Advertisement
Blog Kaise Banaye

Blogger और WordPress पर Free Website / Blog कैसे बनाये ?

यदि आप Blog Kaise Banaye जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आ पहुचे हैं, क्यूंकी आज के इस लेख में हम सीखने जा रहे हैं कि ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ?

आज कल हमे इंटरनेट की इतनी ज्यादा लत लग गई है कि जब भी हमे किसी भी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो हम सीधे गूगल कर लेते हैं|

आज के समय में बच्चे-बच्चे को मालूम है कि यदि टेक्स्ट चाहिए तो हमे गूगल करना है यदि हम विडियो से जानकारी लेना चाहते हैं तो यूट्यूब पर जाना चाहिए|

अब आप मेरे इस सवाल का जवाब दीजिये कि क्या गूगल आपके लिए जानकारी खुद अपडेट करता है, या फिर क्या यूट्यूब आपके लिए खूद विडियो बना के अपडेट करता है?

आप अपने जवाब नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मेरे साथ शेयर कर सकते हैं, नहीं तो आप मुझे मेल भी कर सकते हैं|

चलिये अब मैं आपको असलियत से रूबरू करवाता हूँ और बताता हूँ कि गूगल या यूट्यूब खुद ये काम नहीं करते हैं, यहाँ आपको जो कुछ भी मिलता है फिर चाहे टेक्स्ट डाटा हो या फिर विडियो दोनों ही आपके और मेरे जैसे लोगो के द्वारा लिखा और बनाया जाता है|

यदि आपने ब्लॉगिंग का नाम सुना है तो अच्छी बात है और यदि नहीं सुना तो अब सुन लीजिये क्यूंकि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपका मन भी इस काम (Blogging) को करने को जरूर बोलेगा|

Must Read: WhatsApp से पैसे कैसे कमाते है?

grammarly

Blogging Kya Hai – What is Blogging in Hindi

ब्लॉग्गिंग क्या है : ब्लॉगिंग ही वो एक प्रक्रिया है जिससे हम किसी भी टॉपिक पर टेक्स्ट लिख कर गूगल पर अपडेट कर सकते हैं और फिर गूगल उनको कीवर्ड (Keywords) के अनुसार अपडेट कर लेता और फिर जब कोई भी उस कीवर्ड से रिलेटेड सर्च करता है तो बहुत सारे रिजल्ट हमारे स्क्रीन पर आ जाते हैं|

अब यदि आपको भी किसी फील्ड में बहुत इंटरेस्ट है जिसके बारे में आप हमेशा अपडेट रहते हैं या फिर आपको कविता, कहानी, निबंध, या शायरी लिखने का शौख है तो इस फील्ड से बेहतर फील्ड शायद आपके लिए कुछ और ना हो|

चलिये अब तक तो आपने टॉपिक का नाम सोच लिया होगा इसके साथ ही आपने यह भी सोच लिया होगा कि आपको ब्लॉग बनाना है और ब्लॉगिंग भी करनी है|

इसे भी पढ़े: Google Pay Download करके पैसे कैसे कमाये

तो चलिये अब बिना देर किए जानते हैं कि ब्लॉगिंग करने के लिए आपको किस-किस चीज की आवश्यकता पड़ेगी और इसकी प्रक्रिया क्या है?

Google Par Free Blog Kaise Banaye ?

Blog बनाने से पहले ब्लॉग क्या है (वेबसाइट क्या है) आपको यह जानना जरूरी होता है, तो चलिये मैं आपको बताता हूँ कि Blog क्या है?

Website और Blog Kya Hai ?

ब्लॉग, नॉलेज प्राप्त करने का एक जरिया है, चलिये एक उदाहरण कि मदद से वेबसाइट और ब्लॉग के बीच में क्या अंतर है वो समझते हैं:-

जरुर पढ़े: HTTP और HTTPS में क्या अंतर है?

Website क्या है: मान लीजिये कि आपकी एक कंपनी है जिसमे आपके कुछ प्रोडक्ट बनते हैं| अब उस प्रॉडक्ट को आप दुनिया भर में प्रमोट करने के लिए ब्लॉग की मदद ले सकते हैं, जहाँ आप उन ब्लॉग के जरिये उस प्रॉडक्ट की डीटेल शेयर करते हैं|

छोटे और आसान शब्दों में आप इसको कुछ ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब एक ही चीज के बारे में आपको Internet पर बार – बार नई-नई जानकारी एक ही जगह से मिले तो उसको आप ब्लॉग कहेंगे|

तो अब आप इस बात पर भी गौर फरमा सकते हैं कि जब गूगल में कुछ सर्च करते हैं तो ज्यादातर रिजल्ट आपको ब्लॉग के ही मिलेंगे|

तो शायद अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉग क्या है, यदि अब भी आपको कोई डाउट है तो आप कमेंट कर के क्लियर कर सकते हैं|

Free Blog Kaise Banaye – 2 Ways To Create Free Blog on WordPress and Blogspot

फ्री शब्द से मेरा तात्पर्य यही है कि आपका एक रुपया भी खर्च नहीं होना चाहिए, इसलिए यदि आप इस फील्ड में नए हैं तो मेरी बात पर गौर फरमाएँ और शुरुआत में खुद सीखे ना की पैसे इन्वेस्ट करना शुरू कर दें|

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये उसके 2 मुख्य प्रक्रिया है:-

  1. Blogspot
  2. WordPress

अच्छी बात यहाँ आपके साथ यह होने वाली है कि इस लेख में मैं आपको दोनों ही तरीके से ब्लॉग बनाने के लिए स्टेप बताने जा रहा हूँ, तो चलिये शुरू करते हैं.

सबसे पहले मैं आपको ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाएं उस विषय में बताऊंगा, उसके बाद वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये वो सीखेंगे|

Blogger Se Free Blog Kaise Banaye Jate Hain (Step by Step)

दोस्तों, Blogger (Blogspot), Google का ही एक प्रॉडक्ट है, इसलिए यदि आपके पास gmail account है तो आपको वहाँ अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है और यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो देर मत करे जल्दी से जीमेल अकाउंट बना लें क्यूंकि आज कल तो हर जगह जीमेल आईडी की डिमांड है|

Gmail ID बनाने का तरीका आपको नही पता ? कोई बात नही, इस आर्टिकल को पढ़े और जीमेल अकाउंट कैसे बनाये के सारे स्टेप को अच्छे से जाने|

तो चलिये अब Free Blog और Website कैसे बनाये की प्रक्रिया को स्टेप बाइ स्टेप जानने की शुरुआत करते हैं:-

How To Make Blog in Blogger in Hindi – Website Kaise Banaye

स्टेप 1.

अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र (क्रोम, सफारी या मोज़िला) खोलिए और वहाँ www.blogspot.com या www.blogger.com ओपन कीजिये|

स्टेप 2.

यहाँ आपसे आपकी मेल आइडी मांगी जाएगी तो आप अपनी जीमेल आइडी और पासवर्ड डाल के लॉगिन करे, यदि पहले से ही आपने लॉगिन किया हुआ है तो बहुत ही अच्छी बात है|

Blog Kaise Banaye
mail Sign in Page

स्टेप 3.

लॉग इन करने के बाद आपके बाई और (left side) में “new blog” करके एक बटन दिखेगा| तो आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है|

महत्वपूर्ण सवाल (Q/A)

प्रश्न: अपने नाम की वेबसाइट कैसे बनाएं ?
उत्तर : नीचे जो स्टेप है उसके Address Bar में आपको अपना नाम डालना है| अगर आपका नाम अवेलेबल हुआ तो आप अपने नाम की वेबसाइट बना सकते हो, अगर वो नाम पहले से किसी और ने खरीद रखा है तो आपको अपने नाम में थोड़े बहुत वर्ड और लगाने होंगे|

स्टेप 4.

अब न्यू ब्लॉग पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक pop up window ओपन होगी, जहाँ आपको आपके नए ब्लॉग की डीटेल डालनी है|

Website kaise banaye

Title : यहाँ पर आपको आपके ब्लॉग का नाम लिखना है, तो आप जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते हैं उस नाम को इस बॉक्स में लिख दें|

Address : यहाँ पर आपको कुछ ऐसा नाम लिखना है जो आपसे पहले किसी ने भी ना लिया हो, इसके लिए आप थोड़ा विचार जरूर करें|

Template : दोस्तों इसका अर्थ है कि आपके ब्लॉग का डिजाईन, तो आपको जो भी डिजाईन अच्छा लगे आप उसको चुन लें|

नोट : Template को बाद में आप जितनी बार आपकी मर्ज़ी हो उतनी बार चेंज कर सकते हैं लेकिन Address एक बार जो लिख लिया आपने वही रहेगा, इसको आप बदल नहीं सकते| और यदि आपका कभी मन करे बदलने का तो मैं आपको पहले ही बता दूँ कि इसकी बहुत लंबी प्रक्रिया है, तो थोड़ा सोच समझ के नाम चुने|

स्टेप 5.

अब जब आपने सब कुछ फिल कर लिया है तो आप “Create Blog” बटन पर Click करें|

तो दोस्तो 5th पॉइंट के साथ ही आपका ब्लॉगर की मदद से ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया भी कंप्लीट हो गई है, यदि कोई डाउट है तो कमेंट के माध्यम से क्लियर जरूर करें|

अब बढ़ते हैं आगे और अब जानते हैं कि दूसरा तरीका जो कि वर्डप्रैस है उससे आप ब्लॉग कैसे बना सकते हैं|

WordPress Par Free Website Kaise Banaye – How To Create Free WordPress Blog in Hindi

यहाँ से ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया भी उतनी ही आसान होगी जितनी की ब्लॉगर से थी, तो आप एक बार इसको भी पढ़ लें और आपका मन जहाँ से करे वहाँ से Free Blog बना लें|

स्टेप 1.

अपने वेब ब्राउज़र में https://wordpress.com/create-blog/ टाइप करे और ओपन करे|

स्टेप 2.

जब आप ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करते हो तो आपके सामने Start Your Blog का बटन लिखा हुआ दिखेगा| तो आप उस बटन पर क्लिक करे|

स्टेप 3.

अब इस पेज पर आपको कुछ इस तरह का लिखा हुआ दिखेगा| “Let’s get started – First, create your WordPress.com account”.

तो आप अपनी सारी डिटेल भरे जो आपसे पूछी जाएगी| उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखे|

How To Create Free WordPress Blog in Hindi

स्टेप 4.

Create your account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 आप्शन आएंगे|

तो आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी आप्शन का चयन कर सकते है| मैं अभी आपको वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है उसके बारे में बता रहा हूँ तो मैं “Blog” वाले आप्शन पर क्लिक करूंगा|

WordPress Par Free Website Kaise Banaye

स्टेप 5.

WordPress Par Free Blog Kaise Banaye उसके लिए अब आपको एक Topic का चयन करना होगा|

जैसे अगर आप food recipe की वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आप “Food” वाला आप्शन चुने| अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रेवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखना चाहते हो तो आप “Travel” वाली केटेगरी का चयन करें|

तो जिस भी विषय में आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हो उसके लिए आप टॉपिक चुने और उसके बाद Continue वाले बटन पर क्लिक करे|

WordPress Par Free Blog Kaise Banaye

स्टेप 6.

इस स्टेप में आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है| जैसे “himanshugrewal

आपको जिस भी नाम से वेबसाइट बनानी है वो नाम डाले|

नोट: सिर्फ ब्लॉग का नाम ही डाले, नाम के आगे कुछ और न लिखे जैसे .com, .in इत्यादि| ये सब न लिखे|

नाम लिखने के बाद Continue वाले बटन पर क्लिक करे|

Website banane ka tarika hindi me

स्टेप 7.

इस स्टेप में आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है| जैसे “myhindirecipe”

जब आप नाम लिखोगे तो आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे| जिसमे आपके domain के नाम के आगे .com, .net इत्यादि लगा हुआ दिखेगा|

यह सब पैसे वाले है और हमे यहा फ्री ब्लॉग बनाना है तो आपको नीचे की तरफ wordpress.com लिखा हुआ दिखेगा|

Ex. myhindirecipe.wordpress.com

तो आप इसको सेलेक्ट करो| उदाहरण के लिए स्क्रीनशॉट देखे|

Website Kaise Banaye

स्टेप 8.

इस स्टेप में आपको Start with a free site वाले आप्शन पर क्लिक करना है|

Start with a free wordpress site in hindi

Congratulation, अब आपकी साईट पूरी तरह से बन चुकी है| अब आप अपने न्यू ब्लॉग पर अपनी फोटो लगा सकते हो, आर्टिकल अपलोड कर सकते हो| जो भी आपको करना है आप कर सकते हो|

Conclusion

इस लेख को देख कर आपने अपना new blog create तो कर लिया पर क्या आप जानते भी हो की न्यू ब्लॉग बनाने के बाद क्या करना है?

अब आप बोलोगे कि नहीं मैं तो नया हूँ| मुझे तो कुछ पता ही नही है की website बनाने के बाद क्या करते हैं|

कोई बात नही…

इसके ऊपर भी मैंने एक आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने New Blog बनाने के बाद क्या करते है उसके सारे स्टेप बताये है| तो आप उसको पढ़ो और काम करना शुरू करो|

जब आप काम करना शुरू करते हो तो उसके बाद क्या ?

बताओ ? नही पता?

अरे! उसके बाद वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए वो भी तो सीखना है| 🙂

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप गूगल से पैसे कैसे कमाए वाला लेख पढ़ सकते हो|

तो दोस्तों लीजिये वर्डप्रेस से भी आपका ब्लॉग बनने की प्रक्रिया अब समाप्त हुई, आशा है आपको अच्छे तरीके से प्रक्रिया समझ में आ गई होगी|

आपको दोनों (वर्डप्रैस/ब्लॉगर) प्रक्रिया में से कौन सी प्रक्रिया से ब्लॉग बनाने में आसान लगा, अपने कमेंट से मुझे इस बात का जवाब देना ना भूले|

आप चाहे तो Blog Kaise Banaye  अथवा Website Kaise Banaye के लेख को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि यदि उनका इंटरेस्ट हो तो वो भी अपना ब्लॉग बना के कुछ काम करे|

आपने इस लेख को अंत तक पढ़ने में अपना कीमती समय दिया, उसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ!

जरुर पढ़े:

Similar Posts

5 Comments

  1. Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad

  2. मुझे वेबसाइट बननी हैं movies downloads दूसरों को करा ने कि ना ही मुझे wordpress वोर्डपर्स पता नहीं है कि मोबाइल पर चलेगा कि नहीं एप्प html भाषा मुझे नहींआती हैं हमारे पास एकभी पैसा नहीं है domian लेने के लिए ।। मैंने इंटर कॉलेजकी पढ़ाई पूरी कर ली हैमैंने यूट्यूब पर पर बहुत से videos देखें हैं ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने चाहता हूँ यूट्यूब पर video आप ढ़ाले पर थोड़ा सा सोलो बनाना ताकि समझ में आये video टॉप प्ल्ज़ प्ल्ज़ पैसा कामना चाहता हूँ paytm में withdraw हो सकता है क्या यह फिर किसी और में प्ल्ज़ प्ल्ज़ भी बता video जल्दी से upload करो

  3. Bhai is par gmail I’d par video Ki link bhje dena 06rawat06@gmail. PR bhje dena video Ki link ko thinks. Good night bhi

  4. Hello sir

    main aapko lagbhag 1 sal se follow kar raha hun

    aapse bahut kuch sikhne ko mila

    aapse inspire hokar maine bhi ek blog chalu kiya hai hai

    sreestudy.com

    please dekhkar bataye kya sudhar karu

    thank yo so much sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *