब है तो मै आपको बता दूं की इसका मतलब ⇒ चाहूँगा ⇐ होता है.

इस बात को जब हम इंग्लिश में बोलते या लिखते हैं तो would like to का ही प्रयोग करते हैं.

मुझे ऐसा क्यों लग रहा है की आप यह सोच रहे हैं की शब्द के आखिरी में “गा” है और Future tense की पहचान में भी हम यही पढ़ते हैं तो आप यहा पर shall/will का ही यूज़ करोगे.

अगर मै सही बोल रहा हूँ तो आपको बता दूं की आप गलत सोच रहे हैं|

इसका यूज़ सिखने से पहले आपको फर्क जानना चाहिए| would like to हम वहा इस्तेमाल करते हैं जहा हम अपनी इच्छा ज़ाहिर कर रहे हो.

Use of Would Like To in Hindi Sentence

पहचान ⇒ चाहूँगा, चाहूंगी, चाहेंगे|
रूल ⇒ subject + would like to + V1st + object

बस रूल को याद रखना आपका काम है| उसके बाद क्या?

उसके बाद आपको सेंटेंस बनाना सीखना है| मै आपको पहले कुछ सेंटेंस बना के दिखाता हूँ| फिर आप प्रैक्टिस करना.

grammarly

Would Like To Examples in Hindi

मै आम खाना चाहूँगा|
I would like to eat Mango.
I would not like to eat mango.
Would I like to eat Mango.
Why would I like to eat mango.

मै क्रिकेट खेलना चाहूँगा|
I would Like to play cricket.

मै Delhi जाना चाहूँगा|
I would like to go delhi.

ये थे कुछ उदाहरण जिनसे आप आसानी से सिख सकते हैं would-like-to का यूज़ करना| चलिए अब थोड़ी प्रैक्टिस आप कीजिये-

*Practice Time*

मै गाना गाना चाहूँगा|
………………………. (sing)

मै सोना चाहूँगा|
………………… (sleep)

मै खाना बनाना चाहूँगा|
…………………………. (cook)

मै खेलना चाहूँगा|
………………….. (play)

मै पतंग उड़ाना चाहूँगा|
………………………….. (fly)

रमेश पंजाबी भाषा सीखना चाहेगा|
………………………………………. (learn)

मै dubai जाना चाहूँगा|
…………………………. (go)

मै science पढ़ना चाहूँगा|
……………………………. (study)

मेरे ख्याल से इतनी प्रैक्टिस काफी है आपके लिए थ्योरी सिखने के लिए| अब हम प्रैक्टिस करते है थोड़ी सी english speaking की|

अब मुझे पता है की जितनी आसानी से आपने would लाइक टू का यूज़ करने की प्रैक्टिस कर ली उतनी ही परेशानी आपको बोलने में भी होगी.

लेकिन मेरे प्यारे दोस्तों एक बात बताओ क्या बैठे बैठे कभी कोई काम हो सकता है? नहीं ना…..ठीक उसी तरह आप अच्छी अंग्रेजी बोलना भी बैठे बैठे नहीं सिख सकते.

अब आपको खड़े हो जाना है और महसूस करना है की आप स्टेज (stage) पर हैं| जो भी आपने अभी तक hindi english में सिखा उसे अच्छी तरह से सब के सामने बोलना है वो भी english में.

चलिए डरिये मत मै आपको पहले बोल के दिखाता हूँ फिर आपकी बारी-

Would Like To Sentences and Examples in Hindi

My Turn: Hello, Its me Himanshu Grewal. I would like to speak something in front of you.

मै कुर्सी पर बैठा हूँ|
I am sitting on the chair.

मै कल गाँव जाऊंगा|
I will go to my hometown tomorrow.

तुम सुन रहे हो ?
Are you listning?

वो कल आएगा|
he will come tomorrow.

हम hindi सीखेंगे|
We will learn hindi.

अब आपकी बारी| अच्छी तरह से बिना डरे पढ़िए| इसके बाद पिक्चर राउंड शुरू होगा| अगर अच्छी तरह इंग्लिश लिखने के साथ साथ आपको बोलना भी सीखना है तो आपको हर तरह से प्रैक्टिस करनी होगी.

अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए बस आपको 5 बेसिक रूल याद रखने हैं-

  1. Confident हो के बोले|
  2. Stage पर जा के बोले|
  3. अपना introduction देना है|
  4. एक्शन के साथ बोलना है|
  5. आवाज़ में दम होना चाहिए|

बिना किसे excuse के बिना रुके चलिए खड़े हो जाइये और बोलना शुरू कीजिये|

इनको भी पढ़े 🙂

दोस्तों मेरा ये आर्टिकल यही समाप्त होता है| अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को ज़रूर शेयर करें और इंग्लिश सिखने के लिए HimanshuGrewal.com पर दुबारा जरुर आये.

अगर आपको अभी भी इस चैप्टर से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से या फिर हमको कॉल करके पूछ सकते हो और इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें. 9899515434 (Aakil sir)

Similar Posts

29 Comments

      1. Sir
        मैं सोना चाहुंगा
        I want to sleep
        I would like to sleep
        उसमें सही कोनसा है

        1. I think your answer is wrong sir
          He’s asking (Mai Sona chahta ho)
          He not asking (muje Sona hai)
          According to he’s question this answer correct i would like to sleep

  1. sir uper aapne bataya ki apni ichha jahir karte waqt would like to ka use hota hai fir yaha i want to sleep kaise hua ?????????????????

  2. Thanks himanshu sir for everything
    I like your way of teaching and you are that it’s our responsibility that we also have some practice on this topic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *